विद्यार्थियों आज मैं आपको Mp Board class 9th hindi ardhvaarshik paper 2023 देने जा रहा हूं
जैसा कि आप सभी पहले से ही जानते होंगे कि हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न पत्र आपको परीक्षा में देखने के लिए मिलते हैं हमारा प्रयास हमेशा से यह रहता है कि हर विद्यार्थी परीक्षा में टॉप करें मतलब अच्छे अंक प्राप्त करें और आगे बड़े विद्यार्थियों अगर आप STUDY NOTES PJ से पहले जुड़े हुए हैं तो आप सभी को पता होगा कि इसके पहले में आप सभी की कितनी मदद कर चुका हूं अर्धवार्षिक परीक्षा में भी संपूर्ण मदद करने का प्रयास करूंगा बस आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- (1×6=6)
(i) माखनलाल चतुर्वेदी के काव्य का मूल स्वर क्या है ?
(क) राष्ट्रीयता एवं देश प्रेम (ख) प्रकृति चित्रण
(ग) समाज सुधार (घ) धर्म प्रचार
(ii) मेघ आए हैं-
(क) गर्जन करते हुए (ख) बन-ठन के
(ग) चुपके से (घ) झूघते हुए।
(iii) ‘दोहा छंद में कितनी मात्राएँ होती हैं ?
(क) 11 (ख) 12
(ग) 15 (घ) 24
(iv) ‘मैं अब पुस्तकों के भीतर था।’ नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-सा इस वाक्य का अर्थ बताता है ?
(क) लेखक पुस्तक पढ़ने में रम गया था (ख) लेखक पुस्तकों की शैल्फ के भीतर चला गया
(ग) लेखक के चारों ओर पुस्तकें ही थीं (घ) पुस्तक में लेखक का परिचय और चित्र छपा था
(v) उपसर्ग कहाँ प्रयुक्त होते हैं ?
(क) शब्द के पहले (ग) शब्द के मध्य मे
(ख) शब्द के अंत में (घ) कहीं भी जुड़ जाते हैं।
(vi) लेखिका मृदुला गर्ग की नानी के पति क्या थे?
(क) जज (ख) बैरिस्टर
(ग) प्रोफेसर (घ) मैनेजर
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्द चुनकर कीजिए- (1×6=6)
(i) सोने का घड़ा शराब से भरा हो, तो भी …….. ही निंदा करेंगे।
(ii) शृंगार रस का स्थायी भाव ……. है।
(iii) ‘चरण सरोज पखारन लागा’ ……… अलंकार का उदाहरण है
(iv) डाँडे तिब्बत में सबसे ………. की जगहें हैं।
(v) ‘यथाशक्ति’ में …….. समास है।
(vi) उमा ने ………… की परीक्षा पास कर ली थी।
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए (1×6=6)
स्तम्भ ‘अ’ ‘ब’
(i) लहलह पालक (क) रति स्थायी भाव
(ii) श्रृंगार रस (ख) महमह धनिया
(iii) प्रेमचंद (ग) पूर्व प्रधानमंत्री
(iv) चौधरी चरण सिंह (घ) लमही
___________________________________________________________
902-B page 2 of 6
(v) मात्र, ही, भर (ङ) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(vi) इस जल प्रलय में (च) निपात शब्द
प्रश्न 4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए- (1×6=6)
(i) ज्ञानमार्गी भक्ति शाखा के प्रतिनिधि कवि कौन है ?
(ii) बिना पूर्वापर संबंध के स्वयं में पूर्ण होने वाला काव्य क्या कहलाता है ?
(iii) रिपोर्ताज किस भाषा का शब्द है?
(iv) ‘मनोयोग’ का संधि विच्छेद क्या होगा ?
(v) ‘सदाचार’ का विलोम शब्द क्या है ?
(vi) ‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी किस समस्या पर आधारित है ?
प्रश्न 5. सत्य/असत्य छाँटकर लिखिए. – (1×6=6)
(i) प्रगतिवादी कवियों ने अनेक प्रयोग किए हैं।
(ii) दोहा मात्रिक छंद है।
(iii) हीरा और मोती गया के बैल थे।
(iv) ही, मात्र, भर निपात शब्द हैं।
(v) लेखक रेणु जी बाद देखने अकेले ही निकल पड़े थे।
(vi) रामस्वरूप की बेटी का नाम उमा था।
प्रश्न 6. भक्तिकाल की प्रमुख चार विशेषताओं का उल्लेख कीजिए (2)
अथवा
छायावाद के दो कवियों तथा उनकी एक-एक रचना का नाम लिखिए
प्रश्न 7. ब्रजभूमि के प्रति कवि रसखान का प्रेम किन-किन रूपों में अभिव्यक्त हुआ है ? (2)
अथवा
किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है और क्यों
प्रश्न 8. ‘मेघ आए’ कविता में जिन रीति-रिवाजों का मार्मिक चित्रण हुआ है, उनका वर्णन कीजिए (2)
अथवा
कवि का ब्रज के वन, बाग और तालाब निहारने के पीछे क्या कारण है ?
प्रश्न 9. कबीर के काव्य के कलापक्ष पर प्रकाश डालिए (2)
अथवा
सुमित्रानंदन पंत के काव्य के कलापक्ष की दो विशेषताएँ लिखिए।
प्रश्न 10. काव्य की परिभाषा लिखिए तथा उसके भेद बताइए (2)
अथवा
रूपक अलंकार की परिभाषा लिखिए तथा उदाहरण दीजिए
___________________________________________________________
902-B page 3 of 6
प्रश्न 11. वीर रस की परिभाषा लिखते हुए एक उदाहरण दीजिए। (2)
अथवा
उत्प्रेक्षा अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए
प्रश्न 12. उपन्यास किसे कहते हैं ? दो उपन्यासकारों के नाम लिखिए (2)
अथवा
संस्मरण किसे कहते हैं ?
प्रश्न 13. किसान जीवन वाले समाज में पशु और मनुष्य के आपसी संबंधों को कहानी में
किस तरह व्यक्त किया है? (2)
अथवा
लेखक लङ्कोर के मार्ग में अपने साथियों से किस प्रकार पिछड़ गया ?
प्रश्न 14. आपके अनुसार वस्तुओं को खरीदने का आधार वस्तु की गुणवत्ता होनी चाहिए या
उसका विज्ञापन तर्क देकर स्पष्ट करें। (2)
अथवा
‘साँवले सपनों की याद’ शीर्षक की सार्थकता पर टिप्पणी लिखिए ।
प्रश्न 15. राहुल सांकृत्यायन की भाषा-शैली की विशेषताएँ लिखिए।
अथवा
हरिशंकर परसाई की दो गद्य रचनाओं के नाम लिखिए।
प्रश्न 16. उपसर्ग और प्रत्यय में अंतर बताइए। (2)
अथवा
निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए-
घना, सुबोध, सौभाग्य एवं संकल्प ।
प्रश्न 17. खरीद-बिक्री बंद हो चुकने पर भी पान की बिक्री अचानक क्यों बढ़ गई थी ? (2)
अथवा
रीढ़ की हड्डी’ शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए
प्रश्न 18. निम्नलिखित काव्यांश का संदर्भ-प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए- (3)
पखापखी के कारनै,
सब जग रहा भुलान। निरपख होई के हरि भजै,
सौई संत सुजान
__________________________________________________________
902-B page 4 of 6
अथवा
क्या देख न सकती जंजीरों का गहना ?
हथकड़ियाँ क्यों ? यह ब्रिटिश राज का गहना,
कोल्हू पर चर्रक-चूँ जीवन की तान,
गिट्टी पर अँगुलियों के लिखे गान,
मोट खींचता लगा पेट पर जुआ,
खाली करता हूँ ब्रिटिश अकड़ का कुँआ
प्रश्न 19. निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए- (3)
लोग पक्षियों को आदमी की नज़र से देखना चाहते हैं। यह उनकी भूल है, ठीक उसी तरह, जेसे जंगलों और पहाड़ों, झरनों और आबशारों को वो प्रकृति की नज़र से नहीं, आदमी की नज़र से देखने को उत्सुक रहते हैं। भला कोई आदमी अपने कानों से पक्षियों की आवाज का मधुर संगीत सुनकर अपने भीतर रोमांच का सोता फूटता महसूस कर सकता है ?
तुम मुझ पर या हम सभी पर हँस रहे हो, उन पर जो अँगुली छिपाए और तलुआ घिसाए चल रहे हैं, उन पर जो टीले को बटकाकर बाजू से निकल रहे हैं। तुम कह रहे हो मैंने तो ठोकर मार-मारकर जूता फाड़ लिया, अँगुली बाहर निकल आई, पर पाँव बच रहा और मैं चलता रहा, मगर तुम अँगुली को ढाँकने की चिन्ता में तलुवे का नाश कर रहे हो। तुम चलोगे कैसे ?
प्रश्न 20. विद्यालय के खेल के मैदान में एक बैग मिला है जिसमें पुस्तकें तथा कुछ रुपये हैं
उसके खोने का विज्ञापन लिखिए। (4)
अथवा
‘स्वच्छ भारत अभियान’ विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए।
प्रश्न 21. निम्नलिखित अपठित गद्यांश/काव्यांश को पढ़कर नीचे लिखें प्रश्नों के उत्तर लिखिए- (4)
“जब धर्म और जाति के आधार पर राष्ट्र से अलग होने के प्रयास होते हैं, तभी राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा बढ़ जाता है। प्रत्येक स्वतन्त्र राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय एकता की भावना आवश्यक होती है। इसके लिये राष्ट्रवासियों में स्नेह, सहिष्णुता, सहयोग तथा उदारता की भावना होनी चाहिए। राष्ट्रीय एकता के आदर्श को व्यवहार में लाना ही राष्ट्र के प्रति हमारा कर्त्तव्य है।”
___________________________________________________________
902-B page 5 of 6
प्रश्न – (1) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
(2) राष्ट्र के लिए हमारा क्या कर्त्तव्य है ?
(3) राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा कब बढ़ जाता है ?
(4) राष्ट्रवासियों में किस प्रकार की भावना होनी चाहिए ?
अथवा
नर हो, न निराश करो मन को, कुछ काम करो, कुछ काम करो। जग में रहकर कुछ नाम करो ॥ यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो। समझो जिससे यह व्यर्थ न हो । कुछ तो उपयुक्त करो तन को। नर हो न निराश करो मन को ।
प्रश्न –(1) मनुष्य को क्या करना चाहिए?
(2) उपर्युक्त काव्यांश का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए।
(3) उपर्युक्त काव्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए
प्रश्न 22. अपने छोटे भाई को उसके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई पत्र लिखिए। (4)
अथवा
अपने बड़े भाई के शुभ विवाह के अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय को अवकाश
हेतु प्रार्थना-पत्र लिखिए
प्रश्न 23. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबन्ध लिखिए- (4)
(i) मेरा प्रिय त्यौहार: दीपावली, (ii) वृक्षारोपण,
(iii) विद्यार्थी और अनुशासन, (iv) कम्प्यूटर की उपयोगिता,
___________________________________________________________
902-B page 6 of 6
BOARD TYPE | MP BOARD |
EXAM TYPE | अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 |
SUBJECT | HINDI |
EXAM DATE | हिंदी |
CLASS | 7 दिसंबर 2023 |
PAPER TYPE | VIRAL PAPER |
विद्यार्थियों अब आपको Mp Board class 9th hindi ardhvaarshik paper 2023 का सॉल्यूशन करने की भी जरूरत नहीं है
जी हां विद्यार्थियों आप सभी ने सही सुना आप सभी के लिए मैं संपूर्ण पेपर का हल करने वाला हूं यही नहींऔर सुनिए Mp Board class 9th hindi ardhvaarshik paper 2023 की संपूर्ण पीडीएफ PDF भी देने जा रहा हूं हमेशा की तरह आपको प्यार दिखाना है चैनल को सब्सक्राइब करना है इस पोस्ट को शेयर करना है
विद्यार्थियों तो देखा आप सभी ने Mp Board class 9th hindi ardhvaarshik paper 2023 की VIRALफोटो को
जी हां विद्यार्थियों परीक्षा से कुछ ही समय पहले Mp Board class 9th hindi ardhvaarshik paper 2023 की यह फोटोस वायरल हो रही हैं जो मैंने आपको अभी दिखाई हैं आप सभी की मदद करने के लिए ही मैंने आपको SOLUTIN प्रोवाइड कराया है
Mp Board class 9th hindi ardhvaarshik paper 2023 Full Solution
प्रश्न क्रमांक 1 के उत्तर( सही विकल्प)
1.(घ) एक
2.(घ)गधा उत्साह
3.(क)
4.(ख)
5.(ख)
6.(क)
प्रश्न क्रमांक 2 के उत्तर( रिक्त स्थान)
1. रति
2.महाकाव्य
3.संपूर्ण
4.उपसर्ग
5.छायावाद
6.सज्जन
प्रश्न क्रमांक 3 के उत्तर ( सत्य/असत्य)
1.असत्य
2.सत्य
3.सत्य
4.असत्य
5.सत्य
6.असत्य
प्रश्न क्रमांक 4 के उत्तर ( सही जोड़ियां)
1-च
2-क
3-ख
4-च
5-घ
6-ड
प्रश्न क्रमांक 5 के उत्तर( एक शब्द में उत्तर)
1. जाकिर हुसैन
2.दुराचार
3.अधिक दिखावा
4.अलंकार
5.1950 में
6.हथकड़ियां
प्रश्न क्रमांक 6 का उत्तर
उत्तर- कवि का नाम
(1) भवानीप्रसाद मिश्र- सन्नाटा’, ‘गीतफरोस’।
(2) कुँवर नारायण- चक्रव्यूह’, ‘आमने-सामने’।
(अथवा उत्तर)
उत्तर- नई कविता की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-
(1) लघुमानववाद की प्रतिष्ठा
(2) प्रयोगों में नवीनता
(3) क्षणवाद को महत्व-जीवन के प्रत्येक क्षण के महत्व को माना है।
(4) अनुभूतियों का वास्तविक चित्रण
प्रश्न क्रमांक 7 का उत्तर
कवि रचना
(1) जयशंकर प्रसाद- ‘कामायनी’, ‘आँसू’
(2) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला – अनामिका’परिमल
(अथवा उत्तर)
उत्तर- प्रगतिवादी काव्य की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-
(1) शोषितों सेसहानुभूति
(2) आर्थिक व सामाजिक समानता पर बल
(3) नारी शोषण मुक्ति की आवाज
(4) ईश्वर के प्रति अनास्था
(5) सामाजिक यथार्थ का चित्रण
प्रश्न क्रमांक 8 का उत्तर
भक्तिकाल की प्रमुख विशेषताएं निम्न प्रकार हैं-
(1) भक्ति भावना की प्रधानता (2) किसी भी राजा के दरबार में आश्रय प्राप्त न करना। (3) काव्य जन का उद्देश्य केवल स्वान्तः सुखाय हो था
(अथवा उत्तर)
भक्तिकाल में भक्ति के दो रूप मिलते है
(1) निगु॔ण भक्ति
(2)सगुण भक्ति
प्रश्न क्रमांक 9 का उत्तर
उत्तर- भक्तिकाल में कबीर, तुलसी, सूरदास, मीराबाई आदि महान विभूतियों का आविर्भाव हुआ। इनकी अमृतवाणी से जन-सामान्य को अभूतपूर्व शान्ति तथा सुख का अनुभव हुआ। इस काल का साहित्य अनुपम एवं आदर्श है। जिस युग में कबीर, जायसी, तुलसी, सूर जैसे प्रसिद्ध कवियों और महात्माओं को अमृतवाणी उनके अन्तःकरण से निकलकर देश के कौने-कौने में फैली थी, उसे साहित्य के इतिहास में भक्ति काल कहते हैं। वह युग वास्तव में स्वर्ण युग के साहित्य से पूर्ण था
(अथवा उत्तर)
उत्तर- निर्गुण भक्ति काव्य की प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार है-
(1) निराकार ब्रह्म में विश्वास
(2) गुरु का विशेष महत्व,
(3) माया से सावधान रहने का सन्देश
(4) विरह भाव की प्रधानता
(5) अज्ञात स के प्रति रहस्यवादी दृष्टिकोण।
प्रश्न क्रमांक 10 का उत्तर
उत्तर- (1) कृष्ण को ईश्वर का अवतार माना गया।
(2) उनकी पूजा पर विशेष बल दिया गया
(3) कृष्ण के लोकरंजक स्वरूप का चिन्तन व वर्णन किया जाना।
(4) सखाभाव की भक्ति की अवधारणा
(5) ज्ञान से बढ़कर प्रेम को अधिक महत्व दिया जाना
(6) मुक्तक शैली के गेय पदों की रचना
(7) प्राय कृष्णभक्ति काव्य की रचना ब्रजभाषा में तथा कृष्ण की बाल लीलाओं के वर्णन की प्रधानता
(अथवा उत्तर)
उत्तर- रामभक्ति शाखा की प्रमुख विशेषताएँ निम्न प्रकार है-
(1) रामभक्ति शाखा के कवियों के इष्टदेव मर्यादा पुरुषोत्तम राम हैं
(2) इनकी भक्ति दास्य भाव की है
(3) इस शाखा के काव्य में राम के लोक रक्षक रूप का चित्रण हुआ है
(4) रामभक्त कवियों ने समन्वय पर जोर देकर लोकमंगल का विधान करने का प्रयत्न किया है
प्रश्न क्रमांक 11 का उत्तर
उत्तर- मनुष्य ईश्वर को देवालय, मस्जिद, काबा, कैलाश, योग- वैराग्य एवं विभिन्न प्रकार की धार्मिक पद्धतियों में ढूढ़ता फिरता है।
(अथवा उत्तर)
उत्तर- गहने शृंगार, साज-सज्जा के लिए पहने जाते हैं। इनसे पहनने वाले की शोभा बढ़ती है। स्वतन्त्रता सेनानियों की साज-सज्जा एवं शोभा हथकड़ियों से बढ़ती है। देश की आजादी के लिए हथकड़ियाँ पहनना गौरव की बात होती है। इसीलिए हथकड़ियों को गहना कहा गया है
प्रश्न क्रमांक 12 का उत्तर
उत्तर- महाकाव्य विस्तृत होता है। इसमें प्रकृति का विशद् चित्रण होता है। जीवन के समग्र रूप का उल्लेख होता है तथा पात्रों की संख्या अधिक होती है। हिंदी के दो महाकाव्य निम्नलिखित हैं-
(1)’ रामचरितमानस’ (तुलसीदास),
(2)’ कामायनी’ (जयशंकर प्रसाद)।
(अथवा उत्तर)
उत्तर – परिभाषा – घृणित वस्तुओं के देखने या श्रवण करने से वीभत्स रस की व्यंजना होती है। इसका स्थायी भाव जुगुप्सा (घृणा) है।
उदाहरण – “सिर पर बैठो काग, आँख दाऊ खात निकारत।
खींचत जीभहि स्यार अतिहि आनन्द उर धारत ॥ गिद्ध जाँघ कह खोदि खोदि के माँ उपारत।
स्वान आँगुरिन काटि काटि के खात विदारत ॥
प्रश्न क्रमांक 13 का उत्तर
उत्तर- किसी महापुरुष या प्रसिद्ध व्यक्ति के जीवन की घटनाओं, उनके कार्य-कलापों आदि का आत्मीयता के साथ वर्णन जिस गद्य विधा में किया जाता है, उसे जीवनी कहते हैं।
(अथवा उत्तर)
उत्तर- जीवनी और आत्मकथा में अन्तर इस प्रकार है- (1) जीवनी में लेखक किसी अन्य के जीवनवृत्त को प्रस्तुत करता है जबकि आत्मकथा में लेखक स्वयं के जीवनवृत्त को प्रस्तुत करता है। (2) जीवनी प्रायः महापुरुषों की लिखी जाती हैं जबकि आत्मकथा कोई भी लिख सकता है।
प्रश्न क्रमांक 14 का उत्तर
शैली-महादेवी वर्मा की शैली के प्रमुख रूप इस प्रकार हैं-
(1) भावात्मक शैली महादेवी जी भाव प्रधान स्थलों पर इस शैली का प्रयोग करती हैं।
(2) वर्णनात्मक शैली- किसी घटना, व्यक्ति, वस्तु या स्थिति के वर्णन में यह शैली अपनाई जाती है। (3) विचारात्मक शैली आलोचना या विचार प्रधान विषयों का प्रतिपादन इस शैली में किया गया है। (4) विवेचनात्मक शैली- किसी विषय के विवेचन में यह शैली प्रयोग की गई है।
(5) चित्रात्मक शैली- महादेवी जी ने अपने संस्मरणों तथा रेखाचित्रों में इस शैली का प्रयोग किया है। इसके अतिरिक्त व्याख्यात्मक, संस्मरणात्मक, व्यंग्यात्मक आदि शैली रूप आपकी रचनाओं में देखे जा सकते हैं।
• साहित्य में स्थान- महादेवी वर्मा ने हिंदी गद्य के विकास के लिए अपनी अप्रतिम सेवाएँ दी हैं।
(अथवा उत्तर)
रचनाएँ:-नमक का दारोगा, शतरंज के खिलाड़ी, पूस की रात, गोदान, सेवासदन, निर्मला, गवन, कर्मभूमि,
प्रश्न क्रमांक 15 का उत्तर
उत्तर–(1) लोकोक्ति स्वयं में एक वाक्य होती है, जबकि मुहावरा वाक्य का अंश होता है।
(2) लोकोक्ति पूरा विचार प्रकट करती है जबकि मुहावरे का अर्थ वाक्य में प्रयोग होने पर व्यक्त होता है।
(अथवा उत्तर)
उत्तर- अमृत-सुधा, मधु, अमिय ।
दिन- दिवस, वासर, वार ।
चाँदनी – कौमुदी, ज्योत्सना, चन्द्रिका ।
सरस्वती – भारती, शारदा, वीणापाणि ।
प्रश्न क्रमांक 16 का उत्तर
उत्तर- कहानी एक कलात्मक छोटी रचना है। यह किसी घटना, भाव, संवेदना आदि की मार्मिक व्यंजना करती है। इसका आरम्भ और अन्त बहुत कलात्मक तथा प्रभावपूर्ण होता है। घटनाएँ परस्पर सम्बद्ध होती हैं। हर घटना लक्ष्य की ओर उन्मुख होती है। लक्ष्य पर पहुँचकर कहानी अपना विशिष्ट प्रभाव छोड़ती हुई समाप्त हो जाती है।
दो प्रसिद्ध कहानीकार एवं उनकी रचनाएँ हैं (1) मुंशी प्रेमचंद (‘कफन’), (2) जयशंकर प्रसाद (‘आकाशदीप’)।
(अथवा उत्तर)
उत्तर- रेखाचित्र में शब्दों की कलात्मक रेखाओं द्वारा किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना के बाह्य और आन्तरिक स्वरूप का शब्दचित्र अंकित किया जाता है।
प्रश्न क्रमांक 17 का उत्तर
उत्तर- आश्रय के मन में उठने वाले अस्थिर मनोविकारों को संचारी भाव कहते हैं। इनका अस्तित्व पानी के बुलबुलों के समान होता है संचारी भावों की संख्या 33 निर्धारित की गई है।
(अथवा उत्तर)
उत्तर- परिभाषा- किसी विपरीत दशा को स्वयं के अनुकूल बनाने के निमित्त हृदय में उत्पन्न उत्साह को ही वीर रस कहा जाता है। या उत्साह की दशा में वीर रस होता है। इसका स्थायी भाव उत्साह है।
उदाहरण- (1) “चढ़ चेतक पर तलवार उठा करता था भूतल पानी को। राणा प्रताप सिर काट-काट करता था सफल जवानी को ।”
(2) “बुन्देले हरबोलों के मुख हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी॥”
प्रश्न क्रमांक 18 का उत्तर
संदर्भ– प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्यपुस्तक के ‘ ग्रामश्री’ पाठ से लिया गया है। इसके कवि सुमित्रानंदन पंत हैं।
प्रसंग–यहाँ पर उतरतों सर्दी की रात्रि में सुशोभित गाँव का चित्रण किया गया है।
भावार्थ-हरियाली से मुस्कराते सर्दी-गर्मी के आनन्द में अलसाकर ग्रामीण नींद में डूबे हुए हैं। आशय यह है कि उतरती सर्दी की रात्रि में ग्रामीण नींद का आनन्द ले रहे हैं। ओस की बूँदों से भीगी हुई अन्धकारमयी रात में ये ग्रामीण नक्षत्रलोक के स्वप्नों में खोए हुए हैं। अर्थात् ग्रामवासी गहरी नींद में स्वप्नलोक में विचरण कर रहे हैं। पन्ने के खुले डिब्बे जैसे खुले हुए इस गाँव पर नीले आकाश का ढक्कन रखा है। पाले के आखिरी दिनों में ओस की बूँदों से तर होकर यह शान्त ग्राम प्रत्येक आदमी के मन को मोहित कर रहा है।
काव्य सौन्दर्य (1) अंधियारी रात में निद्रालीन गाँव की प्रकृति का सुन्दर वर्णन हुआ है। (2) साहित्यिक भाषा, उपमा, रूपक अलंकार तथा प्राकृतिक छटा का सौन्दर्य दर्शनीय है।
प्रश्न क्रमांक 19 का उत्तर
संदर्भ- यह गद्यांश ‘दो बैलों की कथा’ पाठ से लिया गया है। इसके लेखक प्रेमचंद हैं।
प्रसंग- यहाँ पर होरा मोती के मन की बात प्रकट की गई है।
व्याख्या हीरामोती में इतनी स्वामिभक्ति थी कि उन्हें उसके पास से दूसरी जगह जाना अखर रहा था। यदि परमात्मा ने उनको अपनी बात कह पाने की शक्ति दी होती तो वे झूरी से पूछते कि हम गरीबों को घर से निकालना उचित नहीं है। हम तुम्हारे सेवक रहे हैं। हमने तुम्हारी सेवा चाकरी में किसी तरह की कमी नहीं की है और तुम इतने से भी सन्तुष्ट नहीं थे तो हमसे और अधिक काम ले लिया करते। हम तो तुम्हारे प्रति समर्पित थे। तुम्हारी सेवा में हमें मर जाना भी स्वीकार था। हमने तुम्हारे द्वारा दिए दाने चारे को बिना किसी शिकायत के पेटभर खाया। जो कुछ भी दाना चारा तुमने हमको दिया, वह हमने चुपचाप खा लिया। इतने पर भी तुम प्रेम हमको इस दुष्ट व्यक्ति के हाथों क्यों बेच रहे हो। तुम्हारा इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है।
विशेष- (1) हीरा मोती ने पूरी मेहनत से मालिक का काम किया था इसलिए उनके मन में उनके निकाले जाने पर इस तरह के भाव आना स्वाभाविक है। (2) विषय के अनुरूप भाषा शैली का प्रयोग किया गया है।
प्रश्न क्रमांक 20 का उत्तर
खोया-पाया
मुझे विद्यालय के खेल के मैदान में एक स्कूल बैग मिला है जिसमे कक्षा 9 की पुस्तकें रखी हैं। साथ ही एक पर्स में कुछ रुपए भी रखे हैं। जिसका हो, वह प्रमाण देकर प्रधानाचार्य कार्यालय से प्राप्त कर ले।
दिनांक 22.11.20 क्रीडा प्रभारी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवपुरी
(अथवा उत्तर)
स्वच्छ भारत अभियान
महात्मा गाँधी ने स्वच्छ भारत का जो स्वप्न देखा था उसे साकार करने के लिए ‘स्वच्छ भारत अभियान का प्रारम्भ सन् 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। सभी को पता है स्वच्छता से मनुष्य का तन, मन तथा परिवेश सभी शोभायमान होते हैं। गन्दगी जहाँ भी, जिस रूप में होती है, वह विकार ही पैदा करती है। भारत में गाँवों से लेकर नगरों, महानगरों तक में गन्दगी का जो विनाशकारी रूप रहा है उसे समाप्त करने में स्वच्छता अभियान कारगर हो रहा है। गाँवों तथा शहरों में निम्न वर्ग खुले में शौच करते थे। अब शौचालयों के निर्माण हो गए हैं। जो माँ-बहिनें खुले में शौच जाती थीं अब वे चर के शौचालय का प्रयोग कर रही हैं। नालियों, सड़कों तथा नालों को नियमित रूप से साफ किया जा रहा है। यह अभियान जन जन तक पहुँच गया है इसलिए स्वच्छता के प्रति सभी सजग हो गए हैं।
प्रश्न क्रमांक 21का उत्तर
उत्तर- (1) शीर्षक- ‘ईर्ष्या’।
(2) ईर्ष्यालु व्यक्ति अपनी तुलना दूसरे व्यक्तियों से करता है।
3) ईर्ष्यालु व्यक्ति उन वस्तुओं के अभाव से दुःख उठाता है जो दूसरों के पास मौजूद हैं।
(4) दाह -जलाना, अग्नि लाचार -निरुपाय, मजबूर।
(2) “जब धर्म और जाति के आधार पर राष्ट्र से अलग होने के प्रयास होते हैं, तभी राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा बढ़ जाता है। प्रत्येक स्वतन्त्र राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय एकता की भावना आवश्यक होती है। इसके लिये राष्ट्रवासियों में स्नेह, सहिष्णुता, सहयोग तथा उदारता की भावना होनी चाहिए। राष्ट्रीय एकता के आदर्श
को व्यवहार में लाना ही राष्ट्र के प्रति हमारा कर्त्तव्य है।
प्रश्न क्रमांक 22का उत्तर
23, शान्ति कुंज, गांधी मार्ग, इन्दौर
प्रिय मित्र पल्लव
सप्रेम हृदय स्पर्श
दिनांक 16.11.20.
आज प्रात:काल ‘दैनिक जागरण’ समाचार-पत्र में तुम्हारा अनुक्रमांक देखा, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तुम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हो। मैं स्वयं को अति भाग्यशाली समझता हूँ कि मैंने तुम जैसे योग्य, चतुर, बुद्धिमान मित्र को प्राप्त किया है। इस सन्दर्भ में मैं तुम्हें अपनी हार्दिक बधाइयाँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि तुम अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करोगे और अपने जीवन में सफलताओं के शिखर की प्राप्त करोगे ।अपने माता-पिता को मेरी और से चरण स्पर्श कहना।
तुम्हारा मित्र
कपिल
(अथवा उत्तर)
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
सागर (म. प्र. )
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 9’अ’ का विद्यार्थी है। मेरे पिताजी राजकीय सेवा में हैं। वे हम सभी घर के सदस्यों का पालन-पोषण बड़ी कठिनाई से कर पाते हैं। मेरा पिछला पढ़ाई का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। इस कारण मुझे पिछले वर्षों में भी शुल्क में मुक्ति मिलती रही है। आपसे प्रार्थना है कि मुझे इस वर्ष भी शुल्क में मुक्ति देकर मुझ पर बड़ी कृपा करेंगे। मैं आपसे वायदा करता है कि इस वर्ष भी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का प्रयास करूँगा।
अन्त में, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुझे फीस में पूरी-पूरी छूट देकर बड़ी कृपा करेंगे। मैं आजीवन
आपका ऋणी रहूँगा।
दिनांक : 19.7.20….
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मोहन चन्द्र
कक्षा 9 अ
प्रश्न क्रमांक 23का उत्तर
सभी विषय के कक्षा 9वीअर्धवार्षिक परीक्षा के पेपर
HINDI | Click here |
ENGLISH | Click here |
SANSKRIT | Click here |
MATH | Click here |
SOCIAL SCIENCE | Click here |
SCIENCE | Click here |
विद्यार्थियों आइए जानते हैं अर्धवार्षिक परीक्षा परीक्षा 2023 में क्या-क्या लेकर जाना है
- काले और नीले के दो-दो पेन लेकर अवश्य जाना है
- एक ट्रांसपेरेंट पानी की बॉटल लेकर जाना है
- गणित के पेपर में संबंधित सामग्री लेकर अवश्य जाना है
- विद्यालय में परीक्षा के 1 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है
Mp Board class 9th hindi ardhvaarshik paper 2023 Solution PDF link
Mp Board class 9th hindi ardhvaarshik paper 2023 की PDF Free OF COST आपको प्रोवाइड करा रहा हूं
PDF डाउनलोड करने के लिए कुछ दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं
उनको ध्यानपूर्वक पढ़ें तभी आपको Mp Board class 9th hindi ardhvaarshik paper 2023 Solution की PDF link मिलेगी
क्योंकि आपको फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड करी जा रही है तो कुछ नियम आपको फॉलो करने होंगे
महत्वपूर्ण STEP Mp Board class 9th hindi ardhvaarshik paper 2023 की PDF डाउनलोड करने के लिए
- सबसे पहले यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके सभी प्लेटफार्म पर फॉलो करना होगा
- इसके पश्चात किसी भी एक (एड विज्ञापन) पर एक बार क्लिक करना होगा
- विज्ञापन पर क्लिक करने के पश्चात डाउनलोड (LINK एक्टिवेट) हो जाएगी
- इसके पश्चात 20 से 25 सेकंड का टाइमर चलेगा
- इसके पश्चात डाउनलोड का हरा बटन नजर आयगा उस पर क्लिक कर देना होगा
- इसके पश्चात फाइल डाउनलोड हो जाएगी
NOTE :25 सेकंड के बाद ही आपको हरा कलर का डाउनलोड का बटन दिखेगा
तो विद्यार्थियों में उम्मीद कर रहा हूं अभी तक आप सभी को Mp Board class 9th hindi ardhvaarshik paper 2023 तथा पेपर का फुल सोल्यूशन मिल चुका होगा मैंने PDF भी आप सभी को प्रोवाइड कराई है ताकि आप सभी को कोई भी समस्या ना हो लगातार आपके कमेंट आते रहते हैं कि सर हमें PDF भी दिया करो हमें बहुत ज्यादा समस्या होती है फाइनली मैं आप सभी को पीडीएफ भी प्रोवाइड कर दी है अब आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है जिससे कि सभी की हेल्प हो पाएगी और आपको जल्दी से जल्दी मैं पेपर प्रोवाइड कर पाऊंगा आप हमारे सोशल मीडिया लिंक से भी जुड़ सकते हैं सारे लिंक में आपको प्रोवाइड करा दे रहा हूं
HOME PAGE | Click here |
MP BOARD OFFICIAL WEBSITE | Click here |
IMP QUESTION अर्धवार्षिक परीक्षा | Click here |
TELEGRAM | Click here |
YOUTUB | Click here |
MP BOARD अर्धवार्षिक परीक्षा कब से स्टार्ट हो रही है ?
मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 6 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है
STUDY NOTES PJ के संचालक कौन है ?
STUDY NOTES PJ यूट्यूब चैनल तथा सभी सोशलमीडियाके प्रभारी MR PRIYANSH JAIN है जो सभी सोशल अकाउंट को संचालित करते हैंतथा महत्वपूर्ण कंटेंट प्रोवाइड करते हैं
निर्गुण भक्ति भाव की प्रमुख विशेषताएं लिखिए
(1) निराकार ब्रह्म में विश्वास
(2) गुरु का विशेष महत्व,
(3) माया से सावधान रहने का सन्देश
(4) विरह भाव की प्रधानता
(5) अज्ञात स के प्रति रहस्यवादी दृष्टिकोण।