class 7th maths ardhvaarshik ka paper 2024 || कक्षा 7वी गणित अर्धवार्षिक परीक्षा असली पेपर 2024 ||

Facebook
WhatsApp
Telegram

प्यारे बच्चों सुबह होने वाला अर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन कक्षा 7वीं गणित का मॉडल क्वेश्चन पेपर वायरल हो रहा है जिसको हम देखने वाले हैं प्रिय विद्यार्थियों में आशा करूंगा आप सभी पढ़ाई में लगता ध्यान देते रहेंगे और इसको भी सॉल्व कर देंगे

Exam Department NameMadhya Pradesh Board of Secondary Education
Examinationअर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन 2024-25
Exam Year2024-25
Type examअर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन
Exam Date17 December
Class7th
Subjectmaths
Post CategoryQuestion paper
official websitempbse.nic.in

class 7th maths ardhvaarshik ka paper 2024 आप सभी देख लीजिए

विषय-गणित

प्रश्न- सही विकल्प चुनकर लिखिए

  • ऋणात्मक संख्याओं और पूर्ण संख्याओं के समूह को कहते हैं-
  • पूर्णांक
  • शून्य
  • प्राकृत संख्याएँ
  • इनमें से कोई नहीं
  • समान हर वाली भिन्नों को कौन-सी भिन्न कहते है?
  • इक्लाई
  • असमान
  • समान
  • इनमें से कोई नहीं।
  • 36, 35, 50, x 60 और 55 का अंकगणितीय माध्य 47 है, तो x होगा

(1)47

(2)46

(3)51

(4)45

  • यदि 3x + 4 = 13 हो, तो 3×4 का मान क्या होगा

(1)9

(2)5

(3) 0

(4)-5

  • एक कोण जिसकी माप 180° हो, कहलाता है
  • अधिक कोण
  • सरल कोण
  • समकोण
  • न्यूनकोण

(2) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (1×5=5)

6(-5)(-8)=(-8)(…….)

7 13×10=…

8 यदि दो संपूरक कोणों का अंतर 44° है, तो कोण ……होगा

9 एक रेखाखंड में अंत बिन्दु होते हैं द्य

10 Apqrs में यदि pq = rs और q = 70°, तो zr……….

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (62=12)

11 ज्ञात कीजिए

  • 15 × (-16). (2) 21× (-32),

12 ज्ञात कीजिए

  • 24 का 1/ 2

(इ) 46 का1/2

13.  किसी समूह में पाँच व्यक्तियों के भार 55, 59, 63, 48 व 61 हैं। उनका माध्य भार ज्ञात करो

14 . A ABC के छः अवयवों (तीन भुजाओं तथा तीन कोणों) के नाम लिखिए?

15 क्या कोई ऐसा त्रिभुज संभव है जिसमें दो कोण है। अधिक कोण हों?

16 किसी समकोण त्रिभुज में सबसे लंबी भुजा कौन-सी होती है?

लघु उत्तरीय प्रश्न (6×3=18)

17 ज्ञात कीजिए

  • (-100) + 5
    • (इ) (-81)÷9

(ब) (-75)÷5

18. ज्ञात कीजिए

क. ¼ का ¼

ख.3/5 का ¼

ग.4/3 का ¼

19 निम्नलिखित आँकड़ों के बहुलक और माध्यक ज्ञात कीजिए- 13, 16, 12, 14, 19, 12, 14, 13, 14

20 वह कौन-सी संख्या है, जिसके एक-तिहाई में 5 जोड़ने पर 8 प्राप्त होता है?

21 एक त्रिभुज के दो कोण 30° तथा 80° हैं। इस त्रिभुज का तीसरा कोण ज्ञात कीजिए

22.PQR एक त्रिभुज है जिसका एक समकोण है। यदि PO = 10 बउ तथा PR = 24 CM तब QR ज्ञात कीजिए ।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (4×5=20)

23 दोपहर 12 बजे तापमान शून्य से 10% ऊपर था। यदि यह आधी रात तक 2°C प्रति घंटे की दर से कम होता है, तो किस समय तापमान शून्य से 8°C नीचे होगा? आधी रात को तापमान क्या होगा ?

24. विज्ञान की एक परीक्षा में, विद्यार्थियों के एक समूह द्वारा (100 में से) प्राप्त किए गए अक 85, 76, 90,85, 39, 48, 56, 95, 81 और 75 हैं। ज्ञात कीजिए

  • विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त सबसे अधिक अंक और सबसे कम अंक,
  • प्राप्त अंकों का परिसर,
  • समूह द्वारा प्राप्त माध्य अंक ।

25. किसी त्रिभुज में एक बाह्य कोण की माप 70° है और उसके अंतः सम्मुख कोणों में से एक की माय 25° है। दूसरे अंतः सम्मुख कोण की माप ज्ञात कीजिए?

26 एक आयत की लंबाई 40 बउ है तथा उसका एक विकर्ण 41 बउ है। इसका परिमाप ज्ञात कीजिए?

Leave a Comment