class 12th fasal utpadan ka ardhvarshik paper 2023
विद्यार्थियों आज की इस वीडियो के माध्यम से और ब्लॉग के माध्यम से मैं आपके लिए कक्षा 12 फसल उत्पादन के पेपर का संपूर्ण सलूशन देने वाला हूं जैसा कि मैंने यूट्यूब के माध्यम से आपको कक्षा 12th फसल उत्पादन के संपूर्ण पेपर का सलूशन दे दिया है अब मैं आपको यह बताऊंगा कि किस प्रकार से आप इसकी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे क्योंकि आप सभी की बहुत ज्यादा डिमांड होती है कि सर अगर पीडीएफ मिल जाती तो थोड़ी आसानी हो जाती तो इसी संदर्भ में मैं आपके लिए पीडीएफ लेकर आ चुका हूं बस आपको करना क्या होगा जो भी दिशा निर्देश दिए जाएं और निर्देश का पालन करते हुए आपको पीडीएफ डाउनलोड करनी है देखिए आपके अपने चैनल के द्वारा ही आपको हमेशा सपोर्ट किया जाता है इसलिए टेलीग्राम ग्रुप को भी आप ज्वाइन करके रखिएगा और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं अगर कोई डाउट है तो इंस्टाग्राम पर आकर आप डाउट क्लियर कर सकते हैं देखिए आपके लिए संपूर्ण पीडीएफ ले कर के आ चुके हैं इसलिए आपको बिल्कुल भी नहीं घबराना है और नीचे में आपको यह भी बताऊंगा किस प्रकार से आप इस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन पीडीएफ डाउनलोड करना बहुत आसान है कुछ तरीके हैं जिन तरीकों को फॉलो करके आप इस वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे
महत्वपूर्ण जानकारी जिले में पेपर बनने से फायदा
प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि हर जिले में पेपर बढ़ रहे हैं जिसके कारण आपको फायदा मिल रहा है फायदा ऐसा मिल रहा है कि क्वेश्चन सभी जगह सेम भेजे गए हैं लेकिन पेपर का पैटर्न अलग अलग तरीके से दर्शाया जा रहा है जिसके कारण आपकी वार्षिक की अच्छी तैयारी हो रही है जैसा कि मैंने आपको बताया बहुत से जिलों के पेपर सेम आ रहे हैं तो उन जिलों के पेपर आपको जल्द से जल्द आपका अपना चैनल प्रोवाइड करा रहा है अभी कुछ सिलेक्टेड जिले हैं जिनके पेपर मैंने प्रोवाइड कराए हुए हैं नीचे दिए गए जो भी निर्देश हैं उन निर्देश को अगर आप फॉलो करते हैं तो आपको आपका अपना पेपर मिल जाएगा इसलिए आपको तैयार रहना है बहुत जल्द आपके लिए संपूर्ण पेपर प्रोवाइड किया जाएगा इसलिए चैनल पर अगर नए आए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब कर दें टेलीग्राम ग्रुप को जाकर ज्वाइन कर सकते हैं उसमें 20,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स जुड़े हुए हैं जिसके कारण आपको बहुत फायदा मिलेगा इंस्टाग्राम पर जाकर भी हमें फॉलो कर सकते हैं जहां पर आपका कोई भी डाउट होगा तो आप इंस्टेंट हमारी टीम रिप्लाई देगी इस प्रकार से आपकी मदद करी जा रही है आप ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर करें
आइए जानते हैं किन किन जिलों के लिए यह पेपर है
विद्यार्थियों जैसा की आप सभी को पता होगा आपके पेपर जिले जिले में ही बनाए जा रहे हैं जिस कारण से अलग-अलग जिलों में अलग-अलग पेपर आ रहे हैं इसलिए यह जो पेपर में आपको दे रहा हूं जिन जिलों के लिए है उनके नाम आपको बता देता हूं देखिए मुख्यतः यह जबलपुर दमोह सागर भोपाल दतिया मुरैना इंदौर ग्वालियर नीमच शहडोल अनूपपुर बड़वानी झाबुआ आदि जिलों के लिए है बाकी ज्यादातर जिलों में स्वयं ही पेपर आ रहे हैं इसलिए आपको बहुत ध्यान पूर्वक समझना होगा कि इन जिलों के लिए तो यह पेपर आएगा बाकी सभी जिलों के लिए भी यह पेपर महत्वपूर्ण है इसलिए आपको इस पेपर को पूरा देखना है और तैयार करना है पूरा तैयार करने के बाद ही आपको संपूर्ण मार्क्स मिलेंगे और नीचे जैसा कि मैंने आपको इसका संपूर्ण सलूशन दे दिया है तो अभी आपको आगे बताने वाला हूं कैसे ऑफिस के संपूर्ण solution.pdf को डाउनलोड कर सकेंगे
इन्दौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर. ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया. सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ. उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा मंदसौर, नीमच.
आइए देखते हैं आपका पेपर कैसा दिखता है
कक्षा 12वी अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 2022-23
विषय-फसल उत्पादन
निर्देश :-
(1) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
(2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न सर्वप्रथम हल करें।
(3) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिनके लिए 30 x 1 = 30 अंक निर्धारित है
(4) प्रश्न क्रमांक 6 से 13 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है 12 x 2 = 24
(5) प्रश्न क्रमांक 14 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित है 3 x 3 = 9
(6) प्रश्न क्रमांक 18 के लिए 4 अंक निर्धारित है 4 x 1 = 4
(7) प्रश्न क्रमांक 19 से 20 प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं 5 x 2 = 10
________________________________________________________________
1260-A page 1 of 4
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए [1×6=6]
(i) निम्नलिखित में से कौन एकवर्षी खरपतवार है ?
(a) दूबघास, (c) लटजीरा,
(b) हिरनखुरी, (d) सत्यानाशी ।
(ii) कीट नियन्त्रण की निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक विधियों के अन्तर्गत नहीं आती है ?
(a) ट्रेप का प्रयोग, (b) कीटों की विभिन्न अवस्थाओं को एकत्र कर नष्ट करना,
(c) खाई खोदना, (d) विभिन्न कीटनाशकों के छिड़काव द्वारा उन्हें नष्ट करना ।
(iii) दलहनों का राजा कहते हैं-
(a) चना, (c) उड़द,
(b) मटर, (d) मशरूम।
(iv) रोपण उदाहरण है
(a) लैंगिक प्रसारण का, (c) सूक्ष्म प्रसारण का,
(b) वानस्पतिक प्रसारण का, (d) इनमें से कोई नहीं।
(v) ‘सोने की जड़’ वाली फसल किसे कहते हैं ?
(a) हल्दी, (c) अश्वगंधा
(b) मूसली, (d) खस
(vi) बायोडीजल में उपयोगी है-
(a) लेमन ग्रास, (c) रतनजोत,
(b) पोदीना (d) इसमें से कोई
प्रश्न 2. निम्नलिखित में रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए- [1×6=6]
(i) लेमन घास को ……..……. भी कहते हैं।
(ii) सर्वेक्षण में क्षेत्र पुस्तिका का आकार ……….. होता है।
(iii) मशरूम में ड्राई बबल रोग का रोगजनक ……………है ।
(iv) गन्ने के टुकड़े’………….. आँखों (गाँठों) वाले लगाए जाते हैं।
(v) लिटिल लीफ बीमारी का………….. रोगकारक है।
(vi) ………….. ‘को सोने की जड़ों वाली फसल के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइए- [1×5=5]
‘क’ ‘ख’
(i) इंजीनियर्स चेन की लम्बाई (a) मेन्था आरवेन्सिस
(ii) रेवेन्यू चेन की लम्बाई (b) 100 फीट
(iii) रतनजोत (c) 33 फीट
(iv) सिट्रोनेला घास (d) यूफोर्बिएसी
(v) पोदीना (e) पोएसी
_______________________________________________________________
1260-A page 2 of 4
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए- [1×5=5]
(i) केला के पौधे के तने को क्या कहते हैं ?
(ii) गन्ना की औसत उपज बताइए।
(iii) अश्वगंधा के पौधे का सर्वाधिक औषधीय महत्त्व का भाग कौन-सा है ?
(iv) जरीब की सहायता से दो बिन्दुओं के बीच माने गये स्टेशन से होकर सीधे नापने की क्रिया क्या कहलाती है ?
(v) इंजीनियर चेन की लम्बाई कितनी होती है ?
प्रश्न 5 सत्य असत्य की पहचान कीजिये [1×6=6]
(i) गमोसिस नींबू की फसल का एक रोग है।
(ii) अधिक उपजाऊ भूमियों में आँवला नहीं उगाना चाहिए।
(iii) हल्दी की बुवाई का उचित समय मई-जून है
(iv) पोदीना पोएसी कुल का सदस्य है।
(v) गन्ना की पेड़ी की फसल से बहुत अधिक उपज प्राप्त होती है।
(vi) मैलाथियॉन, पैराथियॉन इत्यादि सम्पर्क कीटनाशी हैं।
प्रश्न 6. पोटाशधारी दो उर्वरकों के नाम एवं उनमें पोटाश की प्रतिशत मात्रा लिखिए [2]
अथवा
नाइट्रोजन युक्त दो उर्वरकों के नाम एवं उनमें नत्रजन की प्रतिशत मात्रा लिखिए
प्रश्न 7. किन्हीं चार रासायनिक उर्वरकों के नाम लिखिए [2]
अथवा
चार जैव उर्वरकों के नाम लिखिए।
प्रश्न 8. किन्हीं दो नींदण नाशकों के नाम लिखिए [2]
अथवा
चार बहुवर्षी खरपतवारों के नाम लिखिए।
प्रश्न 9. गन्ने की पेड़ी फसल के कोई दो लाभ लिखिए [2]
अथवा
गन्ने के दो हानिकारक कीटों के नाम एवं रोकथाम लिखिए
प्रश्न 10. कलिकायन से आप क्या समझते हैं ? [2]
अथवा
दोहरा पैबन्द किसे कहते हैं ?
प्रश्न 11. पपीता की चार प्रमुख जातियों के नाम लिखिए [2]
अथवा
पपेन क्या है ?
_______________________________________________________________
1260-A page 3 of 4
प्रश्न 12. अमरूद का प्रसारण लिखिए [2]
अथवा
आँवला का प्रसारण लिखिए।
प्रश्न 13. ब्लांचिंग एवं फार्मिंग में दो अन्तर लिखिए [2]
अथवा
सुखाना एवं निर्जलीकरण में दो अन्तर लिखिए।
प्रश्न 14. पादप पोषक तत्त्वों की अनिवार्यता की कोई तीन कसौटी लिखिए। [3]
अथवा
मृदा में पोषक तत्त्वों की हानि के तीन कारणों का संक्षेप में वर्णन कीजिए
प्रश्न 15. खाद एवं उर्वरक में अन्तर लिखिए [3]
अथवा
मृदा संशोधक, लीचिंग तथा खाद की परिभाषा लिखिए।
प्रश्न 16. शोभाकारी उद्यान की योजना बनाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? [3]
अथवा
हरियाली से क्या आशय है ? इसका पुनर्जीवन कैसे करते हैं ?
प्रश्न 17. कृषि अर्थशास्त्र को परिभाषित कर इसकी दो सीमाएँ लिखिए [3]
अथवा
फसल बीमा क्या है ? इसके दो लाभ लिखिए
प्रश्न 18. जल निकास के प्रमुख उद्देश्य लिखिए [4]
अथवा
सिंचाई एवं जल निकास में अन्तर लिखिए
प्रश्न 19. निम्नलिखित फसलों के वानस्पतिक नाम तथा कुल लिखिए- [5]
(i) धान, (ii) मूँग, (iii) उड़द, (iv) अरहर, तथा (v) सोयाबीन
अथवा
निम्नलिखित फसलों की दो-दो उन्नत किस्में लिखिए-
(i) धान, (ii) मूँग, (iii) उड़द, (iv) अरहर, तथा (v) सोयाबीन
प्रश्न 20. टमाटर का सॉस बनाते समय आवश्यक सावधानियाँ लिखिए [5]
अथवा
जैली बनाते समय बरती जाने वाली सावधानियों का उल्लेख कीजिए ।
______________________________________________________________
1260-A page 4 of 4
विद्यार्थियों देखा आपने कुछ इस प्रकार से आपका पेपर आने वाला है जैसा कि मैंने आपको संपूर्ण पेपर दिखा दिया है अब अगर आपके लिए इस पेपर का संपूर्ण solution.pdf के साथ में डाउनलोड करना है या फिर आप के लिए इस पेपर की भी पीडीएफ डाउनलोड करनी है अगर कोई समस्या आ रही है तो आगे मैं अभी बताने वाला हूं कैसे आप इसकी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपके लिए पेपर मैंने प्रोवाइड करा दिया है अब बारी है आपकी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने की उससे पहले हम जान लेते हैं आखिर आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में कितना पूछा जाएगा राइट कहने का तात्पर्य है कि आप की अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस जान लेते हैं कितना आएगा फिर उसके बाद नहीं थी मैं आपको एक लिंक दूंगा उस के माध्यम से आप बड़े ही आसान तरीके से इसकी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लिखिए बहुत अच्छा प्रयास हमारे द्वारा किया गया है और ऐसा प्रयास किया गया है जिससे कि आपकी बहुत ज्यादा हेल्प हो जाएगी बहुत ज्यादा मेहनत करी गई है इस पेपर के लिए आप सोच भी नहीं सकते कितनी ज्यादा मेहनत करी गई है लेकिन सिर्फ आपके लिए ही की गई है सो प्लीज आप अपना सपोर्ट जरूर बनाए रखिएगा संपूर्ण पेपर आपके लिए मैं ले कर के आ गया हूं बस आपके लिए मैंने पेपर तो दे दिया है लेकिन आपको भी अपने तरीके से हमें सपोर्ट जरूर करना है सपोर्ट करिए सपोर्ट करने के लिए आप किसी भी एक एडक्लिक भी कर सकते हैं चाहे तो या फिर एक अच्छा सा कमेंट लिख सकते हैं संपूर्ण पेपर हमने आपके लिए प्रोवाइड करा दिया है अब आपको क्या करना है सलूशन डाउनलोड करना है तो सॉल्यूशन डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का अच्छे से पालन करना है इसके बाद आपको सॉल्यूशन केपीडीए मिल जाएगी जैसा कि आपका अपना चैनल ही हमेशा आपके लिए सॉल्यूशन की पीडीएफ प्रोवाइड कर आता है बाकी कोई भी चैनल नहीं देते हैं इसलिए आपको अपने चैनल को सपोर्ट करके रखना है
विद्यार्थियों देखा आपने कुछ इस प्रकार से आपका पेपर आने वाला है जैसा कि मैंने आपको संपूर्ण पेपर दिखा दिया है अब अगर आपके लिए इस पेपर का संपूर्ण solution.pdf के साथ में डाउनलोड करना है या फिर आप के लिए इस पेपर की भी पीडीएफ डाउनलोड करनी है अगर कोई समस्या आ रही है तो आगे मैं अभी बताने वाला हूं कैसे आप इसकी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपके लिए पेपर मैंने प्रोवाइड करा दिया है अब बारी है आपकी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने की उससे पहले हम जान लेते हैं आखिर आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में कितना पूछा जाएगा राइट कहने का तात्पर्य है कि आप की अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस जान लेते हैं कितना आएगा फिर उसके बाद नहीं थी मैं आपको एक लिंक दूंगा उस के माध्यम से आप बड़े ही आसान तरीके से इसकी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं लिखिए बहुत अच्छा प्रयास हमारे द्वारा किया गया है और ऐसा प्रयास किया गया है जिससे कि आपकी बहुत ज्यादा हेल्प हो जाएगी बहुत ज्यादा मेहनत करी गई है इस पेपर के लिए आप सोच भी नहीं सकते कितनी ज्यादा मेहनत करी गई है लेकिन सिर्फ आपके लिए ही की गई है सो प्लीज आप अपना सपोर्ट जरूर बनाए रखिएगा संपूर्ण पेपर आपके लिए मैं ले कर के आ गया हूं बस आपके लिए मैंने पेपर तो दे दिया है लेकिन आपको भी अपने तरीके से हमें सपोर्ट जरूर करना है सपोर्ट करिए सपोर्ट करने के लिए आप किसी भी एक एडक्लिक भी कर सकते हैं चाहे तो या फिर एक अच्छा सा कमेंट लिख सकते हैं संपूर्ण पेपर हमने आपके लिए प्रोवाइड करा दिया है अब आपको क्या करना है सलूशन डाउनलोड करना है तो सॉल्यूशन डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का अच्छे से पालन करना है इसके बाद आपको सॉल्यूशन केपीडीए मिल जाएगी जैसा कि आपका अपना चैनल ही हमेशा आपके लिए सॉल्यूशन की पीडीएफ प्रोवाइड कर आता है बाकी कोई भी चैनल नहीं देते हैं इसलिए आपको अपने चैनल को सपोर्ट करके रखना है
है आपको इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लेना है कभी भी कोई भी समस्या हो तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं हमेशा हमारी टीम द्वारा आपको रिप्लाई दिया जाएगा और आपकी जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा जो भी मैं आपको बता रहा हूं सारे निर्देशों का पालन करते हुए आप यहां पढ़िए और आपकी समस्याओं को देखते हुए सारी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं जैसा कि मैंने आपको बता दिया है कि क्या क्या आपको करना है किस प्रकार से आप संपूर्ण पेपर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए अब देख लेते हैं किस प्रकार से हमें संपूर्ण पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना है और उम्मीद करता हूं आप हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे
प्रिय विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आपने सिलेबस देख लिया होगा और जो भी आपके मन में प्रश्न चल रहे थे लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आज मिल गया होगा उम्मीद करता हूं आज का ब्लॉक आपको पसंद आया होगा अगर आपको संपूर्ण सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई लिंक पर आप क्लिक करिए बहुत ही आसान तरीके से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे
अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहते हैं तो किसी भी एक ऐड पर एक बार आप क्लिक जरूर कर दीजिए आपके क्लिक करने से हमें बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलेगा और आगे भी हम प्रयास करेंगे आपके लिए अच्छा कंटेंट लाने के लिए उम्मीद करता हूं आज परीक्षा से रिलेटेड जो भी आपके डाउट थे सभी क्लियर हो चुके हैं और आगे भी आपकी इसी प्रकार से हेल्प करी जाएगी
YouTube | Click here |
Telegram | Click here |
Click here | |
Click here |
Solution Pdf Link part 1 | Click Here |
Solution Pdf Link part 2 | Click here |
शैक्षणिक कैलेंडर Pdf link | Click Here |
- MP BOARD
- syllabus
- IMP QUESTION
- HAIF YEARLY PAPER