नमस्कार विद्यार्थियों जैसा की Class 9th science varshik Paper 2025 कक्षा 9वी विज्ञान वार्षिक पेपर 2025 लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश बोर्ड भोपाल द्वारा वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2025 के तहत दिनांक 17 फरवरी दिन सोमवार को कक्षा 9वी विज्ञान विषय का पेपर लिया जा रहा है प्रिय विद्यार्थियों आप सभी लगातार डिमांड करते रहते हैं पेपर किस प्रकार देखने के लिए मिलेगा आप सभी की डिमांड को देखते हुए कक्षा 9वी विज्ञान वार्षिक पेपर 2025 के लिए नमूना प्रश्न लेकर आ चुके हैं नमूना प्रश्न पत्र को देखकर आप सभी तैयारी कर सकते हैं वार्षिक परीक्षा के लिए बोर्ड पैटर्न पर आधारित यह नमूना प्रश्न पत्र आप सभी की तैयारी को और निश्चित ही आगे बढ़ाएगी और व्यवस्थित तरीके से बोर्ड पैटर्न पर आधारित तैयारी कैसे करनी है यह दिशा दिखाएगा
प्रिय विद्यार्थियों कक्षा 9वी विज्ञान वार्षिक पेपर 2025 के लिए नमूना प्रश्न पत्र के कुछ विशेष सैंपल
Class | 9th |
Subject | विज्ञान |
Board | लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश बोर्ड भोपाल |
परीक्षा का प्रकार | वार्षिक परीक्षा 2025 |
प्रश्न पत्र का प्रकार | नमूना प्रश्न पत्र |
प्रश्न 8. रदरफोर्ड द्वारा प्रस्तुत परमाणु के नाभिकीय मॉडल की व्याख्या कीजिए [2]
Explain the nuclear model of atom presented by Rutherford.
अथवा / OR
समस्थानिकों के उपयोग लिखिए ।
Write the uses of isotopes.
प्रश्न 9. परमाणु संख्या की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए [2]
Explain atomic number with example
अथवा / OR
द्रव्यमान संख्या की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए
Explain mass number with example
प्रश्न 10. पौधों में सरल ऊतक जटिल ऊतकों से किस प्रकार भिन्न होते हैं [2]
How are simple tissues different from complex tissues in plants?
अथवा / OR
पैरेनकाइमा ऊतक किस क्षेत्र में स्थित होते हैं ?
In which region are the parenchyma tissues located?
प्रश्न 11. निम्नलिखित ऊतकों के नाम लिखिए- [2]
(i) ऊतक जो पौधों में भोजन का संवहन करता है।
(ii) ऊतक जो हमारे शरीर में वसा का संचय करता है
Write the names of the following tissues
(i) Tissue that conducts food in plants.
(ii) Tissue that stores fat in our body
अथवा / OR
निम्नलिखित ऊतकों के नाम लिखिए-
(i) तरल आधात्री सहित संयोजी ऊतक,
(ii) मस्तिष्क में स्थित ऊतक
953 [200-08-A A] Page 7 of 10
प्रश्न 12.मंदन को परिभाषित कीजिए। इसका मात्रक भी लिखिए [2]
Define retardation. also write its unit
अथवा / OR
एकसमान गति से क्या समझते हो ? उदाहरण दीजिए
What do you mean by uniform speed? give example
प्रश्न 13. जब कोई गतिशील बस अचानक रुकती है, तो आप आगे की ओर झुक जाते हैं। क्यों
When a moving bus stops suddenly, you lean forward. Let’s go Why ?
अथवा / OR
बल का S.I. मात्रक क्या है ? समझाइए
Force’s S.I. What is unit? explain
प्रश्न 14. न्यूटन के गति का तृतीय नियम लिखिए [2]
Write Newton’s third law of motion.
अथवा / OR
बस की छत पर रखे सामान को रस्सी से क्यों बाँधा जाता है
Why is the luggage kept on the roof of the bus tied with a rope?
प्रश्न 15. द्रव्यमान एवं भार में कोई दो अन्तर लिखिए [2]
Write any two differences between mass and weight
अथवा / OR
गुरुत्वीय त्वरण एवं गुरुत्वीय नियतांक में कोई दो अन्तर लिखिए
Write any two differences between gravitational acceleration
and gravitational constant.
प्रश्न 16. क्या कारण है कि कॉर्क पानी में तैरता है जबकि कील डूब जाती है [2]
Why is a cork floats in water while a nail sinks?
अथवा / OR
क्या कारण है कि पतले पट्टे की सहायता से स्कूल बैग को उठाना कठिन होता है ?
Why is it difficult to lift a school bag with the help of a thin strap?
953 [200-08-A] Page 8 of 10
क्या कारण है कि पतले पट्टे की सहायता से स्कूल बैग को उठाना कठिन होता है ?
Why is it difficult to lift a school bag with the help of a thin strap?
प्रश्न 17. लाइसोसोम के कार्य लिखिए। [3]
Write the functions of lysosome.
अथवा / OR
गॉल्जीकाय (गॉल्जी उपकरण) के कार्य लिखिए
Write the functions of Golgi body (Golgi apparatus)
प्रश्न 18. कार्य क्या है ? कार्य के प्रकार उदाहरण सहित लिखिए [3]
What is work? write the types of work with examples
अथवा
गतिज ऊर्जा के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए
find the expression for kinetic energy
प्रश्न 19. कंपोस्ट क्या है इसके दो उपयोग लिखिए – [3]
Write two uses of what is compost?
अथवा / OR
फसल चक्र किसे कहते हैं
what is crop circle
प्रश्न 20 . द्रव्य मान संरक्षण का नियम उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए [4]
Explain the law of conservation of mass with example
अथवा / OR
निम्नलिखित के सूत्र लिखिए-
(a) सोडियम ऑक्साइड, (b) एल्यूमीनियम ऑक्साइड
(c) सोडियम सल्फाइड, (d) कैल्शियम कार्बोनेट
Write the formulas of the following-
(a) sodium oxide, (b) aluminum oxide
(c) sodium sulfide, (d) calcium carbonate
953 [200-08-A] Page 9 of 10
प्रश्न 21.विरामावस्था में राहुल अपनी साइकिल को चलाना शुरू करता है और 30 s में 6
का वेग प्राप्त करता है। वह इस प्रकार ब्रेक लगाता है कि साइकिल का वेग अगले 5 s में
कम होकर 4 हो जाता है। दोनों स्थितियों में साइकिल के त्वरण की गणना
कीजिए [4]
Rahul starts riding his cycle from rest and attains a velocity of 6
in 30 s. He applies the brakes in such a way that the velocity of the
cycle decreases to 4 in the next 5 s. Calculate the acceleration
of the cycle in both the cases.
अथवा / OR
अब्दुल गाड़ी से स्कूल जाने के क्रम में चाल को पाता है। उसी रास्ते से लौटते समय वहाँ भीड़ कम है और औसत चाल है अब्दुल की इस पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल क्या है
Abdul finds the speed of the car to be in order to go to school. While returning by the same route there is less crowd and the average speed is ) What is the average speed of Abdul for the whole journey
प्रश्न 22.ध्वनि की प्रबलता से क्या अभिप्राय है? यह किन कारकों पर निर्भर करती है| [4]
What is meant by loudness of sound? On what factors does it depend?
अथवा / OR
एक ध्वनि तरंग 339 की चाल से चलती है। यदि इसकी तरंगदैघ्य 1.5 cm हो,
तो तरंग की आवृत्ति कितनी होगी? क्या ये श्रव्य होंगी?
A sound wave travels with a speed of 339 If its wavelength is 1.5 cm,Then what will be the frequency of the wave? Will it be audible?
953 [200-08-A] Page 10 of 10
प्रिय विद्यार्थियों में उम्मीद कर रहा हूं कक्षा 9वी विज्ञान वार्षिक पेपर 2025 का नमूना प्रश्न पत्र आप सभी देख चुके होंगे अब आप सभी की लगातार डिमांड आती है कि कर संपूर्ण प्रश्न पत्र का सॉल्यूशन प्रोवाइड कर दें तो चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे आपके संपूर्ण प्रश्न पत्र का सॉल्यूशन डाउनलोड करना है
कक्षा 9वी विज्ञान वार्षिक पेपर 2025 का नमूना प्रश्न पत्र के फुल सॉल्यूशन की PDF फाइल नीचे दी गई है 20 सेकेंड वेट करने के बाद लिंक एक्टिव हो जाएगी लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण पीडीएफ डाउनलोड कर लीजिए