नमस्कार दोस्तों कक्षा 9वी class 9th hindi trimasik paper 2022 solution mp board वायरल पेपर आपके लिए मैं ले कर के आ चुका हूं अभी अभी यह पेपर वायरल हो चुका है संपूर्ण पेपर का इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सॉल्यूशन दिया जाएगा और अगर आप इस ब्लॉग पर पहली बार आए हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं वहां पर भी आपके लिए सॉल्यूशन प्रोवाइड किया जा रहा है यहां पर मैं आपको पीडीएफ प्रोवाइड कराने वाला हूं तो चलिए देखते हैं आप का पेपर किस प्रकार दिखता है
आइए देखते हैं कक्षा 9वी का वायरल पेपर आपका कैसा दिखता है
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए 1×6=6
1. कबीरदास जी की रचना है
(क) साकेत (ख) बीजक
(ग) कुरूक्षेत्र (घ) यामा
3. झूरी के साले का नाम क्या था ?
(अ) मोती (ब) सुरेश
(स) गया (द) हीरा
4. तिब्बत में सबसे खतरे की जगह है। –
(अ) डांडे (ब) थोड़ला
(स) भीटे (द) तिनी
5. दो वर्णों के मेल से होने वाले परिवर्तन को कहते हैं
(अ) सन्धि (ब) समास
(स) शब्द (द) वाक्य
6. जो अपनी किस्मत रचते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
(अ) साहसी (ब) आलसी
(स) रचयिता (द) मेहनती
प्रश्न.2 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए 1×6=6
1. दुष्ट व्यक्तियों के साथ – साथ आदर्श……….भी होते हैं ।
2. मेरे नाना पक्के………….. माने जाते । (साहब / अंग्रेज)
3. वे शब्दांश जो शब्द बनाते समय आरंभ में लगते हैं………कहलाते हैं। (उपसर्ग/प्रत्यय)
4. प्रेमचन्द्र का जन्म.. . में हुआ था । (बनारस / लाहौर)
5. वीर रस का स्थाई भाव. ..हैं । ( उत्साह / शोक)
6. जायसी का … .. प्रसिद्ध महाकाव्य है। (साकेत / पद्मावत)
प्रश्न 5. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए – 1×6=6
1. छायावाद के चार प्रमुख स्तम्भ कवि कौन-कौन से हैं?
2. विदेशी भाषाओं से आए शब्द क्या कहलाते हैं ?
3. अंतरिक्ष यात्री की उम्र क्या होनी चाहिए ?
4. पाठ में बाढ के पानी को क्या कहा गया है ?
5. बुरे समय के लिये पैसा बचाकर कौन रखता है ?
6. रसखान किस भक्तिशाखा के कवि हैं ?
प्रश्न 4 सही जोडियाँ बनाइए 1×6=6 (अ) (ब)
- वाख (i) गति के नियम
- वाक्यं रसात्मकं काव्यं (ii) फणीश्वर नाथ रेणु
- रात का तत्सम (iii) आचार्य विश्वनाथ
- ल्हासा की ओर (iv) ललद्यद study notespj.com
- इस जल प्रलय में (v) राहुल सांकृत्यायन
- सर आइजक न्यूटन (iv) रात्रि
प्रश्न 5 सत्य असत्य की पहचान कीजिए 1×6=6
1. इस जल प्रलय में लेखक तैरना जानता था।
2. मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ मुँह से खाना है।
3. मिजबान एक लोककथा है study notespj.com
4. रामभक्ति शाखा के प्रमुख कवि सूरदास हैं।
5. महाकाव्य में एक ही सर्ग होता है।
6. हैलेन केलर परिस्थितियों से हार नहीं मानती थीं।
प्रश्न 6 अंतरिक्ष यात्री कौन होते हैं? (2)
अथवा
मासिक वेतन को पूर्णमासी का चांद क्यों कहा गया है ?
प्रश्न 7 पेड-पौधे हमारे लिए किस प्रकार फायदेमंद हैं? अपने शब्दों में लिखिए। (2)
अथवा
दिए गए शब्दों से कविता बनाकर लिखिए
जंगल, घर, पेड, पहाड, चिडिया, जानवर, कमल, तालाब । study notespj.com
प्रश्न 8 नि. लि. शब्दों की सन्धि कीजिए (2)
1.) तथा + एव 2.) पौ + अक
अथवा
निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए –
1.) ईमानदार 2.) हानि
प्रश्न 9 भक्तिकाल को स्वर्ण युग क्यों कहा जाता है ? (2)
अथवा
नई कविता की प्रमुख दो विशेषताएं लिखिए ।
प्रश्न 10 मानसरोवर से कवि का क्या आशय है ? (2)
अथवा
मनुष्य ईश्वर को कहां-कहां ढूँढता फिरता है?
प्रश्न 11 कवयित्री का’घर जाने की चाह’ से क्या तात्पर्य है ? (2) study notespj.com
अथवा
ज्ञानी से कवयित्री का क्या अभिप्राय है?
प्रश्न 12 गद्य की प्रमुख विधाओं के नाम लिखिए (2)
अथवा
एकांकी की कोई दो विशेषताएं लिखिए –
प्रश्न 13 प्रेमचंद के साहित्य की कोई दो विशेषताएँ लिखिए (2)
अथवा
राहुल सांकृत्यायन की दो रचनाएँ लिखते हुए भाषा शैली
की विशेषतायें लिखिए ।
प्रश्न 14 कबीरदास के शिल्प सौन्दर्य की कोई दो विशेषतायें लिखिए । (2)
अथवा
छायावाद की दो विशेषतायें लिखिए
प्रश्न 15 निपात शब्द क्या है? लिखिए। संधि की परिभाषा एवं प्रकार लिखिए। (2) study notespj.com
अथवा
संधि की परिभाषा एवं प्रकार लिखिए।
प्रश्न 16 रस किसे कहते हैं? रस के अंगों के नाम लिखिए। (2)
अथवा
श्रंगार रस की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए
प्रश्न 17 गोलंबर के पास जनसंपर्क की गाडी क्या ऐलान कर रही थी ? (2)
अथवा
बाढ पीडितों की मदद हेतु नाव पर क्या – क्या होना चाहिए। study notespj.comविद्यार्थियों
विद्यार्थियों जैसा कि आपने देख लिया होगा कि पेपर कैसा दिखता है मैंने पेपर का फ्रंट पेज और आखिरी वाला फिर आपको दिखाया है संपूर्ण पेपर नहीं दिखाया है संपूर्ण पेपर के लिए नीचे तक आप को फॉलो करना पड़ेगा जो भी मैं स्टेप बता रहा हूं उसके बाद ही आपको संपूर्ण पेपर मिल पाएगा इसलिए पूरा ब्लॉक पड़ेगा तभी आप को संपूर्ण पेपर मिल पाएगा जिन्हें को को मैं बता रहा हूं अगर उन्हें नहीं करते हैं तो आपको संपूर्ण पेपर नहीं मिल सकेगा और मैंने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको सॉल्यूशन भी दिया है कक्षा दसवीं गणित का सलूशन देने का प्रयास किया है बहुत ही अच्छा सलूशन ऑफ लिक्विड किया गया है इसलिए इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अगर पोस्ट अच्छी आई है तो हां लिखकर जरूर भेजें और कमेंट करके जरूर बताएं कि कैसी पोस्ट लगी है आपको और कक्षा दसवीं के प्रश्न पत्र आए हुए हैं और सभी जिलों में अलग-अलग आ रहे हैं लेकिन जैसा कि मैंने आपको बताया है कि आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं है सभी प्रश्न पत्र बहुत ही आसान तरीके से आपके ही अपने यूट्यूब चैनल द्वारा किए जा रहे हैं
विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी आज के इस ब्लॉग पर कक्षा त्रैमासिक परीक्षा 2022 पेपर के लिए आए हैं तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप आप कैसे पेपर की पीडीएफ को सॉल्यूशन के साथ में डाउनलोड कर पाएंगे आप सभी की सुविधा के लिए बहुत ही सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप आपको बताया गया है कि आप को इस पेपर की पीडीएफ को कैसे डाउनलोड करना है तो सबसे पहले इन सारे स्टेप को आपको फॉलो कर लेना है फिर इसके बाद ही आप पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि अभ्यार्थियों आपके लिए इतनी ज्यादा मेहनत आपके ही अपने यूट्यूब चैनल द्वारा करी जा रही है तो आपका भी सपोर्ट बनता है कि थोड़ा बहुत सपोर्ट आपके अपने यूट्यूब चैनल को किया जाए जिससे कि कुछ यूट्यूब चैनल की फाइनेंसियल हेल्प हो जाए आपको कुछ भी पे करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली बस जो स्टेप आपको बताए जा रहे हैं उन स्टेप को आप को फॉलो करना है जिससे कि इनडायरेक्टली आप हमारी हेल्प करेंगे और आपकी हेल्प हम करने के लिए तत्पर रहेंगे विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग पर पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं तो आइए स्टेप बाय स्टेप हम समझ लेते हैं कि आखिर आप पेपर की पीडीएफ को कैसे डाउनलोड कर पाएंगेसबसे पहले आपको दी गई सोशल मीडिया की लिंक पर जाकर सभी लिंक को ओपन करके फॉलो कर लेना है यह पहला स्टेप रहेगा यह करना बहुत आवश्यक है
STEP 1 सबसे पहले आपको दी गई सोशल मीडिया की लिंक पर जाकर सभी लिंक को ओपन करके फॉलो कर लेना है यह पहला स्टेप रहेगा यह करना बहुत आवश्यक है
YouTube | Click here |
Telegram | Click here |
Click here | |
Click here |
STEP 2 तो विद्यार्थियों जैसे ही आप स्टेप वन को फॉलो करोगे तो आपको टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करना होगा तो आप टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के बाद टेलीग्राम पर आएंगे और उसमें मेरी आईडी दिख जाएगी तो आपको मैसेज करना है कि सर मुझे एक सब्जेक्ट का पेपर चाहिए तभी मैं आपको पेपर दूंगा मैं किसी भी तरह से रिस्क नहीं लेना चाहता आपको पेपर जरूर मिलेगा लेकिन आपको step2 में सबसे पहले आपको टेलीग्राम ग्रुप पर आना है और मैसेज करना है मैसेज करने के बाद आपको पेपर मिल जाएगा
पीडीएफ डाउनलोड करने से पहले इस निर्देश को अवश्य पढ़ें बहुत महत्वपूर्ण है वरना पीडीएफ डाउनलोड नहीं होगी
विद्यार्थियों अगर आपको सलूशन की पीडीएफ डाउनलोड करने हैं तो जो फोटो अभी आपको देख रहे हैं इन पर एक बार क्लिक कर दे फिर बाद में आकर के आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है तभी आपके पीडीएफ डाउनलोड होगी वरना पीडीएफ डाउनलोड नहीं होगी यह बहुत महत्वपूर्ण निर्देश है
पेपर डाउनलोड करने के लिए | click kare |
सॉल्यूशन की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें | click kare |
class 12th mp