प्रिय छात्रों कक्षा 9वी वार्षिक परीक्षा सामाजिक विज्ञान का पेपर 15 मार्च शुक्रवार को होने जा रहा है इसी क्रम में आप सभी के लिए हम Class 9th Social Science Varshik paper 2024 pdf को डाउनलोड करना सिखाने वाले हैं जिसमें आपको परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न देखने के लिए मिलेंगे जो आपकी वार्षिक परीक्षा की तैयारी को बूस्ट करने का काम करेंगेहमारा उद्देश्य आप सभी को टॉप करना हैआप सभी की लगातार मदद करने का प्रयास हम करते रहते हैं नमूना प्रश्न पत्र कुछ इस प्रकार से दिखता है
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए
(i) कर्क रेखा किस राज्य से नहीं गुजरती है ?
(अ) राजस्थान (ब) ओडिशा
(स) छत्तीसगढ़ (द) त्रिपुरा
(ii) नर्मदा नदी का उद्गम कहाँ से है ?
(अ) सतपुड़ा (ब) अमरकंटक
(स) ब्रह्मगिरी (द) पश्चिम घाट के ढाल
(iii) रूस के विषय में, ‘शान्ति, भूमि एवं रोटी’ का नारा किसने दिया था-
(अ) प्लेटो (ब) कार्ल मार्क्स
(स) मॉन्टेस्क्यू (द) लेनिन
(iv) अमेरिका के सैनिक अड्डे ‘पर्ल हार्बन’ पर बमबारी की थी.
(अ) फ्रांस (ब) रूस
(स) जर्मनी (द) जापान
(v) निम्नलिखित में कौन-सी लवणीय जल वाली झील है ?
(अ) सांभर (ब) वुलर
(स) डल (द) गोविन्द सागर
(vi) ग्रीष्म ऋतु में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(अ) कालबैशाखी (ब) व्यापारिक पवनें
(स) लू (द) इनमें से कोई नहीं
Q.1 Choose the correct option and write
(i) Tropic of Cancer does not pass through which state?
(a) Rajasthan (b) Odisha
(c) Chhattisgar (d) Tripura
(ii) Where is the origin of Narmada river?
(a) Satpura (b) Amarkantak
(c) Brahmagiri (d) Slopes of
(iii) Who gave the slogan ‘Peace, Land and Bread’ about Russia?
(a) Plato (b) Karl Marx
(c) Montesquieu (d) Lenin
(iv) America’s military base ‘Pearl Harbor’ was bombed.
(a) France (b) Russia
(c) Germany (d) Japan
(v) Which of the following is a salt water lake?
(a) Sambhar (b) Wular
(c) Dal (d) Govind Sagar
(vi) Which of the following is the wind blowing in the northern plains in summer?
(a) Kalbaisakhi (b) Trade wi
(c) Lu (d) none of these
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(i) गंगा की मुख्य धारा भागीरथी ………’ से निकलती है
(ii) भारत की वर्षा का वार्षिक ………. औसत हैं ।
(iii) मानव पृथ्वी के संसाधनों का उत्पादन एवं ………. ‘करता है।
(iv) सन् 1917 की सर्दियों में रूस की राजधानी ………. की हालत बहुत खराब थी
(v) जर्मनी के विषय में, ‘थर्ड राइस ऑफ ड्रीम्स’………. ने लिखी ।
(vi) ‘गेहूँ क्रांति’ शीर्षक से एक विशेष डाक टिकट……….. ने जारी किया था।
Q 2. Fill in the blanks-
(i) Bhagirathi, the main stream of Ganga originates from ……….
(ii) The annual rainfall of India is ……….. average.
(iii) Man produces and ……….’ the resources of the earth.
(iv) In the winter of 1917, the condition of the capital of Russia was very bad.
(v) About Germany, ‘Third Rice of Dreams’ was written by ………..
(vi) A special postage stamp titled ‘Wheat Revolution’ was issued by ………..
968 [968-07-C] Page 3 of 10
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए \ ¼1×6¾6½
‘अ’ ‘ब’
(i) जदीदी (क) जर्मन
(ii) वाइमर गणराज्य की स्थापना (ख) 1913
(iii) डायट्रिच ब्रेंडिस (ग) रूसी साम्राज्य में सक्रिय मुस्लिसुधारवादी
(iv) विश्व का पाँचवा बड़ा देश (घ) 9 नवम्बर, 1918
(v) तुषारापात (ङ) ब्राजील
(vi) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (च) उत्तर में
(ज) 1914
Q. 3 Write in the correct pair ¼1×6¾6½
‘A’ ‘B’
(i) Jadidi (c) German
(ii) Establishment of Weimar Republic (b) 1913
(iii) Dietrich Brandeis (e) Muslim reformist active
in theRussian Empire
(iv) The fifth largest country in the world (d) November 9, 1918
(v) Frostbite (f) Brazil
(vi) National Food Security Act (g) Answer
(h) 1914
प्रश्न 4. एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर \ ¼1×6¾6½
(i) भारत की सबसे लम्बी नदी।
(ii) दक्षिण दोलन से जुड़ा हुआ एक क्या है ?
(iii) यूनानी में ‘क्रोशिया’ का अर्थ होता है।
(iv) ‘यंग इण्डिया’ पत्रिका का सम्पादन किसने किया ?
(v) नागरिकों का प्रतिनिधि चुनने का अधिकार क्या कहलाता है ?
(vi) पाकिस्तान में चेनाब से मिलने वाली नदी
968 [968-07-C] Page 4 of 10
Answer in one word or one sentence ¼1×6¾6½
(i) The longest river of India.
(ii) What is the one associated with the Southern Oscillation?
(iii) In Greek ‘crosia’ means.
(iv) Who edited the magazine ‘Young India’?
(v) What is the right of citizens to choose their representative called?
(vi) River that meets Chenab in Pakistan
प्रश्न 5. सत्य असत्य बताइए \ ¼1×6¾6½ (i) भारतीय मानसून में होने वाली वर्षा अनिश्चित है।
(ii) केरल में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 995 है।
(iii) पालमपुर में ज्यादा लोग व्यापार (वस्तु-विनिमय) नहीं करते।
(iv) एकीकृत बाल विकास सेवाएँ 1975 से शुरू की गई।
(v) 1929 में आर्थिक महामंदी का दौर शुरू हुआ।
(vi) शोषण की अवधारणा लोकतंत्र की है।
State True False
(i) The rainfall in the Indian monsoon is uncertain.
(ii) The number of females per thousand males in Kerala is 995.
(iii) Not many people do business (barter) in Palampur.
(iv) Integrated Child Development Services were started from 1975.
(v) In 1929 the period of economic depression started.
(vi) The concept of exploitation is of democracy.
प्रश्न 6. कब और किस नहर के खुलने से भारत और यूरोप के बीच की दूरी कम
हो गई ? ¼2½
अथवा
भारत में किन-किन राज्यों से कर्क रेखा गुजरती है \ उनके नाम बताइए \
968 [968-07-C] Page 5 of 10
Q 6. When and when the opening of which canal reduced the distance
between India and Europe?
happened ?
OR
Tropic of Cancer passes through which states in India? Name them.
प्रश्न 7. मौसम से क्या आशय है \ ¼2½
अथवा
किन पवनों के कारण मालाबार तट पर वर्षा होती है \
Q 7. What is meant by weather?
OR
Which winds cause rainfall on the Malabar Coast?
प्रश्न 8. वृष्टि छाया प्रदेश क्या है ¼2½
अथवा
भारत के किस भाग में दैनिक तापमान अधिक होता है और क्यों \
Q 8. What is rain shadow region
OR
Which part of India has the highest daily temperature and why \
प्रश्न 9. व्यापारिक पवनें किन्हें कहते हैं ¼2½
अथवा
भारत में अधिकतर वर्षा कुछ ही महीनों में होती हैं
What are the trade winds
OR
Most of the rainfall in India occurs in a few months
प्रश्न 10. ‘कॉन्वेन्ट’ का क्या आशय है ? ¼2½
अथवा
फ्रांसीसी क्रान्ति को किन दार्शनिकों ने प्रभावित किया \
968 [968-07-C] Page 6 of 10
What is meant by ‘convent’?
OR
Which philosophers influenced the French Revolution?
प्रश्न 11. ड्यूमा पर टिप्पणी कीजिए \ ¼2½
अथवा
कोऑपरेटिव क्या था \
Comment on Duma.
OR
What was cooperative?
प्रश्न 12. लेटेक्स क्या है ? इसका प्रयोग बताइए \ ¼2½
अथवा
‘ब्लेन्डाँगडिएन्स्टेन प्रणाली’ क्या थी
What is latex? Tell its use.
OR
What was the ‘Blendongdienstein system’
प्रश्न 13. नागरिक का कार्य लोकतंत्र को किस प्रकार प्रभावित करता है \ ¼2½
अथवा
‘डेमोक्रेसी’ शब्द किस भाषा के किस शब्द से है \
How does the work of the citizen affect democracy?
OR
The word ‘democracy’ is from which word of which language?
प्रश्न 14. नेहरू जी संविधान निर्माताओं से क्या शपथ चाहते थे \ ¼2½
अथवा
संविधान की प्रस्तावना को किस देश के संविधान से लिया गया है \
968 [968-07-C] Page 7 of 10
What oath did Nehru ji want from the framers of the constitution?
Or
The preamble of the constitution has been taken from the constitution of
which country?
प्रश्न 15. संविधान संशोधन क्या है \ ¼2½
अथवा
संविधान का क्या महत्व है \ लिखिए
What is constitutional amendment?
OR
What is the importance of constitution? Write
प्रश्न 16. शिशु मृत्यु दर से क्या अभिप्राय है \ यह 1951 व 2016 में कितनी दर थी \ ¼2½
अथवा
‘बेरोजगारी’ शब्द का अर्थ बताइए \
What is meant by infant mortality rate? What was the rate in 1951 and 2016
OR
State the meaning of the word ‘unemployment’
प्रश्न 17. मौसमी बेरोजगारी का अर्थ बताइए। ¼2½
अथवा
किस पूँजी को आप सबसे अच्छा मानते हैं- भूमि, श्रम, भौतिक पूँजी और
मानव पूँजी \ क्यों \
State the meaning of seasonal unemployment.
OR
Which capital do you consider best – land, labour, physical capital and
Human wealth ? Why ?
968 [968-07-C] Page 8 of 10
प्रश्न 18. भारत को एक उपमहाद्वीप क्यों कहा जाता है \ ¼3½
अथवा
कन्याकुमारी और कश्मीर में दिन-रात की अवधि में अन्तर क्यों हैं \
Why is India called a subcontinent?
OR
Why are there differences in the duration of day and night in
Kanyakumari and Kashmir?
प्रश्न 19. राइका समुदाय पर टिप्पणी कीजिए \ ¼3½
अथवा
बंजारे कौन थे ? बंजारों के जीवन के बारे में संक्षेप में बताइए
Comment on Raika community.
OR
Who were the Banjaras? Briefly describe the life of the nomads
प्रश्न 20. प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के आपसी सम्बन्धों की चर्चा कीजिए \ ¼3½
अथवा
राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित योग्यताएँ बताइए एवं उसका कार्यकाल क्या है \
Discuss the mutual relations between the Prime Minister and the
Council of Ministers.
OR
State the prescribed qualifications for the post of President and
what is its tenure?
प्रश्न 21. गुआंतानामो बे की जेल में कैदियों के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया ¼4½
गया है \ स्पष्ट कीजिए \
अथवा
भारतीय संविधान ने नागरिकों को कौन-कौन से मौलिक अधिकार प्रदान किये हैं \
वर्णन कीजिए
968 [968-07-C] Page 10 of 9
How are the prisoners treated in Guantanamo Bay prison? explain
OR
What are the fundamental rights provided by the Indian Constitution to
the citizens? describe
प्रश्न 22. उन सामाजिक और आर्थिक समूहों की पहचान करें जो भारत में निर्धनता के समक्ष
निरुपाय है ¼4½
अथवा
वैश्विक निर्धनता की प्रवृत्तियों की चर्चा करें।
प्रश्न 23.भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए- ¼4½
- कंचनजंघा,
- शिलांग
- थार मरुस्थल,
(iv) लक्षद्वीप
अथवा
भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए-
- नंगा पर्वत,
- पश्चिमी घाट
- मालवा
- गंगा नदी
OR
Represents the following in the drawing of India-
- Kangchenjunga,
- Shillong
(iii) Thar Desert
(iv) Lakshadweep org
968 [968-07-C] Page 10 of 10
तो विद्यार्थियों अब आप सभी को विश्वास भी हो गया होगा कि मैं आप सभी को पेपर प्रोवाइड करने वाला हूंजैसा कि आप सभी पहले से ही जानते होंगे कि हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न पत्र आपको परीक्षा में देखने के लिए मिलते हैं हमारा प्रयास हमेशा से यह रहता है कि हर विद्यार्थी परीक्षा में टॉप करें मतलब अच्छे अंक प्राप्त करें और आगे बड़े विद्यार्थियों अगर आप STUDY NOTES PJ से पहले जुड़े हुए हैं तो आप सभी को पता होगा कि इसके पहले भी मैंने आप सभी की कितनी मदद की है वार्षिक परीक्षा 2024 में भी संपूर्ण मदद करने का प्रयास करूंगा बस आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है
BOARD TYPE | MP BOARD |
EXAM TYPE | वार्षिक परीक्षा 2024 |
SUBJECT | Social Science |
EXAM DATE | 15 march |
CLASS | 9th |
PAPER TYPE | model PAPER |