Search
Close this search box.

कक्षा 9वी हिंदी सिलेबस मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 | class 9th Hindi half yearly exam syllabus 2023 MP Board

Facebook
WhatsApp
Telegram

कक्षा 9वी हिंदी सिलेबस मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023

प्रिय विद्यार्थियों नमस्कार मैं प्रियांश जैन आप सभी का आज के इस नए ब्लॉक में स्वागत करता हूं आज हम जाने वाले हैं आप की अर्धवार्षिक परीक्षा जो 2 जनवरी से शुरू होने वाली है उसमें कक्षा 9वी हिंदी सिलेबस मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 किस प्रकार डिजाइन किया गया है मतलब हम यह जानेंगे किस मंथ तक का आपका सिलेबस आएगा कितना सिलेबस आने वाला है और अर्धवार्षिक परीक्षा के हिसाब से आपको कितना पढ़ना चाहिए वैसे तो आप तैयारी संपूर्ण की करें क्योंकि लगभग 2 महीने बाद आपके एग्जाम है एग्जाम बहुत जल्द लिए जा सकते हैं हो सकता है समय और भी कम मिले इसलिए आपको तैयारी तो लगभग सभी सब्जेक्ट की और सभी चैप्टर की करनी चाहिए लेकिन एक सिलेबस जो डिसाइड किया गया है वह मैं आपको समझाने का प्रयास करूंगा हम जानेंगे कितने पाठ आने वाले हैं किस प्रकार से आपका सिलेबस आएगा और कितना आपको अभी इन 3 दिनों में तैयार करना है बहुत कम समय बचा हुआ है तो हम जानेंगे किस प्रकार से हमें सिलेबस तैयार करना है और किस प्रकार से हमें पढ़ना है और कितनी तैयारी करनी है अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो आप अपनी मंजूरी अवश्य दें जल्दी ही हम देखने वाले हैं किस प्रकार से आपके कितने चैप्टर आने वाले हैं

कक्षा 9वी हिंदी सिलेबस मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023

 अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 में कितना सिलेबस आएगा और किस मंथ तक आएगा

प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि हम जाने वाले हैं कि  2 जनवरी से होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा में सिर्फ आपके नवंबर मंथ तक ही पूछा जाएगा कुछ कारणों बस परीक्षा को आगे बढ़ाया गया था लेकिन सिलेबस को आगे नहीं बढ़ाया गया है एक आदेश पारित हुआ था जिसके मुताबिक आपके लिए सिर्फ अभी नवंबर मंथ तक ही तैयार करना है लेकिन अगर आप ज्यादा भी तैयार कर लेते हैं तब भी आपका फायदा ही होगा क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद अब सीधी वार्षिक परीक्षा होगी जिसमें कि आपके लिए सब कुछ तैयार करना पड़ेगा लेकिन सिर्फ आपके लिए ही अगर कम समय बचा हुआ है और अच्छे मार्क्स अंकित करने हैं अर्धवार्षिक परीक्षा में तो आप नवंबर तक पढ़ सकते हैं नवंबर तक पढ़ने का मतलब यह है कि नवंबर तक शैक्षणिक कैलेंडर द्वारा जितना भी सिलेबस नवंबर तक कराया गया है उतना ही आपको देखने के लिए मिलेगा कभी-कभी मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा इस पर अमल नहीं किया जाता है लेकिन बोर्ड के नियम के अनुसार शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से ही आपका पेपर बनाया जाता है इसलिए आप मान के चलिए कि आप का सिलेबस सिर्फ नवंबर तक ही आने वाला है लेकिन मैं एक बार और आपसे बोलना चाहूंगा कि आपको तैयारी संपूर्ण करनी है अगर आप तैयारी संपूर्ण करेंगे तभी आपके लिए आगे आने वाली परीक्षा के लिए भी बहुत बेनिफिट रहेगा अब कुछ विद्यार्थियों के कुछ क्वेश्चन से जिनको हम आगे लेने वाले हैं लेकिन उससे पहले जो मैंने आपको क्लियर कर दिया है कि हमेशा शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से ही पेपर को सेट किया जाता है अर्धवार्षिक परीक्षा मासिक परीक्षा और जो आपकी प्री बोर्ड परीक्षा होती है उसमें लेकिन वार्षिक परीक्षा में जो ब्लूप्रिंट बोर्ड जारी करता है परीक्षा अध्ययन में आपको देखने के लिए मिलेगा या फिर आप डायरेक्ट बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जा कर के भी वार्षिक परीक्षा का ब्लूप्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं उसी ब्लूप्रिंट के हिसाब से ही आप का पेपर वार्षिक में सेट किया जाता है लेकिन महत्वपूर्ण बिंदु अभी अर्धवार्षिक का है इसलिए आपको बता दें कि अर्धवार्षिक परीक्षा में सिर्फ नवंबर मंथ तक ही आपका पूछा जाएगा मतलब दिसंबर और जनवरी का कुछ भी नहीं आएगा इसलिए आपको शैक्षणिक कैलेंडर में जो भी नवंबर मंथ तक बताया गया है वही पूछा जाएगा और यह मैं आपको अभी आगे बताने वाला हूं और जो भी आपके क्वेश्चन है उन सभी क्वेश्चन के आंसर भी आपको इसी ब्लॉक के माध्यम से दिए जाएंगे तो और आगे यह भी बताया जाएगा कि नवंबर मंथ तक कितने चैप्टर कराए गए हैं शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार और कितना आपको पढ़ना है अभी सिर्फ अगर आपके पास अभी कम समय है और आपको अर्धवार्षिक परीक्षा में अच्छा स्कोर करना है

अर्धवार्षिक परीक्षा में क्या पेपर शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही बनेगा

प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि मैं आपको इसके पहले भी बता चुका था कि  त्रैमासिक परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा और आपके प्री बोर्ड परीक्षा में शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही पेपर डिजाइन किया जाता है इसका अर्थ यह है कि शैक्षणिक कैलेंडर में यह दिया गया है कि इस मंथ तक इतना कोर्स आपके प्रशिक्षण करता अर्थात टीचर को कराना अनिवार्य होता है यह मध्य प्रदेश बोर्ड आपके नए सत्र स्टार्ट होने के साथ ही डिसाइड कर देता है शैक्षणिक कैलेंडर में यह भी दिया जाता है कि  किस महीने में आप की अर्धवार्षिक परीक्षा वार्षिक परीक्षा प्री बोर्ड परीक्षा को आयोजित किया जाना है लेकिन इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि को कुछ कारणों बस बढ़ाया गया है लेकिन आपका सिलेबस शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही आने वाला है अर्थात शैक्षणिक कैलेंडर में नवंबर मंथ तक ही कहा गया है कि अदवार्षिक परीक्षा में दिया जाए लेकिन कुछ विद्यार्थियों के मन में यह भी डाउट बना हुआ है कि अगर नवंबर मंथ तक दिया गया है और परीक्षा जनवरी में हो रही है तो क्या जनवरी तक ही सिलेबस आएगा मैं आपके इस डाउट को क्लियर करते हुए आगे बताता हूं

अर्धवार्षिक परीक्षा में नवंबर तक पूछा जाएगा  या जनवरी माह तक

 विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी के बहुत ज्यादा कमेंट आ रहे थे और आप सभी के बहुत ज्यादा डाउट मुझे इंस्टाग्राम हैंडल पर भी देखने के लिए मिले हैं कि सर हमें यह बताइए कि अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन  दिसंबर मंथ में होना था लेकिन इसको बढ़ाकर जनवरी मंथ में किया गया है तो क्या सिलेबस शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर मंथ तक ही रहेगा या फिर दिसंबर और जनवरी मंथ जोड़ा जाएगा यहां पर आपके डाउट को क्लियर करते हुए बता देता हूं कि एक आदेश के अनुसार कुछ कारणों बस अर्धवार्षिक परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है लेकिन सिलेबस आपका नवंबर मंथ तक ही आने वाला है क्योंकि पेपर आपके नवंबर मंथ के बाद ही बनना स्टार्ट हो गए थे  जिसके कारण यह डिसाइड किया गया है कि आपका जो सिलेबस है 1 नवंबर मंथ तक ही आएगा उम्मीद करता हूं आपका यह डाउट क्लियर हो गया होगा कि पेपर भले ही आपका जनवरी मंथ में हो रहा है लेकिन सिलेबस आपका नवंबर मंथ तक ही पूछा जाएगा लेकिन मैं आपसे कहूंगा की तैयारी आप को संपूर्ण कर लेनी है क्योंकि सिर्फ 2 मंथ बाद ही आप की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है

आइए जानते हैं कक्षा 9वी हिंदी का सिलेबस किस प्रकार रहने वाला है

कक्षा 9वी      

अर्धवार्षिक परीक्षा सिलेबस- 2022 23

 विषय- हिंदी

_________________________________________________

मध्य प्रदेश बोर्ड सिलेबस

ब्रिज कोर्स –

  • मिजवान ( लोककथा)
  • अंतरिक्ष की सैर ( लेख)
  • एक दिन भुज का (डायरी)
  • अब्राहम लिंकन का पत्र, अपने पुत्र के शिक्षक के नाम
  • पानी रे पानी (निबंध)
  • नमक का दारोगा ( कहानी )
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (आत्मकथा)
  • पंडित जसराज ( साक्षात्कार)
  • सतपुड़ा के घने जंगल (कविता)
  • हेलेन केलर (जीवनी)

क्षितिज भाग –

  गद्यखंड

दो बैलों की कथा ( प्रेमचंद्र)

ल्हासा की ओर ( राहुल सांकृत्यायन)

उपभोक्तावाद की संस्कृति (श्याम चरण दुबे)

सांवले सपनों की याद ( जाबिर हुसैन )

नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया

(चंपत देवी) (Remove all)

प्रेमचंद के फटे जूते (हरिशंकर परसाई )

कृतिका भाग – 1

इस जल प्रलय में (फणीश्वरनाथ रेणु)

मेरे संग की औरतें (मृदुला गर्ग)

रीढ़ की हड्डी (जगदीश चंद्र माथुर )

पद्य साहित्य का इतिहास –

भक्ति काल, आधुनिक काल, प्रगतिवाद, छायावाद, नई कविता

काव्यखण्ठ

1. साखियाँ एवं सबद (कबीर)

2. लाख (ललद्यद)

3. सबैये (रसखान)

4. कैदी और कोकिला (माखनलाल चतुर्वेदी)

5. ग्रामश्री (सुमित्रानंदन पंत)

व्याकरण

  • (तत्सम, तद्भव, उपसर्ग, प्रत्यय, योग- रूढ़, पर्यायवाची, विलोम, मुहावरे लोकोक्तियां पत्र लेखन ( औपचारिक / अनौपचारिक पत्र), विराम चिन्ह, वर्तनी परिचय एवं सुधार
  • निबंध लेखन, संधि परिचय एवं प्रकार, निपात शब्द परिचय
  • रस परिचय
  • संवाद लेखन, गद्य की विधाएं
  • अलंकार – ( अनुप्रास, रूपक, उपमा, उत्प्रेक्षा, मानवीकरण)
  • छंद – (दोहा, समैया, चौपाई, मुक्तक छंद), विज्ञापन लेखन
  • समास- काव्य परिचय एवं भेद, वाक्य भेद ( रचना के आधार पर) मुहावरे, क्रिया विशेषण, वर्तनी, विलोम शब्द, क्रिया के भेद, शब्द युग्म, आवंलिक शब्द

प्रिय विद्यार्थियों आइए अब सिलेबस की पीडीएफ को हम डाउनलोड कर लेते हैं

प्रिय विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आपने सिलेबस देख लिया  होगा और जो भी आपके मन में प्रश्न चल रहे थे लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आज मिल गया होगा उम्मीद करता हूं आज का ब्लॉक आपको पसंद आया होगा अगर आपको संपूर्ण सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई लिंक पर आप क्लिक करिए बहुत ही आसान तरीके से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे

अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहते हैं तो किसी भी एक ऐड पर एक बार आप क्लिक जरूर कर दीजिए आपके क्लिक करने से हमें बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलेगा और आगे भी हम प्रयास करेंगे आपके लिए अच्छा कंटेंट लाने के लिए उम्मीद करता हूं आज परीक्षा से रिलेटेड जो भी आपके डाउट थे सभी क्लियर हो चुके हैं और आगे भी आपकी इसी प्रकार से हेल्प करी जाएगी

YouTubeClick here
TelegramClick here
TwitterClick here
InstagramClick here

9th हिंदी सिलेबस Pdf LinkClick Here
शैक्षणिक कैलेंडर  Pdf linkClick Here
  • MP BOARD
  • syllabus
  • IMP QUESTION
  • HAIF YEARLY PAPER

Leave a Comment

Trending Results

Request For Post