नमस्कार विद्यार्थियों (SET A) Class 11th Economics varshik Paper 2025 का पेपर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 फरवरी दिन सोमवार को सुबह 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा विद्यार्थियों आप सभी की सुविधा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा अर्थशास्त्र विषय के लिए नमूना (SET A) Class 11th Economics varshik Paper 2025 के सैंपल पेपर देख लेते हैं इस पैटर्न पर आधारित आपको पेपर देखने के लिए मिलेगा यह एक महत्वपूर्ण गेसिंग है जो आपके लिए डायरेक्ट मदद करते हुए बहुत एक साथ का टॉपर बनाएगी
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए
(i) सभी उत्पादक गतिविधियों का आधार है
(अ) उपभोग (स) विनिमय
(ब) उत्पादन (द) वितरण
(ii) द्वितीयक समंकों का स्रोत है-
(अ) जनगणना (स) एन.एस.ओ. रिपोर्ट
(ब) भारतीय रिजर्व बैंक (द) उपर्युक्त सभी
(iii) निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अधिक अस्थायी माध्य है ?
(अ) माध्यिका (ब) बहुलक
(स) समान्तर माध्य (द) गुणोत्तर माध्य।
(iv) भारत के आर्थिक विकास के लिए कौन-सी अर्थव्यवस्था को अपना गया है ?
(अ) पूँजीवाद (स) मिश्रित
(ब) समाजवाद (द) साम्यवाद
(v) आर्थिक विकास का सूचक है-
(अ) निजी आय (ब) सकल घरेलू उत्पाद
(स) शुद्ध विनियोग (द) राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति आय
(vi) चीन में युवा साक्षरता दर है-
(अ) 100% (स) 94%
(ब) 98% (द) 92%.
प्रश्न.2 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
(i) सांख्यिकी………. एवं सम्भावनाओं का विज्ञान है
(ii) एक अच्छा न्यादर्श हमेशा……. आधारित होना चाहिए
(iii) 3 मध्यका 2 माध्य =……….
(iv) प्रमाप विचलन का विचार ……… ने दिया था
(v) भारत में नई आर्थिक नीति ……..से प्रारम्भ की गई
(vi) मानव विकास सूचकांक को……….. ने तैयार किया है
11007 [125-04-A] Page 2 of 5
प्रश्न 3. जोड़ी मिलाइए- ¼1×6¾6½
‘अ’ ‘ब’
(i) संगणना रीति (क) + :0 से 0.25 से कम
(ii) भूयिष्ठिक (ख)
(iii) निम्न स्तरीय सह-सम्बन्ध (ग) स्वरोजगार
(iv) आधार वर्ष का मूल्य (घ) चिपको आन्दोलन
(v) अपना उद्यम (ङ) खर्चीली
(vi) वन कटाई रोको आन्दोलन (च) विश्लेषण तालिका
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए \
(i) वर्गीकरण तथा सारणीयन के क्रम में अन्तर होता है
(ii) माध्य का बीजगणितीय विवेचन सम्भव नहीं है
(iii) प्रमाप विचलन एक आदर्श व वैज्ञानिक माप है
(iv) मानवीय पूँजी का आशय किसी देश की जनसंख्या से नहीं होता है
(v) कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु हरित क्रान्ति प्रारम्भ की गयी थी
(vi) सांस फूलना वायु प्रदूषण के कारण उत्पन्न होता है
(vii) दोहरी कीमत नीति लागू करने वाला देश नेपाल है
प्रश्न 5 सत्य असत्य की पहचान कीजिये
(i) क्या एक वर्ष, जिसमें सूखा पड़ा हो, आदर्श वर्ष हो सकता है
(ii) फिशर के आदर्श निर्देशांक का सूत्र लिखें।
(iii) कृषि क्रियाएँ किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं ?
(iv) मनरेगा अधिनियम कब लागू हुआ ?
(v) ‘काटो और जलाओ’ का किससे सम्बन्ध है ?
(vi) आर्थिक संवृद्धि का सम्बन्ध किससे है ?
(vii) रैंमिन्जी किस देश की मुद्रा है ?
प्रश्न 6. प्रो. मार्शल की परिभाषा दीजिए
अथवा
कला का अर्थ बताइए
प्रश्न 7. प्राथमिक समंक किसे कहते हैं
अथवा
जनगणना से क्या आशय है भारत में प्रथम विधिवत् जनगणना कब हुई
प्रश्न 8. आँकड़ों के वर्गीकरण का अर्थ लिखिए
अथवा
चित्रलेख क्या है \ समझाइए
प्रश्न 9. समान्तर माध्य के दोष लिखिए
अथवा
भूयिष्ठक के कोई दो गुण लिखिए
प्रश्न 10. अपकिरण मापने की प्रमुख विधियाँ कौन-सी हैं \ केवल नाम लिखिए
अथवा
विस्तार से क्या आशय है
प्रश्न 11. बाजार अर्थव्यवस्था का अर्थ बताइए
अथवा
आर्थिक नियोजन का क्या आशय है \
प्रश्न 12. बेरोजगारी का क्या अर्थ है ?
अथवा
तकाबी ऋण क्या है ?
प्रश्न 13. मौसमी बेरोजगारी से क्या आशय है ?
अथवा
ग्रामीण विकास किसे कहते हैं \
प्रश्न 14. तृतीयक क्षेत्र के दो उदाहरण लिखिए
अथवा
अर्थव्यवस्था से आपका क्या आशय है ? समझाइए
प्रश्न 15. बाजार अर्थव्यवस्था का अर्थ बताइए
अथवा
आर्थिक नियोजन का क्या आशय है
प्रश्न 16. प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुसन्धान के गुण लिखिए
अथवा
संगणना व प्रतिचयन रीति में अन्तर लिखिए
प्रश्न 17. लॉरेंज वक्र किसे कहते हैं \ उदाहरण सहित समझाइए
अथवा
माध्य विचलन और प्रमाप विचलन में अन्तर बताइए (कोई तीन)
प्रश्न 18. ब्रिटिश आर्थिक नीति का भारतीय उद्योगों पर क्या प्रभाव पड़ा ?
अथवा
अनवरत योजना से आप क्या समझते हैं \ समझाइए \
प्रश्न 19. भारतीय अर्थव्यवस्था पर ब्रिटिश शासन के रचनात्मक प्रभाव तीन बिन्दुओं में लिखिए
अथवा
प्रथम पंचवर्षीय योजना के प्रमुख उद्देश्य बताइए \
प्रश्न 20. वैश्वीकरण के प्रमुख तत्वों का उल्लेख कीजिए
अथवा
आर्थिक सुधार के कोई चार प्रभाव लिखिए \
प्रश्न 21 सह-सम्बन्ध के प्रकारों को लिखिए
अथवा
निर्देशांक बनाने में आने वाली कठिनाइयों का वर्णन कीजिए
प्रश्न 22. भूमण्डलीकरण क्या है \ इसके उद्देश्य बताइए
अथवा
भारत में निजीकरण के उपाय बताइए \
प्रश्न 23. ग्रामीण विकास का क्या अर्थ है ? इसके मुख्य मुद्दे क्या हैं
अथवा