नमस्कार विद्यार्थियों जैसा की 10th Hindi Pre Board Exam Paper 2025 की डिमांड आ रही थी की pre board परीक्षा में मदद की जाए इसी को देखते हुए के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आ चुके हैं जैसा कि एमपी बोर्ड की समय सारणी के अनुसार दिनांक 16 जनवरी को कक्षा 10वी का हिन्दी पेपर आयोजित किया जाएगा उसी क्रम में एक छोटी सी मदद करने का प्रयास किया
विद्यार्थियों हिंदी के यह प्रश्न तैयार कर ले
- नई कविता की दो विशेषताएं लिखिए
- परशुराम के क्रोध पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए
- रस के अंग लिखिए
- नाटक एकांकी में अंतर बताइए
- दोहा छंद के लक्षण उदाहरण सहित समझाइए
- मुन्नू भंडारी की भाषा शैली तथा दो रचनाएं
- हालदार साहब कौन सी बात पर भावुक हो गए
- भोलानाथ अपने साथियों को सिसकना क्यों भूल गए
तो विद्यार्थी हो यह सभी प्रश्न आप आज जाने से पहले तैयार कर ले वैसे समय काम है तो तैयार करना मुश्किल है लेकिन तैयार जरूर कर लें आपके लिए काफी मदद होने वाली है विद्यार्थियों एक बार तैयार जरूर करें और बोर्ड परीक्षा की भी तैयारी निरंतर करते रहे हैं आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है प्री बोर्ड परीक्षा आपको यह दर्शाता है कि किस प्रकार से बोर्ड परीक्षा में लिखना है किस प्रकार से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आने वाले हैं