Mp board class 10th Social Science Set B paper 2023 प्रिय विद्यार्थियों 7 मार्च को आप का हिंदी का पेपर होने वाला था अभी अभी वायरल हो चुका है संपूर्ण पेपर आपको आज की इस वीडियो के माध्यम से बताया जाएगा साथ में सभी क्वेश्चन के उत्तर पीडीएफ के साथ आपको प्रोवाइड किए जा रहे हैं सबसे पहले मैं अपने बारे में आपको बताना चाहूंगा मेरा नाम प्रियांश जैन है और मैं पेशे से एक टीचर हूं और आपके लिए हमेशा हेल्पफुल कंटेंट लेकर के आता रहता हूं जैसा की आप सभी लगातार इंतजार कर रहे थे कि पेपर कब मिलेगा शुभ फाइनली हम पेपर लेकर के आ चुके हैं संपूर्ण पेपर आपको दिखाया जा रहा है जिसमें सभी क्वेश्चन के आंसर आपको बताए जा रहे हैं ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक इस पेपर को आपको शेयर करना है और पहुंचाना है जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग के माध्यम से पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं और पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना बहुत ही आसान है नीचे कुछ तरीके मैं आपको बताऊंगा जिन तरीकों से आप पेपर डाउनलोड कर सकते हैं
Mp board class 10th Social Science Set B paper 2023
जिसके माध्यम से आप आसानी से कर सकेंगे. Mp board class 10th Social Science Set B paper 2023 हालांकि आपको बताना चाहेंगे कि किसी भी परीक्षा को टॉप करने या उसमें अच्छे अंक हासिल करने के लिए एक बेहतरीन रणनीति की आवश्यकता होती है. तो आज हम आपको यहां पर MP Board 12th English Board Paper Solution 2023 के साथ-साथ अंग्रेजी के पेपर को हल करने की रणनीति भी बताने वाले हैं.
Mp board class 10th Social Science Set B paper 2023 pdf solution
Exam Department Name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Examination | Board Exam |
Exam Year | 2022-23 |
Class Category | MPBSE 12th |
Type exam | Annual Exam |
Exam Date | 07 March 2023 |
Subject | SST Subject |
Post Category | Question paper |
official website | www.mpbse.mponline.gov.in |
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए [1×6=6]
(अ) मानव भूगोल के जन्मदाता कहे जाते हैं-
(i) ब्लाश (iii) रैटज़ेल
(ii) डेविस (iv) हटिंगटन।
(ब) निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है ?
(i) अटाकामा (ii) भूमध्य रेखीय प्रदेश
(iii) दक्षिण-पूर्वी एशिया (iv) ध्रुवीय प्रदेश ।
(स) निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग आधारभूत उद्योग है ?
(i) लौह-इस्पात उद्योग (ii) शक्कर उद्योग
(iii) वस्त्र उद्योग (iv) रसायन उद्योग ।
(द) निम्नलिखित में से कौन-सा एक समूह भारत में विशालतम भाषाई समूह है ?
(i) चीनी-तिब्बती (iii) आस्ट्रिक
(ii) भारतीय-आर्य (iv) द्रविड़ ।
(इ) शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती है ?
(i) रागी (iii) मूँगफली
(ii) ज्वार (iv) गन्ना ।
प्रश्न.2 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए [1×6=6]
(अ) जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में अधिकांश लोग ……….. के कार्य में लगे होते हैं
(ब) दो नोडों को जोड़ने वाली सड़क …….. कहलाती है।
(स) विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से भारत का ……… स्थान है।
(द) गंगा के मैदान में अधिकांश गाँव……. प्रकार है
(इ) भारत का सड़क जाल विश्व का ………. सबसे बड़ा सड़क जाल है।
(फ) भारत में सबसे अधिक कपास का उत्पादन ……… राज्य में होता है
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइए-
‘क’ ‘ख’
(अ) कोबे-ओसाका प्रदेश (i) गैरिसन/छावनी नगर
(ब) व्यावसायिक श्रमिक (ii) जापान
(स) सबसे छोटा धार्मिक समूह (iii) मध्य प्रदेश
(द) जबलपुर/अम्बाला (iv) जैन
(इ) सोयाबीन उत्पादक राज्य (v) सफेद कॉलर
_______________________________________________________________
1054-B page 2 of 6
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए-
(अ) व्यवहारवादी भूगोल का सम्बन्ध किस सार्वजनिक विषय से है ?
(ब) विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या किस महाद्वीप में पायी जाती है ?
(स) तृतीयक क्रियाकलाप किससे सम्बन्धित है ?
(द) भारत में कौन-सा राज्य सबसे अधिक ग्रामीण जनसंख्या वाला राज्य है ?
(इ) भारत में राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 01 कहाँ से कहाँ तक विस्तारित है ?
(फ) किस राज्य के किसान चावल की एक वर्ष में तीन फसलें लेते हैं ?
प्रश्न 5 सत्य असत्य की पहचान कीजिये [1×6=6]
(अ) मृत्यु दर अधिक हो जाने से औसत जीवन- प्रत्याशा घट जाती है।
(ब) ब्रिटेनवासियों ने भारत एवं श्रीलंका में चाय के बाग विकसित किये थे ।
(स) स्वेज नहर की अपेक्षा पनामा नहर का व्यापारिक महत्त्व अधिक है।
(द) 10–19 वर्ष के आयु वर्ग को किशोर वर्ग कहा जाता है।
(इ) नगर आर्थिक वृद्धि के नोड के रूप में कार्य करते हैं।
(फ) प्राकृतिक गैस ऊर्जा का एक नवीकरण योग्य स्रोत है।
X
_______________________________________________________________
1054-B page 3 of 6
प्रश्न 6. ‘संसाधन’ से क्या आशय है [2]
अथवा
मृदा संरक्षण से आप क्या समझते हैं ?
प्रश्न 7. पारिस्थितिक तंत्र से क्या तात्पर्य है [2]
अथवा
अभ्यारण्य किसे कहते हैं
प्रश्न 8.जल संरक्षण के लिए कृषि क्षेत्र में किस क्रांति की आवश्यकता है ? [2]
अथवा
नकद व व्यापारिक फसलों से क्या आशय है
प्रश्न 9.बॉक्साइट का क्या उपयोग है [2]
अथवा
संयुक्त उद्योग से आप क्या समझते हैं
प्रश्न 10.उदारवाद का अर्थ बताइए । [2]
अथवा
‘बहिष्कार’ से क्या आशय है
प्रश्न 11. ‘कार्न लॉ’ क्या था ? [2]
अथवा
औद्योगिक उत्पादन से क्या आशय है
प्रश्न 12. पंचांग से क्या आशय है [2]
अथवा
संघीय सरकार किसे कहते हैं
प्रश्न 13. गठबंधन सरकार से क्या आशय है ? [2]
अथवा
पारिवारिक कानून क्या है
_______________________________________________________________
1054-B page 4 of 6
प्रश्न 14.दल-बदल क्या है ? [2]
अथवा
‘आम चुनाव’ से क्या तात्पर्य है ?
प्रश्न 15. लोकतन्त्र में निर्णय लेने में देरी क्यों होती है [2]
अथवा
राष्ट्रीय आय का अर्थ बताइए।
प्रश्न 16. शिशु मृत्यु दर क्या है [2]
अथवा
सेवा क्षेत्र क्या है
प्रश्न 17. वस्तु विनिमय क्या है [2]
अथवा
‘मुद्रा’ क्या है
प्रश्न 18. जलोढ़ एवं काली मिट्टी में अन्तर बताइए। [3]
अथवा
जैव विविधता क्या है ? यह मानव जीवन के लिए क्यों महत्त्वपूर्ण है ?
प्रश्न 19. कृष्णा-गोदावरी विवाद के बारे में बताइए [3]
अथवा
खाद्यान्न फसलों से क्या तात्पर्य है ? खरीफ व रबी की फसल में अन्तर स्पष्ट कीजिए
प्रश्न 20. निम्नलिखित में अन्तर बताइए- [3]
(i) परिवहन तथा संचार के साधनों में अन्तर
(ii) बन्दरगाह व पत्तन में अन्तर
अथवा
परम्परागत तथा गैर-परम्परागत ऊर्जा साधन में अन्तर बताइए
_______________________________________________________________
1054-B page 5 of 6
प्रश्न 21. “सविनय अवज्ञा आन्दोलन” का वर्णन कीजिए। [4]
अथवा
यूरोप में मुद्रण के आगमन पर टिप्पणी कीजिए।
प्रश्न 22. भारत की भाषा नीति पर टिप्पणी लिखिए। [4]
अथवा
दल व्यवस्था क्या है ? उसका महत्त्व बताइए।
प्रश्न 23. स्व-सहायता समूह किसे कहते हैं इसके गठन के क्या-क्या उद्देश्य हो [4]
सकते हैं ? लिखिए
अथवा
वैश्वीकरण को प्रोत्साहित करने वाले प्रमुख कारक लिखिए।
_______________________________________________________________
1054-B page 6 of 6
विद्यार्थियों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था संपूर्ण पेपर की संपूर्ण सॉल्यूशन के साथ pdf में आपको देने जा रहा हूं देखिए वीडियो को डाउनलोड करने से पहले सबसे पहले आपको हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा तभी आपको पीडीएफ मिल पाएगी इसके अलावा आपको टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करना होगा मतलब आप को पहले से ही हमारे फैमिली का मेंबर होना होगा तभी हम आपको पीडीएफ प्रोवाइड करा सकते हैं क्योंकि पीडीएफ हम एकदम फ्री दे रहे हैं आपके लिए तो चलिए आप जानते हैं किस प्रकार से हमें पीडीएफ को डाउनलोड करना है देखिए पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको एक डाउनलोड का बटन देखेगा डाउनलोड का बटन देखने के बाद आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है उस बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे लगभग 15 सेकंड आपको रुकना होगा 15 सेकंड रुकने के बाद आपको एक लिंक देखेगी लेकिन लिंक पर क्लिक करने से पहले किसी एक ऐड पर आपको क्लिक करना आवश्यक होगा जैसे ही आप ऐड पर क्लिक करेंगे लिंक एक्टिवेट हो जाएगी और आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे बहुत ही आसान तरीका आपको मैंने बता दिया है और आप अपनी पीडीएफ डाउनलोड करिए
File size
तो विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आप सभी को पीडीएफ मिल चुकी होगी अगर अभी भी पीडीएफ नहीं मिली है या फिर कोई समस्या आ रही है या फिर आप से डाउनलोड करते नहीं आ रहा है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज करिए मैं आपको पीडीएफ भेज दूंगा टेलीग्राम पर जाकर भी एक बार चेक कर ले टेलीग्राम पर भी मैं पीडीएफ डालते रहता हूं मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आपको वेबसाइट पर ही पीडीएफ मिल जाएगी आपको भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप सब के एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक आपका एग्जाम बहुत अच्छा जाए और आप इस
एमपी बोर्ड 10 क्लास Social Science Set B paper 2023 pdf
Question – एमपी बोर्ड 10 क्लास sst आंसर की 2023 कब आएगी?
Ans – एग्जाम पाली सम्पन होने के बाद विधार्थी उत्तर कुंजी प्राप्त कर सकते है।
Question – मध्य प्रदेश 10th sst सब्जेक्ट आंसर की कैसे डाउनलोड करे?
Ans – विधार्थी को यहां पर इसके लिए सुचना दी हुई है।