Mp Board Class 12th Economics SET B Paper 2023 प्रिय विद्यार्थियों 7 मार्च को आप का Economics का पेपर होने वाला था अभी अभी वायरल हो चुका है संपूर्ण पेपर आपको आज की इस वीडियो के माध्यम से बताया जाएगा साथ में सभी क्वेश्चन के उत्तर पीडीएफ के साथ आपको प्रोवाइड किए जा रहे हैं सबसे पहले मैं अपने बारे में आपको बताना चाहूंगा मेरा नाम प्रियांश जैन है और मैं पेशे से एक टीचर हूं और आपके लिए हमेशा हेल्पफुल कंटेंट लेकर के आता रहता हूं जैसा की आप सभी लगातार इंतजार कर रहे थे कि पेपर कब मिलेगा शुभ फाइनली हम पेपर लेकर के आ चुके हैं संपूर्ण पेपर आपको दिखाया जा रहा है जिसमें सभी क्वेश्चन के आंसर आपको बताए जा रहे हैं ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक इस पेपर को आपको शेयर करना है और पहुंचाना है जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग के माध्यम से पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं और पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना बहुत ही आसान है नीचे कुछ तरीके मैं आपको बताऊंगा जिन तरीकों से आप पेपर डाउनलोड कर सकते हैं
Mp Board Class 12th Economics SET B Paper 2023
जिसके माध्यम से आप आसानी से कर सकेंगे.MP Board Class 12th Economics SET C Paper 2023 हालांकि आपको बताना चाहेंगे कि किसी भी परीक्षा को टॉप करने या उसमें अच्छे अंक हासिल करने के लिए एक बेहतरीन रणनीति की आवश्यकता होती है. तो आज हम आपको यहां पर MP Board 12th Economics Board Paper Solution 2023 के साथ-साथ अंग्रेजी के पेपर को हल करने की रणनीति भी बताने वाले हैं.
Mp Board Class 12th Economics SET B Paper 2023 pdf link
Exam Department Name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Examination | Board Exam |
Exam Year | 2022-23 |
Class Category | MPBSE 12th |
Type exam | Annual Exam |
Exam Date | 07 March 2023 |
Subject | Economics Subject |
Post Category | Question paper |
official website | www.mpbse.mponline.gov.in |
(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) प्रश्न क्र. 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक आवंटित है।
(iii) प्रश्न क्र. 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न में 2 अंक आवंटित हैं, उत्तर लिखने की
शब्द सीमा लगभग 30 शब्द है।
(iv) प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक आवंटित हैं, उत्तर लिखने की
शब्द सीमा लगभग 75 शब्द है।
(v) प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक आवंटित हैं, उत्तर लिखने की
शब्द सीमा लगभग 120 शब्द है
_______________________________________________________________
1225-B page 1 of 6
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए [1×7=7]
(i) एक फर्म, एक उद्योग, एक वस्तु के मूल्य का अध्ययन क्षेत्र है-.
(अ) समष्टि अर्थशास्त्र, (ब) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(स) राष्ट्रीय आय, (द) राष्ट्रीय उत्पाद |
(ii) अर्थशास्त्र में उपयोगिता को बाँटा गया है-
(अ) दो वर्गों में, (स) चार वर्गों में,
(ब) तीन वर्गों में, (द) पाँच वर्गों में।
(iii) स्थित लागत है-
(अ) भूमि, (ब) कच्चा माल,
(स) श्रम, (द) शक्ति
(iv) राष्ट्रीय आय की गणना पद्धति में निम्न घटक की गणना होती है-
(अ) निजी उपभोग व्यय, (स) कृषि उत्पादन,
(ब) मजदूरी, (द) सरकार द्वारा उत्पादित वस्तुएँ।
(v) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति का मान होता है-
(अ) ‘ (स) ‘
(ब) (द)
(vi) अच्छा बजट है-
(अ) सन्तुलित बजट, (स) घाटे का बजट,
(ब) आधिक्य का बजट, (द) आर्थिक बजट।
(vii) भारत का भुगतान सन्तुलन है-
(अ) प्रतिकूल, (ब) अनुकूल,
(स) प्रतिकूल व अनुकूल, (द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न.2 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए [1×6=6]
(i) सूक्ष्म एवं व्यापक अर्थशास्त्र एक-दूसरे के ……….. हैं ।
(ii) माँग का नियम ………. कथन है।
(iii) उत्पादन फलन ……….. निरपेक्ष होता है।
(iv) समष्टि अर्थशास्त्र में अर्थव्यवस्था को…………… क्षेत्रकों के संयोग के रूप में देखा जाता है।
______________________________________________________________
1225-B page 2 of 6
(v) राष्ट्रीय आय देश के …………. की सूचक है।
(vi) गुणक का आकार …………. पर निर्भर करता है
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइए- [1×6=6]
‘अ’ ब
(i) कीन्स का आय विश्लेषण (क)
(ii) सीमान्त उपयोग प्रवृत्ति (MPC) (ख) स्टॉक एक्सचेंज शेयर
(iii) फर्म साम्य की स्थिति (ग) बैंकिंग अधिनियम, 1949
(iv) प्रतिभूति विनिमय कर (घ) लोचदार माँग
(v) बैंकों का नियमन होता है (ङ) MR = AR
(vi) . = (च) अल्पकालीन
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए- [1×6=6]
(i) व्यष्टि अर्थशास्त्र का प्रमुख विषय क्या है ?
(ii) तटस्थता वक्र के प्रत्येक बिन्दु पर उपभोक्ता को कैसी संतुष्टि प्राप्त होती है ?
(iii) उत्पादन फलन कितने प्रकार का होता है ?
(iv) एक बाजार जिसमें क्रेता एवं विक्रेताओं को बाजार का पूर्ण ज्ञान होता है।
(v) समष्टि अर्थशास्त्र को और किन नामों से जाना जाता है
(vi) कीन्स के आय व रोजगार सिद्धान्त की आधारशिला क्या है ?
प्रश्न 5 सत्य असत्य की पहचान कीजिये [1×7=7]
(i) उपयोगिता व्यक्तिगत होती है
(ii) कुल लागत दो प्रकार की होती है-स्थिर लागत और परिवर्तनशील लागत ।
(iii) जनसंख्या वृद्धि का प्रति व्यक्ति आय पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
(iv) पूर्ण रोजगार का आशय शून्य बेरोजगारी नहीं होता है।
(v) अप्रत्याशित रूप से प्राप्त होने वाले लाभ उपभोग-प्रवृत्ति को बढ़ा देते हैं।
(vi) विनिमय दर के निर्धारण में पूर्ति का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है।
(vii) व्यापार सन्तुलन भुगतान सन्तुलन का अंग है
प्रश्न 6. व्यष्टि अर्थशास्त्र की कोई एक परिभाषा लिखिए [2]
अथवा
अर्थव्यवस्था से क्या आशय है ?
_______________________________________________________________
1225-B page 3 of 6
प्रश्न 7. उत्पादन फलन के कितने रूप हैं ? [2]
अथवा
परिवर्तनशील लागत से आप क्या समझते हैं ?
प्रश्न 8. क्या होगा यदि बाजार में प्रचलित मूल्य सन्तुलन कीमत से अधिक है ? [2]
अथवा
कीमत सीमा क्या है ?
प्रश्न 9. कीमत तल निर्धारण की दो विशेषताएँ लिखिए [2]
अथवा
कीमत सीमा तथा कीमत तल निर्धारण के दो उद्देश्य बताइए ।
प्रश्न 10. प्रवाह से क्या आशय है ? [2]
अथवा
सकल घरेलू उत्पाद से क्या आशय है।
प्रश्न 11. मिश्रित आय (Mixed Income) से क्या आशय है ? [2]
अथवा
राष्ट्रीय आय में परिवर्तन का कल्याण पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
प्रश्न 12. केन्द्रीय बैंक को परिभाषित कीजिए। [2]
अथवा
मुद्रा आपूर्ति क्या है ?
प्रश्न 13. कुल माँग फलन का अर्थ बताइए। [2]
अथवा
रोजगार के परम्परागत सिद्धान्त तथा केन्सीयन सिद्धान्त में अन्तर बताइए।
प्रश्न 14. कुल माँग के घटकों के नाम दीजिए। [2]
अथवा
उपभोग प्रवृत्ति का अर्थ लिखिए
______________________________________________________________
1225-B page 4 of 6
प्रश्न 15. उपभोग प्रवृत्ति को निर्धारित करने वाले कोई दो तत्त्व लिखिए। [2]
अथवा
अपूर्ण रोजगार से क्या अर्थ है
प्रश्न 16. सीमान्त उपयोगिता से क्या आशय है [3]
अथवा
कुल उपयोगिता (तुष्टिगुण) से क्या आशय है ?
प्रश्न 17. तटस्थता वक्र विश्लेषण की मान्यताएँ बताइए [3]
अथवा
बजट लाइन का अर्थ समझाइए
प्रश्न 18. एक कीमत-स्वीकारक फर्म की बाजार कीमत तथा औसत ‘संप्राप्ति’ में क्या सम्बन्ध है ? [3]
अथवा
प्रौद्योगिकीय प्रगति एक फर्म के पूर्ति वक्र को किस प्रकार प्रभावित करती है ?
प्रश्न 19. एक अच्छी मुद्रा पदार्थ के गुणों का वर्णन कीजिए। [3]
अथवा
एक अच्छी बैंकिंग प्रणाली में क्या विशेषताएँ होनी चाहिए
प्रश्न 20. सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम क्या है ? उचित रेखाचित्र के माध्यम से समझाइए [4]
अथवा
माँग की कीमत लोच को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिए।
प्रश्न 21. कुल आगम, सीमान्त आगम और औसत आगम के सम्बन्ध को उदाहरण सहित
स्पष्ट कीजिए [4]
अथवा
उत्पादन फलन की विशेषताएँ बताइए ।
प्रश्न 22. बजट निर्माण की प्रक्रिया को समझाइए । [4]
अथवा
आयकर की विशेषताएँ लिखिए
______________________________________________________________
1225-B page 5 of 6
प्रश्न 23. विदेशी विनिमय दर को प्रभावित करने वाले तत्त्वों को लिखिए। [4]
अथवा
भुगतान सन्तुलन में प्रतिकूलता (या असन्तुलन) के कारण लिखिए। ।
______________________________________________________________
1225-B page 6 of 6
विद्यार्थियों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था संपूर्ण पेपर की संपूर्ण सॉल्यूशन के साथ pdf में आपको देने जा रहा हूं देखिए वीडियो को डाउनलोड करने से पहले सबसे पहले आपको हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा तभी आपको पीडीएफ मिल पाएगी इसके अलावा आपको टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करना होगा मतलब आप को पहले से ही हमारे फैमिली का मेंबर होना होगा तभी हम आपको पीडीएफ प्रोवाइड करा सकते हैं क्योंकि पीडीएफ हम एकदम फ्री दे रहे हैं आपके लिए तो चलिए आप जानते हैं किस प्रकार से हमें पीडीएफ को डाउनलोड करना है देखिए पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको एक डाउनलोड का बटन देखेगा डाउनलोड का बटन देखने के बाद आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है उस बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे लगभग 15 सेकंड आपको रुकना होगा 15 सेकंड रुकने के बाद आपको एक लिंक देखेगी लेकिन लिंक पर क्लिक करने से पहले किसी एक ऐड पर आपको क्लिक करना आवश्यक होगा जैसे ही आप ऐड पर क्लिक करेंगे लिंक एक्टिवेट हो जाएगी और आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे बहुत ही आसान तरीका आपको मैंने बता दिया है और आप अपनी पीडीएफ डाउनलोड करिए
File size
तो विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आप सभी को पीडीएफ मिल चुकी होगी अगर अभी भी पीडीएफ नहीं मिली है या फिर कोई समस्या आ रही है या फिर आप से डाउनलोड करते नहीं आ रहा है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज करिए मैं आपको पीडीएफ भेज दूंगा टेलीग्राम पर जाकर भी एक बार चेक कर ले टेलीग्राम पर भी मैं पीडीएफ डालते रहता हूं मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आपको वेबसाइट पर ही पीडीएफ मिल जाएगी आपको भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप सब के एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक आपका एग्जाम बहुत अच्छा जाए और आप इस ब्लॉक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ज्यादा से ज्यादा मित्रों तक इन प्रश्नों को पहुंचाएं ताकि सभी की हेल्प हो पाए और सभी अपनी अच्छी तैयारी कर सकें
एमपी बोर्ड 12 क्लास Economics SET B Paper solution 2023
Question – एमपी बोर्ड 12 क्लास Economics SET B Paper आंसर की 2023 कब आएगी?
Ans – एग्जाम पाली सम्पन होने के बाद विधार्थी उत्तर कुंजी प्राप्त कर सकते है।
Question – मध्य प्रदेश 12th Physics Economics SET B Paper कैसे डाउनलोड करे?
Ans- www.studynoyespj.com पर pdf मिल