प्यारे बच्चों सुबह होने वाला अर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन कक्षा 5वीं गणित का मॉडल क्वेश्चन पेपर वायरल हो रहा है जिसको हम देखने वाले हैं प्रिय विद्यार्थियों में आशा करूंगा आप सभी पढ़ाई में लगता ध्यान देते रहेंगे और इसको भी सॉल्व कर देंगे
class 5th maths ardhvaarshik ka paper 2024 आप सभी देख लीजिए
Exam Department Name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Examination | अर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन 2024-25 |
Exam Year | 2024-25 |
Type exam | अर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन |
Exam Date | 17 December |
Class | 5th |
Subject | maths |
Post Category | Question paper |
official website | mpbse.nic.in |
सही विकल्प चुनकर लिखिए
उत्तर 1.(iii)999
2. (ii)90°
3. (iv) 2
4 (i) 48
5. (ii) 15
रिक्त स्थानों कीपूर्ति कीजिए
उत्तर
6. छः
7. 0.1 सेंमी
8. समबाहु त्रिभुज
9. चार
10. 100
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
उत्तर
11.प्र.11 सोहन ने बैंक से ₹21000 कर्ज लिया उसने 1 साल में कुल मिलाकर ₹23520 प्रति माह समान किस्तों में जमा किए उसने हर महीने कितने रुपए जमा किए?
हल – सोहन ने बैंक से कर्ज लिया = ₹ 21000
1 साल (12 माह) में जमा किये गए रूपये = ₹23520 अतः प्रत्येक माह जमा किए गए रुपये = 23520÷12
= ₹ 1960 उत्तर
12.घड़ी में 4 बजे, घण्टे और मिनट की सुईयों में कौन-सा कोण बनता है
हल – घड़ी के घंटा तथा मिनिट के कांटों के मध्य 4:00 बजे 120° का अधिक कोण बनेगा।
13.यदि एक किलो टमाटर का मूल्य 20 रुपये है तो आधा किलो टमाटर का मूल्य का क्या होगा।
हल – एक किलो टमाटर का मूल्य = 20 रुपये
आधा किलो टमाटर का मूल्य =1/2 × 20 = 10 रुपये
14.संख्या 15 के सभी गुणनखण्ड लि.
हल – 1,3,5, 15
15.101, 121, 141,…. इस पैटर्न की आगे की तीन संख्याएँ लिखिए
हल – दिया गया पैटर्न 101, 121, 141,
तब अगले तीन पद 161, 181, 201 हैं
16.यदि ग्वालियर से डबरा आठ गुना छोटा है, तब ग्वालियर का क्षेत्रफल क्या होगा
उत्तर – आठ गुना ज्यादा।
लघु उत्तरीय प्रश्न
उत्तर
17.एक व्यक्ति ने मोटर साइकिल खरीदने के लिए बैंक से 65000 रुपये का कर्ज लिया। उसने एक वर्ष में हर माह समान किश्तों में कुल मिलाकर 78684 रुपये वापस किए। बताइये उसने हर महीने कितने पैसे वापस किए?
हल – एक व्यक्ति ने मोटर साइकिल खरीदने के लिये बैंक से कर्ज लिया = 65000 रुपये
1 वर्ष (12 माह) में वापस किये गए रुपये = 78684 रुपये । अतः हर महीने पैसे वापस किए गए = 78684 ÷ 12 = 6557 रुपये
18.निम्न की परिभाषा लिखिए-
- न्यूनकोण (ii) समकोण
हल – (i) न्यूनकोण – वह कोण जिसका माप 0° और 90° के बीच होता है, न्यूनकोण कहलाता है।
(ii) समकोण – वह कोण जिसका माप 90° होता है, समकोण कहलाता है।
19. 2 और 3 अंकों वाली ऐसी दो संख्याएँ लिखिए जो आधा घुमाने पर वैसी ही लगें।
हल – 2, 3 और 4 अंक वाली सभी संख्याएँ जो आधा घुमाने पर वैसी ही लगें, वे हैं –
2 अंकों की संख्या – 11,88
3 अंकों की संख्या – 101, 111, 181, 808,818, 888
4 अंकों की संख्या – 1001, 1111, 1881, 8008,
20.एक ऐसी संख्या लिखिए जिसका दहाई का अंक 3 है और इकाई का अंक दहाई अंक से 4 अधिक है।
हल – प्रश्नानुसार,
दहाई का अंक = 3
तब इकाई का अंक दहाई के अंक से 4 अधिक है,
तब इकाई का अंक = 3+4=7
इस प्रकार प्राप्त संख्या = 73
21.यदि एक आयताकार बॉक्स में 24 किताबें रखी जाती हैं तो 576 किताबों को पैक करने के लिए कितने बॉक्स की आवश्यकता होगी?
हल – आयताकार बॉक्स में किताबें रखी जाती हैं = 24
576 किताबों को पैक करने के लिए बॉक्स की आवश्यकता होगी = 576/24 = 24 बॉक्स
22.अरुण एक साबुन खरीदना चाहता है जिसकी कीमत 17.25 रुपये है यदि अरुण के पास एक दस रुपये का सिक्का, एक 5 रुपये का सिक्का तथा तीन एक रुपये के सिक्के हैं। उसे कितने पैसे वापस मिलेंगे? इन पैसों को रुपये में लिखिए।
हल – साबुन की कीमत = 17.25 रुपये
अरूण के पास कुल रुपये = 10+5+1+1+1 = 18 रुपये
अरूण को पैसे वापस मिलेंगे 18-17.25 = 0.75 रुपये
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
उत्तर
23. अगर बिल्ली 5 से शुरू करके एक बार में पाँच खाने कूदती हैं और चूहा 8 से शुरू करके एक बार में चार खाने कूदता है. तो क्या चूहा बच पाएगा ? (
हल:- वे खाने जिन पर बिल्ली कूदती है 10, 15, 20, 25 तथा वे खाने जिन पर चूहा कूदता है 12, 16, 20, 24, 28 इस प्रकार वे खाने जिन पर बिल्ली और चूहा दोनों कूदे हैं – 20वाँ खाना
अतः 20वें खाने पर दोनों एक साथ (तीसरी कूद) कूदते हैं। इसलिए चूहा सुरक्षित नहीं बच पाएगा और बिल्ली द्वारा पकड़ा जाएगा।
24. क्या तुमने कभी पवनचक्की देखी है? इसे किसलिए उपयोग करते हैं?
हल – हाँ, मैंने पवनचक्की देखी है। यह चक्की पवन (हवा) से चलती है। इसमें मशीनों से जुड़े पंखे लगे होते हैं, जो पवन से घूमते हैं। इस पवन चक्की को अनाज पीसने, पानी खींचने, बल्ब जलाने और उद्योग-धंधों में बिजली आपूर्ति आदि कामों में लिया जाता है।
25.संगीता ने 12 लीटर पेट्रोल कार में भरवाया है। एक लीटर पेट्रोल 110 रुपये में आता है। संगीता ने 2000 रुपये की नोट दी। उसे कितने रुपये वापस मिलेंगे ?
हल -.. एक लीटर पेट्रोल का मूल्य 110 रुपये
12 लीटर पेट्रोल का मूल्य = 110 × 12 = 1320 रुपये संगीता ने रुपये दिए = 2000 रुपये
संगीता को रुपये वापस मिलेंगे 2000-1320 = 680 रुपये
26.एक रेलगाड़ी 80 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चलती है तो उसे 360 किलोमीटर की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?
हल – रेलगाड़ी को 80 किलोमीटर दूरी तय करने में लगा समय = 1 घण्टा
रेलगाड़ी को 360 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगा 360/80 समय = 4 घण्टे 30 मिनट