विद्यार्थियों आज मैं आपको MP Board Class 12th Pashupalan ardhvaarshik paper 2023 देने जा रहा हूं जैसा कि आप सभी पहले से ही जानते होंगे कि हमारे द्वारा दिए गए प्रश्न पत्र आपको परीक्षा में देखने के लिए मिलते हैं हमारा प्रयास हमेशा से यह रहता है कि हर विद्यार्थी परीक्षा में टॉप करें मतलब अच्छे अंक प्राप्त करें और आगे बड़े विद्यार्थियों अगर आप STUDY NOTES PJ से पहले जुड़े हुए हैं तो आप सभी को पता होगा कि इसके पहले में आप सभी की कितनी मदद कर चुका हूं अर्धवार्षिक परीक्षा में भी संपूर्ण मदद करने का प्रयास करूंगा बस आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है
विद्यार्थियों क्या आप जानते हैं इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 बहुत महत्वपूर्ण है
जी हां विद्यार्थियों आप सभी ने सही सुना अर्धवार्षिक परीक्षा की महत्वपूर्णता इस बार बहुत ज्यादा है क्योंकि सुनाने में आया है बोर्ड इस बार आपके अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर जोड़ने वाला है इसलिए अर्धवार्षिक परीक्षा बहुत अच्छे तरीके से देना और ज्यादा से ज्यादा अंक लाने का प्रयास करना
BOARD TYPE | MP BOARD |
EXAM TYPE | अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 |
SUBJECT | Pashupalan |
EXAM DATE | 6 दिसंबर 2023 |
CLASS | 12th |
PAPER TYPE | VIRAL PAPER |
विद्यार्थियों अब आपको Class 12th Pashupalan ardhvaarshik paper 2023 का सॉल्यूशन करने की भी जरूरत नहीं है
जी हां विद्यार्थियों आप सभी ने सही सुना आप सभी के लिए मैं संपूर्ण पेपर का हल करने वाला हूं यही नहींऔर सुनिए Class 12th Pashupalan ardhvaarshik paper 2023 की संपूर्ण पीडीएफ PDF भी देने जा रहा हूं हमेशा की तरह आपको प्यार दिखाना है चैनल को सब्सक्राइब करना है इस पोस्ट को शेयर करना ह
विद्यार्थियों तो देखा आप सभी ने Class 12th Pashupalan ardhvaarshik paper 2023 की VIRALफोटो को देने जा रहा हूं
जी हां विद्यार्थियों परीक्षा से कुछ ही समय पहले Class 12th Pashupalan ardhvaarshik paper 2023 की यह फोटोस वायरल हो रही हैं जो मैंने आपको अभी दिखाई हैं आप सभी की मदद करने के लिए ही मैंने आपको SOLUTIN प्रोवाइड कराया है
Class 12th Pashupalan ardhvaarshik paper 2023 Full Solution
रोल नं……………
कक्षा 12 वी
विषय -पशुपालन दुग्ध व्यवसाय मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन–
कक्षा 12वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 2023-24
(माध्यम हिन्दी)
(कुल प्रश्नों कि संख्या : 20) (कुल मुद्रित प्रष्ठो कि संख्या : 04)
(समय : 03 घंटे) (पूर्णांक : 70 अंक)
निर्देश :-
(1) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
(2) वस्तुनिष्ठ प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न सर्वप्रथम हल करें।
(3) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिनके लिए 30 x 1 = 30 अंक निर्धारित है
(4) प्रश्न क्रमांक 6 से 13 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है 12 x 2 = 24
(5) प्रश्न क्रमांक 14 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित है 3 x 3 = 9
(6) प्रश्न क्रमांक 18 के लिए 4 अंक निर्धारित है 4 x 1 = 4
(7) प्रश्न क्रमांक 19 से 20 प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं 5 x 2 = 10
________________________________________________________________
1263-B page 1 of 4
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए [1×6=6]
(i) आइसक्रीम बनाने वाले मिश्रण का पाश्चुराइजेशन करते समय तापक्रम रखा जाता है-
(a) 72°C, (b) 72°F
(c) 120°C, (d) 120°F.
(ii) दुग्ध चूर्ण में वसा की प्रतिशत मात्रा पायी जाती है-
(a) 24%, (b) 25%,
(c) 26%, (d) 27%.
(iii) दुग्ध संघ मंडल में कितने सदस्य होते हैं?
(a) 10, (b) 12
(c) 13, (d) 15
(iv) मुर्गीशाला में गहरी बिछावन के लिए निम्नलिखित में से क्या उपयोग में लाया जाता है?
(a) सूखी घास, (b) चूना,
(c) लकड़ी का बुरादा, (d) ये सभी।
(v) निम्नलिखित में से ऐल्कोहॉल किस फैक्ट्री का उपजात है ?
(a) डिस्टीलरी, (b) शीरा,
(c) कॉर्न ग्लूटन चारा, (d) सिरका ।
(vi) निम्नलिखित में से किस रोग का संक्रमण अंडाशय में बना रहता है?
(a) फाउल पॉक्स (c) कृमि रोग
(b) पुलोरम (d) श्वसन शोथ
प्रश्न 2. निम्नलिखित में रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए- [1×6=6]
(i) सप्रेटा दूध चूर्ण ………… में प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता है।
(ii) अमूल का पूरा नाम है……….।
(iii) एक कुक्कुट गृह का तापमान सामान्यतः ………… होना चाहिए
(iv) सोयाबीन चूरा में …………..अधिक मात्रा में होना चाहिए।
(v) पुलोरम बीमारी की इन्क्यूबेशन अवधि ………… है।
(vi) स्वस्थ गाय/भैंस का तापक्रम ……… होता है।
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइए- [1×5=5]
‘क’ ‘ख’
(i) स्कॉच हैड (a) कालीन उद्योग हेतु उत्तम नस्ल
(ii) गुरेज (b) मक्खन पीटने एवं पलटने हेतु प्रयोग
(iii) शहरी बकरी (c) स्विट्जरलैण्ड की नस्ल
(iv) बीकानेरी भेड़ (d) भेड़ की एक उत्तम नस्ल
(v) सानेन (e) बरबरी
_______________________________________________________________
1263-B page 2 of 4
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए- [1×5=5]
(i) पशुओं के रेक्टम पर लाल-नीली धारियों का बनना किस रोग की पहचान है?
(ii) जहरवाद रोग या ब्लैक क्वार्टर का रोगजनक कौन है?
(iii) केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(iv) किस नस्ल की भेड़ का ऊन धारीवाल मिल्स को जाता है?
(v) बेसिलरी व्हाइट डायरिया (BWD) के रोगजनक का नाम लिखिए।
प्रश्न 5 सत्य असत्य की पहचान कीजिये [1×6=6]
(i) पक्षी को चोट लगना एक यान्त्रिक रोग है।
(ii) मुर्गी में आहार को पीसकर महीन करने का काम गिजर्ड करता है।
(iii) गहरी बिछावन पद्धति द्वारा उत्तम खाद प्राप्त होती है।
(iv) दूध के मूल्य का निर्धारण केवल दैनिक होती है।
(v) रिन्डरपेस्ट बीमारी बकरियों में होती है।
(vi) N.D.D.B. की स्थापना 1960 में की गयी।
प्रश्न 6. आदर्श राशन की परिभाषा लिखिए [2]
अथवा
मोटा चारा किसे कहते हैं ?
प्रश्न- 7. बहुवर्षीय घास की पाँच उन्नत नस्लों के नाम लिखिए [2]
अथवा
किन्हीं दो फलीदार एवं दो बिना फलीदार चारों के नाम लिखिए।
प्रश्न 8. साइलेज बनाते समय ध्यान देने वाली दो बातों को लिखिए [2]
अथवा
साइलेज बनने की प्रक्रिया में होने वाले दो रासायनिक परिवर्तन लिखिए?
प्रश्न 9. साइलेज की परिभाषा लिखिए। [2]
अथवा
‘हे’ के कोई दो महत्व लिखिए
प्रश्न 10. पशु चिकित्सा में उपयोगी किन्हीं चार जीवाणुनाशक दवाओं के नाम लिखिए [2]
अथवा
नीला थोथा के दो कार्य लिखिए।
प्रश्न 11. बुल मास्क एवं थन साइफन के उपयोग लिखिए । [2]
अथवा
पोटैशियम परमैंगनेट तथा मैग्नीशियम सल्फेट के एक-एक कार्य लिखिए।
_______________________________________________________________
1263-B page 3 of 4
प्रश्न 12. मत्स्यपालन के लिए प्रयोग में आने वाले किन्हीं चार तालाबों के नाम लिखिए [2]
अथवा
कतला मछली की कोई दो विशेषताएँ लिखिए
प्रश्न 13. शूकर रोग नियन्त्रण के दो उपाय लिखिए [2]
अथवा
शूकर आहार एवं जुगाली करने वाले अन्य पशु के क्या है? आहार में मुख्य अंतर
प्रश्न 14. मक्खन में नमक मिलाने के कोई तीन कारण बताएँ । [3]
अथवा
क्रीम पकाने के कोई तीन उद्देश्य लिखिए।
प्रश्न 15. पनीर के तीन प्रकारों के नाम लिखिए । [3]
अथवा
मृदु पनीर के दो उदाहरण लिखिए।
प्रश्न 16. आइसक्रीम बनाने में प्रयुक्त आवश्यक सामग्री लिखिए। [3]
अथवा
आइसक्रीम एवं कुल्फी में कोई तीन अन्तर लिखिए ।
प्रश्न 17. दुग्ध चूर्ण की परिभाषा एवं इसे बनाने की किन्हीं दो विधियों के नाम लिखिए [3]
अथवा
संघनित दूध के बारे में निम्न तीन बिन्दुओं पर जानकारी दीजिए-
(i) परिभाषा (ii) प्रकार (iii) संग्रहण ताप
प्रश्न 18. पशुओं की जाँच के कोई चार महत्व लिखिए। [4]
अथवा
उत्तम बैल के कोई चार लक्षण लिखिए।
प्रश्न 19. ब्रूडर क्या है? एक अच्छे ब्रूडर की चार विशेषताएँ लिखिए। [5]
अथवा
प्राकृतिक विधि से मुर्गियों द्वारा अण्डे सेने के तीन लाभ तथा दो हानियाँ लिखिए
प्रश्न 20. मुर्गियों की बीमारी की रोकथाम के पाँच उपाय लिखिए। [5]
अथवा
मुर्गियों को बाह्यपरजीवियों से होने वाली हानि के तीन बिन्दु एवं उसके उपचार
के उपाय के दो बिन्दु लिखिए ।
______________________________________________________________
1263-B page 4 of 4
Class 12th Pashupalan ardhvaarshik paper 2023 Solution PDF link
Class 12th Pashupalan ardhvaarshik paper 2023 की PDF Free OF COST आपको प्रोवाइड करा रहा हूं
PDF डाउनलोड करने के लिए कुछ दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं
उनको ध्यानपूर्वक पढ़ें तभी आपको Class 12th Pashupalan ardhvaarshik paper 2023 की PDF link मिलेगी
क्योंकि आपको फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड करी जा रही है तो कुछ नियम आपको फॉलो करने होंगे
हिंदी | Click here |
अंग्रेजी | Click here |
संस्कृत | Click here |
गणित | Click here |
रसायन शास्त्र | Click here |
भौतिक शास्त्र | Click here |
पशुपालन | Click here |
फसल उत्पादन | Click here |
PCMB | Click here |
जीवविज्ञान | Click here |
इतिहास | Click here |
समाजशास्त्र | Click here |
भूगोल | Click here |
राजनीति विज्ञान | Click here |
व्यवसाय अध्ययन | Click here |
लेखाशास्त्र | Click here |
Click here | |
Click here |
महत्वपूर्ण STEP Class 12th Pashupalan ardhvaarshik paper 2023 की PDF डाउनलोड करने के लिए
- सबसे पहले यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके सभी प्लेटफार्म पर फॉलो करना होगा
- इसके पश्चात किसी भी एक (एड विज्ञापन) पर एक बार क्लिक करना होगा
- विज्ञापन पर क्लिक करने के पश्चात डाउनलोड (LINK एक्टिवेट) हो जाएगी
- इसके पश्चात 20 से 25 सेकंड का टाइमर चलेगा
- इसके पश्चात डाउनलोड का हरा बटन नजर आयगा उस पर क्लिक कर देना होगा
- इसके पश्चात फाइल डाउनलोड हो जाएगी
NOTE :25 सेकंड के बाद ही आपको हरा कलर का डाउनलोड का बटन दिखेगा
तो विद्यार्थियों में उम्मीद कर रहा हूं अभी तक आप सभी को Class 12th Pashupalan ardhvaarshik paper 2023 तथा पेपर का फुल सोल्यूशन मिल चुका होगा मैंने PDF भी आप सभी को प्रोवाइड कराई है ताकि आप सभी को कोई भी समस्या ना हो लगातार आपके कमेंट आते रहते हैं कि सर हमें PDF भी दिया करो हमें बहुत ज्यादा समस्या होती है फाइनली मैं आप सभी को पीडीएफ भी प्रोवाइड कर दी है अब आप सभी को इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शेयर करना है जिससे कि सभी की हेल्प हो पाएगी और आपको जल्दी से जल्दी मैं पेपर प्रोवाइड कर पाऊंगा आप हमारे सोशल मीडिया लिंक से भी जुड़ सकते हैं सारे लिंक में आपको प्रोवाइड करा दे रहा हूं
HOME PAGE | Click here |
MP BOARD OFFICIAL WEBSITE | Click here |
IMP QUESTION अर्धवार्षिक परीक्षा | Click here |
TELEGRAM | Click here |
YOUTUB | Click here |
MP BOARD अर्धवार्षिक परीक्षा कब से स्टार्ट हो रही है ?
मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 6 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है
STUDY NOTES PJ के संचालक कौन है ?
STUDY NOTES PJ यूट्यूब चैनल तथा सभी सोशलमीडियाके प्रभारी MR PRIYANSH JAIN है जो सभी सोशल अकाउंट को संचालित करते हैंतथा महत्वपूर्ण कंटेंट प्रोवाइड करते हैं