Mp Board Class 12th राजनीति शास्त्र SET D Paper 2023 विद्यार्थियों नमस्कार मेरा नाम प्रियांश जैन है और मैं पैसे से ही टीचर हूं और मैं टीचिंग कराता आता हूं जैसा कि आप सभी मेरे यूट्यूब चैनल study notes pj से बहुत लंबे समय से जुड़े हुए हैं विद्यार्थियों आप सभी की हेल्प करना मेरा कर्तव्य है इसलिए मैं आप सभी की हेल्प करू इसलिए आ चुका हूं विद्यार्थियों जैसा कि Mp Board कक्षा 12 राजनीति शास्त्र का पेपर 15 मार्च को आयोजित होने जा रहा है और आप सभी के पास काफी कम टाइम है इसलिए मैं आप सब की मदद करने आ चुका हूं और आप सभी की डिमांड पर Mp Board Class 12th राजनीति शास्त्र SET D Paper 2023 वायरल क्वेश्चन पेपर लेकर आ चुका हूं
Mp Board Class 12th राजनीति शास्त्र SET D Paper 2023
Mp Board Class 12th राजनीति शास्त्र SET D Paper 2023 कौन-कौन से पाठ छोड़े गए हैं
बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा 2023 हेतु कम किए गए पाठ्यक्रम में Mp Board Class 12th राजनीति शास्त्र SET D Paper 2023 में शीत युद्ध का दौर संपूर्ण पाठ कम किया गया है इसके अलावा समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व संपूर्ण पाठ और एक दल के प्रभुत्व का दौर संपूर्ण पाठ तथा जन आंदोलनों का उदय संपूर्ण पाठ कम कर दिया गया है अर्थात आपको इन 4 पाठकों को पढ़ने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन देखा यह जा रहा है एमपी बोर्ड ब्लूप्रिंट के हिसाब से पेपर नहीं बना रहा है इसलिए आप रिस्क ना लेकर इनको भी पढ़ ले क्योंकि अभी देखा गया है कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान के पेपर में संपूर्ण ब्लूप्रिंट सेना लेकर अलग से कुछ भी दे दिया गया है इसलिए कुछ भी भरोसा नहीं किया जा सकता है तो विद्यार्थियों आपको अपने दिमाग से काम लेना है इन बातों को थोड़ा थोड़ा एक बार जरूर देख लेना है ठीक है तो कुछ इस प्रकार से आपका राजनीति विज्ञान में यहां पर जो सिलेबस है वह कम किया गया है नीचे में फोटो भी दे दे रहा हूं जिससे कि आपको बिल्कुल भी समस्या नहीं होगी आप समझ पाएंगे कि कौन-कौन सा सिलेबस कम किया गया है और किस प्रकार से सिलेबस कम किया गया है विद्यार्थियों आपको चैनल को सब्सक्राइब कर लेना है और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को वेबसाइट और चैनल पर जोड़ना है
Exam Department Name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Examination | Board Exam |
Exam Year | 2022-23 |
Class Category | MPBSE 12th |
Type exam | Annual Exam |
Exam Date | 15 March 2023 |
Subject | राजनीति शास्त्र Subject |
Post Category | Question paper |
official website | www.mpbse.mponline.gov.in |
(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) प्रश्न क्र. 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक आवंटित है।
(iii) प्रश्न क्र. 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न में 2 अंक आवंटित हैं, उत्तर लिखने की
शब्द सीमा लगभग 30 शब्द है।
(iv) प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक आवंटित हैं, उत्तर लिखने की
शब्द सीमा लगभग 75 शब्द है।
(v) प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक आवंटित हैं, उत्तर लिखने की
शब्द सीमा लगभग 120 शब्द है
_______________________________________________________________
1249-A page 1 of 6
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए [1×6=6]
(1). सोवियत बोल्शेविक क्रान्ति का नेतृत्व निम्नांकित में किसके द्वारा किया गया ?
(i) चर्चिल (ii) स्टालिन
(iii) लेनिन (iv) ख्रुश्चेव ।
(2). संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अंगों की चर्चा चार्टर के किस अनुच्छेद में की गई है ?
(i) अनुच्छेद 5 (ii) अनुच्छेद 6
(iii) अनुच्छेद 7 (iv) अनुच्छेद 8.
(3). एंटी बैलेस्टिक मिसाइल संधि (ABM) किस वर्ष हुई थी
(i) 1972 (ii) 1975
(iii) 1976 (iv) 1978.
(4). वैश्वीकरण निम्नांकित में से किस विचारधारा पर आधारित है ?
(i) अराजकतावाद (ii) समाजवाद
(iii) उदारवाद (iv) साम्यवाद |
(5). नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है-
(i) राष्ट्रपति (ii) प्रधानमंत्री
(iii) उपराष्ट्रपति (iv) वित्तमंत्री
(6). मई 1974 की रेल हड़ताल का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया ?
(i) जार्ज फर्नान्डीज (iii) जयप्रकाश नारायण
(ii) जगजीवन राम (iv) चन्द्रशेखर ।
प्रश्न.2 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए [1×7=7]
(1). सोवियत राजनीतिक प्रणाली ……….. की विचारधारा पर आधारित थी
(2). विश्व बैंक का मुख्यालय ………… स्थान पर स्थित है।
(3). वैश्विक ताप वृद्धि से …………. को सबसे अधिक खतरा है।
(4). वैश्वीकरण के कारण सम्पूर्ण विश्व में वस्तुओं के व्यापार में…………. हुई है।
(5). नीति आयोग की स्थापना …………को हुई ।
(6). ……….. ने भारतीय क्रान्ति दल का गठन किया
(7). भारत में नए आर्थिक सुधारों की शुरूआत ……….. सरकार के समय में हुई ।
_______________________________________________________________
1249-A page 2 of 6
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइए- [1×6=6]
‘क’ ‘ख
(1). पी. डब्ल्यू. जी. (i) श्रीमती गाँधी एवं जुल्फिकार अली भुट्टो
(2). ददाब शरणार्थी शिविर (ii) लालडेंगा
(3). विश्व पर्यावरण दिवस (iii) प्यूपल्स वार ग्रुप
(4). जूनागढ़ रियासत के दीवान (iv) 5 जून
(5). 1972 का शिमला समझौता (v) केन्या
(6). मिजो नेशनल फ्रंट संस्थापक (vi) शाहनबाज भुट्टो
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए-
(1). आसियान में नवीन अन्तर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की माँग कब की थी ?
(2). संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यकारी भाषाएँ कौन-सी हैं ?
(3). रियो सम्मेलन में कितने देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था ?
(4). भारत विभाजन के दौरान शरणार्थियों ने जनसंख्या के दृष्टिकोण से किस क्षेत्र का संतुलन बिगाड़ा था ?
(5). मिल्कमैन ऑफ इण्डिया के नाम से कौन प्रसिद्ध हुआ ?
(6). नगालैण्ड के अलगाववादी आन्दोलन का जनक कौन था ?
(7). 1967 से 1971 के मध्य अधिकतम गठबन्धन सरकारें बनाने का कीर्तिमान किस राज्य (प्रदेश) का है ?
प्रश्न 5 सत्य असत्य की पहचान कीजिये [1×6=6]
(1). 1965 तथा 1971 के भारत-पाक युद्ध में चीनी दृष्टिकोण पूर्णतया भारत का समर्थन रहा था।
(2). प्रत्येक देश को अपनी सुरक्षा करने का अधिकार है।
(3). पर्यावरण प्रदूषण हेतु सिर्फ औद्योगीकृत देश विश्व सभी देश समान रूप से उत्तरदायी हैं।
(4). भारत विभाजन की योजना में यह बात भी सम्मिलित थी कि दोनों देशों के बीच आबादी की अदला-बदला होगी।
(5). एक ध्रुवीयता के युग में भारत अपनी स्वतन्त्र विदेश नीति पर नहीं चल सकता।
(6). 1948 में जम्मू-कश्मीर राज्य के मुखिया को प्रधानमंत्री पदनाम से सम्बोधित किया जाता था
प्रश्न 6. मिखाइल गोर्बाचेव ने आर्थिक एवं राजनीतिक सुधार हेतु सोवियत संघ में किन-किन नीतियों को
अपनाया था ?
अथवा
सोवियत विघटन के पश्चात् उसके राजनीतिक उत्तराधिकारी रूस ने किस प्रकार की अर्थव्यवस्था अपनाई ?
_______________________________________________________________
1249-A page 3 of 6
प्रश्न 7. मूल रूप से किसी सरकार के पास युद्ध की परिस्थिति में कौन-से विकल्प है [2]
अथवा
बी.डब्ल्यू. सी. तथा सी. डब्ल्यू. सी. क्या है ?
प्रश्न 8. संयुक्त सम्पदा क्या है ? तीन उदाहरण भी दीजिए [2]
अथवा
सम्पूर्ण संसार में संयुक्त सम्पदा का आकार क्यों घट रहा है ?
प्रश्न 9. वर्तमान में वैश्वीकरण के समक्ष कौन-सी चुनौतियाँ हैं ? [2]
अथवा
भारत ने आर्थिक सुधारों के अन्तर्गत कौन-कौन से दो प्रमुख कार्य किए हैं ?
विद्यार्थियों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था संपूर्ण पेपर की संपूर्ण सॉल्यूशन के साथ pdf में आपको देने जा रहा हूं देखिए वीडियो को डाउनलोड करने से पहले सबसे पहले आपको हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा तभी आपको पीडीएफ मिल पाएगी इसके अलावा आपको टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करना होगा मतलब आप को पहले से ही हमारे फैमिली का मेंबर होना होगा तभी हम आपको पीडीएफ प्रोवाइड करा सकते हैं क्योंकि पीडीएफ हम एकदम फ्री दे रहे हैं आपके लिए तो चलिए आप जानते हैं किस प्रकार से हमें पीडीएफ को डाउनलोड करना है देखिए पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको एक डाउनलोड का बटन देखेगा डाउनलोड का बटन देखने के बाद आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है उस बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे लगभग 15 सेकंड आपको रुकना होगा 15 सेकंड रुकने के बाद आपको एक लिंक देखेगी लेकिन लिंक पर क्लिक करने से पहले किसी एक ऐड पर आपको क्लिक करना आवश्यक होगा जैसे ही आप ऐड पर क्लिक करेंगे लिंक एक्टिवेट हो जाएगी और आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे बहुत ही आसान तरीका आपको मैंने बता दिया है और आप अपनी पीडीएफ डाउनलोड करिए
विद्यार्थियों आइए जानते हैं किस तरीके से आप solution ki Pdf को डाउनलोड कर सकते हैं इन निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
- सबसे पहले आपको पोस्ट में सफेद कलर के डाउनलोड बटन को ढूंढना होगा
- डाउनलोड बटन मिलने के बाद बटन के ऊपर एक ऐड आ रही होगी उस पर क्लिक करके फिर वापस आना होगा यह बहुत आवश्यक स्टेप है इससे हमें भी सहायता होगी और आपका भी फायदा होगा
- एड पर क्लिक करके वापस डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा फिर 15 सेकंड वेट करना होगा
- इसके पश्चात पीडीएफ आपके मोबाइल में होगी
File size
तो विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आप सभी को पीडीएफ मिल चुकी होगी अगर अभी भी पीडीएफ नहीं मिली है या फिर कोई समस्या आ रही है या फिर आप से डाउनलोड करते नहीं आ रहा है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज करिए मैं आपको पीडीएफ भेज दूंगा टेलीग्राम पर जाकर भी एक बार चेक कर ले टेलीग्राम पर भी मैं पीडीएफ डालते रहता हूं मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आपको वेबसाइट पर ही पीडीएफ मिल जाएगी आपको भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप सब के एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक आपका एग्जाम बहुत अच्छा जाए और आप इस ब्लॉक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ज्यादा से ज्यादा मित्रों तक इन प्रश्नों को पहुंचाएं ताकि सभी की हेल्प हो पाए और सभी अपनी अच्छी तैयारी कर सकें
FAQ -एमपी बोर्ड 12 क्लास राजनीति शास्त्र SET D Paper solution 2023
Question – एमपी बोर्ड 12 क्लास राजनीति शास्त्र SET D Paper आंसर की 2023 कब आएगी?
Ans – एग्जाम पाली सम्पन होने के बाद विधार्थी उत्तर कुंजी प्राप्त कर सकते है।
Question – मध्य प्रदेश 12th राजनीति शास्त्र SET D Paper कैसे डाउनलोड करे?
Ans- www.studynoyespj.com पर
MP Board की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
MP Board की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in है।
HOME PAGE | Click here |
Official website | Click here |
IMP questions | Click here |