class 10th hindi varshik paper 2023 mp board प्रिय विद्यार्थियों 1 मार्च को आप का हिंदी का पेपर होने वाला था अभी अभी वायरल हो चुका है संपूर्ण पेपर आपको आज की इस वीडियो के माध्यम से बताया जाएगा साथ में सभी क्वेश्चन के उत्तर पीडीएफ के साथ आपको प्रोवाइड किए जा रहे हैं सबसे पहले मैं अपने बारे में आपको बताना चाहूंगा मेरा नाम प्रियांश जैन है और मैं पेशे से एक टीचर हूं और आपके लिए हमेशा हेल्पफुल कंटेंट लेकर के आता रहता हूं जैसा की आप सभी लगातार इंतजार कर रहे थे कि पेपर कब मिलेगा शुभ फाइनली हम पेपर लेकर के आ चुके हैं संपूर्ण पेपर आपको दिखाया जा रहा है जिसमें सभी क्वेश्चन के आंसर आपको बताए जा रहे हैं ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक इस पेपर को आपको शेयर करना है और पहुंचाना है जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग के माध्यम से पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं और पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना बहुत ही आसान है नीचे कुछ तरीके मैं आपको बताऊंगा जिन तरीकों से आप पेपर डाउनलोड कर सकते हैं
आइए देखते हैं आपका पेपर किस प्रकार दिखता है एक नजर में देख लेते हैं
तो विद्यार्थियों आपने देखी लिया होगा किस प्रकार से आपका पेपर दिखता है यह पेपर अभी अभी आपका वायरल हुआ है और संपूर्ण पेपर का सलूशन मैंने करा दिया है तो आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं है सभी क्वेश्चन के आंसर आपको बताए जाएंगे जैसा कि आप सभी इस क्वेश्चन पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं तो देखिए पीडीएफ डाउनलोड करने के 2 तरीके हैं पहला तरीका आप इस ब्लॉक को पूरा पढ़ लीजिए और फिर आपको एक लिंक देखेगी जिसके माध्यम से आप डाउनलोड कर पाएंगे जिसका वर्णन मैं नीचे करूंगा दूसरा तरीका है आप चाहे तो टेलीग्राम ग्रुप पर जा सकते हैं इसी नाम से टेलीग्राम ग्रुप है जिस नाम से मेरा यूट्यूब चैनल है तो अगर आपने यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम ग्रुप को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब कर लीजिए रेगुलर अपडेट मिलती रहेगी इसके अलावा टि्वटर पर भी फॉलो कर लें जिससे कि आपके हक की कोई भी लड़ाई हो तो हम पीछे ना रहें और ट्विटर पर ज्यादा होने के कारण हमारी बात सुनी जा सके तो चलिए अब आते हैं हम और देखते हैं किस प्रकार से हम इस पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं साथ में पेपर के सलूशन को डाउनलोड कर सकते हैं सबसे पहले देख लेते हैं
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए 1×6=6
‘अ’ ‘ब’
(i) प्रगतिवाद के प्रमुख कवि – दोहा
(ii) 24 मात्राओं का छंद – नागार्जुन
(iii) कई अंकों वाली रचना – नौबतखाने में इबादत
(iv) यतीन्द्र मिश्र – नाटक
(v) उल्लू बनाना – कटाओ
(vi) भारत का स्विटजरलैण्ड – मूर्ख बनाना
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिए- 1×6=6
(i) सीता स्वयंवर में राम-लक्ष्मण किसके साथ आए थे ?
(ii) स्थायी भाव को जगाने वाले तथा उद्दीप्त करने वाले कारण क्या कहलाते हैं ?
(iii) ‘एक कहानी यह भी’ का रचनाकार कौन है ?
(iv) “मेरे द्वारा पुस्तक पढ़ी जा रही है” में कौन-सा वाच्य है ?
(v) ‘यथाशक्ति’ में कौन-सा समास है ?
(vi) अज्ञेय ने जापान में हुए बम विस्फोट पर कौन-सी कविता लिखी ?
प्रश्न 5. सत्य/असत्य लिखिए- 1×6=6
(i) जयशंकर प्रसाद ने जो मधुर स्वप्न देखे वे पूरे हो गए थे।
(ii) चौपाई छंद में 24 मात्राएँ होती हैं ?
(iii) बालगोबिन भगत अपनी खेती की पैदावार पहले कबीर मठ लेकर जाते थे।
(iv) जिस क्रिया का प्रभाव कर्म पर पड़ता है वह सकर्मक क्रिया होती है।
(v) सारे देश में आस्थाएँ, अंधविश्वास एक से नहीं हैं।
(vi) ‘मैं क्यों लिखता हूँ’ अज्ञेय की रचना है।
401 / S-101 3 12136876
प्रश्न 6 गोपियों को कृष्ण में ऐसे कौन-से परिवर्तन दिखाई दिए जिनके कारण वे अपना मन वापस पा
लेने की बात कहती हैं ? (2)
अथवा
‘उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ मधुर चाँदनी रातों की’ कथन के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है ?
प्रश्न 7. ‘आत्मकथ्य’ कविता के माध्यम से प्रसाद जी के व्यक्तित्व की जो झलक मिलती है, उसे
अपने शब्दों में लिखिए (2)
अथवा
परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष टूट जाने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए
प्रश्न 8 .रीतिकालीन काव्य को किन काव्यधाराओं में विभाजित किया गया है ? (2)
अथवा
प्रयोगवादी काव्य की विशेषताएँ संक्षेप में लिखिए
प्रश्न 9. सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ अथवा नागार्जुन की काव्यगत विशेषताएँ निम्नांकित बिन्दुओं पर लिखिए-
(i) दो रचनाएँ (ii) दो भाव पक्ष की विशेषताएँ (2)
प्रश्न 10. महाकाव्य किसे कहते हैं ? हिंदी के दो महाकाव्यों के नाम लिखिए ? (2)
अथवा
वीर रस की परिभाषा लिखते हुए एक उदाहरण दीजिए।
प्रश्न 11. छंद किसे कहते हैं ? इसके कितने प्रकार होते हैं (2)
अथवा
पुनरुक्तिप्रकाश अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए
प्रश्न 12. यात्रावृत्त किसे कहते हैं ? एक यात्रावृत्त लेखक का नाम लिखिए (2)
अथवा
संस्मरण की परिभाषा लिखिए तथा एक प्रसिद्ध संस्मरण लेखक का नाम बताइए
401 / S-101 4 12136876
प्रश्न 13. नवाब साहब ने बहुत ही यत्न से खीरा काटा, नमक-मिर्च बुरका, अंततः सूँघकर ही
खिड़की के बाहर फेंक दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया होगा ? उनका ऐसा करना उनके
कैसे स्वभाव को इंगित करता है (2)
अथवा
‘भई खूब ! क्या आइडिया है ?” इस वाक्य को ध्यान में रखते हुए बताइए कि एक भाषा
में दूसरी भाषा के शब्दों के आने से क्या लाभ होते हैं
प्रश्न 14. भगत ने अपने बेटे की मृत्यु पर अपनी भावनाएँ किस तरह व्यक्त कीं ? (2)
अथवा
मनुष्य के जीवन में आस-पड़ोस का बहुत महत्व होता है । परन्तु महानगरों में रहने
वाले लोग प्रायः ‘पड़ोस कल्चर’ से वंचित रह जाते हैं। इस बारे में अपने विचार लिखिए
प्रश्न 15. यशपाल अथवा भदंत आनंद कौशल्यायन का साहित्यिक परिचय निम्नांकित बिन्दुओं
पर लिखिए- (2)
प्रश्न 16. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए। (कोई दो)- (2)
(i) अंधे की लाठी (ii) पहाड़ टूट पड़ना, (iii) दाँत खट्टे करना ।
प्रश्न 17. हिरोशिमा की घटना विज्ञान का भयंकर दुरुपयोग है। आपकी दृष्टि में विज्ञान का दुरुपयोग
कहाँ तक और किस तरह हो रहा है ? (2)
अथवा
‘माता का अँचल’ पाठ में माता-पिता का बच्चे के प्रति जो वात्सल्य व्यक्त हुआ है,
उसे अपने शब्दों में लिखिए
401 / S-101 5 12136876
प्रश्न 18. निम्नलिखित का संदर्भ, प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए- (3)
हमारैं हरि हारिल की लकरी ।
मन क्रम वचन नंद-नंदन उर, यह दृढ़ करि पकरी ।
जागत सोवत स्वप्न दिवस-निसि कान्ह-कान्ह जक री।
सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यौं करुई ककरी ।
सुतौ व्याधि हमको लै आए, देखी सुनी न करी ।
यह तौ ‘सूर’ तिनहिं लै सौंपौ, जिनके मन चकरी ॥
अथवा
उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ, मधुर चाँदनी रातों की।
अरे खिल-खिला कर हँसते होने वाली उन बातों की।
मिला कहाँ वह सुख जिसका मैं स्वप्न देखकर जाग गया।
आलिंगन में आते-आते मुसक्या कर जो भाग गया।
प्रश्न 19. निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए- (3)
बालगोबिन भगत की संगीत साधना का चरम उत्कर्ष उस दिन देखा गया जिस दिन
उनका बेटा मरा। 3 इकलौता बेटा था वह। कुछ सुस्त और बोदा-सा था, किन्तु इसी
कारण बालगोबिन भगत उसे और भी मानते। उनकी समझ में ऐसे आदमियों पर ही
ज्यादा नजर रखनी चाहिए या प्यार करना चाहिए; क्योंकि ये निगरानी और मुहब्बत के
ज्यादा हकदार होते हैं।
अथवा
नवाबी आदतें, अधूरी महत्वाकांक्षाएँ, हमेशा शीर्ष पर रहने के बाद हाशिए पर सरकते जाने की यातना क्रोध बनकर हमेशा माँ को कंपाती-थरथराती रहती थी। अपनों के हाथों विश्वासघात की जाने कैसी गहरी चोटें होंगी वे जिन्होंने आँख
मूँदकर सबका विश्वास करने वाले पिता को बाद के दिनों में इतना शक्की बना दिया था कि जब-तब हम लोग भी उसकी चपेट में आते ही रहते।
प्रश्न 20. निम्नलिखित में से किसी एक का विज्ञापन तैयार कीजिए- (3)
(क) विद्यालय के खेल के मैदान में एक बैग मिला है, जिसमें पुस्तकें, पर्स आदि हैं। इसके लिए विज्ञापन लिखिए
(ख) खिलौनों की बिक्री का विज्ञापन पत्र तैयार कीजिए।
(ग) विद्यालय में प्रवेश हेतु विज्ञापन
401 / S-101 6 12136876
आइए जानते हैं किस प्रकार से हम पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं
विद्यार्थियों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था संपूर्ण पेपर की संपूर्ण सॉल्यूशन के साथ pdf में आपको देने जा रहा हूं देखिए वीडियो को डाउनलोड करने से पहले सबसे पहले आपको हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा तभी आपको पीडीएफ मिल पाएगी इसके अलावा आपको टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करना होगा मतलब आप को पहले से ही हमारे फैमिली का मेंबर होना होगा तभी हम आपको पीडीएफ प्रोवाइड करा सकते हैं क्योंकि पीडीएफ हम एकदम फ्री दे रहे हैं आपके लिए तो चलिए आप जानते हैं किस प्रकार से हमें पीडीएफ को डाउनलोड करना है देखिए पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको एक डाउनलोड का बटन देखेगा डाउनलोड का बटन देखने के बाद आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है उस बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे लगभग 15 सेकंड आपको रुकना होगा 15 सेकंड रुकने के बाद आपको एक लिंक देखेगी लेकिन लिंक पर क्लिक करने से पहले किसी एक ऐड पर आपको क्लिक करना आवश्यक होगा जैसे ही आप ऐड पर क्लिक करेंगे लिंक एक्टिवेट हो जाएगी और आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे बहुत ही आसान तरीका आपको मैंने बता दिया है और आप अपनी पीडीएफ डाउनलोड करिए
File size
तो विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आप सभी को पीडीएफ मिल चुकी होगी अगर अभी भी पीडीएफ नहीं मिली है या फिर कोई समस्या आ रही है या फिर आप से डाउनलोड करते नहीं आ रहा है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज करिए मैं आपको पीडीएफ भेज दूंगा टेलीग्राम पर जाकर भी एक बार चेक कर ले टेलीग्राम पर भी मैं पीडीएफ डालते रहता हूं मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आपको वेबसाइट पर ही पीडीएफ मिल जाएगी आपको भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप सब के एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक आपका एग्जाम बहुत अच्छा जाए और आप इस ब्लॉक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ज्यादा से ज्यादा मित्रों तक इन प्रश्नों को पहुंचाएं ताकि सभी की हेल्प हो पाए और सभी अपनी अच्छी तैयारी कर सकें