प्रिय विद्यार्थियों आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम अभी अभी class 10th science trimasik paper solution 2022 mp board जो पेपर वायरल हुआ है उस पेपर का संपूर्ण सलूशन देखने वाले हैं आज हम आपके लिए संपूर्ण सलूशन की पीडीएफ लेकर के आए हैं इसलिए प्लीज हमें सपोर्ट बनाए रखिए और ज्यादा से ज्यादा इस वीडियो को शेयर करने का प्रयास करिए पिए विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आपके ही अपने यूट्यूब चैनल और वेबसाइट द्वारा आपको हमेशा हेल्प करी जाती है इसलिए इस बार भी आपकी हेल्प करी जा रही है इसलिए ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को जोड़िए
आइए देखते हैं आपका पेपर कैसा दिखता है
प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कक्षा 10 वी विज्ञान के पेपर में आपका कोड 200 रहने वाला है और सभी प्रश्न करना अनिवार्य होगी प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिनके लिए 30 अंक निर्धारित किए जाएंगे वही प्रश्न क्रमांक 6 से 16:00 तक 2 अंक के प्रश्न रहेंगे जिनके लिए 2 अंक निर्धारित रहेंगे और 30 शब्दों का प्रावधान रहेगा प्रश्न क्रमांक 17 से 19 तक 3 अंक वाले प्रश्न रहेंगे जिनके लिए 75 अंक का प्रावधान रहेगा वही प्रश्न क्रमांक 20 से 22 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक का प्रावधान रहेगा जो यहां पर 8 अंक के प्रश्न रहेंगे सुख कुछ इस प्रकार से कुल प्रश्नों की संख्या आपके यहां पर 22:00 रहने वाली है और समय 3 घंटे का रहने वाला है वही पूर्णांक आपके 75 रहेंगे इस प्रकार आपका कक्षा 10 वी विज्ञान का पेपर आने वाला है सो विद्यार्थियों देख ले
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए (1×8=8)
1 .जल का pH मान होता है
(a) 7 से कम (b) 7
(c) 7 से अधिक (d) इनमें से कोई
2. +2AL →+2Fe दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
(a) संयोजन अभिक्रिया (b) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया (d) विस्थापन अभिक्रिया
3. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधे के किस भाग में होती है ?
(a) जड़ (b) तना
(c) पत्ती (d) फूल / फल
4. दो न्यूरॉन के बीच सन्धि कहलाती है
(a) कोशिका संधि (b) तन्त्रिका पेशी संधि
(c) उदासीन संधि (d) सिनेप्स।
5. लैंस की क्षमता का SI मात्रक है
(a) मीटर (b) सेण्टीमीटर
(c) डाइऑप्टर (d) किलोमीटर
6. मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है, वह है
(a) कॉर्निया (b) परितारिका
(c) पुतली (d) दृष्टि पटल
7. निम्न में कौन भौतिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) खौलते पानी से जलवाष्प बनना (b) बर्फ का पिघलकर जल बनना
(c) नमक का पानी में घुलना (d) L.P.G. का दहन।
8. अम्लों का pH मान होता है
(a) 7 से कम (b) 7
(c) 7 से अधिक (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न.2 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए (1×7=7)
1 .जल एक ____________ ऑक्साइड है।
2 .शरीर में उपस्थित अपशिष्ट हानिकारक एवं विषैले पदार्थों का शरीर से बाहर निकालने
का प्रक्रम______ कहलाता है
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए (1×8=8)
(अ) (ब)
1. ऊष्मा का अवशोषण (i)
2. नेफ्रॉन (ii) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
3. उत्तल दर्पण (iii) वृक्क की संरचनात्मक इकाई
4. अभिसारी दर्पण (iv) पश्च दृश्य दर्पण
5. वर्ण विक्षेपण (v) अवतल दर्पण
6. निकट दृष्टि दोष (vi) त्रिभुजाकार प्रिज्म
7. ब्लीचिंग पाउडर (vii) अवतल लेंस
8. बुझा हुआ चूना (viii)
प्रश्न 4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर (1×7=7)
- जब किसी यौगिक से ऑक्सीजन संयुक्त होती है तब यह अभिक्रिया क्या कहलाती है
का प्रचलित नाम क्या है
3. वायु की अनुपस्थिति में होने वाले श्वसन को क्या कहा जाता है 4. लेंस की क्षमता के लिए सूत्र लिखिए तथा उसका मात्रक
विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी आज के इस ब्लॉग पर कक्षा त्रैमासिक परीक्षा 2022 पेपर के लिए आए हैं तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप आप कैसे पेपर की पीडीएफ को सॉल्यूशन के साथ में डाउनलोड कर पाएंगे आप सभी की सुविधा के लिए बहुत ही सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप आपको बताया गया है कि आप को इस पेपर की पीडीएफ को कैसे डाउनलोड करना है तो सबसे पहले इन सारे स्टेप को आपको फॉलो कर लेना है फिर इसके बाद ही आप पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि अभ्यार्थियों आपके लिए इतनी ज्यादा मेहनत आपके ही अपने यूट्यूब चैनल द्वारा करी जा रही है तो आपका भी सपोर्ट बनता है कि थोड़ा बहुत सपोर्ट आपके अपने यूट्यूब चैनल को किया जाए जिससे कि कुछ यूट्यूब चैनल की फाइनेंसियल हेल्प हो जाए आपको कुछ भी पे करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली बस जो स्टेप आपको बताए जा रहे हैं उन स्टेप को आप को फॉलो करना है जिससे कि इनडायरेक्टली आप हमारी हेल्प करेंगे और आपकी हेल्प हम करने के लिए तत्पर रहेंगे विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग पर पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं तो आइए स्टेप बाय स्टेप हम समझ लेते हैं कि आखिर आप पेपर की पीडीएफ को कैसे डाउनलोड कर पाएंगेसबसे पहले आपको दी गई सोशल मीडिया की लिंक पर जाकर सभी लिंक को ओपन करके फॉलो कर लेना है यह पहला स्टेप रहेगा यह करना बहुत आवश्यक है
STEP 1 सबसे पहले आपको दी गई सोशल मीडिया की लिंक पर जाकर सभी लिंक को ओपन करके फॉलो कर लेना है यह पहला स्टेप रहेगा यह करना बहुत आवश्यक है
YouTube | Click here |
Telegram | Click here |
Click here | |
Click here |
STEP 2 तो विद्यार्थियों जैसे ही आप स्टेप वन को फॉलो करोगे तो आपको टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करना होगा तो आप टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के बाद टेलीग्राम पर आएंगे और उसमें मेरी आईडी दिख जाएगी तो आपको मैसेज करना है कि सर मुझे एक सब्जेक्ट का पेपर चाहिए तभी मैं आपको पेपर दूंगा मैं किसी भी तरह से रिस्क नहीं लेना चाहता आपको पेपर जरूर मिलेगा लेकिन आपको step2 में सबसे पहले आपको टेलीग्राम ग्रुप पर आना है और मैसेज करना है मैसेज करने के बाद आपको पेपर मिल जाएगा
पीडीएफ डाउनलोड करने से पहले इस निर्देश को अवश्य पढ़ें बहुत महत्वपूर्ण है वरना पीडीएफ डाउनलोड नहीं होगी
विद्यार्थियों अगर आपको सलूशन की पीडीएफ डाउनलोड करने हैं तो जो फोटो अभी आपको देख रहे हैं इन पर एक बार क्लिक कर दे फिर बाद में आकर के आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है तभी आपके पीडीएफ डाउनलोड होगी वरना पीडीएफ डाउनलोड नहीं होगी यह बहुत महत्वपूर्ण निर्देश है
पेपर डाउनलोड करने के लिए | click kare |
सॉल्यूशन की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें | click here |
class 12th mp