MP Board Class 12th Physics SET D Paper 2023 प्रिय विद्यार्थियों 6 मार्च को आप का Physics का पेपर होने वाला था अभी अभी वायरल हो चुका है संपूर्ण पेपर आपको आज की इस वीडियो के माध्यम से बताया जाएगा साथ में सभी क्वेश्चन के उत्तर पीडीएफ के साथ आपको प्रोवाइड किए जा रहे हैं सबसे पहले मैं अपने बारे में आपको बताना चाहूंगा मेरा नाम प्रियांश जैन है और मैं पेशे से एक टीचर हूं और आपके लिए हमेशा हेल्पफुल कंटेंट लेकर के आता रहता हूं जैसा की आप सभी लगातार इंतजार कर रहे थे कि पेपर कब मिलेगा शुभ फाइनली हम पेपर लेकर के आ चुके हैं संपूर्ण पेपर आपको दिखाया जा रहा है जिसमें सभी क्वेश्चन के आंसर आपको बताए जा रहे हैं ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक इस पेपर को आपको शेयर करना है और पहुंचाना है जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग के माध्यम से पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं और पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना बहुत ही आसान है नीचे कुछ तरीके मैं आपको बताऊंगा जिन तरीकों से आप पेपर डाउनलोड कर सकते
MP Board Class 12th Physics SET D Paper 2023 solution
जिसके माध्यम से आप आसानी से कर सकेंगे.MP Board Class 12th Physics SET C Paper 2023 हालांकि आपको बताना चाहेंगे कि किसी भी परीक्षा को टॉप करने या उसमें अच्छे अंक हासिल करने के लिए एक बेहतरीन रणनीति की आवश्यकता होती है. तो आज हम आपको यहां पर MP Board 12th Physics Board Paper Solution 2023 के साथ-साथ अंग्रेजी के पेपर को हल करने की रणनीति भी बताने वाले हैं.
MP Board Class 12th Physics SET D Paper 2023 pdf link
Exam Department Name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Examination | Board Exam |
Exam Year | 2022-23 |
Class Category | MPBSE 12th |
Type exam | Annual Exam |
Exam Date | 06 March 2023 |
Subject | Physics Subject |
Post Category | Question paper |
official website | www.mpbse.mponline.gov.in |
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनिकर लिखिए- [1×7=7]
(क) 1 माइक्रो फैरड धारिता के गोलीय चालक की त्रिज्या होगी-
(i) किमी, (iii) किमी,
(ii) किमी, (iv) मीटर
(ख) विद्युत् सेल स्रोत है-
(i) इलेक्ट्रॉन का (iii) विद्युत् आवेश का,
(ii) विद्युत् ऊर्जा का (iv) विद्युत् धारा का
(ग) विभवमापी के तार की प्रभावी लम्बाई बढ़ाने से उसकी मापन की यर्थाथता-
(i) बढ़ जाती है (iii) अपरिवर्तित रहती है
(ii) घट जाती है (iv) घट या बढ़ जाती है
(घ) एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है-
(i) केवल विद्युत् क्षेत्र (ii) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(iii) विद्युत् क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र दोनों (iv) न विद्युत् क्षेत्र न चुम्बकीय क्षेत्र
(ङ) प्रत्यावर्ती धारा का वर्ग-माध्य-मूल मान होता शिखर मान का-
(i) 1/√2 गुना, (iii) दोगुना
(ii) √2 गुना (iv) आधा।
(च) T.V. नेटवर्क में प्रयुक्त तरंगें होती हैं-
(i) माइक्रो तरंगें (iii) गामा तरंगें,
(ii) अल्ट्रा उच्च आवृत्ति रेडियो तरंगें (iv) X-तरंगें।
________________________________________________________________
1209-B page 2 of 6
(छ) प्रकाश किरण के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर नहीं बदलती है, उसकी-
(i) चाल (iii) आवृत्ति
(ii) तरंगदैर्घ्य (iv) आयाम
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- [1×7=7]
(क) टेसला ………..का मात्रक होता है।
(ख) परिपथ में प्रेरित धारा ………..परिवर्तन के कारण होती है।
(ग) सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत् चुम्बकीय तरंग ………….है।
(घ) पार्थिव दूरदर्शी में वस्तु का प्रतिबिम्ब …………. बनता है।
(ङ) इलेक्ट्रॉन का विराम द्रव्यमान …………. होता है।
(च) परमाणु के नाभिक की त्रिज्या …………. की कोटि की होती है।
(छ) अर्द्धचालक का प्रतिरोध ताप गुणांक ………….. होता है
प्रश्न 3. सही जोड़ी बनाइए- [1×7=7]
अ ब
(क) लॉरेन्ज बल (i=
(ख) वाटहीन धारा के लिए (ii)
(ग) पराबैंगनी किरणें (iii) अपसारी लेंस
(घ) अवतल लेंस (iv) N-टाइप अर्द्धचालक
(ङ) रदरफोर्ड (v)
(च) इलेक्ट्रॉन बहुसंख्यक (vi) परमाणु का नाभिकीय मॉडल
(छ) फोटॉन की ऊर्जा (vii) कीटाणुनाशक
________________________________________________________________
1209-B page 3 of 6
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए हैं [1×7=7]
(क) प्रवर्धक सम्बन्धी और में सम्बन्ध लिखिए।
(ख) हाइड्रोजन परमाणु की प्रथम उत्तेजन ऊर्जा कितनी होती है ?
(ग) कार्यफलन तथा देहली तरंगदैर्घ्य में क्या सम्बन्ध होता है ?
(घ) कौन-सा सूक्ष्मदर्शी रीडिंग लेंस भी कहलाता है ?
(ङ) T.V. के लिए कौन-सी विद्युत् चुम्बकीय तरंगें उपयोग की जाती हैं ?
(च) ए. सी. जनरेटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(छ) धारामापी को वोल्टमीटर में कैसे परिवर्तित करते हैं ?
प्रश्न 5. विद्युत् बल रेखाएँ एक-दूसरे को क्यों नहीं काटतीं ? [2]
अथवा
गॉसियन पृष्ठ क्या होता है ?.
प्रश्न 6. गतिशीलता से क्या तात्पर्य है ? इसका मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए। [2] अथवा
किस अवस्था में, किसी सेल का टर्मिनल विभवान्तर, उसके वि. वा. बल के
बराबर होगा
प्रश्न 7. लॉरेन्ज बल किसे कहते हैं ? [2]
अथवा
चल कुण्डली धारामापी के चुम्बकीय क्षेत्र को त्रिज्यीय किया जाता है,
क्यों तथा कैसे ?
प्रश्न 8. प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान उसका प्रभावी मान नहीं होता है। कारण दीजिए [2]
अथवा
उच्च सामर्थ्य वाले A.C. परिपथ में धारा का मान बढ़ाने की बजाय शक्ति गुणांक
का मान बढ़ाते हैं, क्यों ?
_____________________________________________________________
1209-B page 4 of 6
प्रश्न 9. लेंस की क्षमता एवं फोकस दूरी में सम्बन्ध लिखिए [2]
अथवा
परावर्तन के नियम लिखिए।
प्रश्न 10. प्रकाश-विद्युत् प्रभाव क्या होता है [2]
अथवा
प्रकाश-विद्युत् प्रभाव में कार्यफलन से आप क्या समझते हैं
प्रश्न 11. रेखा किस क्षेत्र में मिलती है तथा यह कब प्राप्त होती है ? [2]
अथवा
रदरफोर्ड के अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग से प्राप्त दो मुख्य निष्कर्ष लिखिए।
प्रश्न 12. हाइड्रोजन परमाणु के लाइन स्पेक्ट्रम में उपस्थित पाँचों स्पेक्ट्रमी श्रेणियों के नाम लिखिए
अथवा
परमाणु के नाभिकीय मॉडल की खोज किसने की ? उनके द्वारा किए गए प्रयोग
का नाम लिखिए।
प्रश्न 13. आवेश के क्वाण्टीकरण से आप क्या समझते हैं ? मूल आवेश क्या हैं ? [3]
अथवा
कूलॉम का नियम लिखिए तथा इस नियम के आधार पर एकांक आवेश को एकांक
आवेश को परिभाषित कीजिए
प्रश्न 14. सेल के आन्तरिक प्रतिरोध से क्या तात्पर्य है ? यह किन-किन कारकों [3]
पर निर्भर करता है और किस प्रकार ?
अथवा
विद्युत् वाहक बल और विभवान्तर में कोई चार अन्तर लिखिए ।
______________________________________________________________
1209-B page 5 of 6
प्रश्न 15. सेल के टर्मिनल विभवान्तर से आप क्या समझते हैं ? इसकी संक्षिप्त में व्याख्या कीजिए
तथा इसका मात्रक लिखिए। [3]
अथवा
सेल के विद्युत् वाहक बल से क्या तात्पर्य है ? इसको समझाइए एवं इसका मात्रक लिखिए
प्रश्न 16. हाइगेन का द्वितीयक तरंगिकाओं का सिद्धान्त लिखिए। [3]
अथवा
तरंग प्रकाशिकी का सिद्धान्त क्या है
प्रश्न 17. P एवं N प्रकार के अर्द्धचालक से आप क्या समझते हैं ? ये कैसे बनाए जाते हैं? [4]
अथवा
P तथा N प्रकार के अर्द्धचालकों में अन्तर लिखिए ।
प्रश्न 18. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान किसी चालक छड़ के सिरों में प्रेरित [5]
विद्युत् वाहक बल के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।
अथवा
दो कुण्डलियों P व S के स्वप्रेरकत्व क्रमशः व हैं। यदि इनके मध्य आदर्श
फ्लक्स युग्मन है, तो सिद्ध कीजिए कि इन कुण्डलियों के मध्य अन्योन्य
प्रेरकत्व होगा।
प्रश्न 19. गोलीय दर्पण के लिए सिद्ध कीजिए- [5]
अथवा
सरल सूक्ष्मदर्शी का निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर वर्णन कीजिए-
(i) प्रतिबिम्ब बनने का रेखाचित्र । (ii) आवर्धन क्षमता का व्यंजक जबकि प्रतिबिम्ब:
(a) स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर हो, (b) अनन्त पर हो ।
_______________________________________________________________
1209-B page 6 of 6
द्यार्थियों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था संपूर्ण पेपर की संपूर्ण सॉल्यूशन के साथ pdf में आपको देने जा रहा हूं देखिए वीडियो को डाउनलोड करने से पहले सबसे पहले आपको हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा तभी आपको पीडीएफ मिल पाएगी इसके अलावा आपको टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करना होगा मतलब आप को पहले से ही हमारे फैमिली का मेंबर होना होगा तभी हम आपको पीडीएफ प्रोवाइड करा सकते हैं क्योंकि पीडीएफ हम एकदम फ्री दे रहे हैं आपके लिए तो चलिए आप जानते हैं किस प्रकार से हमें पीडीएफ को डाउनलोड करना है देखिए पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको एक डाउनलोड का बटन देखेगा डाउनलोड का बटन देखने के बाद आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है उस बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे लगभग 15 सेकंड आपको रुकना होगा 15 सेकंड रुकने के बाद आपको एक लिंक देखेगी लेकिन लिंक पर क्लिक करने से पहले किसी एक ऐड पर आपको क्लिक करना आवश्यक होगा जैसे ही आप ऐड पर क्लिक करेंगे लिंक एक्टिवेट हो जाएगी और आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे बहुत ही आसान तरीका आपको मैंने बता दिया है और आप अपनी पीडीएफ डाउनलोड करिए
File size
तो विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आप सभी को पीडीएफ मिल चुकी होगी अगर अभी भी पीडीएफ नहीं मिली है या फिर कोई समस्या आ रही है या फिर आप से डाउनलोड करते नहीं आ रहा है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज करिए मैं आपको पीडीएफ भेज दूंगा टेलीग्राम पर जाकर भी एक बार चेक कर ले टेलीग्राम पर भी मैं पीडीएफ डालते रहता हूं मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आपको वेबसाइट पर ही पीडीएफ मिल जाएगी आपको भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप सब के एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक आपका एग्जाम बहुत अच्छा जाए और आप इस ब्लॉक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ज्यादा से ज्यादा मित्रों तक इन प्रश्नों को पहुंचाएं ताकि सभी की हेल्प हो पाए और सभी अपनी अच्छी तैयारी कर सकें
एमपी बोर्ड 12 क्लास Physics paper solution 2023
Question – एमपी बोर्ड 12 क्लास Physics आंसर की 2023 कब आएगी?
Ans – एग्जाम पाली सम्पन होने के बाद विधार्थी उत्तर कुंजी प्राप्त कर सकते है।
Question – मध्य प्रदेश 12th Physics सब्जेक्ट आंसर की कैसे डाउनलोड करे?
Ans – विधार्थी को यहां पर इसके लिए सुचना दी हुई है।