class 11th hindi half yearly paper 2023 mp board
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23
कक्षा 11वी
विषय हिंदी
समय 03:00 (घण्टे) पूर्णांक 80
निर्देश –
- 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक आवंटित है।
- 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न में 2 अंक आवंटित हैं, उत्तर लिखने की
शब्द सीमा लगभग 30 शब्द है।
- 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक आवंटित हैं, उत्तर लिखने की
शब्द सीमा लगभग 75 शब्द है
- 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक आवंटित हैं, उत्तर लिखने की
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- (6)
(i). हिंदी पद्य साहित्य को बांटा गया है-
(अ) चार कालों में, (स) पाँच कालों में
(द) छ: कालों में (ब) तीन कालों में
(ii). सूर्य की अधूरी परछाई कवि को जान पड़ती है-
(अ) लक्ष्मी के मन्दिर का कँगूरा, (स) समुद्र का ज्वार
(ब) समुद्र की गर्जना (द) बादलों का बिम्ब
(iii). आधुनिक काल की सबसे लोकप्रिय विधा है—
(अ) कहानी. , (स) उपन्यास,
(ब) निबन्ध, (द) नाटक ।
(iv). ‘नमक का दारोगा’ कहानी का प्रकाशन वर्ष है-
(अ) 1904, (स) 1924,
(द) 1934. (ब) 1914,
(v). तातुश का प्रिय अखबार था-
(अ) टाइम्स ऑफ इण्डिया, (स) द हिन्दू,
(ब) नवभारत टाइम्स, (द) पायनियर
(vi). हिंदी का प्रथम साप्ताहिक पत्र था-
(अ) बंगाल गजट, (स) सरस्वती,
(ब) उदंत मार्तण्ड, (द) कर्मवीर
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (7)
(i) नागार्जुन ………. के कवि हैं ।
(ii) राणा ने मीरा के लिए ……….का प्याला भेजा था।
(iii) कहानी के तत्वों की संख्या ……….मानी जाती है।
(iv) स्पीति में बारिश’ एक ……….. है
(v) भारतीय संगीत में मुख्य वाद्य ………..रहा है।
(vi) संचार को ……….. प्रक्रिया कहा गया है
(vii) रीतिकालीन कवि……..हैं।
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए (6)
‘अ’ ‘ब’
(i) श्रृंगार काल (a) एनकोडिंग
(ii) सपनों का मर जाना (b) गुजरात
(iii) आत्मकथा (c) पूर्णमासी का चाँद
(iv) मासिक वेत (d) हरिवंश राय ‘बच्चन’
(v) गर्बा (e) सबसे खतरनाक
(vi) कूटीकृत (f) रीतिकाल
प्रश्न 4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए- (7)
(i) बच्चे किसकी प्रत्याशा में होंगे ?
(ii) श्रम विभाजन किस समाज की आवश्यकता है
(iii) आनंद यादव का मन किस बात के लिए तड़पता था ?
(iv) पंचतन्त्र में किस प्रकार की कहानियाँ लिखी गई हैं ?
(v) वे अव्यय जो किसी शब्द या पद के बाद लगकर उसके अर्थ में विशेष बल देते हैं, क्या कहलाते हैं ?
(vi) सूत्र रूप में कही गई बात को विस्तार से लिखना अथवा समझाना क्या कहलाता है ?
(vii) शब्द-गुण कितने प्रकार के होते हैं ?
प्रश्न 5. सत्य / असत्य कथन लिखिए- (6)
(i) जायसी ने ब्रजभाषा में काव्य रचना की है।
(ii) चंपा के अनुसार गाँधीजी पढ़ने-लिखने की नहीं कह सकते।
(iii) प्रेमचंद उपन्यास सम्राट माने जाते हैं।
(iv) ‘रजनी’ 20वीं सदी का बहुचर्चित टी.वी. धारावाहिक है
(v) भारतीय संगीतशास्त्र का मुख्य वाद्य सितार रहा है।
(vi) डायरी हमारी सबसे अच्छी दोस्त है
प्रश्न 6.भक्तिकाल की दो प्रवृत्तियाँ लिखिए [2]
अथवा
प्रगतिवादी कविता की चार विशेषताएँ लिखिए
प्रश्न 7. मानव शरीर का निर्माण किन पंच तत्वों से हुआ है ? [2]
अथवा
कबीर ने अपने को दीवाना क्यों कहा है ?
प्रश्न 8. भारतेन्दु युग के निबन्ध की किन्हीं चार विशेषताओं का उल्लेख कीजिए [2]
अथवा
नाटक एवं एकांकी में दो अंतर लिखिए।
प्रश्न 9. लेखिका मियाँ नसीरुद्दीन के पास क्यों गई थीं ? [2]
अथवा
धनराम मोहन को अपना प्रतिद्वंद्वी क्यों नहीं समझता था ?
प्रश्न 10. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ बताते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए- [2]
(i) खून के घूंट (ii) पहाड़ टूटना
अथवा
“बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है।” का भाव पल्लवन कीजिए
प्रश्न 11. लता के गायन की दो विशेषताएँ बताइए [2]
अथवा
बेबी की जिन्दगी में तातुश का परिवार न आया होता तो उसका जीवन कैसा होता ?
कल्पना करें और लिखें
प्रश्न 12. शब्द-युग्म के प्रकारों के नाम लिखिए [2]
अथवा
रचना के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के होते हैं ?
प्रश्न 13. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए- [2]
(i) उसके पास केवल मात्र दो सौ रुपये हैं (ii) पिता का पुत्र में विश्वास है
अथवा
कोई दो तकनीकी शब्द लिखिए।
प्रश्न 14. मीरा ने ‘सहज मिले अविनासी’ क्यों कहा है ? [2]
अथवा
सूर्योदय वर्णन के लिए किस तरह के बिम्बों का प्रयोग हुआ है ?
प्रश्न 15. संदेह अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए [2]
अथवा
रूबाइयाँ छद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए
प्रश्न 16 सुमित्रानंदन पंत अथवा मीरा का काव्यगत परिचय निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार
पर लिखिए- [3]
(i) दो रचनाएँ (ii) भावपक्ष-कलापक्ष (iii) साहित्य में स्थान
प्रश्न 17 .प्रेमचंद अथवा कृष्णा सोबती का साहित्यिक परिचय निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार
पर लिखिए [3]
(i) दो रचनाएँ (ii) भाषा-शैली (iii) साहित्य में स्थान
अथवा
वीर रस की परिभाषा लिखते हुए एक उदाहरण दीजिए
प्रश्न 18. इंटरनेट पत्रकारिता ने दुनिया को किस प्रकार समेट लिया है ? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए [3]
अथवा
किसी भी दैनिक अखबार में राजनीतिक खबरें ज़्यादा स्थान क्यों घेरती हैं ? इस पर एक संक्षिप्त
टिप्पणी लिखें
प्रश्न 19. निम्नलिखित अपठित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- [3]
संकटों से वीर घबराते नहीं, आपदाएँ देख छुप जाते नहीं। लग गए जिस काम में, पूरा किया,
काम करके व्यर्थ पछताते नहीं। हो सरल अथवा कठिन हो रास्ता, कर्मवीरों को न इससे वास्ता।
प्रश्न – (1) उपर्युक्त काव्यांश का शीर्षक लिखिए।
(2) काव्यांश का भाव स्पष्ट कीजिए।
(3) संकटों से कौन घबराते नहीं है
अथवा
कर्मठता ही लक्ष्य की निश्चितता, उत्कृष्ट अभिलाषा एवं सतत् प्रयत्न के समन्वित स्वरूप का नाम है। कोरा श्रमसाध्य नहीं, यह तो बालकों के खेल और पशुओं 19 की दौड़ में भी होता है। सही श्रम तो वही है जो कुछ ठोस परिणाम देता है। मेरी दृष्टि से यही कर्मठता है। जिस देश में कर्मठजनों का जितना प्रतिशत होता है, वह देश तदनुकूल ही प्रगति अथवा अवनति करता है। अत: शिक्षण का सही उद्देश्य देश में ऐसे कर्मठजनों का निर्माण एवं उत्तरोत्तर उनका प्रतिशत बढ़ाना है
प्रश्न- (1) सही श्रम किसे कहते हैं ?
(2) शिक्षण का सही उद्देश्य बताइए ।
(3) उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए।
(4) उपर्युक्त गद्यांश का एक उचित शीर्षक दीजिए
प्रश्न 20. निम्नलिखित पद्यांश की प्रसंग एवं संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए- [4]
अंधकार की गुहा सरीखी
उन आँखों से डरता है मन,
भरा दूर तक उनमें दारुण
दैन्य दुख का नीरव रोदन!
वह स्वाधीन किसान रहा,
अभिमान भरा आँखों में इसका,
छोड़ उसे मँझधार आज
संसार कगार सदृश बह खिसका!
अथवा
मैं मज़े में हूँ सही है,
घर नहीं हूँ बस यही है,
किंतु यह बस बड़ा बस है,
इसी बस से सब विरस है।
प्रश्न 21. निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए- [4]
पंडित अलोपीदीन का लक्ष्मीजी पर अखंड विश्वास था। वह कहा करते थे कि संसार का तो कहना ही क्या, स्वर्ग में भी लक्ष्मी का ही राज्य है। उनका यह कहना यथार्थ ही था। न्याय और नीति सब लक्ष्मी के ही खिलौने हैं, इन्हें वह जैसे चाहती हैं, नचाती हैं
अथवा
मियाँ नसीरुद्दीन हमारी ओर कुछ ऐसे देखा किए कि उन्हें हमसे जवाब पाना हो। फिर बड़े ही मँजे अंदाज़ में कहा-‘ कहने का मतलब साहिब यह कि तालीम की तालीम भी बड़ी चीज़ होती है । ‘
प्रश्न 22. नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके मोहल्ले में चोरी की घटनाओं
में वृद्धि हो रही है। [4]
अथवा
अपने मित्र को छोटे भाई के जन्म दिवस पर आमन्त्रित करने के लिए पत्र लिखिए
प्रश्न 23. निम्नलिखित में किसी एक विषय पर संक्षिप्त किन्तु सारगर्भित निबन्ध लिखिए- [4]
(i) स्वावलम्बनं (iii) समाचार पत्रों की उपयोगिता
(ii) समय का सदुपयोग
विद्यार्थियों देखा आपने कुछ इस प्रकार से आपका पेपर आने वाला है जैसा कि मैंने आपको संपूर्ण पेपर दिखा दिया है अब अगर आपके लिए इस पेपर का संपूर्ण solution.pdf के साथ में डाउनलोड करना है या फिर आप के लिए इस पेपर की भी पीडीएफ डाउनलोड करनी है अगर कोई समस्या आ रही है तो आगे मैं अभी बताने वाला हूं कैसे आप इसकी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपके लिए पेपर मैंने प्रोवाइड करा दिया है अब बारी है आपकी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने की उससे पहले हम जान लेते हैं आखिर आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में कितना पूछा जाएगा राइट कहने का तात्पर्य है कि आप की अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस जान लेते हैं कितना आएगा फिर उसके बाद नहीं थी मैं आपको एक लिंक दूंगा उस के माध्यम से आप बड़े ही आसान तरीके से इसकी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लिखिए बहुत अच्छा प्रयास हमारे द्वारा किया गया है और ऐसा प्रयास किया गया है जिससे कि आपकी बहुत ज्यादा हेल्प हो जाएगी बहुत ज्यादा मेहनत करी गई है इस पेपर के लिए आप सोच भी नहीं सकते कितनी ज्यादा मेहनत करी गई है लेकिन सिर्फ आपके लिए ही की गई है सो प्लीज आप अपना सपोर्ट जरूर बनाए रखिएगा संपूर्ण पेपर आपके लिए मैं ले कर के आ गया हूं बस आपके लिए मैंने पेपर तो दे दिया है लेकिन आपको भी अपने तरीके से हमें सपोर्ट जरूर करना है सपोर्ट करिए सपोर्ट करने के लिए आप किसी भी एक एडक्लिक भी कर सकते हैं चाहे तो या फिर एक अच्छा सा कमेंट लिख सकते हैं संपूर्ण पेपर हमने आपके लिए प्रोवाइड करा दिया है अब आपको क्या करना है सलूशन डाउनलोड करना है तो सॉल्यूशन डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का अच्छे से पालन करना है इसके बाद आपको सॉल्यूशन केपीडीए मिल जाएगी जैसा कि आपका अपना चैनल ही हमेशा आपके लिए सॉल्यूशन की पीडीएफ प्रोवाइड कर आता है बाकी कोई भी चैनल नहीं देते हैं इसलिए आपको अपने चैनल को सपोर्ट करके रखना है
विद्यार्थियों देखा आपने कुछ इस प्रकार से आपका पेपर आने वाला है जैसा कि मैंने आपको संपूर्ण पेपर दिखा दिया है अब अगर आपके लिए इस पेपर का संपूर्ण solution.pdf के साथ में डाउनलोड करना है या फिर आप के लिए इस पेपर की भी पीडीएफ डाउनलोड करनी है अगर कोई समस्या आ रही है तो आगे मैं अभी बताने वाला हूं कैसे आप इसकी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपके लिए पेपर मैंने प्रोवाइड करा दिया है अब बारी है आपकी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने की उससे पहले हम जान लेते हैं आखिर आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में कितना पूछा जाएगा राइट कहने का तात्पर्य है कि आप की अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस जान लेते हैं कितना आएगा फिर उसके बाद नहीं थी मैं आपको एक लिंक दूंगा उस के माध्यम से आप बड़े ही आसान तरीके से इसकी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लिखिए बहुत अच्छा प्रयास हमारे द्वारा किया गया है और ऐसा प्रयास किया गया है जिससे कि आपकी बहुत ज्यादा हेल्प हो जाएगी बहुत ज्यादा मेहनत करी गई है इस पेपर के लिए आप सोच भी नहीं सकते कितनी ज्यादा मेहनत करी गई है लेकिन सिर्फ आपके लिए ही की गई है सो प्लीज आप अपना सपोर्ट जरूर बनाए रखिएगा संपूर्ण पेपर आपके लिए मैं ले कर के आ गया हूं बस आपके लिए मैंने पेपर तो दे दिया है लेकिन आपको भी अपने तरीके से हमें सपोर्ट जरूर करना है सपोर्ट करिए सपोर्ट करने के लिए आप किसी भी एक एडक्लिक भी कर सकते हैं चाहे तो या फिर एक अच्छा सा कमेंट लिख सकते हैं संपूर्ण पेपर हमने आपके लिए प्रोवाइड करा दिया है अब आपको क्या करना है सलूशन डाउनलोड करना है तो सॉल्यूशन डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का अच्छे से पालन करना है इसके बाद आपको सॉल्यूशन केपीडीए मिल जाएगी जैसा कि आपका अपना चैनल ही हमेशा आपके लिए सॉल्यूशन की पीडीएफ प्रोवाइड कर आता है बाकी कोई भी चैनल नहीं देते हैं इसलिए आपको अपने चैनल को सपोर्ट करके रखना है
है आपको इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लेना है कभी भी कोई भी समस्या हो तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं हमेशा हमारी टीम द्वारा आपको रिप्लाई दिया जाएगा और आपकी जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा जो भी मैं आपको बता रहा हूं सारे निर्देशों का पालन करते हुए आप यहां पढ़िए और आपकी समस्याओं को देखते हुए सारी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं जैसा कि मैंने आपको बता दिया है कि क्या क्या आपको करना है किस प्रकार से आप संपूर्ण पेपर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए अब देख लेते हैं किस प्रकार से हमें संपूर्ण पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना है और उम्मीद करता हूं आप हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे
प्रिय विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आपने सिलेबस देख लिया होगा और जो भी आपके मन में प्रश्न चल रहे थे लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आज मिल गया होगा उम्मीद करता हूं आज का ब्लॉक आपको पसंद आया होगा अगर आपको संपूर्ण सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई लिंक पर आप क्लिक करिए बहुत ही आसान तरीके से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे
अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहते हैं तो किसी भी एक ऐड पर एक बार आप क्लिक जरूर कर दीजिए आपके क्लिक करने से हमें बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलेगा और आगे भी हम प्रयास करेंगे आपके लिए अच्छा कंटेंट लाने के लिए उम्मीद करता हूं आज परीक्षा से रिलेटेड जो भी आपके डाउट थे सभी क्लियर हो चुके हैं और आगे भी आपकी इसी प्रकार से हेल्प करी जाएगी
YouTube | Click here |
Telegram | Click here |
Click here | |
Click here |
Solution Pdf Link part 1 | Click here |
Solution Pdf Link part 2 | Click here |
शैक्षणिक कैलेंडर Pdf link | Click Here |
- MP BOARD
- syllabus
- IMP QUESTION
- HAIF YEARLY PAPER