विद्यार्थियों जैसा की वार्षिक परीक्षा 2024 आ गई हैं इसलिए आज मैं आपको Class 12th SET A Physics vaarshik paper 2024 की संपूर्ण PDF देने जा रहा हूं साथ में सभी प्रश्नों का Full Solution फ्री पीडीएफ के रूप में देने जा रहा हूं कोई भी चार्ज PAY करने की जरूरत नहीं है
सबसे पहले एक झलक Class 12th SET A Physics vaarshik paper 2024 को देख लेते हैं
तो विद्यार्थियों अब आप सभी को विश्वास भी हो गया होगा कि मैं आप सभी को पेपर प्रोवाइड करने वाला हूंजैसा कि आप सभी पहले से ही जानते होंगे कि हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न पत्र आपको परीक्षा में देखने के लिए मिलते हैं हमारा प्रयास हमेशा से यह रहता है कि हर विद्यार्थी परीक्षा में टॉप करें मतलब अच्छे अंक प्राप्त करें और आगे बड़े विद्यार्थियों अगर आप STUDY NOTES PJ से पहले जुड़े हुए हैं तो आप सभी को पता होगा कि इसके पहले भी मैंने आप सभी की कितनी मदद की है वार्षिक परीक्षा 2024 में भी संपूर्ण मदद करने का प्रयास करूंगा बस आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है
BOARD TYPE | MP BOARD |
EXAM TYPE | वार्षिक परीक्षा 2024 |
SUBJECT | Physics |
EXAM DATE | 12 February |
CLASS | 12th |
PAPER TYPE | VIRAL PAPER |
विद्यार्थियों अब आपको Class 12th SET A Physics vaarshik paper 2024 का सॉल्यूशन करने की भी जरूरत नहीं है
जी हां विद्यार्थियों आप सभी ने सही सुना आप सभी के लिए मैं संपूर्ण पेपर का हल करने वाला हूं यही नहीं और सुनिए Class 12th SET A Physics vaarshik paper 2024 की संपूर्ण पीडीएफ PDF भी देने जा रहा हूं हमेशा की तरह आपको प्यार दिखाना है चैनल को सब्सक्राइब करना है इस पोस्ट को शेयर करना है
Instruction :-
(1) It is compulsory to attempt all the questions.
(2) Question no. 01 to 04 are objective type questions
carrying 1X28 marks.
(3) Question no. Questions from 05 to 12 carry 2 marks
each. Word limit is 30 words.
(4) Question no. Questions from 13 to 16 carry 3 marks each.
The word limit is 75 words.
(5) Question no. 17 is the number 4. The word limit is 120 words.
(6) Question no. Questions 18 to 19 carry 5 marks each.
The word limit is 150 words.
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनिकर लिखिए- ¼1×7¾7½
(क) 1 माइक्रो फैरड धारिता के गोलीय चालक की त्रिज्या होगी-
(i) किमी, (iii) किमी,
(ii) किमी, (iv) मीटर
(ख) विद्युत् सेल स्रोत है-
(i) इलेक्ट्रॉन का (iii) विद्युत् आवेश का,
(ii) विद्युत् ऊर्जा का (iv) विद्युत् धारा का
(ग) विभवमापी के तार की प्रभावी लम्बाई बढ़ाने से उसकी मापन की यर्थाथता-
(i) बढ़ जाती है (iii) अपरिवर्तित रहती है
(ii) घट जाती है (iv) घट या बढ़ जाती है
(घ) एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है-
(i) केवल विद्युत् क्षेत्र (ii) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(iii) विद्युत् क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र दोनों (iv) न विद्युत् क्षेत्र न चुम्बकीय क्षेत्र
(ङ) प्रत्यावर्ती धारा का वर्ग-माध्य-मूल मान होता शिखर मान का-
(i) 1/√2 गुना, (iii) दोगुना
(ii) √2 गुना (iv) आधा।
(च) T.V. नेटवर्क में प्रयुक्त तरंगें होती हैं-
(i) माइक्रो तरंगें (iii) गामा तरंगें,
(ii) अल्ट्रा उच्च आवृत्ति रेडियो तरंगें (iv) X-तरंगें।
/ U-620-A H-3 2 1213313333132
(छ) प्रकाश किरण के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर नहीं बदलती है, उसकी-
(i) चाल (iii) आवृत्ति
(ii) तरंगदैर्घ्य (iv) आयाम
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- ¼1×7¾7½
(क) टेसला ………..का मात्रक होता है।
(ख) परिपथ में प्रेरित धारा ………..परिवर्तन के कारण होती है।
(ग) सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत् चुम्बकीय तरंग ………….है।
(घ) पार्थिव दूरदर्शी में वस्तु का प्रतिबिम्ब …………. बनता है।
(ङ) इलेक्ट्रॉन का विराम द्रव्यमान …………. होता है।
(च) परमाणु के नाभिक की त्रिज्या …………. की कोटि की होती है।
(छ) अर्द्धचालक का प्रतिरोध ताप गुणांक ………….. होता है
प्रश्न 3. सही जोड़ी बनाइए- ¼1×7¾7½
अ ब
(क) लॉरेन्ज बल (i=
(ख) वाटहीन धारा के लिए (ii)
(ग) पराबैंगनी किरणें (iii) अपसारी लेंस
(घ) अवतल लेंस (iv) N-टाइप अर्द्धचालक
(ङ) रदरफोर्ड (v)
(च) इलेक्ट्रॉन बहुसंख्यक (vi) परमाणु का नाभिकीय मॉडल
(छ) फोटॉन की ऊर्जा (vii) कीटाणुनाशक
/ U-620-A H-3 3 1213313333132
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए हैं ¼1×7¾7½
(क) प्रवर्धक सम्बन्धी और में सम्बन्ध लिखिए।
(ख) हाइड्रोजन परमाणु की प्रथम उत्तेजन ऊर्जा कितनी होती है ?
(ग) कार्यफलन तथा देहली तरंगदैर्घ्य में क्या सम्बन्ध होता है ?
(घ) कौन-सा सूक्ष्मदर्शी रीडिंग लेंस भी कहलाता है ?
(ङ) T.V. के लिए कौन-सी विद्युत् चुम्बकीय तरंगें उपयोग की जाती हैं ?
(च) ए. सी. जनरेटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(छ) धारामापी को वोल्टमीटर में कैसे परिवर्तित करते हैं ?
प्रश्न 5. विद्युत् बल रेखाएँ एक-दूसरे को क्यों नहीं काटतीं ? ¼2½
अथवा
गॉसियन पृष्ठ क्या होता है ?.
प्रश्न 6. गतिशीलता से क्या तात्पर्य है ? इसका मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए। ¼2½ अथवा
किस अवस्था में, किसी सेल का टर्मिनल विभवान्तर, उसके वि. वा. बल के
बराबर होगा
प्रश्न 7. लॉरेन्ज बल किसे कहते हैं ? ¼2½
अथवा
चल कुण्डली धारामापी के चुम्बकीय क्षेत्र को त्रिज्यीय किया जाता है,
क्यों तथा कैसे ?
प्रश्न 8. प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान उसका प्रभावी मान नहीं होता है। कारण दीजिए ¼2½
अथवा
उच्च सामर्थ्य वाले A.C. परिपथ में धारा का मान बढ़ाने की बजाय शक्ति गुणांक
का मान बढ़ाते हैं, क्यों ?
/ U-620-A H-3 4 1213313333132
प्रश्न 9. लेंस की क्षमता एवं फोकस दूरी में सम्बन्ध लिखिए ¼2½
अथवा
परावर्तन के नियम लिखिए।
प्रश्न 10. प्रकाश-विद्युत् प्रभाव क्या होता है ¼2½
अथवा
प्रकाश-विद्युत् प्रभाव में कार्यफलन से आप क्या समझते हैं
प्रश्न 11. रेखा किस क्षेत्र में मिलती है तथा यह कब प्राप्त होती है ? ¼2½
अथवा
रदरफोर्ड के अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग से प्राप्त दो मुख्य निष्कर्ष लिखिए।
प्रश्न 12. हाइड्रोजन परमाणु के लाइन स्पेक्ट्रम में उपस्थित पाँचों स्पेक्ट्रमी श्रेणियों के नाम लिखिए ¼2½
अथवा
परमाणु के नाभिकीय मॉडल की खोज किसने की ? उनके द्वारा किए गए प्रयोग
का नाम लिखिए।
प्रश्न 13. आवेश के क्वाण्टीकरण से आप क्या समझते हैं ? मूल आवेश क्या हैं ? ¼3½
अथवा
कूलॉम का नियम लिखिए तथा इस नियम के आधार पर एकांक आवेश को एकांक
आवेश को परिभाषित कीजिए
प्रश्न 14. सेल के आन्तरिक प्रतिरोध से क्या तात्पर्य है ? यह किन-किन कारकों ¼3½
पर निर्भर करता है और किस प्रकार ?
अथवा
विद्युत् वाहक बल और विभवान्तर में कोई चार अन्तर लिखिए
/ U-620-A H-3 5 1213313333132
प्रश्न 15. सेल के टर्मिनल विभवान्तर से आप क्या समझते हैं ? इसकी संक्षिप्त में व्याख्या कीजिए
तथा इसका मात्रक लिखिए। ¼3½
अथवा
सेल के विद्युत् वाहक बल से क्या तात्पर्य है ? इसको समझाइए एवं इसका मात्रक लिखिए
प्रश्न 16. हाइगेन का द्वितीयक तरंगिकाओं का सिद्धान्त लिखिए। ¼3½
अथवा
तरंग प्रकाशिकी का सिद्धान्त क्या है
प्रश्न 17. P एवं N प्रकार के अर्द्धचालक से आप क्या समझते हैं ? ये कैसे बनाए जाते हैं? ¼4½
अथवा
P तथा N प्रकार के अर्द्धचालकों में अन्तर लिखिए ।
प्रश्न 18. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान किसी चालक छड़ के सिरों में प्रेरित ¼4½
विद्युत् वाहक बल के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए।
अथवा
दो कुण्डलियों P व S के स्वप्रेरकत्व क्रमशः व हैं। यदि इनके मध्य आदर्श
फ्लक्स युग्मन है, तो सिद्ध कीजिए कि इन कुण्डलियों के मध्य अन्योन्य
प्रेरकत्व होगा।
प्रश्न 19. गोलीय दर्पण के लिए सिद्ध कीजिए- ¼4½
अथवा
सरल सूक्ष्मदर्शी का निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर वर्णन कीजिए-
(i) प्रतिबिम्ब बनने का रेखाचित्र । (ii) आवर्धन क्षमता का व्यंजक जबकि प्रतिबिम्ब:
(a) स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर हो, (b) अनन्त पर हो ।
/ U-620-A H-3 6 1213313333132
प्रश्न 20. सिद्ध कीजिए कि एक तनी हुई डोरी में सम तथा विषम दोनों प्रकार के संनादी उत्पन्न
किये जा सकते हैं ? ¼4½
अथवा
प्रगामी तरंग से क्या तात्पर्य है ? एक प्रगामी तरंग का समीकरण स्थापित कीजिए
/ U-620-A H-3 7 1213313333132
सभी विषय के कक्षा 12वी वार्षिक परीक्षा 2024 के पेपर
हिंदी | SET A SET B SET C SET D |
अंग्रेजी | SET A SET B SET C SET D |
संस्कृत | SET A SET B SET C SET D |
गणित | SET A SET B SET C SET D |
रसायन शास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
भौतिक शास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
पशुपालन | SET A SET B SET C SET D |
फसल उत्पादन | SET A SET B SET C SET D |
PCMB | SET A SET B SET C SET D |
जीवविज्ञान | SET A SET B SET C SET D |
इतिहास | SET A SET B SET C SET D |
समाजशास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
भूगोल | SET A SET B SET C SET D |
राजनीति विज्ञान | SET A SET B SET C SET D |
व्यवसाय अध्ययन | SET A SET B SET C SET D |
लेखाशास्त्र | SET A SET B SET C SET D |
Click here | |
Click here |
विद्यार्थियों आइए जानते हैं वार्षिक परीक्षा परीक्षा 2024 में क्या-क्या लेकर जाना है
- काले और नीले के दो-दो पेन लेकर अवश्य जाना है
- एक ट्रांसपेरेंट पानी की बॉटल लेकर जाना है
- गणित के पेपर में संबंधित सामग्री लेकर अवश्य जाना है
- विद्यालय में परीक्षा के 1 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है
Class 12th SET A Physics vaarshik paper 2024 Solution PDF link
- Class 12th SET A Physics vaarshik paper 2024 की PDF Free OF COST आपको प्रोवाइड करा रहा हूं
- PDF डाउनलोड करने के लिए कुछ दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं
- उनको ध्यानपूर्वक पढ़ें तभी आपको Class 12th SET A Physics vaarshik paper 2024 Solution की PDF link मिलेगी
- क्योंकि आपको फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड करी जा रही है तो कुछ नियम आपको फॉलो करने होंगे
महत्वपूर्ण STEP Class 12th SET A Physics vaarshik paper 2024 की PDF डाउनलोड करने के लिए
- सबसे पहले यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके सभी प्लेटफार्म पर फॉलो करना होगा
- इसके पश्चात किसी भी एक (एड विज्ञापन) पर एक बार क्लिक करना होगा
- विज्ञापन पर क्लिक करने के पश्चात डाउनलोड (LINK एक्टिवेट) हो जाएगी
- इसके पश्चात 20 से 25 सेकंड का टाइमर चलेगा
- इसके पश्चात डाउनलोड का हरा बटन नजर आयगा उस पर क्लिक कर देना होगा
- इसके पश्चात फाइल डाउनलोड हो जाएगी
NOTE :25 सेकंड के बाद ही आपको हरा कलर का डाउनलोड का बटन दिखेगा
Class 12th SET A Physics vaarshik paper 2024
तो विद्यार्थियों में उम्मीद कर रहा हूं अभी तक आप सभी को Class 12th SET A Physics vaarshik paper 2024 तथा पेपर का फुल सोल्यूशन मिल चुका होगा मैंने PDF भी आप सभी को प्रोवाइड कराई है ताकि आप सभी को कोई भी समस्या ना हो लगातार आपके कमेंट आते रहते हैं कि सर हमें PDF भी दिया करो हमें बहुत ज्यादा समस्या होती है फाइनली मैं आप सभी को पीडीएफ भी प्रोवाइड कर दी है अब आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है जिससे कि सभी की हेल्प हो पाएगी और आपको जल्दी से जल्दी मैं पेपर प्रोवाइड कर पाऊंगा आप हमारे सोशल मीडिया लिंक से भी जुड़ सकते हैं सारे लिंक में आपको प्रोवाइड करा दे रहा हूं
HOME PAGE | Click here |
MP BOARD OFFICIAL WEBSITE | Click here |
IMP QUESTION अर्धवार्षिक परीक्षा | Click here |
TELEGRAM | Click here |
YOUTUB | Click here |