त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 10 गणित का पेपर | trimasik pariksha 2022 class 10th Maths paper | paper

Facebook
WhatsApp
Telegram

प्रिय विद्यार्थियों स्वागत है आपका आज की वीडियो में आज मैं आपके लिए त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 10 गणित का पेपर के आ गया हूं वैसे आप सभी के पेपर सेट में आ रहे हैं मैं आपके लिए एक ऐसा पेपर लेकर आया हूं जो सभी जिलों में पूछा जाएगा यह पेपर लीक हुआ है और संपूर्ण पेपर की पीडीएफ  हल करके प्रोवाइड कराने वाले हैं सभी क्वेश्चन को हल कराया गया है सभी क्वेश्चन किस प्रकार से हल कराए गए हैं जिससे आपको बहुत ज्यादा मदद मिलेगी आपके लिए सॉल्यूशन की पीडीएफ भी दी जाएगी और पेपर की पीडीएफ भी पेपर प्रोवाइड कराया आपके पेपर का कोड 913 भी है यह ज्यादातर सभी जिलों में आने वाला है और आपके लिए यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है 

आइए विद्यार्थियों एक नजर में देख लेते हैं आपका पेपर कैसा दिखता है

त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 10 गणित का पेपर

प्रिय विद्यार्थियों सबसे पहले संपूर्ण पेपर देख लेते हैं किस प्रकार से आपका पेपर आने वाला है फिर इसके आगे आपको बताऊंगा कैसे आप सॉल्यूशन की पीडीएफ डाउनलोड कर पाएंगे

प्रिय विद्यार्थियों जैसा की आप सभी ने देख ही लिया होगा कि पेपर कैसा दिखता है अगर आप को संपूर्ण पेपर देखना है तो इस ब्लॉग को नीचे तक देखिए मैंने बताया हुआ है कि कैसे आप संपूर्ण पेपर की पीडीएफ डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन आपको यह समझना होगा कि कक्षा 10 वी गणित का पेपर भेजने वाला हूं संपूर्ण पेपर भेजने भेजने वाला हूं और यह भी बताऊंगा कि कैसे आपको पेपर मिलेगा इसलिए संपूर्ण ब्लॉक आप पढ़ लीजिए क्या कुछ मैंने बताया हुआ है कैसे और किन स्टेप को फॉलो करके आप वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे जैसा की आप सभी इस ब्लॉक पर सिर्फ वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आए हैं लेकिन आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें भी आपको बताए जाएंगे जिससे आपका पेपर बहुत ही अच्छा जाएगा कक्षा नौवीं के सभी विद्यार्थियों के लिए यह वीडियो वरदान के रूप में साबित होने वाली है क्योंकि इस ब्लॉक में मैंने आपको यह बताया है कि कैसे आप इस बार अल पेपर को डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि यह वायरल पेपर अभी तक एमपी बोर्ड में किसी के पास भी नहीं आया है यह वायरल पेपर सिर्फ आपको आपका ही अपना यूट्यूब चैनल प्रोवाइड करा रहा है इसलिए आपको इस वायरल पेपर के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी मैं इसी ब्लॉक में आपको संपूर्ण पेपर दे दूंगा लेकिन यहां पर संपूर्ण ब्लॉक को आप पढ़ लीजिए क्या कुछ बताया गया है क्या कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं कौन दिशा निर्देश को समझ कर आप अपनी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं

त्रैमासिक परीक्षा– 2022-23

कक्षा-10वी

विषय-गणित

समय- 3:00 घंटे                                                                 पूर्णांक-75 अंक

प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए                                            1×6=6

 1. किसी पूर्णांक  के लिए प्रत्येक विषम पूर्णांक का रूप होगा

  (क)                           (ख)          

  (ग)                        (घ)

2. “96 और 404 का HCF होगा :

(क) 120                       (ख) 4              

 (ग) 10                       (घ) 3

3. द्विघात बहुपद में बहुपद की घात होगी

(क) 1                          (ख) 2            

 (ग) 3                           (घ) ∞

. यदि द्विघात समीकरण  के विविक्तकर का मान शून्य है, तो द्विघात समीकरण के

(क) दो भिन्न वास्तविक मूल होते हैं                                              

 (ख) दो बराबर वास्तविक मूल होते है   

(ग) कोई वास्तविक मूल नहीं होताहै                                        

(घ) इनमें से कोई नहीं

5.  x-अक्ष से बिन्दु P (2, 3) की दूरी है :

(क) 2                              (ख) 3                          

(ग) 1                             (घ) 5

6.  यदि एक समीकरण युग्म संगत है, तो रेखाएँ होंगी :

(क) समान्तर                      (ख) सदैव सम्पाती              (ग) प्रतिच्छेदी या सम्पाती    (घ) सदैव प्रतिच्छेदी।

प्रश्न.2  रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए                                                      1×7=7

  •  संख्याओं में सम्बद्ध प्रत्येक अभाज्य गुणनखण्ड की सबसे बड़ी घात का गुणनफल ……………….

 कहलाता है।

  •  दो बहुपदों का योग……………..होता है।
  • जब किसी समीकरण निकाय का कोई भी हल नहीं होता, तब निकाय ………….निकाय कहलाता है।
  •  किसी वर्ग (द्विघात) समीकरण में अधिकतम ………….. मूल होते हैं
  •  कोई तीन राशियाँ समान्तर श्रेड़ी में हो तो मध्य वाली राशि शेष दो राशियों का ………………कहलाती है
  •  किसी बिन्दु की x-अक्ष से दूरी ……………..कहलाती है।
  •  सभी वृत्त ……. होते हैं

प्रश्न 3 एक शब्द / वाक्य में उत्तर                                                       1×7=7

  •  3 और 12 का लघुतम समापवर्त्य (LCM) क्या होगा
  •  रैखिक बहुपद की घात कितनी होती है?
  • वह समीकरण निकाय क्या कहलाता है, जिसका कोई हल न हो?
  • यदि किसी वर्ग समीकरण का विविक्तकर शून्य हो तो उसके मूल कैसे होंगे
  • समान्तर श्रेढ़ी का व्यापक रूप लिखिए।
  •  समकोण त्रिभुज प्रमेय का नाम लिखिए।
  • मूलबिन्दु से बिन्दु (x, y) के बीच दूरी क्या होगी ?                                                                       

विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी आज के इस ब्लॉग पर  कक्षा त्रैमासिक परीक्षा 2022 कक्षा 10 गणित का पेपर के लिए आए हैं तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप आप कैसे पेपर की पीडीएफ को सॉल्यूशन के साथ में डाउनलोड कर पाएंगे आप सभी की सुविधा के लिए बहुत ही सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप आपको बताया गया है कि आप को इस पेपर की पीडीएफ को कैसे डाउनलोड करना है तो सबसे पहले इन सारे स्टेप को आपको फॉलो कर लेना है फिर इसके बाद ही आप पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि अभ्यार्थियों आपके लिए इतनी ज्यादा मेहनत आपके ही अपने यूट्यूब चैनल द्वारा करी जा रही है तो आपका भी सपोर्ट बनता है कि थोड़ा बहुत सपोर्ट आपके अपने यूट्यूब चैनल को किया जाए जिससे कि कुछ यूट्यूब चैनल की फाइनेंसियल हेल्प हो जाए आपको कुछ भी पे करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली बस जो स्टेप आपको बताए जा रहे हैं उन स्टेप को आप को फॉलो करना है जिससे कि इनडायरेक्टली आप हमारी हेल्प करेंगे और आपकी हेल्प हम करने के लिए तत्पर रहेंगे विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग पर पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं तो आइए स्टेप बाय स्टेप हम समझ लेते हैं कि आखिर आप पेपर की पीडीएफ को कैसे डाउनलोड कर पाएंगेसबसे पहले आपको दी गई सोशल मीडिया की लिंक पर जाकर सभी लिंक को ओपन करके फॉलो कर लेना है यह पहला स्टेप रहेगा यह करना बहुत आवश्यक है

STEP 1 सबसे पहले आपको दी गई सोशल मीडिया की लिंक पर जाकर सभी लिंक को ओपन करके फॉलो कर लेना है यह पहला स्टेप रहेगा यह करना बहुत आवश्यक है

YouTubeClick here
TelegramClick here
TwitterClick here
InstagramClick here

STEP 2 तो विद्यार्थियों जैसे ही आप स्टेप वन को फॉलो करोगे तो आपको टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करना होगा तो आप टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के बाद टेलीग्राम पर आएंगे और उसमें मेरी आईडी दिख जाएगी तो आपको मैसेज करना है कि सर मुझे एक सब्जेक्ट का पेपर चाहिए तभी मैं आपको पेपर दूंगा मैं किसी भी तरह से रिस्क नहीं लेना चाहता आपको पेपर जरूर मिलेगा लेकिन आपको step2 में सबसे पहले आपको टेलीग्राम ग्रुप पर आना है और मैसेज करना है मैसेज करने के बाद आपको पेपर मिल जाएगा

पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें CLICK HERE

पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

CLICK HERE
Solution PDFCLICK HERE

class 11th mp board paper

class 12th mp board paper

विद्यार्थियों जैसा कि आपको पीडीएम मिल चुकी होगी मैं उम्मीद कर रहा हूं अगर आपको फिर भी कोई समस्या आती है तो डायरेक्ट ऑफ टेलीग्राम ग्रुप या इंस्टाग्राम ग्रुप पर मुझे संपर्क कर सकते हैं मैं आपको पर्सनली पीडीएफ भेजने का प्रयास करूंगा लेकिन अगर आप कुछ गलत मैसेज करेंगे तो मैं आपको तुरंत हटा भी दूंगा इसलिए मैसेज सिर्फ पढ़ाई से संबंधित करिएगा और जैसा कि मैंने आपको बता दिया है कि आप कुछ सभी सोशल मीडिया पर फॉलो कर लेना है जिससे कि आपकी ही हेल्प हो जाएगी आपको बहुत ज्यादा मदद मिलेगी आगे जाकर के और हमारा प्रयास यही रहा है कि आपके लिए अच्छा कंटेंट प्रोवाइड कराया जाए इसलिए प्लीज चैनल को सब्सक्राइब और लाइक जरूर करिएगा और हमें सपोर्ट करिएगा

Leave a Comment

Trending Results

Request For Post