Search
Close this search box.

कक्षा 11वी व्यवसाय अध्ययन‌ पेपर त्रैमासिक परीक्षा 2022|mp board 11th business studies tramasik paper

Facebook
WhatsApp
Telegram

नमस्कार विद्यार्थियों आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम देखने वाले हैं कक्षा 11वी व्यवसाय अध्ययन‌ पेपर त्रैमासिक परीक्षा 2022 की संपूर्ण पीडीएफ सॉल्यूशन के साथ आप कैसे डाउनलोड कर पाएंगे विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी जानते हैं व्यवसाय अध्ययन का आपका पेपर 7 अक्टूबर को होने वाला है इसी क्रम में आपके लिए पेपर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए यह बताया जाएगा कि संपूर्ण पेपर की पीडीएफ सॉल्यूशन के साथ आप कैसे डाउनलोड करेंगे विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी जानते होंगे इस बार समय आपके लिए 3 घंटे का मिलेगा और जो मार्क्स आपके रहेंगे वह 80 रहने वाले हैं इसी क्रम में दिशानिर्देश कुछ इस प्रकार से आपको देखने के लिए मिलेंगे प्रश्न 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे जिसमें की सही विकल्प 6 अंक के रिक्त स्थान सातम सही जोड़ियां 61 वा क्या एक शब्द में 7 अंक वही सत्य सत्य आप के 6 अंक के देखने के लिए आपको मिलेंगे कुछ इस प्रकार से आपके पेपर के दिशा निर्देश रहने वाले हैं तो आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम यही जानेंगे कि आखिर आप व्यवसाय अध्ययन बिजनेस स्टडी कक्षा ग्यारहवीं मध्य प्रदेश बोर्ड का पेपर कैसे डाउनलोड करेंगे साथ में सॉल्यूशन के साथ पीडीएफ कैसे डाउनलोड करेंगे उसके पहले हम देखेंगे कि आपका पेपर कैसा दिखता है तो आइए बिना कोई टाइम वेस्ट किए आपको दिखा देते हैं कि आखिर कक्षा 11वी व्यवसाय अध्ययन का पेपर किस प्रकार से दिखता है

कक्षा 11वी व्यवसाय अध्ययन का पेपर किस प्रकार से दिखता है

कक्षा 11वी व्यवसाय अध्ययन‌ पेपर त्रैमासिक परीक्षा 2022

विद्यार्थियों कुछ इस प्रकार से आपका पेपर आने वाला है

त्रैमासिक परीक्षा– 2022-23

कक्षा-12वी

विषय- व्यवसाय अध्ययन

समय- 3:00 घंटे                                                                                                                                                                        पूर्णांक-80 अंक

निर्देश :-

1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।

2. प्रश्न क्र. 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, जिसमें सही विकल्प 6 अंक, रिक्त स्थान 7 अंक, सही जोड़ी 6 अंक,

   एक वाक्य में उत्तर 7 अंक, सत्य / असत्य 6 अंक के प्रश्न हैं।

3.  प्रश्न क्र. 6 से 15 तक अति लघुउत्तरीय प्रश्न है शब्द सीमा 30 शब्द है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक आंवटित हैं।

4.  प्रश्न क्र. 16 से 19 तक लघुउत्तरीय प्रश्न है। शब्द सीमा 75 शब्द है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक आंवटित हैं।

5.  प्रश्न क्र. 20 से 23 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है शब्द सीमा 120 शब्द है। प्रत्यके प्रश्न के लिए 4 अंक आंवटित हैं।

6.  प्रश्न क्र. 6 से 23 तक सभी प्रश्नों के आंतरिक विकल्प दिये गये हैं।

___________________________________________________________________________

प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए                                                                                           1×6=6

 1. वैज्ञानिक प्रबन्ध का जनक किसे कहते हैं ?

(क)  शेल्डन                           (ख)  हेनरी फेयोल                           (ग)  टेलर                                     (घ)  हुकर

 2. नई आर्थिक नीति की घोषणा हुई

(क)  जुलाई 1990                  (ख)  जुलाई 1991                         (ग) अप्रैल 1990                           (घ) अप्रैल 1991

 3. भारत में उदारीकरण की नीति रही है

(क) सफल                          (ख) असफल                                (ग)  पूर्णत: असफल                        (घ)  इनमें से कोई नहीं।

 4. “नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिये बनाया गया पिंजरा है”, किसका कथन हैं

(क) टेलर ने                          (ख) फेयोल ने                                 (ग) जार्ज टैरी ने                              (घ) एलन ने।

 5. संगठन का मुख्य उद्देश्य है

(क) कार्य करना                    (ख) समूह बनाना                             (ग) कर्मचारियों को एकत्रित करना          (घ) उत्पादन में मितव्ययिता

www.studynotes pj.com

6. अनौपचारिक संगठन का दोष है.

(क) मानवीय दृष्टिकोण             (ख) परस्पर सहयोग                          (ग) शीघ्र सन्देशवाहन                        (घ)  अस्थायी व अस्पष्ट

प्रश्न.2  रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए                                                                                                    1×7=7

  • वैज्ञानिक प्रबन्ध का पिता……… है
  • हेनरी फेयोल द्वारा प्रबन्ध के………. सिद्धान्त प्रतिपादित किये गये हैं।
  • नई आर्थिक नीति में सीमा शुल्क की दरों में……. की गयी है
  • भारत में नये अर्थिक सुधारों का प्रारम्भ……….से किया गया है।
  • योजना प्रबन्ध का……. चरण है
  • संगठन का एक निश्चित…….. होना चाहिए
  • विकेन्द्रीकरण में ……वितरण पर बल दिया जाता है

प्रश्न 3 एक शब्द / वाक्य में उत्तर                                                                                                       1×7

www.studynotes pj.com

  • प्रबन्ध के सिद्धान्त कहाँ कहाँ लागू होते हैं ?
  • कार्य मापने की कौन-सी तकनीक समय का निर्धारण करती है ?   
  • वैश्वीकरण का क्या अर्थ है
  • नई आर्थिक नीति लागू की गयी
  • क्या नियोजन पीछे देखने की प्रक्रिया है
  • कार्य पर प्रशिक्षण’ कहाँ दिया जाता है ? 

विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी आज के इस ब्लॉग पर  कक्षा 11वी व्यवसाय अध्ययन‌ पेपर त्रैमासिक परीक्षाकरने के लिए आए हैं तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप आप कैसे पेपर की पीडीएफ को सॉल्यूशन के साथ में डाउनलोड कर पाएंगे आप सभी की सुविधा के लिए बहुत ही सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप आपको बताया गया है कि आप को इस पेपर की पीडीएफ को कैसे डाउनलोड करना है तो सबसे पहले इन सारे स्टेप को आपको फॉलो कर लेना है फिर इसके बाद ही आप पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि अभ्यार्थियों आपके लिए इतनी ज्यादा मेहनत आपके ही अपने यूट्यूब चैनल द्वारा करी जा रही है तो आपका भी सपोर्ट बनता है कि थोड़ा बहुत सपोर्ट आपके अपने यूट्यूब चैनल को किया जाए जिससे कि कुछ यूट्यूब चैनल की फाइनेंसियल हेल्प हो जाए आपको कुछ भी पे करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली बस जो स्टेप आपको बताए जा रहे हैं उन स्टेप को आप को फॉलो करना है जिससे कि इनडायरेक्टली आप हमारी हेल्प करेंगे और आपकी हेल्प हम करने के लिए तत्पर रहेंगे विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग पर पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं तो आइए स्टेप बाय स्टेप हम समझ लेते हैं कि आखिर आप पेपर की पीडीएफ को कैसे डाउनलोड कर पाएंगेसबसे पहले आपको दी गई सोशल मीडिया की लिंक पर जाकर सभी लिंक को ओपन करके फॉलो कर लेना है यह पहला स्टेप रहेगा यह करना बहुत आवश्यक है

STEP 1 सबसे पहले आपको दी गई सोशल मीडिया की लिंक पर जाकर सभी लिंक को ओपन करके फॉलो कर लेना है यह पहला स्टेप रहेगा यह करना बहुत आवश्यक है

YouTubeClick here
TelegramClick here
TwitterClick here
InstagramClick here

STEP 2 तो विद्यार्थियों जैसे ही आप स्टेप वन को फॉलो करोगे तो आपको टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करना होगा तो आप टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के बाद टेलीग्राम पर आएंगे और उसमें मेरी आईडी दिख जाएगी तो आपको मैसेज करना है कि सर मुझे एक सब्जेक्ट का पेपर चाहिए तभी मैं आपको पेपर दूंगा मैं किसी भी तरह से रिस्क नहीं लेना चाहता आपको पेपर जरूर मिलेगा लेकिन आपको step2 में सबसे पहले आपको टेलीग्राम ग्रुप पर आना है और मैसेज करना है मैसेज करने के बाद आपको पेपर मिल जाएगा

पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Click here
Solution PDFClick here

class 11th mp board paper

class 12th mp board paper

विद्यार्थियों जैसा कि आपको पीडीएम मिल चुकी होगी मैं उम्मीद कर रहा हूं अगर आपको फिर भी कोई समस्या आती है तो डायरेक्ट ऑफ टेलीग्राम ग्रुप या इंस्टाग्राम ग्रुप पर मुझे संपर्क कर सकते हैं मैं आपको पर्सनली पीडीएफ भेजने का प्रयास करूंगा लेकिन अगर आप कुछ गलत मैसेज करेंगे तो मैं आपको तुरंत हटा भी दूंगा इसलिए मैसेज सिर्फ पढ़ाई से संबंधित करिएगा और जैसा कि मैंने आपको बता दिया है कि आप कुछ सभी सोशल मीडिया पर फॉलो कर लेना है जिससे कि आपकी ही हेल्प हो जाएगी आपको बहुत ज्यादा मदद मिलेगी आगे जाकर के और हमारा प्रयास यही रहा है कि आपके लिए अच्छा कंटेंट प्रोवाइड कराया जाए इसलिए प्लीज चैनल को सब्सक्राइब और लाइक जरूर करिएगा और हमें सपोर्ट करिएगा

Leave a Comment

Trending Results

Request For Post