कक्षा 12 SET C वीं प्री बोर्ड रसायन विज्ञान पेपर सलूशन अभ्यास प्रश्न परीक्षा 2023 मध्य प्रदेश बोर्ड
समय 3 घण्टे
बोर्ड परीक्षा पूर्व अभ्यास हेतु सेपल प्रश्न पत्र
हायर सैकण्डरी परीक्षा
2022-2023
रसायन शास्त्र
सेट – C
निर्देश
i.
सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
ii.
iii.
प्रश्न क्रमांक 01 से 04 तक प्रत्येक सात-सात वस्तुनिष्ठ प्रश्न है । कुल अंक 28 है। प्रश्न क्रमांक 05 से 12 प्रत्येक 2 अंक के है और उत्तर शब्द सीमा 30 शब्द है ।
iv.
प्रश्न क्रमांक 13 से 16 प्रत्येक 3 अंक के हैं और उत्तर सीमा 75 शब्द है ।
प्रश्न क्रमांक 17 केवल 4 अंक का ही और उत्तर शब्द सीमा 120 शब्द है ।
V.
vi.
vii.
प्रश्न क्रमांक 18 व 19, 5 अंक के ही और उत्तर शब्द सीमा 150 शब्द है ।
प्रश्न क्रमांक 5 से 19 प्रत्येक में आंतरिक विकल्प उपस्थित है ।
प्र0 – 1 – सही विकल्प चुनिए-
(1) हिमांक वो अवनयन स्थिरांक kf की इकाई है-
(अ) Kkgmal 1 (ब) Kg mal (स) kkg mal 1 (द) kkgkgmal
(2) आदर्श विलयन के लिए असत्य है-
(31) AH = 0
(ब) AV = 0
( 3 ) विद्युत अपघट्य की सान्द्रता बढ़ाने पर, विद्युत चालकता
(अ) घटती है ।
(ब) बढ़ती है
(द) इनमें से कोई नहीं
(4) एनोड पर सदैव होने वाली प्रतिक्रिया है-
(अ) अपचयन
(ब) आक्सीकरण
(5) K4 {Fe(CN)6} केन्द्रिय धातु आयन की समन्वय संख्या है-
(37) 4
( 6 ) EDTA लिगैण्ड है
–
(ब) 10
(स) 6 (द) 2
(अ) एक दन्ती (ब) द्विदन्ती
( 7 ) निम्नलिखित में से आयडोफार्म परीक्षण नहीं देगा
(1X7)
पूर्णांक- 70
(स) AG = 0
(द) अ एवं ब दोनो
(स) अपरिवर्तित रहती है
(स) रेडाक्स
(द) उदासीनीकरण
(स) त्रिदन्ती
(द) षष्ठ दन्ती
(अ) मेथेनाल
(ब) एथेनॉल (स) एथेनल
(द) एसीटोन
प्र02 – रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए –
(1) प्रथम कोटि अभिक्रिया की अर्ध आयु
(2) Cu 2 + आयन का जलीय विलयन …
(3) K2 Cr2O7 में क्रोमियम की आक्सीकरण संख्या.
(4) SN – 1 अभिक्रिया
(5) ऐथेनाल जल में
. के सान्द्रता पर निर्भर नहीं करती है ।
. होता है ।
होती है।
..चरण / चरणों में सम्पन्न होती है ।
के कारण घुल जाता है।
(6) फिनाल एथेनाल की तुलना में अधिक
(7) अमीनो अम्ल में कार्बोक्सिलिक समूह एवं
(1X7)
होता है।
. दोनो उपस्थित होते है ।
प्र0 – 3 सही जोड़े बनाइएं-
(1X7)
(3T)
(ब)
1.
उत्प्रेरक
(c) Zn 2+ (क)
2.
प्रति चुम्बकीय
(ख) डाइसेकेराइड
3.
कार्बिलएमीन अभिक्रिया
(ग) CN
4.
चीनी
(घ) सक्रियण ऊर्जा
5.
ग्लूकोस
(ड) प्राथमिक एमीन
6.
कैंसर की दवा
(च) मोनो सेकेराइड
7.
उभयधर्मी लिगेण्ड
(छ) सिंस प्लेटिन
(ज) CH3CHO
प्र0 – 4 एक शब्द या वाक्य में उत्तर लिखिए ।
1. ग्लाइकोसिडिक आबन्ध किसे कहते हैं?
2.
जलीय विलयन में C2H5 NH2 और
NH2 में अधिक क्षारीय कौन है ?
(1X7)
3. द्वितीयक एवं तृतीयक एमीन में अन्तर करने के लिए किस अभिकर्मक का प्रयोग किया जाता है ?
4. ज्विटर आयन को परिभाषित कीजिए ।
5. डाइऐजोकरण क्या है ?
6. विटामिन C का रासायनिक नाम लिखिए |
7.
At एवं 40 में सम्बन्ध लिखिए ।
4 ग्राम NaOH को 1 लीटर जलीय विलयन में घोला गया है तो इस विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिए । ( 2 )
(2)
अथवा
06 ग्राम यूरिया 60 ग्राम जल में घोला गया है। तो इस विलयन की मोललता ज्ञात कीजिए ।
प्र0.6 – दुर्बल विद्युत अपघट्य की मोलर चालकता सान्द्रता घटाने पर क्यों बढ़ती है ?
अथवा
विद्युत अपघट्य विलयन की तनुता बढ़ाने पर मोलर चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(2)
प्र0 . 7 – अभिक्रिया के वेग को प्रभावित करने वाले कारको के नाम लिखिए |
अथवा
ताप गुणांक से क्या अभिप्राय है?
प्र0.8 – संक्रमण तत्वों की कोई चार विशेषताएं लिखिए ।
अथवा
Zn, cd, Hg किस प्रकार संक्रमण तत्व से भिन्न है ?
प्र0.9 – लेथेनॉयड संकुचन से क्या तात्पर्य है?
अथवा
लेन्थेनायड तत्वों की सामान्य लक्षण लिखिए |
प्र0.10- निम्नलिखित उपसहसंयोजी यौगिकों के IUPAC नाम लिखिए |
(I) K4 {Fe(CN)6}
अथवा
(II) [Ni (NH3)6]SO4
निम्नलिखित यौगिकों के केन्द्रिय परमाणु / आयन की चुम्बकीय गुण लिखिए | { Ag= 47, Co=27}
(i) [Ag (NH3) 2OH]
(ii) [Co(NH3)6]3+
प्र0.11 – द्विकलवण व उपसहसंयोजक यौगिक में अन्तर लिखिए ।
अथवा
आयनन समावयवता उदाहरण सहित लिखिए |
प्र0 – 12 कैनी जारो अभिक्रिया के लिए रासायनिक समीकरण लिखिए ।
अथवा
प्रयोगशाला में टॉलेन अभिकर्मक की क्या उपयोगिता है?
प्र0. – 13- (CH3)2NH, CH3NH2 की तुलना जल में कम विलय होता है, क्यो ?
अथवा
जलीय विलयन में (CH3)2NH, CH3NH2 की तुलना में अधिक क्षारीय होता है, क्यों?
प्र0. – 14 हेनरी नियम के अनुप्रयोग एवं इस नियम की सीमाएं लिखिए ।
अथवा
परासरण दाब क्या है? विपरीत परासरण की उपयोगिता लिखिए ।
प्र0.-15 उन अभिक्रियाओं की कुल कोटि की गणना कीजिए जिनका वेग व्यंजक है ?
(क) वेग = K [A] [B]
(ख) वेग = K[A] [B]1/2
अथवा
(2)
(2)
(2)
(2)
(2)
(2)
(3)
(3)
(3)
प्रथम कोटि की एक अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक K का मान 3.0×10-145-1 पाया गया। इस अभिक्रिया के लिए अर्ध आयु गणना कीजिए ?
प्र0.-16 एथिल एल्कोहल की निर्जलीकरण अभिक्रिया के लिए क्रियाविधि लिखिए |
(3)
अथवा
निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों के IUPAC नाम लिखिए ।
लिखिए।
Ct3
COOH
(ख)
Br
CH3 – CH – CH 2 OH (ग)
प्रo. – 17 निम्नलिखित में A, B, C और D की पहचान कर उनके नाम लिखिए ।
(4)
(क) 2CH 3 – Br +2Na
शुष्क ईयर,
A + 2NaBr
(ख) CH3 CH2- Br +mg शुष्क ईयर,
B
(ग) 2CHCI3 + c
प्रकाश
2Cocl2 + 2Hcl
(घ) D + Hcl
ZnCl2
R-cl+H20
अथवा
एन्टीमार्कोनी कॉफ नियम उचित उदाहरण सहित लीखिए ।
प्रo. – 18. निम्नलिखित के अपचयन के लिए कितने आवेश की आवश्यकता होगी ? {1F = 96500C}
3+
(i) 1 मोल Ae को Ae में
(ii) 1 मोल Cu को Cu में
2+
अथवा
ईंधन सेल का सचित्र वर्णन कीजिए |
प्र0. 19 – निम्नलिखित क्रियाओं को रासायनिक समीकरण की सहायता से वर्णन कीजिए ।
| एल्डाल संघनन
Iv
IV रोजेन मुण्ड अभिक्रिया
ii एस्टरीकरण
V विकार्बोक्सीलेशन
अथवा
iii क्लीमेसन अपचयन
(5)
(5) आप प्रयोगशाला में एडिहाइड व कीटोन में विभेद करने के लिए किस अभिकर्मक का प्रयोग करेंगें ? रासायनिक समीकरण देते हुए व्याख्या कीजिए ।
File size