विद्यार्थियों जैसा की वार्षिक परीक्षा 2024 आ गई हैं इसलिए आज मैं आपको Class 12th SET A PCMB vaarshik paper 2024 की संपूर्ण PDF देने जा रहा हूं साथ में सभी प्रश्नों का Full Solution फ्री पीडीएफ के रूप में देने जा रहा हूं कोई भी चार्ज PAY करने की जरूरत नहीं है सबसे पहले एक झलक Class 12th SET A PCMB vaarshik paper 2024 को देख लेते हैं
तो विद्यार्थियों अब आप सभी को विश्वास भी हो गया होगा कि मैं आप सभी को पेपर प्रोवाइड करने वाला हूंजैसा कि आप सभी पहले से ही जानते होंगे कि हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न पत्र आपको परीक्षा में देखने के लिए मिलते हैं हमारा प्रयास हमेशा से यह रहता है कि हर विद्यार्थी परीक्षा में टॉप करें मतलब अच्छे अंक प्राप्त करें और आगे बड़े विद्यार्थियों अगर आप STUDY NOTES PJ से पहले जुड़े हुए हैं तो आप सभी को पता होगा कि इसके पहले भी मैंने आप सभी की कितनी मदद की है वार्षिक परीक्षा 2024 में भी संपूर्ण मदद करने का प्रयास करूंगा बस आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है
BOARD TYPE | MP BOARD |
EXAM TYPE | वार्षिक परीक्षा 2024 |
SUBJECT | PCMB |
EXAM DATE | 21 February |
CLASS | 12th |
PAPER TYPE | VIRAL PAPER |
विद्यार्थियों अब आपको Class 12th SET A PCMB vaarshik paper 2024 का सॉल्यूशन करने की भी जरूरत नहीं है
जी हां विद्यार्थियों आप सभी ने सही सुना आप सभी के लिए मैं संपूर्ण पेपर का हल करने वाला हूं यही नहीं और सुनिए Class 12th SET A PCMB vaarshik paper 2024 की संपूर्ण पीडीएफ PDF भी देने जा रहा हूं हमेशा की तरह आपको प्यार दिखाना है चैनल को सब्सक्राइब करना है इस पोस्ट को शेयर करना है
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए [1×6=6]
(i) संकरण की लाभदायक अभिव्यक्ति है-
(a) उत्परिवर्तन (b) ऊतक संवर्धन
(c) जीनोटाइप (d) संकर ओज
(ii) लाख कीट का वैज्ञानिक नाम है-
(a) फेरेटिमा पॉस्थमा (c) मेलीफेरा इण्डिका
(b) लैसिफर लक्का (d) एपिस इन्डिका ।
(iii) भोजन के रूप में किस कार्बनिक पदार्थ का प्रतिदिन उपयोग किया जाता है?
(a) ऐल्कोहॉल (b) यूरिया.
(c) कार्बोहाइड्रेट (d) बेन्जीन ।
(iv) तेलों के हाइड्रोजनीकरण से निर्मित होता है-
(a) मक्खन (b) वनस्पति घी
(c) साबुन (d) ऐल्कोहॉल।
(v) एक प्रिज्म के आयतन एवं क्षेत्रफल 104 सेमी और 13 सेमी 2 है, उसकी ऊँचाई ज्ञात कीजिए
(a) 13 सेमी (b) 117 सेमी
(c) 91 सेमी (d) 8 सेमी।
(vi) sin 210° का मान होगा-
(a) ½ (b) 1/√2
(c) 1/2 (d) -1/√2
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- [1×6=6]
(i) दो चुम्बकीय ……….. एक-दूसरे को कभी नहीं काटती है।
(ii) ग्लूकोस का अणुसूत्र………… है ।
(iii) कुत्ते के काटने पर घाव धोने में ……….का प्रयोग किया जाता है।
(iv) मिल्क शर्करा को …………कहते हैं।
(v) ………… आनुवंशिकी के पिता कहलाते हैं।
(vi) प्रोस्टोमियम …………(प्राणी) के शरीर का अंग है
प्रश्न 3. सही जोड़ी बनाइए- [1×5=5]
‘अ’ ‘ब’
(i) बाइयूरेट परीक्षण (a) एनीमिया
(ii) जाइमेज (b) अंगूर की शर्करा
(iii) विटामिन C (c) यूरिया
(iv) विटामिन B12 (d) ग्लूकोस को एथिल ऐल्कोहॉल में बदलना
(v) ग्लूकोस (e) आम
________________________________________________________________
1260-B page 2 of 4
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिए- [1×5=5]
(i) अवतल दर्पण का प्रयोग किस दूरदर्शी में किया जाता है ?
(ii) कार्बनिक यौगिकों में कार्बन की संयोजकता कितनी होती है ?
(iii) कौन-सी शैवाल वायुमण्डल से नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करती है ?
(iv) रानी मधुमक्खी का प्रमुख कार्य त्या है ?
(v) एक समबाहु त्रिभुज की भुजा 8 मीटर लम्बी है, उसका क्षेत्रफल क्या होगा ?
प्रश्न 5. सत्य / असत्य लिखिए – [1×6=6]
(i) क्यूरी ताप पर चुम्बक का चुम्बकत्व अधिकतम होता है।
(ii) 0°C बर्फ का गलनांक होता है।
(iii) एथिल ऐल्कोहॉल का क्रियात्मक समूह – OH होता है।
(iv) वसा जल में घुल जाती है।
(v) पुनर्संयोजन तकनीक जीन यान्त्रिकी कहलाती है।
(vi) माध्य विचलन सभी आँकड़ों का प्रतिनिधित्व करता है
प्रश्न 6. उत्तल लेंस की दो विशेषताएँ लिखिए [2]
अथवा
दूर दृष्टि दोष के कोई दो प्रमुख कारण लिखिए
प्रश्न 7. चुम्बकीय क्षेत्र को परिभाषित कीजिए [2]
अथवा
स्पर्शज्या नियम के लागू होने की दो शर्तें लिखिए
प्रश्न 8. एक कूलॉम आवेश से क्या तात्पर्य है? [2]
अथवा
विद्युत् प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले कारकों को बताइए
प्रश्न 9. विद्युत् वाहक बल एवं विभवान्तर में दो अन्तर बताइए [2]
अथवा
घर में की जाने वाली वायरिंग का सरल परिपथ चित्र द्वारा दर्शाइए ।
प्रश्न 10.बाइयूरेट परीक्षण क्या है ? [2]
अथवा
ऐल्कोहॉल के क्वथनांक उच्च होते हैं, क्यों ?
प्रश्न 11. प्रोटीन संरचना की मौलिक इकाई क्या है? [2]
अथवा
कार्बोहाइड्रेट के प्रमुख दो कार्य लिखिए।
_______________________________________________________________
1260-B page 3 of 4
प्रश्न 12. प्रभाविता के नियम को समझाइए [2]
अथवा
बैक क्रॉस क्या है ?
प्रश्न 13. आँकड़े संग्रह करने की कोई एक प्रमुख विधि समझाइए [2]
अथवा
मेण्डल का स्वतन्त्र अपव्यूहन नियम क्या है?
प्रश्न 14. संतृप्त हाइड्रोकार्बन से क्या समझते हो ? उदाहरण दीजिए। [3]
अथवा
गोबर गैस के उपयोग लिखिए। (कोई तीन)
प्रश्न 15. सोलेनेसी कुल का आर्थिक महत्व लिखिए। (कोई तीन बिन्दु) [3]
अथवा
क्रूसीफेरी कुल की पहचान के तीन लक्षण लिखिए।
प्रश्न 16. क्रूसीफेरी कुल के पुष्प का पुष्प सूत्र एवं पुष्प मानचित्र बनाइए [3]
अथवा
ग्रेमिनी कुल का आर्थिक महत्व लिखिए। (कोई तीन बिन्दु)
प्रश्न 17.आँकड़ों के सारणीयन की परिभाषा एवं दो सावधानियाँ लिखिए । [3]
अथवा
प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अन्वेषण क्या है ? इसके एक-एक गुण-दोष लिखिए
प्रश्न 18. सांख्यिकी में वर्गीकरण के तीन उद्देश्य लिखिए। [4]
अथवा
सारणीयन के कोई तीन उद्देश्य लिखिए। पाई आरेख का कोई एक चित्र बनाइए
प्रश्न 19. मौसम और ऋतु में अन्तर लिखिए। [5]
अथवा
फसल को पाले से बचाव के कोई पाँच उपाय लिखिए।
प्रश्न 20. पौधों में परासरण का महत्त्व लिखिए
अथवा
श्वसन क्या है ? माइटोकॉण्ड्रिया को ‘कोशिका का बिजलीघर’ (Power House) क्यों कहते हैं ? [5]
______________________________________________________________
1260-B page 4 of 4
ALL विषय के कक्षा 12वी वार्षिक परीक्षा 2024 के पेपर
हिंदी | SET A SET B SET C SET D |
अंग्रेजी | SET A SET B SET C SET D |
संस्कृत | SET A SET B SET C SET D |
गणित | SET A SET B SET C SET D |
रसायन शास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
भौतिक शास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
पशुपालन | SET A SET B SET C SET D |
फसल उत्पादन | SET A SET B SET C SET D |
PCMB | SET A SET B SET C SET D |
जीवविज्ञान | SET A SET B SET C SET D |
इतिहास | SET A SET B SET C SET D |
समाजशास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
भूगोल | SET A SET B SET C SET D |
राजनीति विज्ञान | SET A SET B SET C SET D |
व्यवसाय अध्ययन | SET A SET B SET C SET D |
लेखाशास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
Click here | |
Click here |
विद्यार्थियों आइए जानते हैं वार्षिक परीक्षा परीक्षा 2024 में क्या-क्या लेकर जाना है
- काले और नीले के दो-दो पेन लेकर अवश्य जाना है
- एक ट्रांसपेरेंट पानी की बॉटल लेकर जाना है
- गणित के पेपर में संबंधित सामग्री लेकर अवश्य जाना है
- विद्यालय में परीक्षा के 1 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है
Class 12th SET A PCMB vaarshik paper 2024 Solution PDF link
- Class 12th SET A PCMB vaarshik paper 2024 की PDF Free OF COST आपको प्रोवाइड करा रहा हूं
- PDF डाउनलोड करने के लिए कुछ दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं
- उनको ध्यानपूर्वक पढ़ें तभी आपको Class 12th SET A PCMB vaarshik paper 2024 Solution की PDF link मिलेगी
- क्योंकि आपको फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड करी जा रही है तो कुछ नियम आपको फॉलो करने होंगे
महत्वपूर्ण STEP Class 12th SET A PCMB vaarshik paper 2024 की PDF डाउनलोड करने के लिए
- सबसे पहले यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके सभी प्लेटफार्म पर फॉलो करना होगा
- इसके पश्चात किसी भी एक (एड विज्ञापन) पर एक बार क्लिक करना होगा
- विज्ञापन पर क्लिक करने के पश्चात डाउनलोड (LINK एक्टिवेट) हो जाएगी
- इसके पश्चात 20 से 25 सेकंड का टाइमर चलेगा
- इसके पश्चात डाउनलोड का हरा बटन नजर आयगा उस पर क्लिक कर देना होगा
- इसके पश्चात फाइल डाउनलोड हो जाएगी
NOTE :25 सेकंड के बाद ही आपको हरा कलर का डाउनलोड का बटन दिखेगा
तो विद्यार्थियों में उम्मीद कर रहा हूं अभी तक आप सभी को Class 12th SET A PCMB vaarshik paper 2024 तथा पेपर का फुल सोल्यूशन मिल चुका होगा मैंने PDF भी आप सभी को प्रोवाइड कराई है ताकि आप सभी को कोई भी समस्या ना हो लगातार आपके कमेंट आते रहते हैं कि सर हमें PDF भी दिया करो हमें बहुत ज्यादा समस्या होती है फाइनली मैं आप सभी को पीडीएफ भी प्रोवाइड कर दी है अब आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है जिससे कि सभी की हेल्प हो पाएगी और आपको जल्दी से जल्दी मैं पेपर प्रोवाइड कर पाऊंगा आप हमारे सोशल मीडिया लिंक से भी जुड़ सकते हैं सारे लिंक में आपको प्रोवाइड करा दे रहा हूं
HOME PAGE | Click here |
MP BOARD OFFICIAL WEBSITE | Click here |
IMP QUESTION अर्धवार्षिक परीक्षा | Click here |
TELEGRAM | Click here |
YOUTUB | Click here |