प्रश्न क्रमांक 1 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न क्रमांक 4 वर्तमान में भारत में कौन-कौन से समाचार पत्र प्रकाशित किए जाते हैं
वर्तमान में प्रमुख दो समाचार पत्र प्रकाशित किए जाते हैं
- दैनिक भास्कर
- नवभारत टाइम्स
प्रश्न क्रमांक 5 देश की संसद के लिए क्या कार्य है ?
उत्तर- संसद का प्रमुख कार्य कानून बनाना मंत्रिमंडल के कार्यों की समीक्षा करना और जवाबदेही सुनिश्चित करना है |
प्रश्न क्रमांक 6 जल संरक्षण के कोई दो उपाय लिखिए ?
उत्तर- जल की कमी को देखते हुए आजकल जल संरक्षण आवश्यक हो गया है जल संरक्षण के प्रमुख उपाय इस प्रकार हैं
- बहते हुए जल का उपयोग करना
- वर्षा के जल को संरक्षित करना
- जल स्रोतों की सफाई करना
- तालाबों के किनारे वृक्ष लगाना
प्रश्न क्रमांक 8 एफ आई आर क्या है
उत्तर- किसी घटना की शिकायत या किसी बात की सूचना पुलिस को देना चाहते हैं तो पास के थाने में जाकर प्रथम सूचना लिखवाने होती है इसे अंग्रेजी में ए एफ आई आर या फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट कहते हैं |
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न क्रमांक 9 का अथवा दीवानी मामले और फौजदारी मामले किसे कहते हैं
दीवानी मामले जमानत जायदाद के झगड़े या मजदूर मालिक के बीच पैसा के लेनदेन में जो विवाद होता है ऐसे मामले दीवानी मामले हैं |उदाहरण के लिए मकान मालिक और किराएदार के बीच किराए पर मकान खाली करने आदि पर मतभेद के मामले दीवाने मामलों के लिए प्रक्रिया संहिता है सिविल प्रोसीजर कोट |
फौजदारी मामले ऐसे मामले जिनमें समाज की शांति भंग होती है जैसे चोरी रिश्वत डकैती हत्या मारपीट आदि फौजदारी मामले हैं फौजदारी मामलों के लिए क्रिमिनल प्रोसीजर कोड और इंडियन पेनल कोट |