कक्षा 10वी संस्कृत सिलेबस अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 I Class 10th Sanskrit half yearly exam syllabus 2023 MP Board

Facebook
WhatsApp
Telegram

कक्षा 10वी संस्कृत सिलेबस अर्धवार्षिक परीक्षा 2023

प्रिय विद्यार्थियों नमस्कार मैं प्रियांश जैन आप सभी का आज के इस नए ब्लॉक में स्वागत करता हूं आज हम जाने वाले हैं आप की अर्धवार्षिक परीक्षा जो 2 जनवरी से शुरू होने वाली है उसमें कक्षा 9वी Sanskrit सिलेबस मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 किस प्रकार डिजाइन किया गया है मतलब हम यह जानेंगे किस month तक का आपका सिलेबस आएगा कितना सिलेबस आने वाला है और अर्धवार्षिक परीक्षा के हिसाब से आपको कितना पढ़ना चाहिए वैसे तो आप तैयारी संपूर्ण की करें क्योंकि लगभग 2 महीने बाद आपके एग्जाम है एग्जाम बहुत जल्द लिए जा सकते हैं हो सकता है समय और भी कम मिले इसलिए आपको तैयारी तो लगभग सभी सब्जेक्ट की और सभी चैप्टर की करनी चाहिए लेकिन एक सिलेबस जो डिसाइड किया गया है वह मैं आपको समझाने का प्रयास करूंगा हम जानेंगे कितने पाठ आने वाले हैं किस प्रकार से आपका सिलेबस आएगा और कितना आपको अभी इन 3 दिनों में तैयार करना है बहुत कम समय बचा हुआ है तो हम जानेंगे किस प्रकार से हमें सिलेबस तैयार करना है और किस प्रकार से हमें पढ़ना है और कितनी तैयारी करनी है अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो आप अपनी मंजूरी अवश्य दें जल्दी ही हम देखने वाले हैं किस प्रकार से आपके कितने chapters आने वाले हैं

विद्यार्थियों समय जरूर आपके पास 1 दिन का है लेकिन अगर आप सही तरीके से तैयारी करते हैं जिस तरीके से मैं आपको बताने वाला हूं तो मैं आपको गारंटी देता हूं अगर आप फेल होने वाले थे तो आप पास हो जाएंगे अगर आप के मार्क्स अच्छे नहीं आने वाले थे तो मार्क्स अच्छे आएंगे लेकिन आपको बता दूं कि अगर आप टॉपर की श्रेणी में है तो आपको फायदा तो अवश्य होगा लेकिन अधिक फायदा नहीं होगा क्योंकि टॉपर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है शुरुआत से ही एक अच्छी योजना के साथ निकलना पड़ता है बाकी आपको निराशा और हताश नहीं होना है क्योंकि बहुत ही महत्वपूर्ण समय मैं आपके लिए बहुत ही आवश्यक सामग्री प्रदान करने वाला हूं जिसे आप के मार्क्स मैं आपके लिए अलग ही उछाल देखने के लिए मिले

अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 में कितना सिलेबस आएगा और किस month तक आएगा

प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि हम जाने वाले हैं कि  2 जनवरी से होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा में सिर्फ आपके नवंबर मंथ तक ही पूछा जाएगा कुछ कारणों बस परीक्षा को आगे बढ़ाया गया था लेकिन सिलेबस को आगे नहीं बढ़ाया गया है एक आदेश पारित हुआ था जिसके मुताबिक आपके लिए सिर्फ अभी नवंबर मंथ तक ही तैयार करना है लेकिन अगर आप ज्यादा भी तैयार कर लेते हैं तब भी आपका फायदा ही होगा क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद अब सीधी वार्षिक परीक्षा होगी जिसमें कि आपके लिए सब कुछ तैयार करना पड़ेगा लेकिन सिर्फ आपके लिए ही अगर कम समय बचा हुआ है और अच्छे marks अंकित करने हैं अर्धवार्षिक परीक्षा में तो आप नवंबर तक पढ़ सकते हैं नवंबर तक पढ़ने का मतलब यह है कि नवंबर तक शैक्षणिक कैलेंडर द्वारा जितना भी सिलेबस नवंबर तक कराया गया है उतना ही आपको देखने के लिए मिलेगा कभी-कभी मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा इस पर अमल नहीं किया जाता है लेकिन बोर्ड के नियम के अनुसार शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से ही आपका पेपर बनाया जाता है इसलिए आप मान के चलिए कि आप का सिलेबस सिर्फ नवंबर तक ही आने वाला है लेकिन मैं एक बार और आपसे बोलना चाहूंगा कि आपको तैयारी संपूर्ण करनी है अगर आप तैयारी संपूर्ण करेंगे तभी आपके लिए आगे आने वाली परीक्षा के लिए भी बहुत बेनिफिट रहेगा अब कुछ विद्यार्थियों के कुछ क्वेश्चन से जिनको हम आगे लेने वाले हैं लेकिन उससे पहले जो मैंने आपको क्लियर कर दिया है कि हमेशा शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से ही पेपर को सेट किया जाता है अर्धवार्षिक परीक्षा मासिक परीक्षा और जो आपकी प्री बोर्ड परीक्षा होती है उसमें लेकिन वार्षिक परीक्षा में जो ब्लूप्रिंट बोर्ड जारी करता है परीक्षा अध्ययन में आपको देखने के लिए मिलेगा या फिर आप डायरेक्ट बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जा कर के भी वार्षिक परीक्षा का ब्लूप्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं उसी ब्लूप्रिंट के हिसाब से ही आप का पेपर वार्षिक में सेट किया जाता है लेकिन महत्वपूर्ण बिंदु अभी अर्धवार्षिक का है इसलिए आपको बता दें कि अर्धवार्षिक परीक्षा में सिर्फ नवंबर मंथ तक ही आपका पूछा जाएगा मतलब दिसंबर और जनवरी का कुछ भी नहीं आएगा इसलिए आपको शैक्षणिक कैलेंडर में जो भी नवंबर मंथ तक बताया गया है वही पूछा जाएगा और यह मैं आपको अभी आगे बताने वाला हूं और जो भी आपके क्वेश्चन है उन सभी क्वेश्चन के आंसर भी आपको इसी ब्लॉक के माध्यम से दिए जाएंगे तो और आगे यह भी बताया जाएगा कि नवंबर मंथ तक कितने चैप्टर

अर्धवार्षिक परीक्षा में क्या पेपर शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही बनेगा

प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि मैं आपको इसके पहले भी बता चुका था कि  त्रैमासिक परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा और आपके प्री बोर्ड परीक्षा में शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही पेपर डिजाइन किया जाता है इसका अर्थ यह है कि शैक्षणिक कैलेंडर में यह दिया गया है कि इस मंथ तक इतना कोर्स आपके प्रशिक्षण करता अर्थात टीचर को कराना अनिवार्य होता है यह मध्य प्रदेश बोर्ड आपके नए सत्र स्टार्ट होने के साथ ही डिसाइड कर देता है शैक्षणिक कैलेंडर में यह भी दिया जाता है कि  किस महीने में आप की अर्धवार्षिक परीक्षा वार्षिक परीक्षा प्री बोर्ड परीक्षा को आयोजित किया जाना है लेकिन इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि को कुछ कारणों बस बढ़ाया गया है लेकिन आपका सिलेबस शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही आने वाला है अर्थात शैक्षणिक कैलेंडर में नवंबर मंथ तक ही कहा गया है कि अदवार्षिक परीक्षा में दिया जाए लेकिन कुछ विद्यार्थियों के मन में यह भी डाउट बना हुआ है कि अगर नवंबर मंथ तक दिया गया है और परीक्षा जनवरी में हो रही है तो क्या जनवरी तक ही सिलेबस आएगा मैं आपके इस डाउट को क्लियर करते हुए आगे बताता हूं |

अर्धवार्षिक परीक्षा में नवंबर तक पूछा जाएगा  या जनवरी माह तक

 विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी के बहुत ज्यादा कमेंट आ रहे थे और आप सभी के बहुत ज्यादा डाउट मुझे इंस्टाग्राम हैंडल पर भी देखने के लिए मिले हैं कि सर हमें यह बताइए कि अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन  दिसंबर मंथ में होना था लेकिन इसको बढ़ाकर जनवरी मंथ में किया गया है तो क्या सिलेबस शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर मंथ तक ही रहेगा या फिर दिसंबर और जनवरी मंथ जोड़ा जाएगा यहां पर आपके डाउट को क्लियर करते हुए बता देता हूं कि एक आदेश के अनुसार कुछ कारणों बस अर्धवार्षिक परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है लेकिन सिलेबस आपका नवंबर मंथ तक ही आने वाला है क्योंकि पेपर आपके नवंबर मंथ के बाद ही बनना स्टार्ट हो गए थे  जिसके कारण यह डिसाइड किया गया है कि आपका जो सिलेबस है 1 नवंबर मंथ तक ही आएगा उम्मीद करता हूं आपका यह डाउट क्लियर हो गया होगा कि पेपर भले ही आपका जनवरी मंथ में हो रहा है लेकिन सिलेबस आपका नवंबर मंथ तक ही पूछा जाएगा लेकिन मैं आपसे कहूंगा की तैयारी आप को संपूर्ण कर लेनी है क्योंकि सिर्फ 2 मंथ बाद ही आप की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है |

आइए जानते हैं कक्षा 10वी संस्कृत का सिलेबस किस प्रकार रहने वाला है

कक्षा 10 वी      

अर्धवार्षिक परीक्षा सिलेबस- 2022 23

 विषय-  संस्कृत

शेमुषी

अध्याय -1 शुचिपर्यावरणम्

अध्याय – 2 बुद्धिर्बलवती सदा

अध्याय -3 व्यायामः सर्वदा पथ्य:  ( remove all )

अध्याय -4 शिशुलालनम्

अध्याय -5 जननी तुल्यवत्सला .

अध्याय -6 . सुभाषितानि

अध्याय – 7 सौहार्द प्रकृति: शोभा

अध्याय -8 विचित्र : साक्षी

अध्याय – 9 सूक्तयः

अध्याय – 10 – भूकम्प विभाषिका ( Remove all )

अध्याय – 11 – प्राणेभ्योअपि प्रियसुहद् ( Remove all )

व्याकरण :-

अध्याय -1 वर्ण विचार

अध्याय -2 संज्ञा एवं परिभाषा प्रकरण

अध्याय -3 सन्धि

अध्याय 4 शब्द रूप सामान्य परिचय

अध्याय -5 धातु रूप सामान्य परिचय

अध्याय -6 उपसर्ग

अध्याय -7 अत्यय

 अध्याय -8 प्रत्यय

 अध्याय -9 समास परिचय

 अध्याय 10 कारक और विभक्ति

 अध्याय – 11 वाच्य परिवर्तन

 अध्याय -12 रचना प्रयोग

  • अशुद्धि शोधनम्,
  • पत्रलेखनम्,
  •  पाठगत व्याकरणम्
  • निबन्ध लेखनम्,
  • पत्रलेखनम्
  • अनुच्छेद लेखनम्,
  • अपठित गद्यांश इत्यादि

विद्यार्थियों देखा आपने किस प्रकार से आपके संस्कृत में सिर्फ नवंबर तक ही पूछा जाने वाला है ग्रामर का संपूर्ण प्रशन आएगा लेकिन आपको घबराना नहीं है थोड़ा सा संस्कृत का पैटर्न भी चेंज हुआ है लेकिन आपको इस बार घबराना नहीं है क्योंकि पेटर्न चेंज होने के साथ-साथ इस बार आप को वार्षिक परीक्षा का पैटर्न ही मिल गया है मतलब आपके लिए अर्धवार्षिक परीक्षा जैसा पैटर्न नहीं देखने के लिए मिलेगा जैसे विगत वर्षों में आता था अब नए वर्षों की तरह आपको नया पैटर्न मतलब जैसा आप का बोर्ड पेपर आएगा कुछ उसी प्रकार से आपके लिए आपका पेपर देखने के लिए मिलने वाला है जैसा कि आपको इसके पहले वाली परीक्षा त्रैमासिक परीक्षा में देखने के लिए मिला था उम्मीद करता हूं आप के लिए इसी प्रकार से इस बार भी पेपर मिलने वाला है और आपकी तैयारी बहुत बेहतरीन चल रही है वैसे भी इस बार थोड़ी सी वीकेंड पड़ गए हैं लेकिन इन वीकेंड का उपयोग आपको पढ़ाई में करना है जैसा कि मैंने आपको सिलेबस बता दिया है अब मैं आपको आगे बताऊंगा महत्वपूर्ण प्रश्न और पेपर तो आपके लिए बिल्कुल भी घबराना नहीं है सब कुछ आपको इसी वीडियो में दिया जाएगा मतलब इसी चैनल पर प्रोवाइड किया जाएगा इसलिए चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए और जो भी अपडेट आप को दी जा रही है उसे अपडेट को ध्यान पूर्वक सुनिए और समझिए ताकि आप की तैयारी बहुत ही अच्छी हो पाएगी आपके अपने चैनल द्वारा आपके लिए बहुत ही प्रयास किए जा रहे हैं और उम्मीद करी जा रही है कि आप बहुत ही अच्छा स्कोर कर पाएंगे

प्रिय विद्यार्थियों आइए अब सिलेबस की पीडीएफ को हम डाउनलोड कर लेते हैं

प्रिय विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आपने सिलेबस देख लिया  होगा और जो भी आपके मन में प्रश्न चल रहे थे लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आज मिल गया होगा उम्मीद करता हूं आज का ब्लॉक आपको पसंद आया होगा अगर आपको संपूर्ण सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई लिंक पर आप क्लिक करिए बहुत ही आसान तरीके से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे

अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहते हैं तो किसी भी एक ऐड पर एक बार आप क्लिक जरूर कर दीजिए आपके क्लिक करने से हमें बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलेगा और आगे भी हम प्रयास करेंगे आपके लिए अच्छा कंटेंट लाने के लिए उम्मीद करता हूं आज परीक्षा से रिलेटेड जो भी आपके डाउट थे सभी क्लियर हो चुके हैं और आगे भी आपकी इसी प्रकार से हेल्प करी जाएगी

YouTubeClick here
TelegramClick here
TwitterClick here
InstagramClick here

10th संस्कृत सिलेबस Pdf LinkClick Here
शैक्षणिक कैलेंडर  Pdf linkClick Here
  • MP BOARD
  • syllabus
  • IMP QUESTION
  • HAIF YEARLY PAPER

Leave a Comment

Trending Results

Request For Post