कक्षा 12 SET B वीं प्री बोर्ड रसायन विज्ञान पेपर सलूशन अभ्यास प्रश्न परीक्षा 2023 मध्य प्रदेश बोर्ड
समय 3 घण्टे
बोर्ड परीक्षा पूर्व अभ्यास हेतु सेपल प्रश्न पत्र
हायर सैकण्डरी परीक्षा
2022-2023
रसायन शास्त्र सेट – B
निर्देश
i.
सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
ii.
iii.
प्रश्न क्रमांक 01 से 04 तक प्रत्येक सात-सात वस्तुनिष्ठ प्रश्न है । कुल अंक 28 है। प्रश्न क्रमांक 05 से 12 प्रत्येक 2 अंक के है और उत्तर शब्द सीमा 30 शब्द है ।
iv.
प्रश्न क्रमांक 13 से 16 प्रत्येक 3 अंक के हैं और उत्तर सीमा 75 शब्द है ।
V.
प्रश्न क्रमांक 17 केवल 4 अंक का ही और उत्तर शब्द सीमा 120
शब्द है ।
vi.
vii.
प्रश्न क्रमांक 18 व 19, 5 अंक के ही और उत्तर शब्द सीमा 150
प्रश्न क्रमांक 5 से 19 प्रत्येक में आंतरिक विकल्प उपस्थित है।
शब्द है ।
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए |
1. हेनरी के नियम का सूत्र है-
(1X7)
(a) K=p x
(b) P= KHx
(c) P=Kw x
(d) P= Ka x
2. सेल स्थिरांक x का मान है
(a) A / I
3. बेंजिलिक हैलाइड से जुड़े कार्बन मे
(a) sp
(b) sp 2
4. हिन्सवर्ग अभिकर्मक का रासायनिक सूत्र है-
(a) C6H5SOCl 2 (b) C6H5 SO2 Cl 2
5. निम्नलिखित में से कौन सा आयन रंगहीन है ।
(b) I/A (c) I A
संकरण होता है-
(c) sp3
(d) e I/A
(d) sp3d
(c) C6H5SO2CI
(d) C6H5SOCI
(a) Cut
(b) Cu+2
(c) Cu+4
(d) Cu+3
6.
जल अपघटन उपरान्त सुक्रोज देता है-
(a) ग्लूकोस दो अणु
(b) फ्रक्टोस दो अणु
(c) एक अणु ग्लूकोस व एक अणु फ्रक्टोस
(d) एक अणु ग्लूकोस व एक अणु ग्लोक्टोस
7. जीव तंत्र में सर्वाधिक मात्रा मे पाये जाने वाला जैव अणु है-
(a) कार्बोहाइड्रेट (इ) प्रोटिन्स
पूर्णांक- 70
(c) वसा (क) अमीनो अम्ल
प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
(1X7)
1. अभिक्रिया दर का मात्रक
है ।
2.
चालकत का व्युत्क्रम
है
3.
+3 ऑक्सीकरण अवस्था वाले तत्व का विन्यास [Ar]3d’ है तत्व का परमाणु क्रमांक
होगा ।
4. [(cr(H2O)6]3+ में.
अयुग्मित इलेक्ट्रान है ।
5.
इथेनॉल की व्यवसायिक उत्पादन
विधि द्वारा होता है ।
उत्पाद है।
है।
6. CH2=CH2+Br2 ccl4
7. द्वितीयक एमीन का सामान्य सूत्र
प्रश्न-3 एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिये |
1. मोल प्रभाज का सूत्र लिखिए ?
C की अभिक्रिया की कोटि क्या होगी?
Fe+ 3 का इलेक्ट्रानिक विन्यास लिखिए ?
-3
2.
2 A+B
3.
4.
[FeF6] 3 में Fe की आक्सीकरण अवस्था लिखिए ?5.
द्विदन्तुर संलग्नी के कोई दो उदाहरण लिखिए ?
6. न्युक्लियोसाइड का संगठन लिखिए ?
7.
विटामिन C का रासायानिक नाम लिखिए ।
प्रश्न – 4 सही जोड़ी बनाइयें-
(1X7)
A
i
Ce
ii
K2Hgl4
iii
CH3OH
iv
RNH2
V
C12H22O11
vi
K6H12O6
vii
HCHO
प्रश्न – 5 अर्द्ध पारग्मय झिल्ली किसे कहते है ।
अथवा
मोललता को परिभाषित कीजिए ।
प्रश्न – 6 लवण सैतु के दो कार्य लिखिए |
अथवा
निम्नलिखित अभिक्रिया मे एनोड व केथोड दशाईये ।
+
Zn(s)+ Zg*(aq)
Zn2++2Ag()
प्रश्न- 7 ताप का वेग स्थिरांक पर क्या प्रभाव होगा ।
B
a) काष्ट स्पिरिट
b) ग्लोकोसाइड वंध
C) कैनीजारों अभिक्रिया
d) लैन्थेनाइड
e) उपसहसंयोजक यौगिक
f) लुइस क्षार
g) एल्डो हेक्सोस h) एक्टिनाइड
अथवा
अभिक्रिया की तात्कालिक दर को परिभाषित कीजिए ।
प्रश्न – 8 निम्न यौगिकों के IUPAC नाम लिखिये ।
(i) K3 [ Fe ( C2 O 4 ) 3]
(ii) [Co(NH3)2(ONO)]2+
अथवा
(1X7)
(2)
(2)
(2)
(2)
निम्नलिखित IUPAC नाम वालों योगिकों के सूत्र लिखिए |
i) हेक्सी एमीनप्लेटिनम ii) क्लोराइड iii) पेण्टाऐमीन नाइट्रीटोकोबाल्ट
प्रश्न -9 कीलेट को एक उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए ।
अथवा
[Co(NH3)6]3+ आंतरिक कक्षक संकुल है क्यों कारण लिखिए ।प्रश्न -10 गाटरमेन कोच अभिक्रिया समीकरण साहित लिखिए ।
अथवा
स्टीफन अभिक्रिया समीकरण सहित लिखिए ।
प्रश्न-11 निम्नलिखित रासायनिक समीकरण पूर्ण कर उत्पाद का नाम लिखिए ।
i
CH3 CH2 CH2 NH2+HCL
ii
(C2H5)3 N+HCL
अथवा
(2)
(2)
(2)
पुनीलीन व को बेन्जोइल क्लोराइड के मध्य होने वाली रासायनिक अभिक्रिया लिखिए व प्राप्त उत्पादों के नाम लिखिए ।
प्रश्न-12 आर एन ए व डी एन ए मे कोई दो अन्तर लिखिए ।
अथवा
रेशेदार व गोलाकार प्रोटीन्स मे कोई दो अन्तर लिखिए ।
(2)
प्रश्न-13 वाष्प दाव के उन्नयम के ग्राफ में दर्शाए निम्न बिंदु के नाम लिखिए व वक का वर्णन कीजिए। ( 3 )
बिन्दु X,Y,Z
वक AB & CD
–
1Atm
वाष्प दाव
परम ताप
Z
अथवा
293 K पर जल का वाष्पदाब 17.535 mm Hg है। 25g ग्लूकोस को 450 ग्राम जल में घोलकर 293 K पर जल के वाष्यदाव की गणना कीजिए ।
प्रश्न – 14 दर्शाईये कि प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिये 99.9% (3) अभिक्रिया पूर्ण होने मे लगा समय उसके अर्द्ध आयुकाल का लगभग 10 गुना होता है
(3)
अथवा
अभिक्रिया की दर तथा दर – स्थिरांक मे कोई तीन अंतर लिखिए ।
प्रश्न – 15 संक्रमण धातुए एवं उनके यौगिक अनुचुम्बकीय व्यवहार दर्शाते है कारण दीजिए ।
अथवा
लैन्थैनाइड संकुचन परिभाषित कीजिए एवं इसका कारण दीजिए |
प्रश्न – 16 निम्न अभिक्रिया की क्रियाविधि लिखिए ।
>C=C_ _+H2O H
H OH
अथवा
फीनॉल से निम्नलिखित यौगिक प्राप्त करने की रासायनिक समीकरण लिखिए ।
(i) पीकरिंक अम्ल (ii) सेलीसिलीक अम्ल (iii) बेजोंक्वीनोन
प्रश्न- 17 एकाअणुक नाभिम राशि प्रतिस्थापन अभिक्रिया की क्रियाविधि समझाइये |
अथवा
(3)
(3)
(4)
लिखिए ।
क्लोरो बैंजिन की निम्न इलेक्ट्रान स्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया के रासायनिक समीकरण व प्राप्त उत्पादों के नाम
(क) क्लोरीनीकरण (ख) नाइट्रीकरण (ग) सल्फोनीकरण (घ) फ्रीडल क्राफ्ट अभिक्रिया
प्रश्न — 18 निम्नलिखित अभिक्रियाओं को समीकरण सहित लिखिए ।
(क) एल्डोल संघनन ( ख ) हेल वोलार्ड जेलिन्स्की अभिक्रिया
(5)
अथवा
निम्नलिखित के केवल रासायनिक समीकरण लिखिए ।
(क) जब एसीटिक अम्ल, थायोनिल क्लोराइड से अभिक्रिया करता है ।
(ख) जब बेंजोइक अम्ल अमोनिया से क्रिया करता है ।
(ग) फामेडिहाइड, सान्द्र KOH से अभिक्रिया करता है ।
(घ) जब ऐसीटेल्डिहाइड का अपचयन जिंक – अमलगम व हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की उपस्थिति में होता है ।
(ड) जब बेंजोइल क्लोराइड का अपचयन Pd व BaSO4 की उपस्थिति में होता है ।
प्रश्न-19 अ – कोलराश का नियम गणितीय सूत्र सहित लिखिए |
BOARD-25′
(5)
ब – ऐसीटिक अम्ल की चालकाता 7.896×10 Scm 1 scmt है। इसकी मोलर चालकता को परिकलित कीजिए यदि ऐसीटिक अम्ल के लिए का मान 390.5 Scm molt हो तो वियोजन स्थिरांक ज्ञात कीजिए ।
अथवा
(अ) फेराडे के अपघटन का प्रथम नियम गणितीय सूत्र सहित लीखिए । (ब) Znso4, AgNO3, CuSO4 विलयन वाले तीन विद्युत अपघटनी सेलों A, B, C, को श्रेणीबद्ध कर 1.5 ऐम्पियर की विद्युत धारा से B के केथोड पर 1.45 ग्राम सिल्वर निक्षेपित होने तक लगातार प्रवाहित की गई । विद्युत धारा कितने समय तक प्रवाहित हुई ।
File size