CBSE 10th, 12th टर्म 2 रिजल्ट कब हो सकता है। जारी, हुआ खुलासा
CBSE Term 2 results 2022:-
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वी एवं कक्षा 12वी के टर्म 2 के बोर्ड परीक्षा का परिणाम निश्चित समय पर घाेषित होगा। सीबीएसई 10वी एवं 12वी कह परीक्षा पूर्ण हो गई है। एवं मुल्यांकन कर कार्य प्रगति पर है। परिणाम घाेषित होने के बाद सभी विधार्थी सीबीएसई बोर्ड की बेवसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।
CBSE टर्म 2 रिजल्ट चैंक करने के लिए विधार्थी को अपने वोर्ड परीक्षा का Roll No. एवं School Code CBSE की बेवसाइट पर डालकर लाॅगिन करना होगा।
परीक्षा का परिणाम जानने के लिए विधार्थी निम्नलिखित स्टेप्स को फाॅलों करें।
- CBSE 10वी एवं 12वी कर रिजल्ट चैंक कीले के लिए विधार्थी सबसे पहले अधिकारिक बेवसाइट cbseresults.nic.in पर जाए
- बेवसाइट के होम पेज पर आपकों cbse class 10tg and class 12th term 2 Results का लिंक मिलेंगा यहा पर अपनी क्लास का चयन करें।
- Class का चयन करने के बाद मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
- सबमिट करते ही आपकों आपका परीक्षा परिणाम दिख जायेगा।
सीबीएसई टर्म 2 के अकों के साथ फाइनल रिजल्ट भी जारी करेगा। इससे पहले बोर्ड ने टर्म 1 के रिजल्ट की घोषणा की थी। जिसमें केवल 1 टर्म परीक्षा में विधार्थी द्वारा प्राप्त् अंको की जानकारी दी गई थी, फाइनल रिजल्ट मार्क सीट में अन्य जानकारी के साथ छात्रों के पास फेल की जानकारी भी होगी।
सीबीएसई ने अप्रैल 2022 में कक्षा 10वी एवं 12वी टर्म 2 की फाइनल परीक्षाए आयोजित की थी। सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय बोर्ड जुलाई में 10वी और 12वी के परीक्षा का परिणाम जुलाई के प्रारम्भिक सप्ताह में 10वी का एवं अन्तिम सप्ताह में 12 का परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है।