NEET UG Cut Off 2022: UR, SC, ST, OBC Expected Cutoff Marks

Facebook
WhatsApp
Telegram

State wise round 1 cutoff NEET UG 2022

NEET UG 2022 परीक्षा होने के बाद लगातार परीक्षार्थियों में संशय की स्थिति बनी हुई है कि Qualify करने के लिए कितने  marks की जरूरत होगी NEET UG Cut Off 2022 इसी संदर्भ में बहुत research के बाद राज्यों के आधार पर और  category  के आधार पर  cut off निकालने का प्रयास किया गया है जिसमें की अभ्यार्थियों की वर्ष 2022 मैं दिए गए फीडबैक के आधार पर तथा पेपर की  difficulty लेवल के आधार पर राज्य में  लगातार मेडिकल कॉलेजों तथा मेडिकल सीटों के बढ़ने के आधार पर विशेषज्ञों के तर्क के अनुसार पहले राउंड में होने वाले सिलेक्शन को लेकर कट ऑफ तैयार किया गया है यह राज्य स्तरीय कटऑफ है जिसको हम समझने का प्रयास करते हैं

आइए जानते हैं राजस्थान में कितना रह सकता है 1 cutoff NEET UG 2022 

वैसे तो सभी कैंडिडेट जानते ही होंगे कि राजस्थान का कटऑफ हमेशा से ही हाई रहा है लेकिन अभी वर्ष 2022 में परिस्थितियां बदल सकती है क्योंकि राजस्थान में सरकार लगातार मेडिकल कॉलेजों की सीट में इजाफा कर रही है एक रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडपिया जी ने सदन में कहा कि लगभग 600 सीटों का इजाफा राजस्थान में किया जाएगा यह देश में सबसे बड़ा इजाफा होगा इससे राजस्थान में होने वाले कंपटीशन पर भी प्रभाव पड़ने वाला है क्योंकि सबसे ज्यादा कंपटीशन राजस्थान में ही देखने के लिए मिलता आ रहा है इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 2022 का कटऑफ रोमांचक रहने वाला है क्योंकि कई बड़े फैसलों के कारण राजस्थान का भी कटऑफ इस बार कम रह सकता है |

NEET UG Cut Off 2022

एक सर्वे के अनुसार राजस्थान में रिजर्व कैटेगरी का कट ऑफ लगभग 628 रह सकता है अगर इतनी UR कैटेगरी में होने के बाद हैं तो आप safe जोन में है | इसके अलावा EWS कैटेगरी से लगभग 622 अंक और ओबीसी कैटेगरी से लगभग 621 और 627 अंक हो सकते हैं इसके अलावा एससी केटेगरी से 537 और एसटी कैटेगरी से 534 अंक है तो आप बिल्कुल सुरक्षित हैं|

सभी राज्यों के लिए आपके लिए बस एक चार्ट डाउनलोड करना होगा जिसकी लिंक में नीचे दे रहा हूं वहां पर जाकर कि आप चेक कर पाएंगे किस राज्य का कितना कटऑफ रह सकता है वैसे कटऑफ को बहुत ही सुरक्षित तरीके से तैयार किया गया है और सर्वे के बाद ही आपके सामने लाया जा रहा है अगर आपको फिर भी लगता है कि इससे ज्यादा या कम हो सकता है तो आप अपना ओपिनियन भी दे सकते हैं इसके अलावा अभ्यार्थियों के लगातार प्रश्न बने रहते हैं कि आखिर परिणाम कब आएगा पहली आंसर की कब रिलीज होगी और इस बार का परिणाम क्या हर वर्ष से अधिक आएगा या कम आएगा इस स्थिति को परखने के लिए आपको यह जानना जरूरी होगा कि पेपर का डिफिकल्टी लेवल किस प्रकार का था और इस बार का कटऑफ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कम ही बताया जा रहा है क्योंकि बहुत कम नंबर पर ही इस बार सिलेक्शन हो सकता है क्योंकि इस बार लगातार मेडिकल सीटों में इजाफा हो रहा है और चार से पांच ऐसे बदलाव हुए हैं जिनके कारण सीटों में इजाफा हुआ है तथा अभ्यार्थियों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है |

आइए जानते हैं आखिर आप का परिणाम कब आएगा

नीट परीक्षा होने के बाद से ही लगातार अभ्यार्थियों को पहली उत्तर कुंजी और परिणाम का इंतजार है ओएमआर शीट का भी इंतजार लगातार हो रहा है लेकिन अभी तक नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा इसके लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है लगभग 2 महीने से ज्यादा का समय निकल चुका है इसको लेकर विद्यार्थी बहुत परेशान है और उनके मन में बस यही प्रश्न बना रहता है कि आखिर कब नीट की पहली कुंजी जारी होगी और फिर कितना समय दिया जाएगा आपत्ति दर्ज करने के लिए फिर उसके बाद कब फाइनल कुंजी जारी होगी और फिर कब रिजल्ट आएगा इन सारे सवालों को लेकर के लगातार विद्यार्थियों के मन में आशंका बनी रहती है इसी को लेकर के लगातार सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी जा रही है लेकिन अभी नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा इस के संदर्भ में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है इसको लेकर के विद्यार्थियों की मन में हताशा भी देखने के लिए मिलती है इसलिए विद्यार्थियों ने जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन करने का प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई भी सतत प्रयास नहीं मिला है इसलिए विद्यार्थियों को हमेशा से ही इंतजार है कि आखिर परिणाम कब आ सकता है सूत्रों की माने तो अगस्त के लास्ट में पहली आंसर की और सितंबर के पहले हफ्ते तक फाइनल आंसर की आने की संभावना है और सितंबर की 20 से 25 तारीख तक फाइनल परिणाम आने की संभावनाएं दिखाई दे रही है लेकिन अभी तक नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा इस के संदर्भ में कुछ नहीं कहा गया है इसको लेकर के विद्यार्थियों में बहुत ज्यादा हताशा का माहौल देखने के लिए मिल रहा है

पिछले कुछ वर्षों में कितने नंबर पर NEET टॉपर रहे आइए जानते हैं

पिछले कुछ वर्षों का जैसे 2021 का ही देखें अगर तो 720 मार्क्स नीड स्टूडेंट के हाईएस्ट रहे थे लेकिन 2020 के पहले का अगर हम रिकॉर्ड देखते हैं तो 2019 में 701 मार्क्स और 2018 में 691 माह और 2017 की बात करें तो 697 मार्क्स देखने के लिए मिले लेकिन इस वर्ष कुछ अलग ही परिणाम देखने के लिए मिल सकता है क्योंकि बहुत से विद्यार्थियों का कहना है कि इस बार अच्छे मार्क्स आ सकते हैं जैसे 5 विद्यार्थियों का कहना है कि उनके संपूर्ण में से संपूर्ण मार्क्स आने की पूरी पूरी संभावना है यह संभावनाएं तो परिणाम के बाद ही पता लग पाएंगे लेकिन यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है

आइए जानते हैं स्टेट वाइज पहली उत्तर कुंजी के लिए कितना कटऑफ रह सकता है और इसका चार्ट हम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

बहुत रिसर्च के बाद एक चार्ट तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आप जान सकते हैं आपके राज्य में नीट का पहले राउंड में कितना कटऑफ जा सकता है अगर आपको जानना है तो नीचे दी गई लिंक पर जाकर क्या आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं पीडीएफ को और उसमें चार्ट दिया गया है उसमें अपने हिसाब से आप अपने राज्य का देख सकते हैं इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों को लगता है कि इस चार्ट में कुछ बदलाव हो सकता है तो आप अपना सजेशन भी दे सकते हैं सजेशन देने के लिए आपको न्यू एग्जाम जानकारी चैनल पर जाकर के कमेंट करना होगा वहां पर आप बता सकते हैं या फिर न्यू एग्जाम जानकारी यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में उनके इंस्टा का लिंक आपको मिल जाएगा वहां पर जाकर आप सजेशन दे सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको चैट की पीडीएफ मिल गई होगी और आप पीडीएफ को डाउनलोड कर पाए होंगे

Chart ki PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

NTA ऑफिशियल साइट

यहां क्लिक करें

नीट कट ऑफ क्या रह सकता है जानते हैं

Leave a Comment

Trending Results

Request For Post