Mansik Aakalan | Mansik Aakalan class 8 hindi | कक्षा 8 वी हिंदी मासिक आकलन सलूशन अगस्त 2022-23

Facebook
WhatsApp
Telegram

नमस्कार प्यारे बच्चों आज के इस ब्लॉग के माध्यम से मैं आपके छत्तीसगढ़ बोर्ड के अगस्त माह के मासिक आकलन का solution.pdf के साथ आपको देने वाला हूं | प्यारे बच्चों हमारी पूरी कोशिश रहती है कि आपके लिए एक अच्छा सॉल्यूशन कराया जाए जिससे आपके एग्जाम में आपको अच्छे मार्क्स मिले और आपको कोई भी समस्या ना हो आपके लिए संपूर्ण सलूशन प्रोवाइड किया जा रहा है जिसमें आपके लिए सभी क्वेश्चन के आंसर बताए गए हैं आज मैं आपके लिए कक्षा आठवीं हिंदी मासिक आकलन का अगस्त माह का जो आपको पेपर मिला हुआ है इसका पूरा सॉल्यूशन देने जा रहा हूं जिसमें आपके लिए सभी प्रश्नों के उत्तर बताए गए हैं चलिए फिर मैं आपको क्रमशाह प्रश्न बताना स्टार्ट करता हूं |

विद्यार्थियों जैसा कि आप के लिए ऊपर इस इमेज में दिशानिर्देश और पेपर दिया गया है अब हम पेपर को सॉल्व करना स्टार्ट करेंगे इसमें आपको सभी प्रश्नों के उत्तर बताए जाएंगे मैंने सभी प्रश्नों का उत्तर आपको करा दिया है सबसे पहले हम तीन वस्तुनिष्ठ प्रश्न देखने वाले हैं जिसमें हमें सही विकल्प के रूप में तीन प्रश्न दिए गए हैं इन तीनों प्रश्नों का उत्तर हम देखते हैं किस प्रकार से हमें सही करना है |

इसके आगे हम देखेंगे अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 5.आजादी से तुमुन का समझयो ? अपन शब्द म लिखित

उत्तरआजादी उस दशा का बोध कराती है जिसमें कोई राष्ट्र, देश या राज्य द्वारा अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करने पर किसी दूसरे व्यक्ति देश का किसी प्रकार का प्रतिबन्ध या मनाही नहीं होती। अर्थात स्वतंत्र देश/ राष्ट्र/ राज्य के सदस्य स्वशासन (सेल्फ-गवर्नमेन्ट) से शासित होते हैं। स्वतंत्रता का विलोम शब्द ‘परतंत्रता’ है।

प्रश्न 6 जो मैं नहीं बन सका पाठ पढ़कर अपने मन में आने वाले भाव विचारों को लिखिए ?

उत्तर- जो मैं नहीं बन सका शीर्षक पाठ में लेखक की इच्छा पेंटर गेटकीपर हैंड मास्टर चपरासी पहलवान जादूगर आदि बनने की इच्छा होती है परंतु हमारी इच्छाएं ऐसी होनी चाहिए जिसे हम पूरा कर सकें | इच्छा पूरा ना होने पर मन में निराशा पैदा हो जाती है |

प्रश्न 7  निम्नलिखित कविता का भाव लिखिए ?

उत्तर- प्रस्तुत कविता में कवि ने आजादी का महत्व बताया है | कभी कहते हैं कि जीवित बुद्धिमान व्यक्ति के लिए आजादी धर्म के बराबर होती है वही एक सांस छोटी अर्थात छोटी सी जिंदगी आजादी के 100 जन्मों के बराबर होती है | अर्थात आजादी की छोटी जिंदगी गुलामी की लंबी जिंदगी से कहीं अच्छी होती है |

प्रश्न 8 पक्षी प्रवास में क्यों जाते हैं ? कोई तीन कारण लिखिए ?

उत्तर-

  1. गर्मी एवं जाली से बचने के लिए प्रवास में जाते हैं
  2. प्रजनन के लिए पक्षी प्रवास की यात्रा करती हैं
  3. भोजन और पानी की तलाश में भी पक्षी प्रवासी यात्रा करती है

प्रश्न 9 अपनी दिनचर्या के बारे में पांच वाक्य लिखिए ?

उत्तर-

  • मैं रोज सुबह 5:00 बजे उठ जाता हूं
  • मैं उसके बाद अपने साफ-सफाई की सारी क्रियाकलाप करता हूं
  • मैं सुबह नाश्ता करके 8:00 बजे स्कूल जाता हूं
  • मैं 12:00 बजे स्कूल से घर आ जाता हूं
  • मैं फिर दोपहर में भोजन करता हूं
  • सर मैं शाम 4:00 बजे खेलने चला जाता हूं
  • फिर मैं शाम 8:00 बजे से पढ़ाई करना स्टार्ट करता हूं\
  • रात्रि 9:00 बजे भोजन करता हूं
  • रात्रि 10:30 बजे सो जाता हूं

Leave a Comment