नमस्कार विद्यार्थियों जैसा कीclass 12th History pre board paper 2025 की डिमांड आ रही थी इसी को देखते हुए के प्रश्नों का संग्रह लेकर आ चुके हैं जैसा कि एमपी बोर्ड की समय सारणी के अनुसार दिनांक 22 जनवरी को कक्षा 12वी History प्री बोर्ड पेपर 2025 आयोजित किया जाएगा उसी क्रम में एक छोटी सी मदद करने का प्रयास किया
प्री बोर्ड परीक्षा 2024-25
कक्षा-12
विषय – इतिहास
समय-3 घंटा पूर्णीक-80अंक
निर्देश
i. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
ii. प्रश्न क्रमांक A 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। सही विकल्प 06 अंक,रिक्त स्थान 06 अंक,सत्य /असत्य
06 अंक, सही जोड़ी 07 अंक एवं एक वाक्य में उत्तर 07 अंक संबंधी प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न हेतु 0। अंक
निर्धारित है।
ही… प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं।
४… प्रश्न क्रमांक 6 से I5 तक कुल 0 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए 02 अंक निर्धारित हैं।
Vv. प्रश्न क्रमांक I6 से 9 तक कुल 03 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए 03 अंक निर्धारित हैं।
vi. प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक कुल 04 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 अंक निर्धारित हैं।
vil. प्रश्न क्रमांक 23 मानचित्र आधारित प्रश्न है। प्रश्न के लिए 04 अंक निर्धारित हैं|
भा… मानचित्र पूर्ति कर मानचित्र को उत्तर पुस्तिका मैं संलग्न करिए |
INSTRUCTIONS-
i. All questions are compulsory.
ii. Questions number to 5 is 32 objective type questions. Correct option is given for 6
marks, fill in the blanks for 6 marks, true/false for 6 marks, correct pair for 7 marks and
answer in one sentence for 7 marks. mark is allotted for each question.
iii. Internal options are given in questions number 6 to 23.
iv. Questions number 6 to 5 are 0 questions, each question is allotted 02 marks.
v. Questions number 6 to 9 are 03 questions, each question is allotted 03 marks.
vi. Questions number 20 to 23 are 04 questions, each question is allotted 04 marks.
vii. Question number 23 is a map based question. Each question is allotted 04 marks.
viii. Fill the map and attach it to the answer sheet.
. सही विकल्प चुनकर लिखिए- (०66)
I. किसी इकाई, स्वजन समूह, जाति या एक ही इलाके मैं रहने वाले समूह के भीतर विवाह करना कहलाता है-
(अ) अंतर्विवाह (ब) बहिर्विवाह
(सं) बहुपत्नी प्रथा @ बहुपति प्रथा
I. किस विदेशी यात्री ने विजयनगर की तुलना रोम से की थी ?
(अ) डोमिंगो पैस (ब) निकोलोकॉटी
(स) अब्दुर रज़ज़ाक़ (द) निकितिन
Im. हम्पी के भग्नावशेषों की खोज किसने की थी ?
(अ) कर्नल कॉलिन मेकंजी (ब)डोमिंगो पैस
(स) निकितिन (द)अलैक्जेंडर ग्रनिलो
Iv. निम्नलिखित में से किस की रचनाओं को गुरु ग्रंथ साहिब में सम्मिलित नहीं किया गया था?
(अ) कबीर दास (ब) रविदास
(स) तुलसी दास (दी) गुरु नानक
V. यह कथन किस का है “अंग्रेज चले गए पर शरारत के बीज ar गए”।
(अ) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (ब) सरदार Teas भाई पटेल
(स) महात्मा गांधी (द) पट्टादि सीतारमैया
VI. प्रोटो-शिव की मुहरों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
कथन-
() प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में एक देवता ‘रुद्’ का उल्लेख मिलता है।
(2) बाद में स्द्र शब्द का प्रयोग शिव के लिए किया जाने लगा।
(3) ऋग्वेद मैं रुद्र का उल्लेख पशुपति के रूप में नहीं है।
(4) पशुपति का चित्रण ऋग्वेद में रुद्र के उल्लेख से मेल नहीं खाता।
दिए गए कथनों मैं से कौन सा/से सही GE?
हा. 2, 3. 4 (ब) ग, 2, 3
(स) 2, 3, 4 (द) ।, 3, 4.
,000056 and write the correct option : –
I. Marriage within a unit, kin group, caste or group living in the same locality is called
(a) Endogamy (b) Exogamy
(c) Polygamy (d) Polyandry
Il. Which foreign traveller compared Vijayanagara with Rome?
(a) Domingo Paes (b) Nicoloconti
(८) Abdur Razzaq (d) Nikitin
II. Who discovered the ruins of Hampi?
(a) Colonel Colin Mackenzie (b) Domingo Paes
(c) Nikitin (d) Alexander Granillo
IV. Whose compositions among the following were not included in Guru Granth Sahib?
(a) Kabir Das (b) Ravidas
(c) Tulsi Das (d) Guru Nanak
V. Who said, “The British left but sowed the seeds of mischief”?
(a) Dr. Rajendra Prasad (b) Sardar Vallabhbhai Patel
(c) Mahatma Gandhi (d) Pattadi Sitaramayya
VI. Consider the following statements about the seals of Proto-Shiva.
() Ancient religious texts mention a deity ‘Rudra’.
(2) Later the word Rudra came to be used for Shiva.
(3) Rudra is not mentioned as Pashupati in the Rigveda.
(4) The depiction of Pashupati does not match with the mention of Rudra in the Rigveda.
Which of the given statements is/are correct?
(8) ह, 2, 3, 4 (७) , 2, 3
(दो 2, 3, 4 (व) प, 3, 4.
6. -सरस्वती सभ्यता के नगर नियोजन की उन दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए जो स्वच्छता के लिए आज
भी प्रासंगिक हैं । 2
Mention those two characteristics of the city planning of the Indus-Saraswati civilization which
are relevant even today for cleanliness.
अथवा।0
किसने व कब सम्पूर्ण विश्व के समक्ष Rey घाटी में एक नवीन सभ्यता की खोज की घोषणा की थी?
Who and when announced the discovery of a new civilization in the Indus Valley to the whole
world?
7. प्रशस्ति और शिलालेख में अंतर स्पष्ट कीजिए। 2
Explain the difference between Prashasti and Stone inscription.
JrqaTor
सुदर्शन झील का निर्माण किसने करवाया था ? किस शक राजा ने इसकी मरम्मत करवाई ?
Who built the Sudarshan lake? Which Shaka king got it repaired?
8. प्राचीन युग मैं प्रचलित यज्ञों की परम्परा का संक्षिप्त विवरण दीजिए। 2
Give a brief description of the tradition of yajnas prevalent in the ancient era.
Jrm@TOr
थेरी से क्या आशय है ? लिखिए
What is meant by Theri? Write.
9. अल-बिरूनी के लेखन कार्य की कोई दो विशेषताएँ लिखिए। 2
Write any two characteristics of the writing work of Al-Biruni.
JrETOr
फ्रांसीसी यात्री बर्नियर के अनुसार भारत तथा यूरोप के मध्य मूल असमानताओं में से एक कौन-सी थी ?
According to the French traveler Bernier, which was one of the basic differences between
India and Europe?
0. सगुण और निर्गुण भक्ति में अंतर लिखिए | 2
Write the difference between Saguna and Nirguna Bhakti.
JmETOr
महान और लघु परम्पराओं मैं अंतर लिखिए|
Write the difference between great and small traditions.
. विजयनगर स्थित विरूपाक्ष मंदिर की विशेषताओं को लिखिए। 2
Write the characteristics of the Virupaksha temple located in Vijayanagara.
3ra@n/Or
कॉलिन मैकेन्जी कौन थे? हम्पी के बारे में उनकी आरंभिक जानकारियाँ किस बात पर आधारित थीं? लिखिए।
Who was Colin Mackenzie? On what was his initial information about Hampi based? Write
2.सवीं सदी में आए विदेशियों ने भारत के गाँवों को छोटा गणराज्य क्यों कहा? लिखिए। 2
Why did the foreigners who came in the nineteenth century call the villages of India small
republics? Write.