MP Board class 12th फसल उत्पादन एवं बागवानी paper 2023 प्रिय विद्यार्थियों 27 मार्च को आप का फसल उत्पादन एवं बागवानी का पेपर होने वाला था अभी अभी वायरल हो चुका है संपूर्ण पेपर आपको आज की इस वीडियो के माध्यम से बताया जाएगा साथ में सभी क्वेश्चन के उत्तर पीडीएफ के साथ आपको प्रोवाइड किए जा रहे हैं सबसे पहले मैं अपने बारे में आपको बताना चाहूंगा मेरा नाम प्रियांश जैन है और मैं पेशे से एक टीचर हूं और आपके लिए हमेशा हेल्पफुल कंटेंट लेकर के आता रहता हूं जैसा की आप सभी लगातार इंतजार कर रहे थे कि पेपर कब मिलेगा शुभ फाइनली हम पेपर लेकर के आ चुके हैं संपूर्ण पेपर आपको दिखाया जा रहा है जिसमें सभी क्वेश्चन के आंसर आपको बताए जा रहे हैं ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक इस पेपर को आपको शेयर करना है और पहुंचाना है जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग के माध्यम से पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं और पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना बहुत ही आसान है नीचे कुछ तरीके मैं आपको बताऊंगा जिन तरीकों से आप पेपर डाउनलोड कर सकते हैं
Mp Board Class 12th फसल उत्पादन एवं बागवानी SET A Paper 2023 solution
जिसके माध्यम से आप आसानी से कर सकेंगे.Mp Board Class 12th फसल उत्पादन एवं बागवानी SET A Paper 2023 solution हालांकि आपको बताना चाहेंगे कि किसी भी परीक्षा को टॉप करने या उसमें अच्छे अंक हासिल करने के लिए एक बेहतरीन रणनीति की आवश्यकता होती है. तो आज हम आपको यहां पर MP Board 12thMp Board Class 12th फसल उत्पादन एवं बागवानी SET A Paper 2023 Board Paper Solution 2023 के साथ-साथ फसल उत्पादन के पेपर को हल करने की रणनीति भी बताने वाले हैं
Exam Department Name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Examination | Board Exam |
Exam Year | 2022-23 |
Class Category | MPBSE 12th |
Type exam | Annual Exam |
Exam Date | 27 March 2023 |
Subject | फसल उत्पादन Subject |
Post Category | Question paper |
official website | www.mpbse.mponline.gov.in |
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए [1×6=6]
(i) निम्नलिखित में से कौन एकवर्षी खरपतवार है ?
(a) दूबघास, (c) लटजीरा,
(b) हिरनखुरी, (d) सत्यानाशी ।
(ii) कीट नियन्त्रण की निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक विधियों के अन्तर्गत नहीं आती है ?
(a) ट्रेप का प्रयोग, (b) कीटों की विभिन्न अवस्थाओं को एकत्र कर नष्ट करना,
(c) खाई खोदना, (d) विभिन्न कीटनाशकों के छिड़काव द्वारा उन्हें नष्ट करना ।
(iii) दलहनों का राजा कहते हैं-
(a) चना, (c) उड़द,
(b) मटर, (d) मशरूम।
(iv) रोपण उदाहरण है
(a) लैंगिक प्रसारण का, (c) सूक्ष्म प्रसारण का,
(b) वानस्पतिक प्रसारण का, (d) इनमें से कोई नहीं।
(v) ‘सोने की जड़’ वाली फसल किसे कहते हैं ?
(a) हल्दी, (c) अश्वगंधा
(b) मूसली, (d) खस
(vi) बायोडीजल में उपयोगी है-
(a) लेमन ग्रास, (c) रतनजोत,
(b) पोदीना (d) इसमें से कोई
प्रश्न 2. निम्नलिखित में रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए- [1×6=6]
(i) लेमन घास को ……..……. भी कहते हैं।
(ii) सर्वेक्षण में क्षेत्र पुस्तिका का आकार ……….. होता है।
(iii) मशरूम में ड्राई बबल रोग का रोगजनक ……………है ।
(iv) गन्ने के टुकड़े’………….. आँखों (गाँठों) वाले लगाए जाते हैं।
(v) लिटिल लीफ बीमारी का………….. रोगकारक है।
(vi) ………….. ‘को सोने की जड़ों वाली फसल के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइए- [1×5=5]
‘क’ ‘ख’
(i) इंजीनियर्स चेन की लम्बाई (a) मेन्था आरवेन्सिस
(ii) रेवेन्यू चेन की लम्बाई (b) 100 फीट
(iii) रतनजोत (c) 33 फीट
(iv) सिट्रोनेला घास (d) यूफोर्बिएसी
(v) पोदीना (e) पोएसी
_______________________________________________________________
1260-A page 2 of 4
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए- [1×5=5]
(i) केला के पौधे के तने को क्या कहते हैं ?
(ii) गन्ना की औसत उपज बताइए।
(iii) अश्वगंधा के पौधे का सर्वाधिक औषधीय महत्त्व का भाग कौन-सा है ?
(iv) जरीब की सहायता से दो बिन्दुओं के बीच माने गये स्टेशन से होकर सीधे नापने की क्रिया क्या कहलाती है ?
(v) इंजीनियर चेन की लम्बाई कितनी होती है ?
प्रश्न 5 सत्य असत्य की पहचान कीजिये [1×6=6]
(i) गमोसिस नींबू की फसल का एक रोग है।
(ii) अधिक उपजाऊ भूमियों में आँवला नहीं उगाना चाहिए।
(iii) हल्दी की बुवाई का उचित समय मई-जून है
(iv) पोदीना पोएसी कुल का सदस्य है।
(v) गन्ना की पेड़ी की फसल से बहुत अधिक उपज प्राप्त होती है।
(vi) मैलाथियॉन, पैराथियॉन इत्यादि सम्पर्क कीटनाशी हैं।
विद्यार्थियों जैसा कि Mp Board Class 12th फसल उत्पादन एवं बागवानी SET A Paper 2023 solution मैंने आपको पहले ही बता दिया था संपूर्ण पेपर की संपूर्ण सॉल्यूशन के साथ pdf में आपको देने जा रहा हूं देखिए वीडियो को डाउनलोड करने से पहले सबसे पहले आपको हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा तभी आपको पीडीएफ मिल पाएगी इसके अलावा आपको टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करना होगा मतलब आप को पहले से ही हमारे फैमिली का मेंबर होना होगा तभी हम आपको पीडीएफ प्रोवाइड करा सकते हैं क्योंकि पीडीएफ हम एकदम फ्री दे रहे हैं आपके लिए तो चलिए आप जानते हैं किस प्रकार से हमें पीडीएफ को डाउनलोड करना है देखिए पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको एक डाउनलोड का बटन देखेगा डाउनलोड का बटन देखने के बाद आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है उस बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे लगभग 15 सेकंड आपको रुकना होगा 15 सेकंड रुकने के बाद आपको एक लिंक देखेगी लेकिन लिंक पर क्लिक करने से पहले किसी एक ऐड पर आपको क्लिक करना आवश्यक होगा जैसे ही आप ऐड पर क्लिक करेंगे लिंक एक्टिवेट हो जाएगी और आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे बहुत ही आसान तरीका आपको मैंने बता दिया है और आप अपनी पीडीएफ डाउनलोड करिए
File size
तो विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आप सभी को पीडीएफ मिल चुकी होगी अगर अभी भी पीडीएफ नहीं मिली है या फिर कोई समस्या आ रही है या फिर आप से डाउनलोड करते नहीं आ रहा है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज करिए मैं आपको पीडीएफ भेज दूंगा टेलीग्राम पर जाकर भी एक बार चेक कर ले टेलीग्राम पर भी मैं पीडीएफ डालते रहता हूं मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आपको वेबसाइट पर ही पीडीएफ मिल जाएगी आपको भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप सब के एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक आपका एग्जाम बहुत अच्छा जाए और आप इस ब्लॉक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ज्यादा से ज्यादा मित्रों तक इन प्रश्नों को पहुंचाएं ताकि सभी की हेल्प हो पाए और सभी अपनी अच्छी तैयारी कर सकें
HOME PAGE | Click here |
Official website | Click here |
IMP questions | Click here |
Mp board class 12th Accountancy Set A paper 2023 Full Solution pdf कैसे मिलेगी
Accountancy का संपूर्ण हल करा दिया गया है जो निर्देश बताए गए हैं अगर आप उन निर्देश को फॉलो करेंगे तो आपको Solution ki pdf मिल जाएगी