प्रिय विद्यार्थियों आज सुबह 9:00 बजे से होने वाले Class 11th Hindi annual paper 2024 को देखने जा रहे हैं और हम इसकी pdf तथा सॉल्यूशन की pdf डाउनलोड करना सिखाने वाले हैं जिसमें आपको परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न देखने के लिए मिलेंगे जो आपकी वार्षिक परीक्षा की तैयारी को बूस्ट करने का काम करेंगे हमारा उद्देश्य आप सभी को टॉप करना है आप सभी की लगातार मदद करने का प्रयास हम करते रहते हैं नमूना प्रश्न पत्र कुछ इस प्रकार से दिखता है
Class 11th Hindi annual paper 2024
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- ¼1×6¾6½
(i) हिंदी कविता का जागरण काल किस युग को माना जाता है ?
(अ) द्विवेदी युग
(ब) भारतेन्दु युग,
(स) शुक्ल युग
(द) प्रसाद युग
(ii) चन्नमल्लिकार्जुन का अर्थ है-
(अ) शिव
(ब) ब्रह्मा
(स) राम
(द) विष्णु
(iii) भारतेन्दु काल के नाटककार हैं-
(अ) जयशंकर प्रसाद
(ब) बालकृष्ण भट्ट
(स) शम्भूनाथ सिंह
(द) डॉ. रामकुमार वर्मा
(iv) शास्त्रीय कलाओं का मूलाधार है-
(अ) लोककला
(ब) संगीत
(स) चित्रकला
(द) नृत्य
(v) पत्रकारिता लोकतन्त्र का स्तम्भ है-
(अ) पहला
(ब) दूसरा
(स) तीसरा
(द) चौथा
(vi) संक्षेपण का गुण नहीं है-
(अ) स्पष्टता
(ब) संक्षिप्तता,
(स) शुद्धता
(द) विस्तार
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- ¼1×7¾7½
(i) कबीर ने ईश्वर की……… सत्ता मानी है।
(ii) कवि ‘पाश’ का पूरा नाम……… था।
(iii) “मैं………..हूँ।” दबे हुए आदमी ने बड़ी मुश्किल से कहा ।
(iv) मध्यप्रदेश में……… की गुफाएँ शैल चित्रों के लिए जानी जाती हैं।
(v) ………..जनसंचार का लोकप्रिय व सबसे नया माध्यम है।
(vi) काव्य का सौन्दर्य बढ़ाने वाले धर्म……… कहलाते हैं।
(vii) ‘रवी पूर्व से निकलता है’ का शुद्ध रूप………. है ।
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए ¼1×6¾6½
‘अ’ ‘ब’
(i) मुतमइन (अ) दैनिक समाचार हेतु एजेन्सी
(ii) आ बैठे उन्हीं के (ब) छः प्रकार
(iii) खड़ेरों की दाणी (स) आश्वस्त
(iv) यू. ए. आई. (द) पंचवटी
(v) खण्डकाव्य (इ) ठीये पर
(vi) शब्द-युग्म (ई) एक सौ बीस कुंइयाँ
प्रश्न 4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए- ¼1×7¾7½
(i) बिहारी सतसई किस काल की रचना है ?
(ii) माली दौड़ा-दौड़ा किसके पास गया ?
(iii) धरातल पर बहने वाले पानी को क्या कहते हैं ?
(iv) भारत का पहला समाचार वाचक किसे माना जाता है ?
(v) बिम्ब का शाब्दिक अर्थ बताइए
(vi) शब्द गुण कितने प्रकार के होते हैं
(vii) युग्म का अर्थ क्या है ?
प्रश्न 5. सत्य / असत्य कथन लिखिए- ¼1×6¾6½
(i) पुरोहित बंशीधर तिवारी अपने पुत्र को पढ़ा-लिखाकर बड़ा आदमी बनाना चाहते थे।
(ii) ‘बादलों के घेरे’ कृष्णा सोबती का कहानी संग्रह है।
(iii) तातुश ने बेबी को पढ़ने के लिए बांग्ला ‘अभिधान’ की पुस्तक दी।
(iv) फ्लैश बैक वह तकनीक है जिसमें भविष्य में होने वाली घटना को दिखाया जाताहै ।
(v) रस को काव्य की आत्मा कहा जाता है।
(vi) मुहावरे का प्रयोग भाषा में चमत्कार उत्पन्न करता है
प्रश्न 6.भक्तिकाल की दो प्रवृत्तियाँ लिखिए ¼2½
अथवा
प्रगतिवादी कविता की चार विशेषताएँ लिखिए
प्रश्न 7. मानव शरीर का निर्माण किन पंच तत्वों से हुआ है ? ¼2½
अथवा
कबीर ने अपने को दीवाना क्यों कहा है ?
प्रश्न 8. भारतेन्दु युग के निबन्ध की किन्हीं चार विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ¼2½
अथवा
नाटक एवं एकांकी में दो अंतर लिखिए।
प्रश्न 9. लेखिका मियाँ नसीरुद्दीन के पास क्यों गई थीं ? ¼2½
अथवा
धनराम मोहन को अपना प्रतिद्वंद्वी क्यों नहीं समझता था ?
प्रश्न 10. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ बताते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए- ¼2½
(i) खून के घूंट (ii) पहाड़ टूटना
अथवा
“बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है।” का भाव पल्लवन कीजिए
प्रश्न 11. लता के गायन की दो विशेषताएँ बताइए ¼2½
अथवा
बेबी की जिन्दगी में तातुश का परिवार न आया होता तो उसका जीवन कैसा होता ?
कल्पना करें और लिखें
प्रश्न 12. शब्द-युग्म के प्रकारों के नाम लिखिए ¼2½
अथवा
रचना के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के होते हैं ?
प्रश्न 13. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए- ¼2½
(i) उसके पास केवल मात्र दो सौ रुपये हैं (ii) पिता का पुत्र में विश्वास है
अथवा
कोई दो तकनीकी शब्द लिखिए।
प्रश्न 14. मीरा ने ‘सहज मिले अविनासी’ क्यों कहा है ? ¼2½
अथवा
सूर्योदय वर्णन के लिए किस तरह के बिम्बों का प्रयोग हुआ है ?
प्रश्न 15. संदेह अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ¼2½
अथवा
रूबाइयाँ छद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए
प्रश्न 16 सुमित्रानंदन पंत अथवा मीरा का काव्यगत परिचय निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार
पर लिखिए- ¼3½
(i) दो रचनाएँ (ii) भावपक्ष-कलापक्ष (iii) साहित्य में स्थान
प्रश्न 17 .प्रेमचंद अथवा कृष्णा सोबती का साहित्यिक परिचय निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार
पर लिखिए ¼3½
(i) दो रचनाएँ (ii) भाषा-शैली (iii) साहित्य में स्थान
अथवा
वीर रस की परिभाषा लिखते हुए एक उदाहरण दीजिए
प्रश्न 18. इंटरनेट पत्रकारिता ने दुनिया को किस प्रकार समेट लिया है ? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए ¼3½
अथवा
किसी भी दैनिक अखबार में राजनीतिक खबरें ज़्यादा स्थान क्यों घेरती हैं ? इस पर एक संक्षिप्त
टिप्पणी लिखें
प्रश्न 19. निम्नलिखित अपठित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- ¼3½
संकटों से वीर घबराते नहीं, आपदाएँ देख छुप जाते नहीं। लग गए जिस काम में, पूरा किया,
काम करके व्यर्थ पछताते नहीं। हो सरल अथवा कठिन हो रास्ता, कर्मवीरों को न इससे वास्ता।
प्रश्न – (1) उपर्युक्त काव्यांश का शीर्षक लिखिए।
(2) काव्यांश का भाव स्पष्ट कीजिए।
(3) संकटों से कौन घबराते नहीं है ?
अथवा
कर्मठता ही लक्ष्य की निश्चितता, उत्कृष्ट अभिलाषा एवं सतत् प्रयत्न के समन्वित स्वरूप का नाम है। कोरा श्रमसाध्य नहीं, यह तो बालकों के खेल और पशुओं 19 की दौड़ में भी होता है। सही श्रम तो वही है जो कुछ ठोस परिणाम देता है। मेरी दृष्टि से यही कर्मठता है। जिस देश में कर्मठजनों का जितना प्रतिशत होता है, वह देश तदनुकूल ही प्रगति अथवा अवनति करता है। अत: शिक्षण का सही उद्देश्य देश में ऐसे कर्मठजनों का निर्माण एवं उत्तरोत्तर उनका प्रतिशत बढ़ाना है
प्रश्न- (1) सही श्रम किसे कहते हैं ?
(2) शिक्षण का सही उद्देश्य बताइए ।
(3) उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए।
(4) उपर्युक्त गद्यांश का एक उचित शीर्षक दीजिए
प्रश्न 20. निम्नलिखित पद्यांश की प्रसंग एवं संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए- ¼3½
अंधकार की गुहा सरीखी
उन आँखों से डरता है मन,
भरा दूर तक उनमें दारुण
दैन्य दुख का नीरव रोदन!
वह स्वाधीन किसान रहा,
अभिमान भरा आँखों में इसका,
छोड़ उसे मँझधार आज
संसार कगार सदृश बह खिसका!
अथवा
मैं मज़े में हूँ सही है,
घर नहीं हूँ बस यही है,
किंतु यह बस बड़ा बस है,
इसी बस से सब विरस है।
प्रश्न 21. निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए- ¼4½
पंडित अलोपीदीन का लक्ष्मीजी पर अखंड विश्वास था। वह कहा करते थे कि संसार का तो कहना ही क्या, स्वर्ग में भी लक्ष्मी का ही राज्य है। उनका यह कहना यथार्थ ही था। न्याय और नीति सब लक्ष्मी के ही खिलौने हैं, इन्हें वह जैसे चाहती हैं, नचाती हैं
अथवा
मियाँ नसीरुद्दीन हमारी ओर कुछ ऐसे देखा किए कि उन्हें हमसे जवाब पाना हो। फिर बड़े ही मँजे अंदाज़ में कहा-‘ कहने का मतलब साहिब यह कि तालीम की तालीम भी बड़ी चीज़ होती है । ‘
प्रश्न 22. नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके मोहल्ले में चोरी की घटनाओं
में वृद्धि हो रही है। ¼4½
अथवा
अपने मित्र को छोटे भाई के जन्म दिवस पर आमन्त्रित करने के लिए पत्र लिखिए
प्रश्न 23. निम्नलिखित में किसी एक विषय पर संक्षिप्त किन्तु सारगर्भित निबन्ध लिखिए- ¼4½
(i) स्वावलम्बनं
(ii) समय का सदुपयोग
(iii) समाचार पत्रों की उपयोगिता
BOARD TYPE | MP BOARD |
EXAM TYPE | वार्षिक परीक्षा 2024 |
SUBJECT | HINDI |
EXAM DATE | 19 march |
CLASS | 11th |
PAPER TYPE | model PAPER |
NOTE :25 सेकंड के बाद ही आपको हरा कलर का डाउनलोड का बटन दिखेगा उसे पर क्लिक करकेअपनी ईमेल आईडी को सेलेक्ट करिए और पीएफ डाउनलोड कर लीजिए
[su_buttonid=”download”url=”https://drive.google.com/file/d/1DT39bq93AakgdjAa0hOh0bcm7akuzfFV/view?usp=sharing” target=”blank” style=”3d” background=”#2df800″ size=”15″ wide=”yes” center=”yes”]Download Now[/su_button]तो विद्यार्थियों में उम्मीद कर रहा हूं अभी तक आप सभी को Class 11th Hindi annual paper 2024 तथा पेपर का फुल सोल्यूशन मिल चुका होगा मैंने PDF भी आप सभी को प्रोवाइड कराई है ताकि आप सभी को कोई भी समस्या ना हो लगातार आपके कमेंट आते रहते हैं कि सर हमें PDF भी दिया करो हमें बहुत ज्यादा समस्या होती है फाइनली मैं आप सभी को पीडीएफ भी प्रोवाइड कर दी है अब आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है जिससे कि सभी की हेल्प हो पाएगी और आपको जल्दी से जल्दी मैं पेपर प्रोवाइड कर पाऊंगा आप हमारे सोशल मीडिया लिंक से भी जुड़ सकते हैं सारे लिंक में आपको प्रोवाइड करा दे रहा हूं
HOME PAGE | Click here |
MP BOARD OFFICIAL WEBSITE | Click here |
IMP QUESTION अर्धवार्षिक परीक्षा | Click here |
TELEGRAM | Click here |
YOUTUB | Click here |