कक्षा 9वीं सामाजिक विज्ञान अर्द्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23
कक्षा 9वी
विषय – सामाजिक विज्ञान
समय 03:00 (घण्टे) पूर्णांक 75
निर्देश –
- , रिक्त स्थान या सही जोड़ी एक वाक्य में उत्तर, सत्य असत्य संबंधी प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न हेतु 06 अंक निर्धारित है
- 75 शब्दों में लिखिए ।
- प्रश्न क्र. 6 से 17 तक अति लघुउत्तरीय प्रश्न हैं प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक निर्धारित है शब्द सीमा 30 शब्द।
- प्रश्न क्र. 18 से 20 तक लघुउत्तरीय प्रश्न हैं प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित है शब्द सीमा 75 शब्द
- 21 से 23 तक विश्लेषणात्मक प्रश्न हैं प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है शब्द सीमा 120 शब्द
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए (6)
(i) कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती है ?
(अ) राजस्थान (ब) ओडिशा
(स) छत्तीसगढ़ (द) त्रिपुरा
(ii) नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ से है ?
(अ) सतपुड़ा (ब) अमरकंटक
(स) ब्रह्मगिरी (द) पश्चिम घाट के ढाल
(iii) रूस के विषय में, ‘शान्ति, भूमि एवं रोटी’ का नारा किसने दिया था-
(अ) प्लेटो (ब) कार्ल मार्क्स
(स) मॉन्टेस्क्यू (द) लेनिन
(iv) अमेरिका के सैनिक अड्डे ‘पर्ल हार्बन’ पर बमबारी की थी.
(अ) फ्रांस (ब) रूस
(स) जर्मनी (द) जापान
(v) निम्नलिखित में कौन-सी लवणीय जल वाली झील है ?
(अ) सांभर (ब) वुलर
(स) डल (द) गोविन्द सागर
(vi) ग्रीष्म ऋतु में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(अ) कालबैशाखी (ब) व्यापारिक पवनें
(स)लू (द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (6)
(i) गंगा की मुख्य धारा भागीरथी ………’ से निकलती है
(ii) भारत की वर्षा का वार्षिक ………. औसत हैं ।
(iii) मानव पृथ्वी के संसाधनों का उत्पादन एवं ………. ‘करता है।
(iv) सन् 1917 की सर्दियों में रूस की राजधानी ………. की हालत बहुत खराब थी
(v) जर्मनी के विषय में, ‘थर्ड राइस ऑफ ड्रीम्स’………. ने लिखी ।
(vi) ‘गेहूँ क्रांति’ शीर्षक से एक विशेष डाक टिकट……….. ने जारी किया था।
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए
‘अ’ ब
(i) जदीदी (क) जर्मन
(ii) वाइमर गणराज्य की स्थापना (ख) 1913
(iii) डायट्रिच ब्रेंडिस (ग) रूसी साम्राज्य में सक्रिय मुस्लिम सुधारवादी
(iv) विश्व का पाँचवा बड़ा देश (घ) 9 नवम्बर, 1918
(v) तुषारापात (ङ) ब्राजील
(vi) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (च) उत्तर में
प्रश्न 4. एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर- (6)
(i) भारत की सबसे लम्बी नदी।
(ii) दक्षिण दोलन से जुड़ा हुआ एक क्या है ?
(iii) यूनानी में ‘क्रोशिया’ का अर्थ होता है।
(iv) ‘यंग इण्डिया’ पत्रिका का सम्पादन किसने किया ?
(v) नागरिकों का प्रतिनिधि चुनने का अधिकार क्या कहलाता है ?
(vi) पाकिस्तान में चेनाब से मिलने वाली नदी
प्रश्न 5. सत्य असत्य बताइए (6)
(i) भारतीय मानसून में होने वाली वर्षा अनिश्चित है।
(ii) केरल में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 995 है।
(iii) पालमपुर में ज्यादा लोग व्यापार (वस्तु-विनिमय) नहीं करते।
(iv) एकीकृत बाल विकास सेवाएँ 1975 से शुरू की गई।
(v) 1929 में आर्थिक महामंदी का दौर शुरू हुआ।
(vi) शोषण की अवधारणा लोकतंत्र की है।
प्रश्न 6. कब और किस नहर के खुलने से भारत और यूरोप के बीच की दूरी कम
हो गई ? [2]
अथवा
भारत में किन-किन राज्यों से कर्क रेखा गुजरती है ? उनके नाम बताइए।
प्रश्न 7. मौसम से क्या आशय है ? [2]
अथवा
किन पवनों के कारण मालाबार तट पर वर्षा होती है ?
प्रश्न 8. वृष्टि छाया प्रदेश क्या है [2]
अथवा
भारत के किस भाग में दैनिक तापमान अधिक होता है और क्यों
प्रश्न 9. व्यापारिक पवनें किन्हें कहते हैं [2]
अथवा
भारत में अधिकतर वर्षा कुछ ही महीनों में होती हैं
प्रश्न 10. ‘कॉन्वेन्ट’ का क्या आशय है ? [2]
अथवा
फ्रांसीसी क्रान्ति को किन दार्शनिकों ने प्रभावित किया ?
प्रश्न 11. ड्यूमा पर टिप्पणी कीजिए। [2]
अथवा
कोऑपरेटिव क्या था ?
प्रश्न 12. लेटेक्स क्या है ? इसका प्रयोग बताइए। [2]
अथवा
‘ब्लेन्डाँगडिएन्स्टेन प्रणाली’ क्या थी
प्रश्न 13. नागरिक का कार्य लोकतंत्र को किस प्रकार प्रभावित करता है ? [2]
अथवा
‘डेमोक्रेसी’ शब्द किस भाषा के किस शब्द से है ?
प्रश्न 14. नेहरू जी संविधान निर्माताओं से क्या शपथ चाहते थे ? [2]
अथवा
संविधान की प्रस्तावना को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
प्रश्न 15. संविधान संशोधन क्या है ? [2]
अथवा
संविधान का क्या महत्व है ? लिखिए।
प्रश्न 16. शिशु मृत्यु दर से क्या अभिप्राय है ? यह 1951 व 2016 में कितनी दर थी [2]
अथवा
‘बेरोजगारी’ शब्द का अर्थ बताइए
प्रश्न 17. मौसमी बेरोजगारी का अर्थ बताइए। [2]
अथवा
किस पूँजी को आप सबसे अच्छा मानते हैं- भूमि, श्रम, भौतिक पूँजी और
मानव पूँजी ? क्यों ?
प्रश्न 18. भारत को एक उपमहाद्वीप क्यों कहा जाता है ? [3]
अथवा
कन्याकुमारी और कश्मीर में दिन-रात की अवधि में अन्तर क्यों हैं ?
प्रश्न 19. राइका समुदाय पर टिप्पणी कीजिए। [3]
अथवा
बंजारे कौन थे ? बंजारों के जीवन के बारे में संक्षेप में बताइए
प्रश्न 20. प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के आपसी सम्बन्धों की चर्चा कीजिए [3]
अथवा
राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित योग्यताएँ बताइए एवं उसका कार्यकाल क्या है ?
प्रश्न 21. के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए-
(i) कंचनजंघा, (ii) शिलांग (iii) थार मरुस्थल, (iv) लक्षद्वीप [4]
अथवा
भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए-
(i) नंगा पर्वत, (ii) पश्चिमी घाट, (iii) मालवा, (iv) गंगा नद
प्रश्न 22. गुआंतानामो बे की जेल में कैदियों के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया [4]
गया है ? स्पष्ट कीजिए
अथवा
भारतीय संविधान ने नागरिकों को कौन-कौन से मौलिक अधिकार प्रदान किये हैं ?
वर्णन कीजिए
प्रश्न 23. उन सामाजिक और आर्थिक समूहों की पहचान करें जो भारत में निर्धनता के समक्ष
निरुपाय है [4]
अथवा
वैश्विक निर्धनता की प्रवृत्तियों की चर्चा करें।
विद्यार्थियों देखा आपने कुछ इस प्रकार से आपका पेपर आने वाला है जैसा कि मैंने आपको संपूर्ण पेपर दिखा दिया है अब अगर आपके लिए इस पेपर का संपूर्ण solution.pdf के साथ में डाउनलोड करना है या फिर आप के लिए इस पेपर की भी पीडीएफ डाउनलोड करनी है अगर कोई समस्या आ रही है तो आगे मैं अभी बताने वाला हूं कैसे आप इसकी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपके लिए पेपर मैंने प्रोवाइड करा दिया है अब बारी है आपकी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने की उससे पहले हम जान लेते हैं आखिर आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में कितना पूछा जाएगा राइट कहने का तात्पर्य है कि आप की अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस जान लेते हैं कितना आएगा फिर उसके बाद नहीं थी मैं आपको एक लिंक दूंगा उस के माध्यम से आप बड़े ही आसान तरीके से इसकी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लिखिए बहुत अच्छा प्रयास हमारे द्वारा किया गया है और ऐसा प्रयास किया गया है जिससे कि आपकी बहुत ज्यादा हेल्प हो जाएगी बहुत ज्यादा मेहनत करी गई है इस पेपर के लिए आप सोच भी नहीं सकते कितनी ज्यादा मेहनत करी गई है लेकिन सिर्फ आपके लिए ही की गई है सो प्लीज आप अपना सपोर्ट जरूर बनाए रखिएगा संपूर्ण पेपर आपके लिए मैं ले कर के आ गया हूं बस आपके लिए मैंने पेपर तो दे दिया है लेकिन आपको भी अपने तरीके से हमें सपोर्ट जरूर करना है सपोर्ट करिए सपोर्ट करने के लिए आप किसी भी एक एडक्लिक भी कर सकते हैं चाहे तो या फिर एक अच्छा सा कमेंट लिख सकते हैं संपूर्ण पेपर हमने आपके लिए प्रोवाइड करा दिया है अब आपको क्या करना है सलूशन डाउनलोड करना है तो सॉल्यूशन डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का अच्छे से पालन करना है इसके बाद आपको सॉल्यूशन केपीडीए मिल जाएगी जैसा कि आपका अपना चैनल ही हमेशा आपके लिए सॉल्यूशन की पीडीएफ प्रोवाइड कर आता है बाकी कोई भी चैनल नहीं देते हैं इसलिए आपको अपने चैनल को सपोर्ट करके रखना है
विद्यार्थियों देखा आपने कुछ इस प्रकार से आपका पेपर आने वाला है जैसा कि मैंने आपको संपूर्ण पेपर दिखा दिया है अब अगर आपके लिए इस पेपर का संपूर्ण solution.pdf के साथ में डाउनलोड करना है या फिर आप के लिए इस पेपर की भी पीडीएफ डाउनलोड करनी है अगर कोई समस्या आ रही है तो आगे मैं अभी बताने वाला हूं कैसे आप इसकी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपके लिए पेपर मैंने प्रोवाइड करा दिया है अब बारी है आपकी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने की उससे पहले हम जान लेते हैं आखिर आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में कितना पूछा जाएगा राइट कहने का तात्पर्य है कि आप की अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस जान लेते हैं कितना आएगा फिर उसके बाद नहीं थी मैं आपको एक लिंक दूंगा उस के माध्यम से आप बड़े ही आसान तरीके से इसकी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लिखिए बहुत अच्छा प्रयास हमारे द्वारा किया गया है और ऐसा प्रयास किया गया है जिससे कि आपकी बहुत ज्यादा हेल्प हो जाएगी बहुत ज्यादा मेहनत करी गई है इस पेपर के लिए आप सोच भी नहीं सकते कितनी ज्यादा मेहनत करी गई है लेकिन सिर्फ आपके लिए ही की गई है सो प्लीज आप अपना सपोर्ट जरूर बनाए रखिएगा संपूर्ण पेपर आपके लिए मैं ले कर के आ गया हूं बस आपके लिए मैंने पेपर तो दे दिया है लेकिन आपको भी अपने तरीके से हमें सपोर्ट जरूर करना है सपोर्ट करिए सपोर्ट करने के लिए आप किसी भी एक एडक्लिक भी कर सकते हैं चाहे तो या फिर एक अच्छा सा कमेंट लिख सकते हैं संपूर्ण पेपर हमने आपके लिए प्रोवाइड करा दिया है अब आपको क्या करना है सलूशन डाउनलोड करना है तो सॉल्यूशन डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का अच्छे से पालन करना है इसके बाद आपको सॉल्यूशन केपीडीए मिल जाएगी जैसा कि आपका अपना चैनल ही हमेशा आपके लिए सॉल्यूशन की पीडीएफ प्रोवाइड कर आता है बाकी कोई भी चैनल नहीं देते हैं इसलिए आपको अपने चैनल को सपोर्ट करके रखना है
है आपको इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लेना है कभी भी कोई भी समस्या हो तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं हमेशा हमारी टीम द्वारा आपको रिप्लाई दिया जाएगा और आपकी जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा जो भी मैं आपको बता रहा हूं सारे निर्देशों का पालन करते हुए आप यहां पढ़िए और आपकी समस्याओं को देखते हुए सारी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं जैसा कि मैंने आपको बता दिया है कि क्या क्या आपको करना है किस प्रकार से आप संपूर्ण पेपर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए अब देख लेते हैं किस प्रकार से हमें संपूर्ण पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना है और उम्मीद करता हूं आप हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे
प्रिय विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आपने सिलेबस देख लिया होगा और जो भी आपके मन में प्रश्न चल रहे थे लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आज मिल गया होगा उम्मीद करता हूं आज का ब्लॉक आपको पसंद आया होगा अगर आपको संपूर्ण सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई लिंक पर आप क्लिक करिए बहुत ही आसान तरीके से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे
अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहते हैं तो किसी भी एक ऐड पर एक बार आप क्लिक जरूर कर दीजिए आपके क्लिक करने से हमें बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलेगा और आगे भी हम प्रयास करेंगे आपके लिए अच्छा कंटेंट लाने के लिए उम्मीद करता हूं आज परीक्षा से रिलेटेड जो भी आपके डाउट थे सभी क्लियर हो चुके हैं और आगे भी आपकी इसी प्रकार से हेल्प करी जाएगी
YouTube | Click here |
Telegram | Click here |
Click here | |
Click here |
Solution Pdf Link part 1 | Click here |
Solution Pdf Link part 2 | Click here |
शैक्षणिक कैलेंडर Pdf link | Click Here |
- MP BOARD
- syllabus
- IMP QUESTION
- HAIF YEARLY PAPER