class 12th hindi varshik paper 2023 mp board प्रिय विद्यार्थियों 2 मार्च को आप का हिंदी का पेपर होने वाला था अभी अभी वायरल हो चुका है संपूर्ण पेपर आपको आज की इस वीडियो के माध्यम से बताया जाएगा साथ में सभी क्वेश्चन के उत्तर पीडीएफ के साथ आपको प्रोवाइड किए जा रहे हैं सबसे पहले मैं अपने बारे में आपको बताना चाहूंगा मेरा नाम प्रियांश जैन है और मैं पेशे से एक टीचर हूं और आपके लिए हमेशा हेल्पफुल कंटेंट लेकर के आता रहता हूं जैसा की आप सभी लगातार इंतजार कर रहे थे कि पेपर कब मिलेगा शुभ फाइनली हम पेपर लेकर के आ चुके हैं संपूर्ण पेपर आपको दिखाया जा रहा है जिसमें सभी क्वेश्चन के आंसर आपको बताए जा रहे हैं ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक इस पेपर को आपको शेयर करना है और पहुंचाना है जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग के माध्यम से पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं और पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना बहुत ही आसान है नीचे कुछ तरीके मैं आपको बताऊंगा जिन तरीकों से आप पेपर डाउनलोड कर सकते हैं
आइए देखते हैं आपका पेपर किस प्रकार दिखता है एक नजर में देख लेते हैं
तो विद्यार्थियों आपने देखी लिया होगा किस प्रकार से आपका पेपर दिखता है यह पेपर अभी अभी आपका वायरल हुआ है और संपूर्ण पेपर का सलूशन मैंने करा दिया है तो आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं है सभी क्वेश्चन के आंसर आपको बताए जाएंगे जैसा कि आप सभी इस क्वेश्चन पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं तो देखिए पीडीएफ डाउनलोड करने के 2 तरीके हैं पहला तरीका आप इस ब्लॉक को पूरा पढ़ लीजिए और फिर आपको एक लिंक देखेगी जिसके माध्यम से आप डाउनलोड कर पाएंगे जिसका वर्णन मैं नीचे करूंगा दूसरा तरीका है आप चाहे तो टेलीग्राम ग्रुप पर जा सकते हैं इसी नाम से टेलीग्राम ग्रुप है जिस नाम से मेरा यूट्यूब चैनल है तो अगर आपने यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम ग्रुप को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब कर लीजिए रेगुलर अपडेट मिलती रहेगी इसके अलावा टि्वटर पर भी फॉलो कर लें जिससे कि आपके हक की कोई भी लड़ाई हो तो हम पीछे ना रहें और ट्विटर पर ज्यादा होने के कारण हमारी बात सुनी जा सके तो चलिए अब आते हैं हम और देखते हैं किस प्रकार से हम इस पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं साथ में पेपर के सलूशन को डाउनलोड कर सकते हैं सबसे पहले देख लेते हैं
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- (1×6=6)
(i) कबीर को हजारी प्रसाद द्विवेदी ने कहा है
(अ) भाषा का डिक्टेटर, (ब) सधुक्कड़ी भाषी,
(स) खिचड़ी भाषी, (द) सहज भाषी
(ii) ‘तुलसीदास’ के अनुसार पेट की आग को कौन बुझा सकता है।
(अ) बनिया, (ब) किसान,
(स) राम, (द) मजदूर
(iii) संस्कृत साहित्य के कवि कालिदास ने शिरीष के फूल को माना है-
(अ) मजबूत, (ब) कोमल,
(स) कठोर, (द) लँडूर
(iv) मुअनजो-दड़ो के अजायबघर में तैनात व्यक्ति का नाम था-
(अ) नवाज खान , (ब) मोहम्मद नवाज,
(स) अलीनवाज, (द) नवाज मौलाना ।
(v) टी. वी. पर प्रसारित खबरों में सबसे महत्वपूर्ण है-
(अ) विजुअल, (ब) नेट,
(स) बाइट (द) उपरोक्त सभी ।
(vi) करुण रस का स्थायी भाव है-
(अ) विस्मय, (ब) शोक,
(स) उत्साह, (द) जुगुप्सा ।
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (1×7=7)
(i) ……..हिंदी साहित्य का सर्वोत्कृष्ट महाकाव्य हैं
(ii) 1972 में धर्मवीर भारती को भारत सरकार की ओर से ……. पुरस्कार मिला
(iii) सौंदलगेकर मास्टर…….. पढ़ाते थे
(iv) दृश्य का ………से गहरा सम्बंध होता है।
(v) ‘रवी पूर्व से निकलता है’ का शुद्ध रूप………. है
(vi) ‘धोबी का कुत्ता घर का न घाट का’ एक……… है ।
(vii) जिन छंदों में मात्राओं की गणना की जाती है,वे ……….छंद कहलाते हैं।
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए (1×6=6)
‘अ’ ‘ब’
(i) दिन का पंथी (अ) लछमिन
(ii) भक्तिन का वास्तविक नाम (ब) कथानक
(iii) वसंत पाटिल (स) चार चरण
(iv) कहानी का केन्द्रीय बिन्दु (द) निपात
(v) तो (इं) शरीर से दुबला-पतला
(vi) कवित्त (ई) जल्दी-जल्दी चलता है
प्रश्न 4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए- (1×7=7)
(i) स्लेट पर क्या मलने की बात कही गई है ?
(ii) मनुष्य पर धन की और चेतन पर किसकी विजय होती ह
(iii) किशनदा का वास्तविक नाम क्या था ?
(iv) सम्पादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित होने वाले सम्पादकीय को क्या कहते हैं ?
(v) निरर्थक शब्द-युग्म का कोई एक उदाहरण दीजिए
(vi) ऐसा लघु वाक्यांश जिसके प्रयोग से भाषा में सौन्दर्य उत्पन्न होता है, क्या कहलाता है ?
(vii) किस कवि की पहचान एक बिम्ब धर्मी कवि के रूप में है ?
प्रश्न 5. सत्य / असत्य कथन लिखिए- (1×6=6)
(i) दीवाली पर गुड़ के खिलौने खरीदे जाते हैं।
(ii) एकांकी दृश्य काव्य का रूप होता है
(iii) शिरीष अद्भुत अवधूत है।
(iv) सौंदलगेकर मास्टर कविता बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़ाते थे।
(v) भाषा विचारों की अभिव्यक्ति का माध्यम ही नहीं, स्वयं विचार करने का साधन भी है।
(vi) बिम्ब विधान में भावनाओं को उत्तेजित करने की शक्ति होती है।
प्रश्न 6. भक्तिकाल की निर्गुण प्रेममार्गी शाखा की दो विशेषताएँ लिखिए। [2]
अथवा
प्रगतिवादी कविता की दो विशेषताएँ लिखिए
प्रश्न 7. ‘रोमांचित शरीर का संगीत’का जीवन की लय से क्या सम्बन्ध है ? [2]
अथवा
‘रस का अक्षयपात्र’ से कवि ने रचना कर्म की किन विशेषताओं की
ओर इंगित किया है ?
प्रश्न 8. शुक्ल युग के गद्य की दो विशेषताएँ लिखिए [2]
अथवा
नाटक और एकांकी में दो अन्तर बताइए
प्रश्न 9. ढोलक की आवाज का पूरे गाँव पर क्या असर होता था ? [2]
अथवा
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मत से ‘दासता’ की व्यापक परिभाषा क्या है ?
प्रश्न 10. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ बताते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए- [2]
खून के घूँट पीना पहाड़ टूटना
अथवा
“बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है।” का भाव पल्लवन कीजिए
प्रश्न 11. रेडियो समाचार की संरचना किस शैली में होती है ? स्पष्ट करो। [2]
अथवा
विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रही भारत की चार संस्थाओं के नाम लिखें
प्रश्न 12. शब्द-युग्म के प्रकारों के नाम लिखिए [2]
अथवा
रचना के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के होते हैं ?
प्रश्न 13. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए- [2]
(i) उसके पास केवल मात्र दो सौ रुपये हैं
(ii) पिता का पुत्र में विश्वास है।
अथवा
कोई दो तकनीकी शब्द लिखिए।
प्रश्न 14. स्वयं कविता रच लेने का आत्मविश्वास लेखक के मन में कैसे पैदा हुआ ? [2]
अथवा
परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष टूट जाने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए
प्रश्न 15. संदेह अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए। [2]
अथवा
रूबाइयाँ छंद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए
प्रश्न 16. सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ अथवा गोस्वामी तुलसीदास का काव्यगत परिचय निम्नलिखित [3]
बिन्दुओं के आधार पर लिखिए-
(i) दो रचनाएँ (ii) भावपक्ष-कलापक्ष, (iii) साहित्य में स्थान ।
प्रश्न 17. महादेवी वर्मा अथवा हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय 3 [3]
निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर लिखिए-
(i) दो रचनाएँ (ii) भाषा-शैली (iii) साहित्य में स्थान
प्रश्न 18. संक्षेपण किसे कहते हैं ? इसका क्या अर्थ है ? [3]
अथवा
‘भारतीय संस्कृति’ पर एक लघु अनुच्छेद लिखिए। ।
प्रश्न 19. निम्नलिखित अपठित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- [3]
सावधान मनुष्य ! यदि विज्ञान है तलवार,
तो इसे दो फेंक, तजकर मोह, स्मृति के सार ।
हो चुका है सिद्ध ! है तू शिशु अभी अज्ञान,
फूल काँटों की तुझे, कुछ भी नहीं पहचान।
खेल सकता तू नहीं, ले हाथ में तलवार ।
काट लेगा अंग, तीखी है, बड़ी ये धार ॥
प्रश्न –(1) ‘फूल और काँटों’ से कवि का क्या तात्पर्य है ?
(2) विलोम शब्द बताइए – स्मृति, अज्ञान ।
(3) उपर्युक्त पद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए
अथवा
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज से अलग उसके अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती। परिचित तो बहुत होते हैं, पर मित्र बहुत कम हो पाते हैं, क्योंकि मैत्री एक ऐसा भाव है, जिसमें प्रेम के साथ समर्पण और त्याग की भावना मुख्य होती है। मैत्री में सबसे आवश्यक है परस्पर विश्वास। मित्र एक ऐसा सखा, गुरु तथा माता है जो सबके स्थानों को पूर्ण करता है
प्रश्न – (1) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए ।
(2) मनुष्य कैसा प्राणी है ?
(3) समाज से अलग किसके अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती ?
प्रश्न 20. निम्नलिखित पद्यांश की प्रसंग एवं संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए- [4]
तिरती है समीर-सागर पर
अस्थिर सुख पर दुख की छाया-
जग के दग्ध हृदय पर
निर्दय विप्लव की प्लावित माया-
यह तेरी रण-तरी
भरी आकांक्षाओं से,
घन, भेरी-गर्जन से सजग सुप्त अंकुर
उर में पृथ्वी के, आशाओं से
नवजीवन की, ऊँचा कर सिर,
ताक रहे हैं, ऐ विप्लव के बादल !
अथवा
मैं और, और जग और, कहाँ का नाता, मैं बना-बना कितने जग रोज मिटाता; जग जिस पृथ्वी पर जोड़ा करता वैभव, मैं प्रति पग से उस पृथ्वी को ठुकराता !
प्रश्न 21. निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए- [4]
लेकिन क्या लोकवैभव की यह व्यंग्य-शक्ति उस चूरन वाले अकिंचित्करं मनुष्य के आगे चूर-चूर होकर ही नहीं रह जाती ? चूर-चूर क्यों, कहो पानी-पानी तो वह क्या बल है जो इस तीखे व्यंग्य के आगे ही अजेयं ही नहीं रहता, बल्कि मानो उस व्यंग्य की क्रूरता को ही पिघला देता है ? उस बल को नाम जो दो; पर वह निश्चय उस तल की वस्तु नहीं है जहाँ पर संसारी वैभव फलता-फूलता है। वह कुछ अपर जाति का तत्त्व है। लोग स्पिरिचुअल कहते हैं; आत्मिक,धार्मिक, नैतिक कहते हैं।
अथवा
जहाँ बैठ के यह लेख लिख रहा हूँ उसके आगे-पीछे, दाएँ-बाएँ, शिरीष के अनेक पेड़ हैं। जेठ की जलती धूप में, जबकि धरित्री निर्धूम अग्निकुंड बनी हुई थी, शिरीष नीचे से ऊपर तक फूलों से लद गया था। कम फूल इस प्रकार की गरमी में फूल सकने की हिम्मत करते हैं। कर्णिकार और आरग्वध (अमलतास) की बात मैं भूल नहीं रहा हूँ
‘प्रश्न 22. उत्तर-पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन हेतु सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म. प्र., भोपाल को
आवेदन-पत्र लिखिए। [4]
अथवा
अपने मित्र को छोटे भाई के जन्म-दिवस पर आमन्त्रित करने के लिए पत्र लिखिए
प्रश्न 23. निम्नलिखित में किसी एक विषय पर संक्षिप्त किन्तु सारगर्भित निबन्ध लिखिए- [4]
(i) स्वावलम्बनं (ii) समय का सदुपयोग
(iii) समाचार-पत्रों की उपयोगिता ।
विद्यार्थियों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था संपूर्ण पेपर की संपूर्ण सॉल्यूशन के साथ pdf में आपको देने जा रहा हूं देखिए वीडियो को डाउनलोड करने से पहले सबसे पहले आपको हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा तभी आपको पीडीएफ मिल पाएगी इसके अलावा आपको टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करना होगा मतलब आप को पहले से ही हमारे फैमिली का मेंबर होना होगा तभी हम आपको पीडीएफ प्रोवाइड करा सकते हैं क्योंकि पीडीएफ हम एकदम फ्री दे रहे हैं आपके लिए तो चलिए आप जानते हैं किस प्रकार से हमें पीडीएफ को डाउनलोड करना है देखिए पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको एक डाउनलोड का बटन देखेगा डाउनलोड का बटन देखने के बाद आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है उस बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे लगभग 15 सेकंड आपको रुकना होगा 15 सेकंड रुकने के बाद आपको एक लिंक देखेगी लेकिन लिंक पर क्लिक करने से पहले किसी एक ऐड पर आपको क्लिक करना आवश्यक होगा जैसे ही आप ऐड पर क्लिक करेंगे लिंक एक्टिवेट हो जाएगी और आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे बहुत ही आसान तरीका आपको मैंने बता दिया है और आप अपनी पीडीएफ डाउनलोड करिए
File size
तो विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आप सभी को पीडीएफ मिल चुकी होगी अगर अभी भी पीडीएफ नहीं मिली है या फिर कोई समस्या आ रही है या फिर आप से डाउनलोड करते नहीं आ रहा है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज करिए मैं आपको पीडीएफ भेज दूंगा टेलीग्राम पर जाकर भी एक बार चेक कर ले टेलीग्राम पर भी मैं पीडीएफ डालते रहता हूं मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आपको वेबसाइट पर ही पीडीएफ मिल जाएगी आपको भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप सब के एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक आपका एग्जाम बहुत अच्छा जाए और आप इस ब्लॉक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ज्यादा से ज्यादा मित्रों तक इन प्रश्नों को पहुंचाएं ताकि सभी की हेल्प हो पाए और सभी अपनी अच्छी तैयारी कर सकें