कक्षा 10वी English सिलेबस मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 | class 10th English half yearly exam syllabus 2023 MP Board

Facebook
WhatsApp
Telegram

कक्षा 10वी English सिलेबस मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023

प्रिय विद्यार्थियों नमस्कार मैं प्रियांश जैन आप सभी का आज के इस नए ब्लॉक में स्वागत करता हूं आज हम जाने वाले हैं आप की अर्धवार्षिक परीक्षा जो 2 जनवरी से शुरू होने वाली है उसमें कक्षा 10वी English सिलेबस मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 किस प्रकार डिजाइन किया गया है मतलब हम यह जानेंगे किस month तक का आपका सिलेबस आएगा कितना सिलेबस आने वाला है और अर्धवार्षिक परीक्षा के हिसाब से आपको कितना पढ़ना चाहिए वैसे तो आप तैयारी संपूर्ण की करें क्योंकि लगभग 2 महीने बाद आपके एग्जाम है एग्जाम बहुत जल्द लिए जा सकते हैं हो सकता है समय और भी कम मिले इसलिए आपको तैयारी तो लगभग सभी सब्जेक्ट की और सभी चैप्टर की करनी चाहिए लेकिन एक सिलेबस जो डिसाइड किया गया है वह मैं आपको समझाने का प्रयास करूंगा हम जानेंगे कितने पाठ आने वाले हैं किस प्रकार से आपका सिलेबस आएगा और कितना आपको अभी इन 3 दिनों में तैयार करना है बहुत कम समय बचा हुआ है तो हम जानेंगे किस प्रकार से हमें सिलेबस तैयार करना है और किस प्रकार से हमें पढ़ना है और कितनी तैयारी करनी है अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो आप अपनी मंजूरी अवश्य दें जल्दी ही हम देखने वाले हैं किस प्रकार से आपके कितने chapters आने वाले हैं

विद्यार्थियों समय जरूर आपके पास 1 दिन का है लेकिन अगर आप सही तरीके से तैयारी करते हैं जिस तरीके से मैं आपको बताने वाला हूं तो मैं आपको गारंटी देता हूं अगर आप फेल होने वाले थे तो आप पास हो जाएंगे अगर आप के मार्क्स अच्छे नहीं आने वाले थे तो मार्क्स अच्छे आएंगे लेकिन आपको बता दूं कि अगर आप टॉपर की श्रेणी में है तो आपको फायदा तो अवश्य होगा लेकिन अधिक फायदा नहीं होगा क्योंकि टॉपर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है शुरुआत से ही एक अच्छी योजना के साथ निकलना पड़ता है बाकी आपको निराशा और हताश नहीं होना है क्योंकि बहुत ही महत्वपूर्ण समय मैं आपके लिए बहुत ही आवश्यक सामग्री प्रदान करने वाला हूं जिसे आप के मार्क्स मैं आपके लिए अलग ही उछाल देखने के लिए मिले

कक्षा 10वी English सिलेबस मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023

प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि हम जाने वाले हैं कि  2 जनवरी से होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा में सिर्फ आपके नवंबर मंथ तक ही पूछा जाएगा कुछ कारणों बस परीक्षा को आगे बढ़ाया गया था लेकिन सिलेबस को आगे नहीं बढ़ाया गया है एक आदेश पारित हुआ था जिसके मुताबिक आपके लिए सिर्फ अभी नवंबर मंथ तक ही तैयार करना है लेकिन अगर आप ज्यादा भी तैयार कर लेते हैं तब भी आपका फायदा ही होगा क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद अब सीधी वार्षिक परीक्षा होगी जिसमें कि आपके लिए सब कुछ तैयार करना पड़ेगा लेकिन सिर्फ आपके लिए ही अगर कम समय बचा हुआ है और अच्छे मार्क्स अंकित करने हैं अर्धवार्षिक परीक्षा में तो आप नवंबर तक पढ़ सकते हैं नवंबर तक पढ़ने का मतलब यह है कि नवंबर तक शैक्षणिक कैलेंडर द्वारा जितना भी सिलेबस नवंबर तक कराया गया है उतना ही आपको देखने के लिए मिलेगा कभी-कभी मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा इस पर अमल नहीं किया जाता है लेकिन बोर्ड के नियम के अनुसार शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से ही आपका पेपर बनाया जाता है इसलिए आप मान के चलिए कि आप का सिलेबस सिर्फ नवंबर तक ही आने वाला है लेकिन मैं एक बार और आपसे बोलना चाहूंगा कि आपको तैयारी संपूर्ण करनी है अगर आप तैयारी संपूर्ण करेंगे तभी आपके लिए आगे आने वाली परीक्षा के लिए भी बहुत बेनिफिट रहेगा अब कुछ विद्यार्थियों के कुछ क्वेश्चन से जिनको हम आगे लेने वाले हैं लेकिन उससे पहले जो मैंने आपको क्लियर कर दिया है कि हमेशा शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से ही पेपर को सेट किया जाता है अर्धवार्षिक परीक्षा मासिक परीक्षा और जो आपकी प्री बोर्ड परीक्षा होती है उसमें लेकिन वार्षिक परीक्षा में जो ब्लूप्रिंट बोर्ड जारी करता है परीक्षा अध्ययन में आपको देखने के लिए मिलेगा या फिर आप डायरेक्ट बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जा कर के भी वार्षिक परीक्षा का ब्लूप्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं उसी ब्लूप्रिंट के हिसाब से ही आप का पेपर वार्षिक में सेट किया जाता है लेकिन महत्वपूर्ण बिंदु अभी अर्धवार्षिक का है इसलिए आपको बता दें कि अर्धवार्षिक परीक्षा में सिर्फ नवंबर मंथ तक ही आपका पूछा जाएगा मतलब दिसंबर और जनवरी का कुछ भी नहीं आएगा इसलिए आपको शैक्षणिक कैलेंडर में जो भी नवंबर मंथ तक बताया गया है वही पूछा जाएगा और यह मैं आपको अभी आगे बताने वाला हूं और जो भी आपके क्वेश्चन है उन सभी क्वेश्चन के आंसर भी आपको इसी ब्लॉक के माध्यम से दिए जाएंगे तो और आगे यह भी बताया जाएगा कि नवंबर मंथ तक कितने चैप्टर कराए गए हैं शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार और कितना आपको पढ़ना है अभी सिर्फ अगर आपके पास अभी कम समय है और आपको अर्धवार्षिक परीक्षा में अच्छा स्कोर करना है

अर्धवार्षिक परीक्षा में क्या पेपर शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही बनेगा

प्रिय विद्यार्थियों जैसा कि मैं आपको इसके पहले भी बता चुका था कि  त्रैमासिक परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा और आपके प्री बोर्ड परीक्षा में शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही पेपर डिजाइन किया जाता है इसका अर्थ यह है कि शैक्षणिक कैलेंडर में यह दिया गया है कि इस मंथ तक इतना कोर्स आपके प्रशिक्षण करता अर्थात टीचर को कराना अनिवार्य होता है यह मध्य प्रदेश बोर्ड आपके नए सत्र स्टार्ट होने के साथ ही डिसाइड कर देता है शैक्षणिक कैलेंडर में यह भी दिया जाता है कि  किस महीने में आप की अर्धवार्षिक परीक्षा वार्षिक परीक्षा प्री बोर्ड परीक्षा को आयोजित किया जाना है लेकिन इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि को कुछ कारणों बस बढ़ाया गया है लेकिन आपका सिलेबस शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही आने वाला है अर्थात शैक्षणिक कैलेंडर में नवंबर मंथ तक ही कहा गया है कि अदवार्षिक परीक्षा में दिया जाए लेकिन कुछ विद्यार्थियों के मन में यह भी डाउट बना हुआ है कि अगर नवंबर मंथ तक दिया गया है और परीक्षा जनवरी में हो रही है तो क्या जनवरी तक ही सिलेबस आएगा मैं आपके इस डाउट को क्लियर करते हुए आगे बताता हूं

अर्धवार्षिक परीक्षा में नवंबर तक पूछा जाएगा  या जनवरी माह तक

 विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी के बहुत ज्यादा कमेंट आ रहे थे और आप सभी के बहुत ज्यादा डाउट मुझे इंस्टाग्राम हैंडल पर भी देखने के लिए मिले हैं कि सर हमें यह बताइए कि अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन  दिसंबर मंथ में होना था लेकिन इसको बढ़ाकर जनवरी मंथ में किया गया है तो क्या सिलेबस शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर मंथ तक ही रहेगा या फिर दिसंबर और जनवरी मंथ जोड़ा जाएगा यहां पर आपके डाउट को क्लियर करते हुए बता देता हूं कि एक आदेश के अनुसार कुछ कारणों बस अर्धवार्षिक परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है लेकिन सिलेबस आपका नवंबर मंथ तक ही आने वाला है क्योंकि पेपर आपके नवंबर मंथ के बाद ही बनना स्टार्ट हो गए थे  जिसके कारण यह डिसाइड किया गया है कि आपका जो सिलेबस है 1 नवंबर मंथ तक ही आएगा उम्मीद करता हूं आपका यह डाउट क्लियर हो गया होगा कि पेपर भले ही आपका जनवरी मंथ में हो रहा है लेकिन सिलेबस आपका नवंबर मंथ तक ही पूछा जाएगा लेकिन मैं आपसे कहूंगा की तैयारी आप को संपूर्ण कर लेनी है क्योंकि सिर्फ 2 मंथ बाद ही आप की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है

आइए जानते हैं कक्षा 10वी English का सिलेबस किस प्रकार रहने वाला है

कक्षा 10वी      

अर्धवार्षिक परीक्षा सिलेबस- 2022 23

 विषय- English

_________________________________________________

मध्य प्रदेश बोर्ड सिलेबस

First Flight

Lesson 1 A Letter to God

Lesson 2 Nelson Mandela: Long Walk to Freedom

Lesson- 3 Two stories about flyling

Lesson- 4 From the Diary of Anne Frank sses

 Lesson 5 The Hundred Dresses -1 (Remove)

Lesson 6 The Hundred Dresses-II (Remove)

Lesson 7 Glimpses of India –

Lesson – 8 Miibil 8 Mijbil the otter

Lesson 9 Madam Rides the Bus

Lesson – 10 The sermon at Benares

Poetry Section

 Lesson 1 Dust of Snow

Lesson 2 Fire and Ice A Tiger Ice

Lesson 3 A Tiger in the Zoo on

 Lesson 4 How To Tell wild Animals

Lesson – 5 The Ball poem all poem

Lesson – 6 Amanda!

Lesson 7 Animals (Remove)

Lesson – 8 The Trees

Lesson 9 Fog –

Lesson – 10 The Tale of Custard the Dragon

Footprints without feet

Lesson 1 A Triumph of surgery

Lesson 2 The Thiefs Story

Lesson 3 The midnight visitor –

Lesson – 4 A Question of Trust

Lesson – 5 Foot points without feet

Lesson 6 The Making of a scientist

Lesson – 7 The Necklace

Lesson 8 The Hack Driver (Remove)

Grammar

Realtive Clause,

Determiners,

Verbs (Finite and Non-finite),

Transformation of sentences,

Noun Clause,

Modals,

Voices, Adverb clause, Compound Sentences

Writing Section

 Essay writing, Letter writing, Paragraph Writing

Picture composition, Note Making

प्रिय विद्यार्थियों आइए अब सिलेबस की पीडीएफ को हम डाउनलोड कर लेते हैं

प्रिय विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आपने सिलेबस देख लिया  होगा और जो भी आपके मन में प्रश्न चल रहे थे लगभग सभी प्रश्नों का उत्तर आपको आज मिल गया होगा उम्मीद करता हूं आज का ब्लॉक आपको पसंद आया होगा अगर आपको संपूर्ण सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड करना है तो नीचे दी गई लिंक पर आप क्लिक करिए बहुत ही आसान तरीके से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे

अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहते हैं तो किसी भी एक ऐड पर एक बार आप क्लिक जरूर कर दीजिए आपके क्लिक करने से हमें बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलेगा और आगे भी हम प्रयास करेंगे आपके लिए अच्छा कंटेंट लाने के लिए उम्मीद करता हूं आज परीक्षा से रिलेटेड जो भी आपके डाउट थे सभी क्लियर हो चुके हैं और आगे भी आपकी इसी प्रकार से हेल्प करी जाएगी

YouTubeClick here
TelegramClick here
TwitterClick here
InstagramClick here

10th English सिलेबस Pdf LinkClick Here
शैक्षणिक कैलेंडर  Pdf linkClick Here
  • MP BOARD
  • syllabus
  • IMP QUESTION
  • HAIF YEARLY PAPER

Leave a Comment

Trending Results

Request For Post