Mp board class 10th Math Set C paper 2023 प्रिय विद्यार्थियों 11 मार्च को आप का गणित का पेपर होने वाला था अभी अभी वायरल हो चुका है संपूर्ण पेपर आपको आज की इस वीडियो के माध्यम से बताया जाएगा साथ में सभी क्वेश्चन के उत्तर पीडीएफ के साथ आपको प्रोवाइड किए जा रहे हैं सबसे पहले मैं अपने बारे में आपको बताना चाहूंगा मेरा नाम प्रियांश जैन है और मैं पेशे से एक टीचर हूं और आपके लिए हमेशा हेल्पफुल कंटेंट लेकर के आता रहता हूं जैसा की आप सभी लगातार इंतजार कर रहे थे कि पेपर कब मिलेगा शुभ फाइनली हम पेपर लेकर के आ चुके हैं संपूर्ण पेपर आपको दिखाया जा रहा है जिसमें सभी क्वेश्चन के आंसर आपको बताए जा रहे हैं ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक इस पेपर को आपको शेयर करना है और पहुंचाना है जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग के माध्यम से पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं और पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना बहुत ही आसान है नीचे कुछ तरीके मैं आपको बताऊंगा जिन तरीकों से आप पेपर डाउनलोड कर सकते हैं
Mp board class 10th Math Set C paper 2023
विद्यार्थियों आप सभी को जानकारी देना चाहूंगा की Mp board class 10th Math Set C paper 2023 मैं जिन चैप्टर से प्रश्न नहीं आएंगे उनके बारे में जानकारी दे देता हूं देखिए सबसे पहले चैप्टर नंबर 1 से अपरिमेय संख्याओं का पुनर भ्रमण पाठ हटा दिया गया है इसके अलावा परिमेय संख्या और उनके दशमलव प्रसार ओं का पुनर्निर्माण पाठ भी हटा दिया गया है इसके अलावा चैप्टर 2 में बहु पदों के लिए विभाजन एल्गोरिथम हटाया गया है चैप्टर 3 में रैखिक समीकरण युग्म का ग्राफीय विधि से हल हटाया गया है और दो चरों के रेखिक समीकरणों के युग्म में बदलने जा सकने वाले समीकरण पाठ को भी हटाया गया है इसके अलावा चैप्टर 4 मैं द्विघात समीकरण का पूर्ण वर्ग बनाकर हल हटाया गया है और चैप्टर 4 में श्रेणी के प्रथम 1 पदों का योग हटाया गया है तथा चैप्टर 6 में त्रिभुजों की समरूपता के लिए कसौटी या हटाई गई हैं और समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफल भी हटा दिए गए हैं इसके अलावा त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग चैप्टर 9 से हटाए गए हैं और chapter-11 से किसी वृत्त पर स्पर्श रेखाओं की रचनाएं हटाई गई है और चैप्टर 13 से शंकु का छिन्नक हटाया गया है और चैप्टर 14 से संचाई बारंबारता बंटन का आलेखीय निरूपण हटा दिया गया है मतलब बहुत सारा चैप्टर आपका हटाया गया है जितने चैप्टर मैंने बता दिए हैं यह सारे हटा दिए गए हैं
pdf solution
Exam Department Name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Examination | Board Exam |
Exam Year | 2022-23 |
Class Category | MPBSE 12th |
Type exam | Annual Exam |
Exam Date | 11 March 2023 |
Subject | Math Subject |
Post Category | Question paper |
official website | www.mpbse.mponline.gov.in |
Mp board class 10th Math paper 2023
1 से प्रश्न क्र. 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं
6 से प्रश्न 23 तक प्रत्येक प्रश्न में आंतरिक विकल्प दिया गया है।
(i) It is compulsory to attempt all the questions.
(ii) The marks allotted to the questions are indicated
against them.
(iii) Question no. 1 to question no. There are up to 5
objective type questions
- Question no. In each of the questions from question
6 to question 23, an internal choice is given.
(i) द्विघात समीकरण – 4x + 4 = 0 के विविक्तकर का मान होगा :
(a) 4 (c) 0
(b) 2 (d) 1
(ii) AP : 10, 7, 4, ……. का 10वाँ पद है :
(a) 14 (b) 17
(c) – 14 (d) – 17.
(iii) बिन्दु (0, 5) एवं (-5, 0) के बीच दूरी है :
(a) 5 (b) 5
(c) 2 (d) 2.
(iv) यदि धूप में खड़े एक व्यक्ति की छाया उसकी ऊँचाई की √3 गुना हो,
तो उस समय सूर्य का उन्नयन कोण होगा
(a) 30° (b) 45°
(c) 60° (d) 75°:
(v) वृत्त के किसी बिन्दु पर खींची गई स्पर्श रेखाओं की संख्या होगी :
(a) 1 (c) 3
(b) 2 (d) 0.
(vi) x – 2 y = 0 और 3x + 4y – 20 = 0 रेखाएँ :
(a) प्रतिच्छेद करती हैं (c) समान्तर हैं
(b) संपाती हैं (d) इनमें से कोई नहीं ।
प्रश्न.2 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए [1×6=6]
(i) एक द्विघात समीकरण के कोई वास्तविक मूल नहीं होते यदि………
(ii) वह अनुक्रम जिसका प्रत्येक पद अपने पूर्ववर्ती पद से एक निश्चित अन्तर रखता है………..कहलाता है
(iii) भुजाओं की समान संख्याओं वाले दो बहुभुज समरूप होते हैं, यदि (a) उनके संगत कोण………… हों, तथा (b) उनकी संगत भुजाएँ ……… हों ।
(iv) (2a, 0) एवं (0, 2b) के मध्य-बिन्दु के निर्देशांक…………. है।
(v) एक रेखा जो वृत्त को दो बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करती है, …………वह रेखा कहलाती है
(vi) एक वृत्तीय क्षेत्र का वह भाग जो त्रिज्याओं और संगत चाप से घिरा (परिबद्ध) हो उस वृत्त का एक …………कहलाता है_
________________________________________________________
1031-A Page 2 of 6
प्रश्न 3 सही जोड़ियां बनाए` [1×6=6]
(अ) (ब)
(i) sec 20 (a)
(ii) sin 0°
(iii) tan 0 (c) बहुपद होता है।
(iv) शंकु का आयतन (d) बहुपद नहीं है।
(v) दो बहुपदों का गुणन (e) 0
(vi) दो परिमेय व्यंजकों का योग (f)
प्रश्न 4. सत्य असत्य की पहचान कीजिये [1×6=6]
(i) प्रत्येक परिमेय संख्या वास्तविक संख्या होती है।
(ii) बहुपद p(x) में ‘x’ की उच्चतम घात बहुपद की घात कहलाती है।
(iii) समान्तर श्रेढ़ी के किन्हीं दो पदों का अन्तर सार्वान्तर होता है।
(iv) समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफल सदैव बराबर होते हैं।
(v) त्रिज्या वाले वृत्त की परिधि =
(vi) बेलन का आयतन = होता है।
प्रश्न 5. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए- [1×6=6]
(i) यदि a = bq, तो a और b में क्या सम्बन्ध है ?
(ii) यदि किसी वर्ग समीकरण का विविक्तकर शून्य हो, तो उसके मूल कैसे होंगे ?
(iii) समकोण त्रिभुज प्रमेय का नाम लिखिए
(iv) मूल बिन्दु से बिन्दु (x, y) की दूरी क्या होगी ?
(v) जब वस्तु आँख की क्षैतिज रेखा से ऊपर हो, तो उसे देखने के प्रक्रम में हमारी दृष्टि रेखा जिस कोण से ऊपर
को मुड़ जाती है, उस कोण को क्या कहते हैं ?
(vi) सर्वाधिक बारम्बारता वाला वर्ग क्या कहलाता है ?
_________________________________________________________
1031-A Page 3 of 6
प्रश्न 6. “दो क्रमागत धनात्मक पूर्णांकों का गुणनफल 2 से विभाज्य होता है।” यह कथन
सत्य है या असत्य । कारण दीजिए। [2]
अथवा
3825 को अभाज्य गुणनफलों के गुणनफल के रूप में व्यक्त कीजिए
प्रश्न 7. पूर्णांकों 26 और 91 के HCF और LCM ज्ञात कीजिए तथा इसकी जाँच कीजिए
कि दो संख्याओं का गुणनफल = HCF × LCM है। [2]
अथवा
पूर्णांकों 6 और 20 के HCF और LCM ज्ञात कीजिए तथा इसकी जाँच कीजिए
कि दो संख्याओं का गुणनफल = HCF X LCM है।
प्रश्न 8. एक द्विघात बहुपद ज्ञात कीजिए, जिसके शून्यकों के योग तथा गुणनफल क्रमशः – 3, 2
संख्या है [2]
अथवा
एक द्विघात बहुपद ज्ञात कीजिए, जिसके शून्यकों के योग तथा गुणनफल क्रमशः 1/4,-1 है
प्रश्न 9. द्विघात व्यंजक के शून्यक ज्ञात कीजिए और शून्यकों तथा गुणांकों के बीच
के – सम्बन्ध की जाँच कीजिए । [2]
अथवा
द्विघात व्यंजक के शून्यक ज्ञात कीजिए और शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के
सम्बन्ध की जाँच कीजिए।
प्रश्न 10. 2x + 3y = 11 और 2x – 4y = 24 को हल कीजिए और इससे ‘m’ का वह मान
ज्ञात कीजिए जिसके लिए y = mx + 3 हो [2]
अथवा
दो संख्याओं का अन्तर 26 है और एक संख्या दूसरी संख्या की तीन गुनी है। उन्हें ज्ञात कीजिए
प्रश्न 11. द्विघात समीकरण के मूलों की प्रकृति ज्ञात कीजिए। [2]
अथवा
द्विघात समीकरण में का मान ज्ञात कीजिए कि
उसके दो बराबर मूल हों
_________________________________________________________
1031-A Page 4 of 6
प्रश्न 12. किसी AP का 17वाँ पद उसके 10वें पद से 7 अधिक है। इसका सार्वान्तर ज्ञात कीजिए। [2]
अथवा
AP : 3, 8, 13, 18, ……. . कौन-सा पद 78 है ?
प्रश्न 13. सिद्ध कीजिए कि समचतुर्भुज की भुजाओं के वर्गों का योग उसके विकर्णों के वर्गों के योग
के बराबर होता है। [2]
अथवा
समबाहु त्रिभुज ABC की भुजा 2a है। उसके प्रत्येक शीर्षलम्ब की लम्बाई ज्ञात कीजिए ।
प्रश्न 14. निर्धारित कीजिए कि क्या बिन्दु (1, 5), (2, 3) और ( – 2, – 11) संरेखी हैं ? [2]
अथवा
x-अक्ष पर वह बिन्दु ज्ञात कीजिए जो (2, –5) और (-2, 9) से समदूरस्थ है।
प्रश्न 15.यदि , तो सिद्ध कीजिए कि = 90°. [2]
अथवा
यदि तो और का परिकलन कीजिए ।
प्रश्न 16. , ………. का कौन-सा पद – 81 है [2]
अथवा
10 और 250 के बीच में 4 के कितने गुणज हैं
प्रश्न 17. HCF (306, 657) = 9 दिया है। LCM (306, 657) ज्ञात कीजिए। [2]
अथवा
अभाज्य गुणन विधि द्वारा पूर्णांकों 6, 72 और 120 के HCF और LCM ज्ञात कीजिए ।
सरल कीजिए 1
प्रश्न 18. भूमि के एक बिन्दु से एक 20 m ऊँचे भवन के शिखर पर लगी एक संचार मीनार
के तल और शिखर के उन्नयन कोण क्रमशः 45° और 60° हैं। मीनार की ऊँचाई ज्ञात कीजिए [3]
अथवा
7 m ऊँचे भवन के शिखर से एक टॉवर का उन्नयन कोण 60° है और उसके पाद का अवनमन
कोण 45° है। टॉवर की ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।
प्रश्न 19. सिद्ध कीजिए कि किसी वृत्त के किसी व्यास के सिरों पर खींची गयी स्पर्श रेखाएँ
समान्तर होती हैं। [3]
अथवा
दो संकेन्द्रीय वृत्तों की त्रिज्याएँ 5 cm तथा 3 cm हैं। बड़े वृत्त की त्रिज्या की उस जीवा की
लम्बाई ज्ञात कीजिए जो छोटे वृत्त को स्पर्श करती हो ।
________________________________________________________
1031-A Page 5 of 6
प्रश्न 20. एक छतरी में आठ तानें हैं, जो बराबर दूरी पर लगे हैं। छतरी को 45 cm त्रिज्या वाला
एक सपाट वृत्त मानते हुए दो क्रमागत तानों के बीच का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। [3]
अथवा
10 cm त्रिज्या वाले एक वृत्त की कोई जीवा केन्द्र पर समकोण अन्तरित करती है। निम्नलिखित के
क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए :
(i) संगत लघु वृत्तखण्ड,
(ii) संगत दीर्घ त्रिज्याखण्ड। ( का प्रयोग कीजिए)
प्रश्न 21. रितु धारा के अनुकूल 2 घण्टे में 20 km तैर सकती है और धारा के प्रतिकूल 2 घण्टे में
4 km तैर सकती है। उसकी स्थिर जल में तैरने की चाल तथा धारा की चाल ज्ञात कीजिए । [4]
अथवा
निम्न रैखिक समीकरण युग्म को विलोपन विधि से हल कीजिए-
प्रश्न 22. एक गोलाकार काँच के बर्तन की एक बेलनाकार गर्दन है जिसकी लम्बाई 8 cm है और व्यास 2 cm है, जबकि गोलाकार भाग का व्यास 8.5 cm है। इसमें भरे जा सकने वाली पानी की मात्रा मापकर एक बच्चे ने यह ज्ञात किया कि इस बर्तन का आयतन है। जाँच कीजिए कि उस बच्चे का उत्तर सही है या नहीं। यह मानते हुए कि उपर्युक्त मापन आन्तरिक मापन है और है। [4]
अथवा
ऊँचाई 220 cm और आधार व्यास 24 cm वाले एक बेलन जिस पर ऊँचाई 60 cm और त्रिज्या 8 cm वाला एक अन्य बेलन आरोपित है, से लोहे का एक स्तम्भ बना है। इस स्तम्भ का द्रव्यमान ज्ञात कीजिए जबकि दिया है 1 लोहे का द्रव्यमान 8 g होता है लीजिए)
प्रश्न 23. 6m चौड़ी और 1.5 m गहरी एक नहर में पानी 10 km/h चाल से बह रहा है। 30 मिनट में यह नहर कितने क्षेत्रफल की सिंचाई कर पायेगी जबकि ऊँचाई के लिए 8 cm गहरे पानी की आवश्यकता होती है ? [4]
अथवा
एक खिलौना त्रिज्या 3.5 cm वाले एक शंकु के आकार का है जो उसी त्रिज्या वाले एक अर्द्ध गोले पर अध्यारोपित है। इस खिलौने की सम्पूर्ण ऊँचाई 15.5 cm है। इस खिलौने का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए
Mp board class 10th Math Set C paper 2023 pdf solution Link
जैसा कि आप सभी ने अभी तक Mp board class 10th Math Set A paper 2023 वायरल क्वेश्चन पेपर देख लिया होगा अब आप सभी को वायरल क्वेश्चन पेपर का सलूशन चाहिए प्रिय विद्यार्थियों सॉल्यूशन की पीडीएफ को तैयार कर लिया गया है और अगर आप इस ब्लॉक पर आए हैं तो पीडीएफ को डाउनलोड करके ही जाएंगे विद्यार्थियों पीडीएफ को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है बहुत ही आसान तरीके से आप पीढ़ी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं कुछ स्टेप जिन्हें फॉलो करके आप पीडीएफ को डाउनलोड कर पाएंगे मैं नीचे बता रहा हूं उन स्टेप को आपको फॉलो करना है और पीढ़ी ऐप को डाउनलोड कर लेना है तो ध्यान पूर्वक इन स्टेप को आपको पढ़ लेना होगा
विद्यार्थियों आइए जानते हैं किस तरीके से आप solution ki Pdf को डाउनलोड कर सकते हैं इन निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
- सबसे पहले आपको पोस्ट में सफेद कलर के डाउनलोड बटन को ढूंढना होगा
- डाउनलोड बटन मिलने के बाद बटन के ऊपर एक ऐड आ रही होगी उस पर क्लिक करके फिर वापस आना होगा यह बहुत आवश्यक स्टेप है इससे हमें भी सहायता होगी और आपका भी फायदा होगा
- एड पर क्लिक करके वापस डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा फिर 15 सेकंड वेट करना होगा
- इसके पश्चात पीडीएफ आपके मोबाइल में होगी
File size
एमपी बोर्ड 10 क्लास Math आंसर की 2023 कब आएगी?
Ans – एग्जाम पाली सम्पन होने के बाद विधार्थी उत्तर कुंजी प्राप्त कर सकते है।
MP Board की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
MP Board की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in है।
HOME PAGE | Click here |
Official website | Click here |
IMP questions | Click here |