12th Economics Pre Board Exam Paper 2025 एमपी बोर्ड pre board परीक्षा 2024

Facebook
WhatsApp
Telegram

नमस्कार विद्यार्थियों जैसा की 12th Economics Pre Board Exam Paper 2025 की डिमांड आ रही थी की pre board परीक्षा में मदद की जाए इसी को देखते हुए Economics के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आ चुके हैं जैसा कि एमपी बोर्ड की समय सारणी के अनुसार दिनांक 16 जनवरी को कक्षा 12वी Economics का पेपर आयोजित किया जाएगा उसी क्रम में एक छोटी सी मदद करने का प्रयास किया

यह प्रश्न तैयार करने काफी महत्वपूर्ण है

  1. कुल उपयोगिता किसे कहते हैं
  2. स्थिर लागत किसे कहते हैं
  3. हम कब कहेंगे कि किसी वस्तु के लिए अधिमांग है
  4. सकल राष्ट्रीय उत्पाद का अर्थ लिखिए
  5. उपभोक्ता वस्तुएं किसे कहते हैं
  6. समग्र मांग के दो संगठन बताइए
  7. पूंजीगत व्यय को तीन बिंदुओं में समझाइए
  8. खुली एव बैंड अर्थव्यवस्थाओं का अर्थ स्पष्ट कीजिए

तो विद्यार्थी हो यह सभी प्रश्न आप आज जाने से पहले तैयार कर ले वैसे समय काम है तो तैयार करना मुश्किल है लेकिन तैयार जरूर कर लें आपके लिए काफी मदद होने वाली है विद्यार्थियों एक बार तैयार जरूर करें और बोर्ड परीक्षा की भी तैयारी निरंतर करते रहे हैं आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है प्री बोर्ड परीक्षा आपको यह दर्शाता है कि किस प्रकार से बोर्ड परीक्षा में लिखना है किस प्रकार से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आने वाले हैं

Leave a Comment