कक्षा 9वी English सिलेबस मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023
प्रिय विद्यार्थियों नमस्कार मैं प्रियांश जैन आप सभी का आज के इस नए ब्लॉक में स्वागत करता हूं आज हम जाने वाले हैं आप की अर्धवार्षिक परीक्षा जो 2 जनवरी से शुरू होने वाली है उसमें कक्षा 9वी English सिलेबस मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 किस प्रकार डिजाइन किया गया है मतलब हम यह जानेंगे किस month तक का आपका सिलेबस आएगा कितना सिलेबस आने वाला है और अर्धवार्षिक परीक्षा के हिसाब से आपको कितना पढ़ना चाहिए वैसे तो आप तैयारी संपूर्ण की करें क्योंकि लगभग 2 महीने बाद आपके एग्जाम है एग्जाम बहुत जल्द लिए जा सकते हैं हो सकता है समय और भी कम मिले इसलिए आपको तैयारी तो लगभग सभी सब्जेक्ट की और सभी चैप्टर की करनी चाहिए लेकिन एक सिलेबस जो डिसाइड किया गया है वह मैं आपको समझाने का प्रयास करूंगा हम जानेंगे कितने पाठ आने वाले हैं किस प्रकार से आपका सिलेबस आएगा और कितना आपको अभी इन 3 दिनों में तैयार करना है बहुत कम समय बचा हुआ है तो हम जानेंगे किस प्रकार से हमें सिलेबस तैयार करना है और किस प्रकार से हमें पढ़ना है और कितनी तैयारी करनी है अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो आप अपनी मंजूरी अवश्य दें जल्दी ही हम देखने वाले हैं किस प्रकार से आपके कितने चैप्टर आने वाले हैं
अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 में कितना सिलेबस आएगा और किस month तक आएगा
प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि हम जाने वाले हैं कि 2 जनवरी से होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा में सिर्फ आपके नवंबर मंथ तक ही पूछा जाएगा कुछ कारणों बस परीक्षा को आगे बढ़ाया गया था लेकिन सिलेबस को आगे नहीं बढ़ाया गया है एक आदेश पारित हुआ था जिसके मुताबिक आपके लिए सिर्फ अभी नवंबर मंथ तक ही तैयार करना है लेकिन अगर आप ज्यादा भी तैयार कर लेते हैं तब भी आपका फायदा ही होगा क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद अब सीधी वार्षिक परीक्षा होगी जिसमें कि आपके लिए सब कुछ तैयार करना पड़ेगा लेकिन सिर्फ आपके लिए ही अगर कम समय बचा हुआ है और अच्छे marks अंकित करने हैं अर्धवार्षिक परीक्षा में तो आप नवंबर तक पढ़ सकते हैं नवंबर तक पढ़ने का मतलब यह है कि नवंबर तक शैक्षणिक कैलेंडर द्वारा जितना भी सिलेबस नवंबर तक कराया गया है उतना ही आपको देखने के लिए मिलेगा कभी-कभी मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा इस पर अमल नहीं किया जाता है लेकिन बोर्ड के नियम के अनुसार शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से ही आपका पेपर बनाया जाता है इसलिए आप मान के चलिए कि आप का सिलेबस सिर्फ नवंबर तक ही आने वाला है लेकिन मैं एक बार और आपसे बोलना चाहूंगा कि आपको तैयारी संपूर्ण करनी है अगर आप तैयारी संपूर्ण करेंगे तभी आपके लिए आगे आने वाली परीक्षा के लिए भी बहुत बेनिफिट रहेगा अब कुछ विद्यार्थियों के कुछ क्वेश्चन से जिनको हम आगे लेने वाले हैं लेकिन उससे पहले जो मैंने आपको क्लियर कर दिया है कि हमेशा शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से ही पेपर को सेट किया जाता है अर्धवार्षिक परीक्षा मासिक परीक्षा और जो आपकी प्री बोर्ड परीक्षा होती है उसमें लेकिन वार्षिक परीक्षा में जो ब्लूप्रिंट बोर्ड जारी करता है परीक्षा अध्ययन में आपको देखने के लिए मिलेगा या फिर आप डायरेक्ट बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जा कर के भी वार्षिक परीक्षा का ब्लूप्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं उसी ब्लूप्रिंट के हिसाब से ही आप का पेपर वार्षिक में सेट किया जाता है लेकिन महत्वपूर्ण बिंदु अभी अर्धवार्षिक का है इसलिए आपको बता दें कि अर्धवार्षिक परीक्षा में सिर्फ नवंबर मंथ तक ही आपका पूछा जाएगा मतलब दिसंबर और जनवरी का कुछ भी नहीं आएगा इसलिए आपको शैक्षणिक कैलेंडर में जो भी नवंबर मंथ तक बताया गया है वही पूछा जाएगा और यह मैं आपको अभी आगे बताने वाला हूं और जो भी आपके क्वेश्चन है उन सभी क्वेश्चन के आंसर भी आपको इसी ब्लॉक के माध्यम से दिए जाएंगे तो और आगे यह भी बताया जाएगा कि नवंबर मंथ तक कितने चैप्टर
अर्धवार्षिक परीक्षा में क्या पेपर शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही बनेगा
प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि मैं आपको इसके पहले भी बता चुका था कि त्रैमासिक परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा और आपके प्री बोर्ड परीक्षा में शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही पेपर डिजाइन किया जाता है इसका अर्थ यह है कि शैक्षणिक कैलेंडर में यह दिया गया है कि इस मंथ तक इतना कोर्स आपके प्रशिक्षण करता अर्थात टीचर को कराना अनिवार्य होता है यह मध्य प्रदेश बोर्ड आपके नए सत्र स्टार्ट होने के साथ ही डिसाइड कर देता है शैक्षणिक कैलेंडर में यह भी दिया जाता है कि किस महीने में आप की अर्धवार्षिक परीक्षा वार्षिक परीक्षा प्री बोर्ड परीक्षा को आयोजित किया जाना है लेकिन इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि को कुछ कारणों बस बढ़ाया गया है लेकिन आपका सिलेबस शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही आने वाला है अर्थात शैक्षणिक कैलेंडर में नवंबर मंथ तक ही कहा गया है कि अदवार्षिक परीक्षा में दिया जाए लेकिन कुछ विद्यार्थियों के मन में यह भी डाउट बना हुआ है कि अगर नवंबर मंथ तक दिया गया है और परीक्षा जनवरी में हो रही है तो क्या जनवरी तक ही सिलेबस आएगा मैं आपके इस डाउट को क्लियर करते हुए आगे बताता हूं |
अर्धवार्षिक परीक्षा में नवंबर तक पूछा जाएगा या जनवरी माह तक
विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी के बहुत ज्यादा कमेंट आ रहे थे और आप सभी के बहुत ज्यादा डाउट मुझे इंस्टाग्राम हैंडल पर भी देखने के लिए मिले हैं कि सर हमें यह बताइए कि अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन दिसंबर मंथ में होना था लेकिन इसको बढ़ाकर जनवरी मंथ में किया गया है तो क्या सिलेबस शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर मंथ तक ही रहेगा या फिर दिसंबर और जनवरी मंथ जोड़ा जाएगा यहां पर आपके डाउट को क्लियर करते हुए बता देता हूं कि एक आदेश के अनुसार कुछ कारणों बस अर्धवार्षिक परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है लेकिन सिलेबस आपका नवंबर मंथ तक ही आने वाला है क्योंकि पेपर आपके नवंबर मंथ के बाद ही बनना स्टार्ट हो गए थे जिसके कारण यह डिसाइड किया गया है कि आपका जो सिलेबस है 1 नवंबर मंथ तक ही आएगा उम्मीद करता हूं आपका यह डाउट क्लियर हो गया होगा कि पेपर भले ही आपका जनवरी मंथ में हो रहा है लेकिन सिलेबस आपका नवंबर मंथ तक ही पूछा जाएगा लेकिन मैं आपसे कहूंगा की तैयारी आप को संपूर्ण कर लेनी है क्योंकि सिर्फ 2 मंथ बाद ही आप की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है |
आइए जानते हैं कक्षा 9वी english का सिलेबस किस प्रकार रहने वाला है
कक्षा 9वी
अर्धवार्षिक परीक्षा सिलेबस- 2022 23
विषय- अंग्रेजी
_________________________________________________
मध्य प्रदेश बोर्ड सिलेबस
Beehive –
Lesson 1 – The Fun they had
Lesson 2 – The sound of music
Lesson 3 – The little girl
Lesson 4 – A truly beautiful mind
Lesson 5 – The snake and the mirror The
Lesson 6 – My childhood
Lesson 7 – Packing (Remove)
Lesson 8 – Reach for the top
Bridge Course –
Unit 4 to 10
Unit 11 to 14
Poetry –
1. The road not taken
2. Wind
3. Rain on the roof
4. The lake isle of Innisfree
5. A legend of the North land
6. No men or foreign
7. The Duck and the Kangaroo (Remove)
Moments –
Lesson 1 – The Lost Child
Lesson 2 – The adventure of Toto
Lesson 3. – Iswaran the story teller
Lesson 4 – In the kingdom of fools,
Lesson 5 – The happy Prince
Lesson 6 – Weathering the strom in Clan ersama(Remove)
Lesson 7 – The last leaf
Grammar –
• Articles, prepositions, composition
Tenses, determiners
Models, voices
Transformation of sentences ences
(negative, interrogative, affirm)
Writing –
Formal letter
Picture composition
Essay writing… informal letters
Note -making
Paragraph writinati
प्रिय विद्यार्थियों आइए अब सिलेबस की पीडीएफ को हम डाउनलोड कर लेते हैं
प्रिय विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आपने सिलेबस देख लिया होगा और जो भी आपके मन में प्रश्न चल रहे थे लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आज मिल गया होगा उम्मीद करता हूं आज का ब्लॉक आपको पसंद आया होगा अगर आपको संपूर्ण सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई लिंक पर आप क्लिक करिए बहुत ही आसान तरीके से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे
अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहते हैं तो किसी भी एक ऐड पर एक बार आप क्लिक जरूर कर दीजिए आपके क्लिक करने से हमें बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलेगा और आगे भी हम प्रयास करेंगे आपके लिए अच्छा कंटेंट लाने के लिए उम्मीद करता हूं आज परीक्षा से रिलेटेड जो भी आपके डाउट थे सभी क्लियर हो चुके हैं और आगे भी आपकी इसी प्रकार से हेल्प करी जाएगी
YouTube | Click here |
Telegram | Click here |
Click here | |
Click here |
9th English सिलेबस Pdf Link | Click Here |
शैक्षणिक कैलेंडर Pdf link | Click Here |
- MP BOARD
- syllabus
- IMP QUESTION
- HAIF YEARLY PAPER