SSC MTS हवलदार एडमिट कार्ड डाउनलोड 2022: सभी रीजन के एडमिट कार्ड जारी यहॉं देखें Direct Link:

Facebook
WhatsApp
Telegram

SSC ने एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के लगभग सभी रीजन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।एसएससी ने हाल में सेंट्रल रीजन, एमपी रीजन, नॉर्थ वेस्ट रीजन के भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए।

डाउनलोड SSC MTS हवलदार एडमिट कार्ड 2022:- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के लगभग सभी रीजन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एसएससी ने हाल में सेंट्रल रीजन (यूपी व बिहार), एमपी रीजन, नॉर्थ वेस्ट रीजन चंडीगढ़ के भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए। एसएससी वेस्टर्न रीजन मुंबई की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 5 जुलाई से आयोजित होने जा रही है। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह एग्जाम में एक ऑरिजनल फोटो पहचान पत्र लेकर जाएं जिसमें जन्म तिथि (तिथि, माह और वर्ष सहित) एक ही जन्म तिथि हो, जैसा कि प्रवेश प्रमाण पत्र पर छपी हो। प्रवेश पत्र को अंतिम परिणाम तक सुरक्षित रूप से रखा जाना चाहिए। गायब होने की स्थिति में दोबारा रोल नंबर नही दिया जायेगा।

मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआइसी एवं सीबीएन) भर्ती परीक्षा के पेपर 1 का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक विभिन्न निर्धारित तारीखों पर किया जाएगा। इस भर्ती के जरिए एमटीएस और हवलदार के 7301 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें एमटीएस की कुल 3698 वैकेंसी हैं। हवलदार की 3603 वैकेंसी हैं।

SSCMTS
2022Admit Card

चयन व एग्जाम पैटर्न
एमटीएस- कंप्यूटर बेस्ट पेपर-1 व पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। पेपर 1 में पास अभ्यर्थियों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा। 

Admit Card

हवलदार पदों के लिए – पेपर-1, शारीरिक दक्षता परीक्षा, पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। इसमें प्रदर्शन के आधार पर कुल वैकेंसी के छह गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा व पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा।

Admit card Link

https://ssc.nic.in/portal/admitcard

Leave a Comment

Trending Results

Request For Post