class 6th science ardhvaarshik ka paper 2024 ||कक्षा 6वी विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा असली पेपर 2024

Facebook
WhatsApp
Telegram

प्यारे बच्चों कल सुबह होने वाला अर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन कक्षा 6वीं विज्ञान का मॉडल क्वेश्चन पेपर वायरल हो रहा है जिसको हम देखने वाले हैं प्रिय विद्यार्थियों में आशा करूंगा आप सभी पढ़ाई में लगता ध्यान देते रहेंगे और इसको भी सॉल्व कर देंगे

class 6th science ardhvaarshik ka paper 2024

class 6th science ardhvaarshik ka paper 2024
Exam Department NameMadhya Pradesh Board of Secondary Education
Examinationअर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन 2024-25
Exam Year2024-25
Type examअर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन
Exam Date19 December
Class6th
Subjectविज्ञान
Post CategoryQuestion paper
official websitempbse.nic.in
class 6th science ardhvaarshik ka paper 2024

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 2024-25

विषय विज्ञान

कक्षा-6

बहुविकल्पीय प्रश्न- (प्रश्न क्रमांक 1-5)

निर्देश- प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प दिए गए हैं सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है

प्र.1 निम्न में से प्रोटीन का जंतु स्रोत कौन सा है (1)

(A) चना (B) दूध (C) पपीता (D) आंवला

प्र.2 निम्न में से चमकदार पदार्थ है (1)

(A) कांच की प्याली(B) प्लास्टिक का खिलौना

(C) स्टील का चम्मच (D) पुस्तक

प्र.3 समुद्रजल से नमक किस विधि द्वारा बनता है(1)

(A) संघनन (B) वाष्पन(C) निस्पंदन(D) फिल्टरन

प्र. 4 यदि किसी पत्ती का शिरविन्यास जालिका रुपी है तो वह पत्ती हो सकती है (1)

(A) गेहूं की(B) मक्के की(C) पीपल की(D) बांस की

प्र. 5मेरुदंड छोटी-छोटी अस्थियों से बना होता है जिसमें कोशिकाओं की संख्या होती है (1)

  • 20(B) 24(C) 33(D) 12

रिक्त स्थान (प्रश्न क्रमांक 6-10)

निर्देश- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है

प्र.6गति करते समय……के संकुचन से अस्थियां खिंचती हैं (1)

प्र.7   मृदा, जल एवं वायु किसी आवास …….के घटक हैं(1)

प्र.8. 5 किलोमीटर में…………..मीटर होते है(1)

प्र.9 किसी साइकिल के पहिए की गति……….. होती है(1)

प्र.10. चुंबक के सदैव……. ध्रुव होते हैं(1)

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्रमांक 11-16)

निर्देश- प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्य में लिखिए प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित हैं

प्र.11 ऊर्जादायक आहार क्या है (2)

प्र.12 कठोर या कोमल पदार्थ की पहचान किस प्रकार की जा सकती है (2)

प्र.13 वाष्पन से क्या अभिप्राय है? यह कहाँ उपयोग किया जाता है (2)

प्र.14 पुष्प के विभिन्न भागों के नाम लिखिए (2)

प्र.15 केंचुए मिट्टी को अधिक उपजाऊ कैसे बनाता है (2)

प्र.16 आवास किसे कहते है (2)

लघु उत्तरीय प्रश्न- (प्रश्न क्रमांक 17-22)

निर्देश- प्रश्नों के उत्तर 35 से 50 शब्दों में लिखिए प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन अंक निर्धारित है

प्र.17 राधा के घर तथा उसके स्कूल के बीच की बीच की दूरी 3250 मीटर है इस दूरी को किलोमीटर में व्यक्त कीजिए (3)

प्र.18 आपको एक लोहे की पत्ती दी गई है आप इसे चुम्बक कैसे बनाएगे (3)

प्र.19 रुई का ढेर जल में क्यों सिकुड़ जाता है (3)

प्र.20 पत्तियों में शिरा विन्यास क्या है? इसके प्रकारों को चित्र सहित समझाइए (3)

प्र.21 आवास किसे कहते हैं स्थलीय आवास व जलीय आवास के दो-दो उदाहरण दद्वारा परिभाषित कीजिए (3)

प्र.22 किसी व्यक्ति की लंबाई 1.65 मीटर है इसे सेंटीमीटर तथा मिलीमीटर में व्यक्त कीजिए (3)

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न- (प्रश्न क्रम 23-26)

निर्देश- प्रश्नों के उत्तर 75 से 100 शब्दों में लिखिए प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच अंक हैं

प्र.23 आप सूची छिद्र कैमरा कैसे बना सकते है (5)

प्र.24 विद्युत परिपथ को चित्र सहित समझाइए (5)

प्र.25 चुंबक को सुरक्षित रखने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए (5)

प्र.26 संजीवो में पाए जाने वाले विशिष्ट लक्षणों को सूचीबध्द कर किन्हीं दो लक्षणों का विस्तत वर्णन कीजिए (5)

Leave a Comment