class 10th social science pre board paper 2025/कक्षा10वी सामाजिक विज्ञान पेपर 2025

Facebook
WhatsApp
Telegram

नमस्कार विद्यार्थियों जैसा की class 10th social science pre board paper 2025 की डिमांड आ रही थी की pre board परीक्षा में मदद की जाए इसी को देखते हुए के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आ चुके हैं जैसा कि एमपी बोर्ड की समय सारणी के अनुसार दिनांक 17 जनवरी को कक्षा 10वी का social science पेपर आयोजित किया जाएगा उसी क्रम में एक छोटी सी मदद करने का प्रयास किया

class 10th social science pre board paper 2025

Q1. सही विकल्प का चयन कीजिए –
(1) लौह अयस्क निम्न प्रकार का संसाधन है –
(अ) नवीकरण योग्य (ब) प्रवाह
(स) जैव (द) अनवीकरण योग्य
(॥) निम्नलिखित में से चावल फसल है –
(अ) खरीफ फसल (ब) रबी फसल
(स) जायद फसल (द) नगदी फसल
(iii) 87 के बाद यूरोप में गंभीर राष्ट्रवादी तनाव का स्रोत था –
(आ) बाल्कन क्षेत्र (ब) राइनलैंड
(स) ब्रिटिश द्वीप समूह (द) दक्षिण इटली
(iv) पहली भारतीय जूट मिल स्थापित की गई –
(अ) बिहार में (ब) गुजरात में स) बंगाल में () महाराष्ट्र में
(v) बेल्जियम में सामुदायिक सरकार का चुनाव इस भाषा को बोलने वाले लोग करते है –
(3 सिंहली, तमिल और हिन्दी (ब) फ्रेंच, डच और जर्मन
(स) अंग्रेजी, सिंहली और तमिल (द) अरबी, अंग्रेजी और स्पेनिश
(vi) सतत विकास इस संसाधन के अधिक उपयोग पर केंद्रित है –
(अ) अक्षय संसाधन (ब) जैविक संसाधन
(स) कृषि संसाधन (द) प्राकृतिक संसाधन
Select the correct option – (36०6)
(i) Iron ore is the following type of resource –
(a) Renewable (b) Flow
(c) Bio (d) Non-renewable
(ii) Rice is one of the following crops न
(a) Kharif crop (b) Rabi crop
(0 Zaid crop (d) Cash crop
(iii) The source of serious nationalist tension in Europe after 877 was न
(a) Balkan region (b) Rhineland
(c) British Islands (d) South Italy
(iv)The first Indian jute mill was established in –
(a) In Bihar (b) In Gujarat
(c) In Bengal (d) In Maharashtra
(v) The community government of Belgium is elected by the people who speak this
language –
(a) Sinhala, Tamil and Hindi (b) French, Dutch and German
(c) English, Sinhala and Tamil ~~ (d) Arabic, English and Spanish
(vi) Sustainable development focuses on greater use of this resource –
(a) Renewable resources (b) Biological resources
(0 Agricultural resources (d) Natural resources
2.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए – (6०6)
।. चीनी उद्योग का कच्चा माल…………………………….«हैं।
ii. कैरोल कुर्पिस्की का संबंध ………………… राष्ट्र से है।
iii, संख्या में बड़े समूह के द्वारा अपनी मर्जी छोटे समूह पर थोपना…………………………कहलाता है।
iv. देशों में सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी का स्तर काफी ऊँचा है।
v. नागरिकों के लिए सूचनाओं को साझा…………………………………………व्यवस्था में किया जाता है।
vi. क्षेत्रक के अधिकांश श्रमिकों को रोज़गार सुरक्षा प्राप्त होती है।

  1. Fillin the blanks – (36०6)
    (i) Raw material of sugar iNAUSEry is ……….
    (ii) Carol Kurpisky belongs to the nation of ………..u.
    (iii) Imposing one’s will on a smaller group by a numerically larger group is called………
    (iv) The level of women’s participation in public life is quite high in the ………….
    countries.
    (v) Information is shared with CItiZens in… System

स्पिनिंग जेनी क्या आशय है
What does Spinning Jenny mean?
4. चैपबुक से FAT आशय है? 2
What is meant by chapbook?
अथवा / or
कोरियाई किताब ‘जिक्जी’ की दो विशेषताएं लिखिए।
Write two characteristics of the Korean book “Jikji’.

  1. पाण्डुलिपियाँ क्या थीं? 2
    What were the manuscripts?
    अथवा / or
    मार्टिन लूथर कौन थे ?
    Who was Martin Luther?
  2. किसी देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) कैसे प्राप्त किया जाता है ? 2
    How is the Gross Domestic Product (GDP) of a country obtained?
    अथवा / or
    संगठित क्षेत्र की दो विशेषताएँ बताइए।
    Explain two characteristics of organized sector.
  3. उदारीकरण से क्या तात्पर्य है? 2
    What is meant by liberalization?
    अथवा / or
    विश्व व्यापार संगठन क्या है?
    What is World Trade Organization ?
  4. वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम 972 के प्रमुख तीन प्रावधान लिखिए। 3
    Write the three main provisions of the Wildlife Protection Act 972.

class 10th social science pre board paper 2025

अधवा / or
पर्यावरण विनाश के प्रमुख कारक कौन-कौन से हैं? स्पष्ट कीजिये |
What are the main factors of environmental destruction? Explain it.

  1. 992 के संविधान संशोधन के बाद स्थानीय शासन में आए तीन महत्वपूर्ण अंतरों को लिखिए | 3
    Write three important changes in local governance after the constitutional amendment of
    992.

अथवा / Or
संघवाद या संघीय शासन व्यवस्था क्या है ? इसकी कोई दो विशेषताएँ लिखिए।
What is federalism or federal government system? Write any two of its characteristics.

  1. भारत में ऋण के औपचारिक स्रोतों को बढाने की जरुरत क्यों है? 3
    Why is there a need to increase formal sources of credit in India?

अथवा / or
गरीबों के लिए स्वयं सहायता समूहों के संगठन के पीछे मूल विचार क्या हैं? व्याख्या कीजिए।
What are the basic ideas behind the organization of self-help groups for the poor? explain.

  1. अवध का किसान आंदोलन खेड़ा और चम्पारन के किसान आंदोलन से किस प्रकार से भिन्न था? 4
    How was the farmer movement of Awadh different from the farmer movement of Kheda
    and Champaran?

अथवा / or
“सामाजिक अपंगता को राजनीतिक सशक्तिकरण से ही टूर किया जा सकता है।” स्पष्ट कीजिए।
“Social disability can be removed only through political empowerment.” Explain.

Leave a Comment