Mp board class 12th Chemistry Set A paper 2023 18 मार्च का वायरल क्वेश्चन पेपर लाया हूं विद्यार्थियों नमस्कार मेरा नाम प्रियांश जैन है और मैं पैसे से ही टीचर हूं और मैं टीचिंग कराता आता हूं जैसा कि आप सभी मेरे यूट्यूब चैनल study notes pj से बहुत लंबे समय से जुड़े हुए हैं विद्यार्थियों आप सभी की हेल्प करना मेरा कर्तव्य है इसलिए मैं आप सभी की हेल्प करू इसलिए आ चुका हूं विद्यार्थियों जैसा कि Mp Board कक्षा 12 रसायनशास्त्र का पेपर 18 मार्च को आयोजित होने जा रहा है और आप सभी के पास काफी कम टाइम है इसलिए मैं आप सब की मदद करने आ चुका हूं और आप सभी की डिमांड पर Mp Board Class 12th Chemistry SET A Paper 2023 वायरल क्वेश्चन पेपर लेकर आ चुका हूं
Mp Board Class 12th Chemistry SET A Paper 2023 कौन-कौन से पाठ छोड़े गए हैं
बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा Mp Board Class 12th Chemistry SET A Paper 2023 से गए कम किए गए पाठ्यक्रम में सर्वप्रथम कम किए गए चैप्टर में ठोस अवस्था का संपूर्ण अध्याय हटा दिया गया है पृष्ठ रसायन का संपूर्ण अध्याय हटा दिया गया है तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम का संपूर्ण अध्याय हटाया गया है पी ब्लॉक के तत्व पहला बाद दूसरा दोनों हटा दिए गए हैं बहुलक हटा दिया गया है और दैनिक जीवन में रसायन हटा दिया गया है लेकिन विद्यार्थियों अब यहां पर महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इन सभी चेप्टर को भी पढ़ना है जी हां क्योंकि मध्य प्रदेश बोर्ड कुछ भी कर सकता है हो सकता है कि इन चैप्टर से भी क्वेश्चन से देखने के लिए मिल जाए इसलिए आपको इन चैप्टर को एक बार देखना जरूर है मुख्य फोकस मत करना लेकिन देख जरूर लेना विद्यार्थियों बहुत ही आवश्यक है कि आप सभी इन चैप्टर को देखें इन चैप्टर में जो महत्वपूर्ण चैप्टर दैनिक जीवन में रसायन है इससे प्रश्न आने की संभावनाएं हैं भले ही इसको हटा दिया गया हो तो इस चैप्टर को जरूरत थी आपको देखना है और जो आने वाले चैप्टर हैं उनमें मैं आपको बता देता हूं बिलियन से प्रश्न आएंगे इसके अलावा वैद्युत रसायन से प्रश्न आएंगे रासायनिक बल्कि से प्रश्न आएंगे और एवं ब्लॉक के तत्वों से प्रश्न आएंगे संयोजी यौगिक से प्रश्न आएंगे हेलो एल्केन और हेलो एरिन से भी प्रश्न आएंगे इसके अलावा एल्कोहल फिनोल एवं इधर से भी प्रश्न आएंगे एल्डिहाइड कीटोन एवं कार्बनिक अम्ल से भी प्रश्न पूछे जाएंगे
Class 12th Chemistry SET A Paper 2023 देखते हैं कैसा दिखता है आपका वायरल क्वेश्चन पेपर
Mp Board Class 12th Chemistry SET A Paper 2023 pdf link
Exam Department Name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Examination | Board Exam |
Exam Year | 2022-23 |
Class Category | MPBSE 12th |
Type exam | Annual Exam |
Exam Date | 18 March 2023 |
Subject | Chemistry Subject |
Post Category | Question paper |
official website | www.mpbse.mponline.gov.in |
निर्देश :-
(1) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
(2) प्रश्न क्र. 01 से 04 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, जिनके लिए 1X28 अंक निर्धारित है।
(3) प्रश्न क्र. 05 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। शब्द सीमा 30 शब्द है।
(4) प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है।
(5) प्रश्न क्र. 17 अंक 4 का है। शब्द सीमा 120 शब्द है।
(6) प्रश्न क्र. 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है। शब्द सीमा 150 शब्द है।
______________________________________________________________
1211-A page 1 of 6
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनिकर लिखिए- [1×7=7]
(a) आइसोप्रोपिल ऐमीन है-
(i) प्राथमिक ऐमीन (iii) तृतीयक ऐमीन
(ii) द्वितीयक ऐमीन (iv) प्राथमिक इमीन ।
(b) कौन-सा अम्ल विटामिन है ?
(i) ऐडिपिक अम्ल (iii) ऐस्पार्टिक अम्ल
(ii) ऐस्कॉर्बिक अम्ल (iv) सैकेरिक अम्ल ।
(c) RNA में नहीं पाया जाता है-
(i) यूरेसिल (ii) ऐडिनीन
(iii) ग्वानीन (iv) थायमीन ।
(d) किन तत्वों में 5f स्तर क्रमशः भरा जाता है-
(i) लैन्थेनाइड (ii) संक्रमण धातुएँ
(iii) ऐक्टिनाइड (iv) सिक्का धातुएँ।
(e) गैसों की उनमें विलेयता का नियम दिया था-
(i) हेनरी ने (ii) बॉयल ने
(iii) वाण्ट हॉफ ने (iv) बर्कले ने।
(f) सेल स्थिरांक है-
(i) (ii)
(iii) (iv)
(g) अभिक्रिया की आण्विकता का मान नहीं हो सकता-
(i) 3 (ii) 2
(iii) 0 (iv) 1
________________________________________________________________
1211-A page 2 of 6
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- [1×7=7]
(a) अंत: संक्रमण तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ………… है ।
(b) C6H5,COOH +……….. → C6H5NH2 + N2 + CO2
(c) हीमोग्लोबिन आयरन का ………… है
(d) केन्द्रीय धातु आयन को इलेक्ट्रॉन युग्म दाता ………… कहलाता है।
(e) जल की मोलरता ………… होती है।
(f) आर्हीनियस समीकरण …………. के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है
(g) CH3CHCl2 ………….. डाइहैलाइड कहलाता है
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए [1×7=7]
‘अ’ ‘ब’
(a) ऑस्मियम (i) TNT
(b) जाइसे लवण (ii) पॉलीसैकेराइड
(c) काष्ठ स्प्रिंट (iii)
(d) विस्फोटक (iv) प्लैटिनम धातु
(e) स्टार्च (v) रक्त का थक्का जमना
(f) विटामिन K (vi) मेथिल ऐल्कोहॉल
(g) हिन्सबर्ग अभिकर्मक (vii)
प्रश्न 4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए
(a) जंग का रासायनिक सूत्र लिखिए।
(b) d-ब्लॉक के कौन-से तत्व संक्रमण तत्व नहीं कहलाते हैं ?
(c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन () क्या कहलाता है ?
(d) शुद्ध क्लोरोफॉर्म की पहचान किससे की जाती है ?
(e) बेंजीन डाइऐजोनियम क्लोराइड का सूत्र लिखिए।
(f) अमीनो अम्लों को आपस में कौन-सा बंध जोड़ता है ?
________________________________________________________________
1211-A page 3 of 6
(g) मुँह की लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है ?
प्रश्न 5 विद्युत् बल रेखाएँ एक-दूसरे को क्यों नहीं काटतीं ? [2]
अथवा
राउल्ट नियम को समझाइए
प्रश्न 6. किन परिस्थितियों में व G शून्य होते हैं [2] अथवा
तनुता का चालकता व आण्विक चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है
प्रश्न 7. द्वितीय कोटि की अभिक्रिया का वेग कैसे प्रभावित होगा यदि अभिकारक की सान्द्रता
(i) दोगुनी कर दी जाए, (ii) आधी कर दी जाए। [2]
अथवा
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।
प्रश्न 8. लिंकेज या बन्धन समावयवता उपसहसंयोजी यौगिकों में समझाइए । [2]
अथवा
धातुओं के ऑक्सीकरण अंक ज्ञात कीजिए-
प्रश्न 9. कार्बधात्विक यौगिक क्या होते हैं ? एक उदाहरण लिखिए । [2]
अथवा
समन्वय संख्या की परिभाषा दीजिए
प्रश्न 10. ऐसे दो अभिकर्मकों के नाम लिखिए जो ऐल्डिहाइड से क्रिया करते हों, कीटोन से नहीं
अथवा
कार्बोक्सिलिक अम्ल समूह होने पर भी योग अभिक्रिया क्यों नहीं देते?
_______________________________________________________________
1211-A page 4 of 6
प्रश्न 11 ऐनिलीन की निम्न से क्रिया के समीकरण लिखिए [2]
(i) ब्रोमीन जल, (ii) कार्बन डाइसल्फाइड
अथवा
निम्नलिखित परिवर्तनों के रासायनिक समीकरण लिखिए
(i) एथेनोइक अम्ल में मेथेनेमीन,
(ii) क्लोरोबेंजीन से -क्लोरोऐनिलीन
प्रश्न 12. एन्जाइम क्या है ? दो उदाहरण सहित उनके कार्य लिखिए [2]
अथवा
कार्बोहाइड्रेट क्या हैं ? इनका वर्गीकरण लिखिए।
प्रश्न 13. आदर्श तथा अनादर्श विलयनों में अन्तर लिखिए। [3]
अथवा
मोलल हिमांक अवनमन स्थिरांक क्या है ? किसी विलेय की मोललता एवं
हिमांक अवनमन में सम्बन्ध स्थापित कीजिए।
प्रश्न 14. अभिक्रिया की दर व दर स्थिरांक में कोई चार अंतर लिखिए। [3]
अथवा
आर्हीनियस समीकरण व इसकी उपयोगिता लिखिए ।
प्रश्न 15. पोटैशियम परमैंगनेट के अम्लीय माध्यम में कोई तीन ऑक्सीकारक गुणों को समीकरण द्वारा समझाइए
अथवा
संक्रमण तत्व रंगीन यौगिक क्यों बनाते हैं ? कारण स्पष्ट कीजिए। एक उदाहरण दीजिए
_______________________________________________________________
1211-A page 5 of 6
प्रश्न 16. प्राथमिक, द्वितीयक व तृतीयक ऐल्कोहॉल में निम्न बिन्दु पर अन्तर लिखिए- [3]
(i) ऑक्सीकरण, (ii) विहाइड्रोजनीकरण
अथवा
ऐसी दो क्रियाओं को दीजिए जिनसे फीनोल की अम्लीय प्रकृति प्रदर्शित हो, फीनोल की
अम्लता की तुलना एथेनॉल से कीजिए ।
प्रश्न 17. निम्न अभिक्रियाओं को समझाइए- [4]
(i) फ्रीडल – क्राफ्ट अभिक्रिया, (ii) हैलोफॉर्म अभिक्रिया
अथवा
निम्न की क्लोरोफॉर्म के साथ रासायनिक अभिक्रिया दीजिए-
(i) ऐसीटोन, (ii) सान्द्र HNO3,
(iii) फीनॉल का क्षारीय विलयन ।
प्रश्न 18.गैल्वेनिक सेल क्या है ? इसकी क्रियाविधि को डेनियल सेल का उदाहरण देकर
समझाइए [5]
अथवा
विशिष्ट चालकता, तुल्यांकी चालकता तथा आण्विक चालकता को समझाइए एवं मात्रक लिखिए। तनुकरण करने पर इन पर क्या प्रभाव पड़ता है
प्रश्न 19.कोलरॉश का नियम लिखिए व इसके दो अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए [5]
अथवा
संक्षारण किसे कहते हैं ? इसकी क्रियाविधि, प्रभावित करने वाले कारकों के
नाम व बचाव के उपाय लिखिए।
_______________________________________________________________
1211-A page 6 of 6
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था संपूर्ण पेपर की संपूर्ण सॉल्यूशन के साथ pdf में आपको देने जा रहा हूं देखिए वीडियो को डाउनलोड करने से पहले सबसे पहले आपको हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा तभी आपको पीडीएफ मिल पाएगी इसके अलावा आपको टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करना होगा मतलब आप को पहले से ही हमारे फैमिली का मेंबर होना होगा तभी हम आपको पीडीएफ प्रोवाइड करा सकते हैं क्योंकि पीडीएफ हम एकदम फ्री दे रहे हैं आपके लिए तो चलिए आप जानते हैं किस प्रकार से हमें पीडीएफ को डाउनलोड करना है देखिए पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको एक डाउनलोड का बटन देखेगा डाउनलोड का बटन देखने के बाद आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है उस बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे लगभग 15 सेकंड आपको रुकना होगा 15 सेकंड रुकने के बाद आपको एक लिंक देखेगी लेकिन लिंक पर क्लिक करने से पहले किसी एक ऐड पर आपको क्लिक करना आवश्यक होगा जैसे ही आप ऐड पर क्लिक करेंगे लिंक एक्टिवेट हो जाएगी और आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे बहुत ही आसान तरीका आपको मैंने बता दिया है और आप अपनी पीडीएफ डाउनलोड करिए
विद्यार्थियों आइए जानते हैं किस तरीके से आप solution ki Pdf को डाउनलोड कर सकते हैं इन निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
- सबसे पहले आपको पोस्ट में सफेद कलर के डाउनलोड बटन को ढूंढना होगा
- डाउनलोड बटन मिलने के बाद बटन के ऊपर एक ऐड आ रही होगी उस पर क्लिक करके फिर वापस आना होगा यह बहुत आवश्यक स्टेप है इससे हमें भी सहायता होगी और आपका भी फायदा होगा
- एड पर क्लिक करके वापस डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा फिर 15 सेकंड वेट करना होगा
- इसके पश्चात पीडीएफ आपके मोबाइल में होगी
File size
तो विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आप सभी को पीडीएफ मिल चुकी होगी अगर अभी भी पीडीएफ नहीं मिली है या फिर कोई समस्या आ रही है या फिर आप से डाउनलोड करते नहीं आ रहा है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज करिए मैं आपको पीडीएफ भेज दूंगा टेलीग्राम पर जाकर भी एक बार चेक कर ले टेलीग्राम पर भी मैं पीडीएफ डालते रहता हूं मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आपको समज अ गया होगा
Aniline is a weaker base than ammonia, why ?
Amines have high electronegativity on nitrogen atom. It forms
hydrogen bond with water molecule. Due to association of water and amine,
amine becomes soluble in water.
What is the effect of temperature on osmosis?
Ans. In osmosis solute particles strike with semipermeable membrane
Higher the striking rate, rapid is the osmosis. Increase in temperature increases
speed of solute particles, hence osmosis rate also increases