विद्यार्थियों जैसा की वार्षिक परीक्षा 2024 बहुत नजदीक आ गई हैं इसलिए आज मैं आपको Class 12th SET C Hindi vaarshik paper 2024 की संपूर्ण PDF देने जा रहा हूं साथ में सभी प्रश्नों का Full Solution फ्री पीडीएफ के रूप में देने जा रहा हूं कोई भी चार्ज PAY करने की जरूरत नहीं है
सबसे पहले एक झलक Class 12th SET C Hindi vaarshik paper 2024 को देख लेते हैं
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- (1×6=6)
(i) विराट के प्रति जिज्ञासा की भावना मिलती है-
(अ) प्रगतिवाद में (स) प्रयोगवाद में
(ब) छायावाद में (द) नयी कविता में।
(ii) किसके अंकुर फूटते हैं ?
(अ) शब्द के (स) कल्पना के
(ब) विचार के (द) काव्य-कृति के ।
(iii) श्यामनगर के राजदरबार का दर्शनीय जीव कौन था ?
(अ) लुट्टन सिंह (ब) चाँद सिंह,
(स) बादल सिंह (द) काला खाँ ।
(iv) ‘जूझ’ पाठ के लेखक हैं-
(अ) आनन्द यादव (स) ओम थानवी,
(ब) मनोहर श्याम जोशी (द) विष्णु खरे।
(v) भारत में पहला छापाखाना खुला था-
(अ) गोवा में (स) दिल्ली में
(ब) बम्बई में (द) तमिलनाडु में
(vi) शब्द-शक्ति के भेद माने गये हैं-
(अ) दो (ब) तीन
(स) चार (द) छः
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (1×7=7)
(i) ‘राम की शक्ति पूजा’………. की अत्यन्त चर्चित कविता है
(ii) महादेवी वर्मा ने ………… पत्रिका का निःशुल्क सम्पादन किया
(iii) चन्द्रदत्त तिवारी दूर के रिश्ते में यशोधर बाबू का ………… लगता है
(iv) रेडियो को …………. से संचालित माध्यम माना जाता है।
(v) ‘दाल न गलना’ मुहावरे का अर्थ ………… है।
(vi) सरकारी काम-काज की भाषा को ……….. कहते हैं।
(vii) विरोध न होते हुए भी जहाँ विरोध का आभास हो वहाँ ……….अलंकार होता है।
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए (1×6=6)
‘अ’ ‘ब’
(i) दिन का पंथी (अ) लछमिन
(ii) भक्तिन का वास्तविक नाम (ब) कथानक
____________________________________________________________
1202-B page 2 of 6
(iii) वसंत पाटिल (स) चार चरण
(iv) कहानी का केन्द्रीय बिन्दु (द) निपात
(v) तो (इं) शरीर से दुबला-पतला
(vi) कवित्त (ई) जल्दी-जल्दी चलता है
प्रश्न 4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए- (1×7=7)
(i) बच्चे किसकी प्रत्याशा में होंगे ?
(ii) श्रम विभाजन किस समाज की आवश्यकता है
(iii) आनंद यादव का मन किस बात के लिए तड़पता था ?
(iv) पंचतन्त्र में किस प्रकार की कहानियाँ लिखी गई हैं ?
(v) वे अव्यय जो किसी शब्द या पद के बाद लगकर उसके अर्थ में विशेष बल देते हैं, क्या कहलाते हैं ?
(vi) सूत्र रूप में कही गई बात को विस्तार से लिखना अथवा समझाना क्या कहलाता है ?
(vii) शब्द-गुण कितने प्रकार के होते हैं ?
प्रश्न 5. सत्य / असत्य कथन लिखिए- (1×6=6)
(i) ‘बगुलों के पंख’ कविता में नभ में पतंगें छाई हुई हैं।
(ii) जीवनी सत्य घटनाओं पर आधारित होती है।
(iii) भगत जी का चूरन हाथों-हाथ बिक जाता है।
(iv) राखालदास बनर्जी 1922 में मुअनजो-दड़ो गए।
(v) निराला की ‘सरोज स्मृति’ घनघोर निजी रचना है।
(vi) श्यामनारायण पाण्डेय द्वारा रचित ‘हल्दीघाटी का युद्ध’ एक सुप्रसिद्ध महाकाव्य है।
प्रश्न 6. भक्तिकाल की निर्गुण प्रेममार्गी शाखा की दो विशेषताएँ लिखिए। [2]
अथवा
प्रगतिवादी कविता की दो विशेषताएँ लिखिए
प्रश्न 7. ‘रोमांचित शरीर का संगीत’का जीवन की लय से क्या सम्बन्ध है ? [2]
अथवा
‘रस का अक्षयपात्र’ से कवि ने रचना कर्म की किन विशेषताओं की
ओर इंगित किया है ?
प्रश्न 8. शुक्ल युग के गद्य की दो विशेषताएँ लिखिए [2]
अथवा
नाटक और एकांकी में दो अन्तर बताइए
___________________________________________________________
1202-B page 3 of 6
प्रश्न 9. ढोलक की आवाज का पूरे गाँव पर क्या असर होता था ? [2]
अथवा
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मत से ‘दासता’ की व्यापक परिभाषा क्या है ?
प्रश्न 10. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ बताते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए- [2]
खून के घूँट पीना पहाड़ टूटना
अथवा
“बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है।” का भाव पल्लवन कीजिए
प्रश्न 11. रेडियो समाचार की संरचना किस शैली में होती है ? स्पष्ट करो। [2]
अथवा
विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रही भारत की चार संस्थाओं के नाम लिखें
प्रश्न 12. शब्द-युग्म के प्रकारों के नाम लिखिए [2]
अथवा
रचना के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के होते हैं ?
प्रश्न 13. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए- [2]
(i) उसके पास केवल मात्र दो सौ रुपये हैं
(ii) पिता का पुत्र में विश्वास है।
अथवा
कोई दो तकनीकी शब्द लिखिए।
प्रश्न 14. स्वयं कविता रच लेने का आत्मविश्वास लेखक के मन में कैसे पैदा हुआ ? [2]
अथवा
परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष टूट जाने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए
प्रश्न 15. संदेह अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए। [2]
अथवा
रूबाइयाँ छंद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए
प्रश्न 16. सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ अथवा गोस्वामी तुलसीदास का काव्यगत परिचय निम्नलिखित [3]
बिन्दुओं के आधार पर लिखिए-
(i) दो रचनाएँ (ii) भावपक्ष-कलापक्ष, (iii) साहित्य में स्थान ।
___________________________________________________________
1202-B page 4 of 6
प्रश्न 17. महादेवी वर्मा अथवा हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय 3 [3]
निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर लिखिए-
(i) दो रचनाएँ (ii) भाषा-शैली (iii) साहित्य में स्थान
प्रश्न 18. संक्षेपण किसे कहते हैं ? इसका क्या अर्थ है ? [3]
अथवा
‘भारतीय संस्कृति’ पर एक लघु अनुच्छेद लिखिए। ।
प्रश्न 19. निम्नलिखित अपठित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- [3]
सावधान मनुष्य ! यदि विज्ञान है तलवार,
तो इसे दो फेंक, तजकर मोह, स्मृति के सार ।
हो चुका है सिद्ध ! है तू शिशु अभी अज्ञान,
फूल काँटों की तुझे, कुछ भी नहीं पहचान।
खेल सकता तू नहीं, ले हाथ में तलवार ।
काट लेगा अंग, तीखी है, बड़ी ये धार ॥
प्रश्न –(1) ‘फूल और काँटों’ से कवि का क्या तात्पर्य है ?
(2) विलोम शब्द बताइए – स्मृति, अज्ञान ।
(3) उपर्युक्त पद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए
अथवा
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज से अलग उसके अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती। परिचित तो बहुत होते हैं, पर मित्र बहुत कम हो पाते हैं, क्योंकि मैत्री एक ऐसा भाव है, जिसमें प्रेम के साथ समर्पण और त्याग की भावना मुख्य होती है। मैत्री में सबसे आवश्यक है परस्पर विश्वास। मित्र एक ऐसा सखा, गुरु तथा माता है जो सबके स्थानों को पूर्ण करता है
प्रश्न – (1) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए ।
(2) मनुष्य कैसा प्राणी है ?
(3) समाज से अलग किसके अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती ?
प्रश्न 20. निम्नलिखित पद्यांश की प्रसंग एवं संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए- [4]
तिरती है समीर-सागर पर
अस्थिर सुख पर दुख की छाया-
जग के दग्ध हृदय पर
निर्दय विप्लव की प्लावित माया-
यह तेरी रण-तरी
___________________________________________________________
1202-B page 5 of 6
भरी आकांक्षाओं से,
घन, भेरी-गर्जन से सजग सुप्त अंकुर
उर में पृथ्वी के, आशाओं से
नवजीवन की, ऊँचा कर सिर,
ताक रहे हैं, ऐ विप्लव के बादल !
अथवा
मैं और, और जग और, कहाँ का नाता, मैं बना-बना कितने जग रोज मिटाता; जग जिस पृथ्वी पर जोड़ा करता वैभव, मैं प्रति पग से उस पृथ्वी को ठुकराता !
प्रश्न 21. निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए- [4]
लेकिन क्या लोकवैभव की यह व्यंग्य-शक्ति उस चूरन वाले अकिंचित्करं मनुष्य के आगे चूर-चूर होकर ही नहीं रह जाती ? चूर-चूर क्यों, कहो पानी-पानी तो वह क्या बल है जो इस तीखे व्यंग्य के आगे ही अजेयं ही नहीं रहता, बल्कि मानो उस व्यंग्य की क्रूरता को ही पिघला देता है ? उस बल को नाम जो दो; पर वह निश्चय उस तल की वस्तु नहीं है जहाँ पर संसारी वैभव फलता-फूलता है। वह कुछ अपर जाति का तत्त्व है। लोग स्पिरिचुअल कहते हैं; आत्मिक,धार्मिक, नैतिक कहते हैं।
अथवा
जहाँ बैठ के यह लेख लिख रहा हूँ उसके आगे-पीछे, दाएँ-बाएँ, शिरीष के अनेक पेड़ हैं। जेठ की जलती धूप में, जबकि धरित्री निर्धूम अग्निकुंड बनी हुई थी, शिरीष नीचे से ऊपर तक फूलों से लद गया था। कम फूल इस प्रकार की गरमी में फूल सकने की हिम्मत करते हैं। कर्णिकार और आरग्वध (अमलतास) की बात मैं भूल नहीं रहा हूँ
‘प्रश्न 22. उत्तर-पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन हेतु सचिव, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म. प्र., भोपाल को
आवेदन-पत्र लिखिए। [4]
अथवा
अपने मित्र को छोटे भाई के जन्म-दिवस पर आमन्त्रित करने के लिए पत्र लिखिए
प्रश्न 23. निम्नलिखित में किसी एक विषय पर संक्षिप्त किन्तु सारगर्भित निबन्ध लिखिए- [4]
(i) स्वावलम्बनं (ii) समय का सदुपयोग
(iii) समाचार-पत्रों की उपयोगिता ।________________________________________________________
सभी विषय के कक्षा 12वी वार्षिक परीक्षा 2024 के पेपर
हिंदी | SET A SET B SET C SET D |
अंग्रेजी | SET A SET B SET C SET D |
संस्कृत | SET A SET B SET C SET D |
गणित | SET A SET B SET C SET D |
रसायन शास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
भौतिक शास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
पशुपालन | SET A SET B SET C SET D |
फसल उत्पादन | SET A SET B SET C SET D |
PCMB | SET A SET B SET C SET D |
जीवविज्ञान | SET A SET B SET C SET D |
इतिहास | SET A SET B SET C SET D |
समाजशास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
भूगोल | SET A SET B SET C SET D |
राजनीति विज्ञान | SET A SET B SET C SET D |
व्यवसाय अध्ययन | SET A SET B SET C SET D |
लेखाशास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
Click here | |
Click here |
विद्यार्थियों आइए जानते हैं वार्षिक परीक्षा परीक्षा 2024 में क्या-क्या लेकर जाना है
- काले और नीले के दो-दो पेन लेकर अवश्य जाना है
- एक ट्रांसपेरेंट पानी की बॉटल लेकर जाना है
- गणित के पेपर में संबंधित सामग्री लेकर अवश्य जाना है
- विद्यालय में परीक्षा के 1 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है
Class 12th SET C Hindi vaarshik paper 2024 Solution PDF link
- Class 12th SET B Hindi vaarshik paper 2024 की PDF Free OF COST आपको प्रोवाइड करा रहा हूं
- PDF डाउनलोड करने के लिए कुछ दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं
- उनको ध्यानपूर्वक पढ़ें तभी आपको Class 12th SET B Hindi vaarshik paper 2024 Solution की PDF link मिलेगी
- क्योंकि आपको फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड करी जा रही है तो कुछ नियम आपको फॉलो करने होंगे
महत्वपूर्ण STEP Class 12th SET C Hindi vaarshik paper 2024 की PDF डाउनलोड करने के लिए
- सबसे पहले यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके सभी प्लेटफार्म पर फॉलो करना होगा
- इसके पश्चात किसी भी एक (एड विज्ञापन) पर एक बार क्लिक करना होगा
- विज्ञापन पर क्लिक करने के पश्चात डाउनलोड (LINK एक्टिवेट) हो जाएगी
- इसके पश्चात 20 से 25 सेकंड का टाइमर चलेगा
- इसके पश्चात डाउनलोड का हरा बटन नजर आयगा उस पर क्लिक कर देना होगा
- इसके पश्चात फाइल डाउनलोड हो जाएगी
NOTE :25 सेकंड के बाद ही आपको हरा कलर का डाउनलोड का बटन दिखेगा
Class 12th SET C Hindi vaarshik paper 2024
तो विद्यार्थियों में उम्मीद कर रहा हूं अभी तक आप सभी को Class 12th SET C Hindi vaarshik paper 2024 तथा पेपर का फुल सोल्यूशन मिल चुका होगा मैंने PDF भी आप सभी को प्रोवाइड कराई है ताकि आप सभी को कोई भी समस्या ना हो लगातार आपके कमेंट आते रहते हैं कि सर हमें PDF भी दिया करो हमें बहुत ज्यादा समस्या होती है फाइनली मैं आप सभी को पीडीएफ भी प्रोवाइड कर दी है अब आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है जिससे कि सभी की हेल्प हो पाएगी और आपको जल्दी से जल्दी मैं पेपर प्रोवाइड कर पाऊंगा आप हमारे सोशल मीडिया लिंक से भी जुड़ सकते हैं सारे लिंक में आपको प्रोवाइड करा दे रहा हूं
HOME PAGE | Click here |
MP BOARD OFFICIAL WEBSITE | Click here |
IMP QUESTION अर्धवार्षिक परीक्षा | Click here |
TELEGRAM | Click here |
YOUTUB | Click here |