कक्षा 10वीं विज्ञान का आज का पेपर अभी अभी वायरल हो गया अर्धवार्षिक परीक्षा 2023
प्रिय विद्यार्थियों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए ब्लॉग में आज हम जानेंगे आप का अर्थ वार्षिक परीक्षा का कक्षा 10वीं विज्ञान का पेपर कैसा आने वाला है आज के इस ब्लॉग में आपके लिए संपूर्ण पेपर की पीडीएफ सॉल्यूशन के साथ में प्रोवाइड करी जाएगी विद्यार्थियों आप सभी के लिए संपूर्ण पेपर में लेकर के आया हूं इसलिए आपको लाइक जरूर करना है नीचे में संपूर्ण पेपर टाइप कर देता हूं जैसे आप पूरा पेपर देख सकेंगे और अगर आपको इसका सलूशन चाहिए तो वीडियो को कर दीजिए लाइक चैनल को कर दीजिए सब्सक्राइब संपूर्ण पेपर का सलूशन नीचे में पीडीएफ के रूप में आपको दे रहा हूं तो आप वीडियो को डाउनलोड कर ले और संपूर्ण पेपर का सलूशन आपको मिल जाएगा बहुत ही आसान तरीके से आप संपूर्ण पेपर का सलूशन डाउनलोड कर सकते हैं वैसे तो इस बार पेपर बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आपके करियर का सवाल है अगर आप अच्छे से पेपर करेंगे तो आगे जो वार्षिक परीक्षा आने वाली है उसमें भी आपको हेल्प मिलेगी इसलिए पूरा पेपर में आपको दिखा रहा हूं एक बार आप अपना पूरा पेपर देख लीजिए उसके बाद आप कोई डिसीजन लीजिए
महत्वपूर्ण जानकारी जिले में पेपर बनने से फायदा
प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि हर जिले में पेपर बढ़ रहे हैं जिसके कारण आपको फायदा मिल रहा है फायदा ऐसा मिल रहा है कि क्वेश्चन सभी जगह सेम भेजे गए हैं लेकिन पेपर का पैटर्न अलग अलग तरीके से दर्शाया जा रहा है जिसके कारण आपकी वार्षिक की अच्छी तैयारी हो रही है जैसा कि मैंने आपको बताया बहुत से जिलों के पेपर सेम आ रहे हैं तो उन जिलों के पेपर आपको जल्द से जल्द आपका अपना चैनल प्रोवाइड करा रहा है अभी कुछ सिलेक्टेड जिले हैं जिनके पेपर मैंने प्रोवाइड कराए हुए हैं नीचे दिए गए जो भी निर्देश हैं उन निर्देश को अगर आप फॉलो करते हैं तो आपको आपका अपना पेपर मिल जाएगा इसलिए आपको तैयार रहना है बहुत जल्द आपके लिए संपूर्ण पेपर प्रोवाइड किया जाएगा इसलिए चैनल पर अगर नए आए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब कर दें टेलीग्राम ग्रुप को जाकर ज्वाइन कर सकते हैं उसमें 20,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स जुड़े हुए हैं जिसके कारण आपको बहुत फायदा मिलेगा इंस्टाग्राम पर जाकर भी हमें फॉलो कर सकते हैं जहां पर आपका कोई भी डाउट होगा तो आप इंस्टेंट हमारी टीम रिप्लाई देगी इस प्रकार से आपकी मदद करी जा रही है आप ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर करें
आइए जानते हैं किन किन जिलों के लिए यह पेपर है
विद्यार्थियों जैसा की आप सभी को पता होगा आपके पेपर जिले जिले में ही बनाए जा रहे हैं जिस कारण से अलग-अलग जिलों में अलग-अलग पेपर आ रहे हैं इसलिए यह जो पेपर में आपको दे रहा हूं जिन जिलों के लिए है उनके नाम आपको बता देता हूं देखिए मुख्यतः यह जबलपुर दमोह सागर भोपाल दतिया मुरैना इंदौर ग्वालियर नीमच शहडोल अनूपपुर बड़वानी झाबुआ आदि जिलों के लिए है बाकी ज्यादातर जिलों में स्वयं ही पेपर आ रहे हैं इसलिए आपको बहुत ध्यान पूर्वक समझना होगा कि इन जिलों के लिए तो यह पेपर आएगा बाकी सभी जिलों के लिए भी यह पेपर महत्वपूर्ण है इसलिए आपको इस पेपर को पूरा देखना है और तैयार करना है पूरा तैयार करने के बाद ही आपको संपूर्ण मार्क्स मिलेंगे और नीचे जैसा कि मैंने आपको इसका संपूर्ण सलूशन दे दिया है तो अभी आपको आगे बताने वाला हूं कैसे ऑफिस के संपूर्ण solution.pdf को डाउनलोड कर सकेंगे
इन्दौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर. ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया. सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ. उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा मंदसौर, नीमच.
इए देखते हैं आपका पेपर कैसा दिखता है
कक्षा 10वी अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 2022-23
विषय-विज्ञान
अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 2022-23
कक्षा 10वी
विषय-विज्ञान
समय- 3:00 घंटे पूर्णांक : 75 अंक
निर्देश :-
- सभी प्रश्न अनिवार्य है
- प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक के लिए 30 अंक आवंटित हैं। सही विकल्प 8 अंक, सही जोड़ी 8 अंक, रिक्त स्थान 7 अंक, एक वाक्य में उत्तर 7 अंक के होगें।
- प्रश्न क्रमांक 6 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आवंटित है । प्रत्येक उत्तर
लगभग 30 शब्दों में लिखिए
- प्रश्न क्रमांक 5 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आवंटित हैं। प्रत्येक उत्तर लगभग 30 शब्दों में लिखिए।
- प्रश्न क्रमांक 17 से 19 के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक आवंटित हैं। प्रत्येक उत्तर लगभग 75 शब्दों में लिखिए।
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए (1×8=8)
1. निम्न में कौन भौतिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) खौलते पानी से जलवाष्प बनना (b) बर्फ का पिघलकर जल बनना
(c) नमक का पानी में घुलना (d) L.P.G. का दहन
2. जल का pH मान होता है-
(a) 7 से कम (b) 7
(c) 7 से अधिक (d) इनमें से कोई नहीं ।
3. सबसे अधिक क्रियाशील धातु है-
(a) Cu (b) Na
(c) Ag (d) Au
4.कार्बन की संयोजकता है-
(a) 1 (b) 4
(c) 3 (d) 2
5.भोजन नली के किस भाग में भोजन का पूर्ण पाचन हो जाता है
(a) आमाशय (b) वृहदान्त्र
(c) मुखगुहा, (d) क्षुद्रान्त्र
6.तन्त्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
(a) द्रुमिका (b) सिनेप्स
(c) एक्सॉन (d) आवेग
7.लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक है-
(a) मीटर (b) सेण्टीमीटर
(c) डाइऑप्टर (d) किलोमीटर
8.प्रतिरोध का मात्रक है-
(a) ऐम्पियर (b) वाट
(c) ओम (d) वोल्ट
प्रश्न.2 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए (1×7=7)
(i) भंगुरता प्राय :…….. का प्रमुख गुण है।
(ii) पौधों में केवल ………. समन्वय होता है।
(iii) एक अश्व शक्ति = …………. वाट
(iv) मनुष्य में ………… जनन होता है।
(v) पीढ़ी- -दर-पीढ़ी विभिन्न लक्षणों का संचरण ………. कहलाता है।
(vi) सीधा तथा बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है केवल ……… ‘दर्पण एवं लेन्स में।
(vii) श्वेत प्रकाश का रंगों में विभक्त होना ……… कहलाता है।
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए (1×8=8)
(अ) (ब)
1. ऊष्मा का उत्पन्न होना a . एस्ट्रोजन
2. ऐसीटिक अम्ल b. कूलॉम/सेकण्ड
3. वृक्क की संरचनात्मक इकाई c. अण्डाणु
4. आयोडीन अधातु तत्व d. उत्तल लेन्स
5 . मादा e. ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएँ
6. विद्युत् धारा का मात्रक f. सिरका
7. मादा युग्मक g. नेफ्रॉन
8. अभिसारी लेन्स h. चमकीला
प्रश्न 4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर (1×7=7)
(i) यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति का नाम लिखिए।
(ii) उस युक्ति का क्या नाम है जो विद्युत् परिपथ को अतिभारण एवं लघुपाथन से बचाती है ?
(iii) सूर्य के प्रकाश के विक्षेपण में किस रंग का विचलन न्यूनतम होता है ?
(iv) नर एवं मादा युग्मकों के संलयन को क्या कहते हैं ?
(v) उस पौधे का नाम लिखिए जिसको मेण्डल ने चुना।
(vi) गोलीय दर्पण में वक्रता त्रिज्या R एवं फोकस दूरी
(vii) अनेक आहार श्रृंखलाओं का संयुक्त समूह क्या कहलाता है ?
प्रश्न 5 संयोजन अभिक्रिया को उदाहरण सहित समझाइए (2)
अथवा
विस्थापन अभिक्रियाएँ किन्हें कहते हैं ? उदाहरण दीजिए।
प्रश्न 6 माइटोकॉण्ड्रिया के दो कार्य लिखिए। (2) अथवा
ऊतक को परिभाषित कीजिए
प्रश्न 7 मिश्रातु’ से क्या समझते हो ? (2)
अथवा
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।
प्रश्न 8 हाइड्रोकार्बन क्या है ? उदाहरण देकर समझाइए (2)
अथवा
प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ किन्हें कहते हैं ?
प्रश्न 9 किण्वन से आप क्या समझते हो ? (2)
अथवा
ऑक्सीकारक क्या है
प्रश्न 10 हमारे आमाशय में अम्ल की भूमिका क्या है ? (2)
अथवा
भोजन के पाचन में लार की क्या भूमिका है ?
प्रश्न 11 तन्त्रिका तन्त्र से क्या समझते हो (2)
अथवा
न्यूरॉन किसे कहते हैं
प्रश्न 12 अलैंगिक जनन किसे कहते हैं (2)
अथवा
स्वपरागण क्या होता है
प्रश्न 13 .आनुवंशिकी से क्या समझते हो (2)
अथवा
मेण्डल का पृथक्करण का नियम समझाइए
प्रश्न 14. गोलीय दर्पण किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार के होते हैं? (2)
अथवा
अपवर्तनांक से आप क्या समझते हैं
प्रश्न 15 . निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं ? (2)
अथवा
वर्णक्रम क्या है
प्रश्न 16 विभवान्तर किसे कहते हैं ? इसका मात्रक लिखिए। (2)
अथवा
ओम का नियम समझाइए ।
प्रश्न 17 ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए। (3)
अथवा
अम्ल एवं क्षार में कोई चार अन्तर लिखिए।
प्रश्न 18 धातु एवं अधातु में कोई तीन अन्तर लिखिए । (3)
अथवा
(अ) साबुन एवं अपमार्जक में अन्तर लिखिए।
(ब) समजातीय या सजातीय श्रेणी को परिभाषित कीजिए।
प्रश्न 19. धमनी एवं शिरा में अन्तर स्पष्ट कीजिए। (3)
अथवा
तन्त्रिका कोशिका (न्यूरॉन) का नामांकित चित्र बनाइए।
प्रश्न 20. स्व-परागण एवं पर परागण में अन्तर लिखिए। (4)
अथवा
मानव में बच्चे का लिंग निर्धारण कैसे होता है
प्रश्न 21 15 cm फोकस दूरी का कोई अवतल लेंस किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब लेंस से
10 cm दूरी पर बनाता है। बिम्ब लेंस से कितनी दूरी पर है ? किरण
आरेख खींचिए (4)
अथवा
मानव नेत्र का नामांकित चित्र बनाइए।
प्रश्न 22 “निकट दृष्टि दोष” किसे कहते हैं ? इसका कारण दीजिए। चित्र देते हुए समझाइए कि इसका
निवारण कैसे किया जाता है ? (4)
अथवा
प्रतिरोधकों को श्रेणी क्रम संयोजन में जोड़ने पर संयोजन में कुल प्रतिरोध
का व्यंजक ज्ञात किजिए
विद्यार्थियों देखा आपने कुछ इस प्रकार से आपका पेपर आने वाला है जैसा कि मैंने आपको संपूर्ण पेपर दिखा दिया है अब अगर आपके लिए इस पेपर का संपूर्ण solution.pdf के साथ में डाउनलोड करना है या फिर आप के लिए इस पेपर की भी पीडीएफ डाउनलोड करनी है अगर कोई समस्या आ रही है तो आगे मैं अभी बताने वाला हूं कैसे आप इसकी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपके लिए पेपर मैंने प्रोवाइड करा दिया है अब बारी है आपकी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने की उससे पहले हम जान लेते हैं आखिर आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में कितना पूछा जाएगा राइट कहने का तात्पर्य है कि आप की अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस जान लेते हैं कितना आएगा फिर उसके बाद नहीं थी मैं आपको एक लिंक दूंगा उस के माध्यम से आप बड़े ही आसान तरीके से इसकी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लिखिए बहुत अच्छा प्रयास हमारे द्वारा किया गया है और ऐसा प्रयास किया गया है जिससे कि आपकी बहुत ज्यादा हेल्प हो जाएगी बहुत ज्यादा मेहनत करी गई है इस पेपर के लिए आप सोच भी नहीं सकते कितनी ज्यादा मेहनत करी गई है लेकिन सिर्फ आपके लिए ही की गई है सो प्लीज आप अपना सपोर्ट जरूर बनाए रखिएगा संपूर्ण पेपर आपके लिए मैं ले कर के आ गया हूं बस आपके लिए मैंने पेपर तो दे दिया है लेकिन आपको भी अपने तरीके से हमें सपोर्ट जरूर करना है सपोर्ट करिए सपोर्ट करने के लिए आप किसी भी एक एडक्लिक भी कर सकते हैं चाहे तो या फिर एक अच्छा सा कमेंट लिख सकते हैं संपूर्ण पेपर हमने आपके लिए प्रोवाइड करा दिया है अब आपको क्या करना है सलूशन डाउनलोड करना है तो सॉल्यूशन डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का अच्छे से पालन करना है इसके बाद आपको सॉल्यूशन केपीडीए मिल जाएगी जैसा कि आपका अपना चैनल ही हमेशा आपके लिए सॉल्यूशन की पीडीएफ प्रोवाइड कर आता है बाकी कोई भी चैनल नहीं देते हैं इसलिए आपको अपने चैनल को सपोर्ट करके रखना है
विद्यार्थियों देखा आपने कुछ इस प्रकार से आपका पेपर आने वाला है जैसा कि मैंने आपको संपूर्ण पेपर दिखा दिया है अब अगर आपके लिए इस पेपर का संपूर्ण solution.pdf के साथ में डाउनलोड करना है या फिर आप के लिए इस पेपर की भी पीडीएफ डाउनलोड करनी है अगर कोई समस्या आ रही है तो आगे मैं अभी बताने वाला हूं कैसे आप इसकी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपके लिए पेपर मैंने प्रोवाइड करा दिया है अब बारी है आपकी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने की उससे पहले हम जान लेते हैं आखिर आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में कितना पूछा जाएगा राइट कहने का तात्पर्य है कि आप की अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस जान लेते हैं कितना आएगा फिर उसके बाद नहीं थी मैं आपको एक लिंक दूंगा उस के माध्यम से आप बड़े ही आसान तरीके से इसकी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लिखिए बहुत अच्छा प्रयास हमारे द्वारा किया गया है और ऐसा प्रयास किया गया है जिससे कि आपकी बहुत ज्यादा हेल्प हो जाएगी बहुत ज्यादा मेहनत करी गई है इस पेपर के लिए आप सोच भी नहीं सकते कितनी ज्यादा मेहनत करी गई है लेकिन सिर्फ आपके लिए ही की गई है सो प्लीज आप अपना सपोर्ट जरूर बनाए रखिएगा संपूर्ण पेपर आपके लिए मैं ले कर के आ गया हूं बस आपके लिए मैंने पेपर तो दे दिया है लेकिन आपको भी अपने तरीके से हमें सपोर्ट जरूर करना है सपोर्ट करिए सपोर्ट करने के लिए आप किसी भी एक एडक्लिक भी कर सकते हैं चाहे तो या फिर एक अच्छा सा कमेंट लिख सकते हैं संपूर्ण पेपर हमने आपके लिए प्रोवाइड करा दिया है अब आपको क्या करना है सलूशन डाउनलोड करना है तो सॉल्यूशन डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का अच्छे से पालन करना है इसके बाद आपको सॉल्यूशन केपीडीए मिल जाएगी जैसा कि आपका अपना चैनल ही हमेशा आपके लिए सॉल्यूशन की पीडीएफ प्रोवाइड कर आता है बाकी कोई भी चैनल नहीं देते हैं इसलिए आपको अपने चैनल को सपोर्ट करके रखना है
है आपको इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लेना है कभी भी कोई भी समस्या हो तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं हमेशा हमारी टीम द्वारा आपको रिप्लाई दिया जाएगा और आपकी जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा जो भी मैं आपको बता रहा हूं सारे निर्देशों का पालन करते हुए आप यहां पढ़िए और आपकी समस्याओं को देखते हुए सारी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं जैसा कि मैंने आपको बता दिया है कि क्या क्या आपको करना है किस प्रकार से आप संपूर्ण पेपर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए अब देख लेते हैं किस प्रकार से हमें संपूर्ण पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना है और उम्मीद करता हूं आप हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे
प्रिय विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आपने सिलेबस देख लिया होगा और जो भी आपके मन में प्रश्न चल रहे थे लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आज मिल गया होगा उम्मीद करता हूं आज का ब्लॉक आपको पसंद आया होगा अगर आपको संपूर्ण सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई लिंक पर आप क्लिक करिए बहुत ही आसान तरीके से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे
अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहते हैं तो किसी भी एक ऐड पर एक बार आप क्लिक जरूर कर दीजिए आपके क्लिक करने से हमें बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलेगा और आगे भी हम प्रयास करेंगे आपके लिए अच्छा कंटेंट लाने के लिए उम्मीद करता हूं आज परीक्षा से रिलेटेड जो भी आपके डाउट थे सभी क्लियर हो चुके हैं और आगे भी आपकी इसी प्रकार से हेल्प करी जाएगी
YouTube | Click here |
Telegram | Click here |
Click here | |
Click here |
Solution Pdf Link part 1 | Click Here |
Solution Pdf Link part 2 | Click Here |
शैक्षणिक कैलेंडर Pdf link | Click Here |
- MP BOARD
- syllabus
- IMP QUESTION
- HAIF YEARLY PAPER