Search
Close this search box.

Mansik Aakalan | Mansik Aakalan class 8 Science Vigyan | कक्षा 8 वी विज्ञान मासिक आकलन सलूशन अगस्त 2022-23

Facebook
WhatsApp
Telegram

अति लघु उत्तरीय प्रश्न –

प्रश्न क्रमांक 4 रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं

उत्तर ऐसी अभिक्रिया जिनमें नए पदार्थों का निर्माण होता है रासायनिक अभिक्रिया कहलाती हैं |

 जैसे-  कार्बन +ऑक्सीजन =  कार्बन डाइऑक्साइड बनाती है

प्रश्न क्रमांक 5 चींटी मधुमक्खी के काटने पर जलन क्यों होती है जलन शांत करने के  लिए आप क्या करेंगे लिखिए ?

उत्तर चींटी मधुमक्खी के काटने पर फार्मिक अम्ल का सराव करता है जिसके कारण त्वचा में जलन होने लगती है इसमें  कैलामाइन विलियन लगाते हैं जो फार्मिक अम्ल के प्रभाव को नष्ट कर देते हैं

प्रश्न क्रमांक 6 लोहे के दरवाजे व खिड़कियों में पेड़ क्यों लगाए जाते हैं ?

त्तर लोहे की वस्तुओं को जंग से बचाने के लिए हम पेंट करते हैं पेंट वस्तु की सतह पर वायु या नमी के बीच संपर्क नहीं होने देता

 उत्तर अम्ल व क्षार की आपसी क्रिया से लवण तथा पानी का बनना उदासीनीकरण अभिक्रिया कहलाता है

सोडियम हाइड्रोक्साइड एनएच प्लस एचसीएल हाइड्रोक्लोरिक को मिलाने पर सोडियम क्लोराइड प्लस जल बनता है

प्रश्न क्रमांक 8 आप कैसे सिद्ध करेंगे कि सोना एक धातु है

उत्तर स्वर्ण प्राय: मुक्त अवस्था में पाया जाता है। यह उत्तम (noble) गुण का तत्व है जिसके कारण से उसके यौगिक प्राय: अस्थायी ही होते हैं।

प्रश्न क्रमांक 9 दूध से दही का बनना रासायनिक अभिक्रिया है आप सिद्ध कैसे करेंगे लिखिए

त्तर दूध से दही का बनना एक रासायनिक प्रक्रिया है क्योंकि रासायनिक परिवर्तन के तहत किसी नए पदार्थ की प्राप्ति या उत्पत्ति होती है लेकिन नए पदार्थ से पुनः मूल पदार्थ प्राप्त नहीं किया जा सकता इसी प्रकार दूध से दही की प्राप्ति तो हो सकती है परंतु दही से पुनः दूध नहीं बनाया जा सकता दूध में लैक्टोबैसिलस नामक जीवाणु पाए जाते हैं यह जीवाणु दूध में पाए जाने वाले  शर्करा का क्विंटन करके लैक्टिक अम्ल बनाते हैं जिसके कारण दूध खट्टा हो जाता है

Leave a Comment

Trending Results

Request For Post