आइए सबसे पहले जान लेते हैं आखिर अर्थशास्त्र में आपके लिए क्या क्या आने वाला है
सबसे पहले खंड 1 आपका रहेगा जिसमें कि भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास पूछा जाएगा जिसमें आपको परिचय देना होगा और आप सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था 1950 से 1990 तक रही यह महत्वपूर्ण पॉइंट आपका भारतीय अर्थव्यवस्था में रहने वाला है निजीकरण और वैश्वीकरण एक समीक्षा से भी आपके लिए Questations पूछे जाएंगे साथ में आपको निर्धनता को भी देखना होगा ग्रामीण विकास से भी आपके लिए कुछ क्वेश्चन पूछे जाएंगे जैसा कि मैं आपको बता रहा हूं महत्वपूर्ण प्रश्न इसी संदर्भ में आपसे भारत में मानव पूंजी का निर्माण से भी प्रश्न पूछे जाएंगे रोजगार अनौपचारिक एवं अन्य मुद्दों से भी क्वेश्चन आने वाले हैं सूचकांक को भी आपको नहीं भूलना है आधारिक संरचना भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है |
आधारिक संरचना के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को हम जान लेते हैं
प्रिय विद्यार्थियों आपसे आधारिक संरचना का अर्थ पूछा जाएगा जिसमें आपको लिखना होगा आधारिक संरचना से अभिप्राय और मूलभूत सेवाओं व सुविधाओं से है जो कि एक देश की आर्थिक प्रणाली को कुशलता पूर्वक कार्य करने मेंसहायता करती है यही आधारिक संरचना की परिभाषा होगी |
- आपसे पूछा जाएगा ऊर्जा को व्यवसायिक स्रोत का उदाहरण बताना जिसको हम कोयला बता सकते हैं
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा प्लांट लोड फैक्टर की परिभाषा तो इसमें आपको लिखना होगा संयंत्र की परिचालन कुशलता क्षमता को दर्शाता है
ग्रामीण विकास के महत्वपूर्ण प्रश्नों से ग्रामीण विकास में कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जो मैं आपको नीचे बता रहा हूं
- आपसे पहला और महत्वपूर्ण प्रश्न जो पूछा जा सकता है ग्रामीण विकास से क्या अभिप्राय है इसमें आपको लिख करके आना होगा ग्रामीण विकास से अभिप्राय उस क्रम मध्य योजना से है जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर का आर्थिक व सामाजिक कल्याण में वृद्धि की जाती है यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है |
- इसी में आपसे एक प्रश्न और पूछा जाएगा कृषि विपणन क्या है इसमें आपको लिखना है कृषि विपणन में उन सभी क्रियाओं को शामिल किया जाता है जो फसल से संबंधित है इसी में आपसे पूछा जा सकता है माध्य के और माधिका के गुण बताइए
आइए अब देखते हैं Paper ki पेपर की PDF को कैसे डाउनलोड करेंगे
प्रिय विद्यार्थियों नमस्कार स्वागत है आपका आपके अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉक Study Notes pj पर जैसा की आप सभी आज इस ब्लॉग पर कक्षा 11 अर्थशास्त्र वार्षिक परीक्षा का पेपर डाउनलोड करने के लिए आए हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कैसे आपको असली पेपर मिलेगा और कैसे आपको इसकी PDF डाउनलोड करनी है सबसे पहले विद्यार्थियों में आपको बता देता हूं कि आपका अब पेपर 80 नंबर का आने लगा है आप सभी जानते होंगे तो कुछ चैनल्स पर ऐसा चल रहा है कि जो पिछले वर्ष के आप के पेपर हैं उनको ही एडिट करके आप को दिया जा रहा है मैं आपको बताऊंगा कैसे आपको असली पेपर मिलेगा इसके लिए आपको 3 चरणों में पेपर दिया जाएगा आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा वह मैं आपको आगे बता रहा हूं |
पेपर की PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए हरे बटन पर क्लिक कर
आइए जानते हैं डेटा का संग्रहण नामक पाठ से क्या आएगा
प्रिय विद्यार्थियों यह पाठ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस पाठ से आपके लिए पहला प्रश्न यह पूछा जा सकता है कि आर्थिक डाटा क्या है इस प्रश्न के उत्तर में आपको लिखना होगा मनुष्य द्वारा धन कमाने के उद्देश्य से की गई समस्त क्रियाएं जिन्हें मुद्रा में मापा जा सकता है आर्थिक क्रिया कहलाती हैं जैसे शिक्षक द्वारा शिक्षण, चिकित्सक के द्वारा रोगी का उपचार करना इसी में आपको आगे लिखना है आर्थिक क्रियाओं से मनुष्य को धन की प्राप्ति होती है जिससे वह आवश्यकता ओं की संतुष्टि करता है
इसी पाठ में आपसे पूछा जा सकता है किसी तत्व की विशेषता बताएं जिससे संख्याओं के रूप में मापा जाता है तो ऐसी क्या विशेषता होती है
इसी में आपसे पूछा जा सकता है वर्गीकरण क्या है इस से क्या तात्पर्य है तो इसमें आपको लेकर आना होगा वर्गीकरण वह प्रक्रिया है जिससे एकत्रित करके अलग-अलग समूहों वर्गों या वर्गों में क्रमबद्ध किया जाए