CBSE Board result news 2022:

Facebook
WhatsApp
Telegram

आज की पोस्ट में हम आपको देंगे दोस्तों CBSE की तरफ से बहुत बड़ी अपडेट देखने को मिल रही है कि CBSE Board result news 2022 अभी तक घोषित नहीं किया जा रहा, जिस कारण से विद्यार्थी असमंजस में है कि वह किस प्रकार प्रवेश लें l बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो आगे के करियर को अपने रिजल्ट के तौर पर देखते हैं l अर्थात वह यह देखते हैं कि उनका रिजल्ट कितना आया है और वह आगे क्या करेंगे l उन्हें आगे क्या करना है वह उनके रिजल्ट पर निर्भर करता है l अब ऐसी स्थिति में जब रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा है, तो विद्यार्थी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस प्रकार प्रवेश लें lविद्यार्थियों मैं असमंजस की स्थिति बनी हुई है इस स्थिति को समझने का पूरा प्रयास किया जा रहा है विद्यार्थी काफी चिंतित हैं कब तक रिजल्ट आएगा कैसा रिजल्ट आएगा कितने समय रिजल्ट आएगा बहुत से प्रश्न विद्यार्थियों के मस्तिष्क में घूम रहे हैं

CBSE Board result news 2022

CBSE term 2 exam के परिणामों की घोषणा अभी तक नहीं होने का असर प्रवेश के सबसे बेहतरीन कालेजों में शामिल एक्सीलेंस कालेज (उत्कृष्टता संस्थान) समेत अन्य कालेजों पर पड़ रहा है। एक्सीलेंस कालेज में प्रतिवर्ष 1100 सीटों के लिए 3500 से चार हजार आवेदन आते थे, लेकिन इस बार अभी तक मात्र 1000 आवेदन ही आए हैं। सीबीएसई की इस लेटलतीफी का असर पूरे सूत्र और पढ़ाई की उत्कृष्टता पर पड़ेगा।विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए यह समस्या का विषय रहने वाला है

CBSE Board result news 2022 overview

TitleCBSE Board result news 2022
OrganizationCentral Board of Secondary Education (CBSE)
BoardCBSE
StateAll india
Session2021-22
Article typeCollege admission
Examterm 2
Official websitecbse.gov.in

College Admission Process has started

बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के 1321 कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है, लेकिन रिजल्ट नहीं आने के कारण अभी तक आधी सीटें भी नहीं भर पाईं हैं। कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया ये कोर्स शुरू किए गए जारी है। उच्च शिक्षा एक्सीलेंस कालेज में पहले चरण की काउंसलिंग के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। यह प्रतिष्ठित कालेज अपनी अलग प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करता है। इस बार सीबीएसई की लेटलतीफी के कारण इस कालेज की तरफविद्यार्थियों का रुझान कम है।दरअसल, कुल आवेदनों में 60 प्रतिशत सीबीएसई के विद्यार्थियों का होता है, लेकिन इस बार अब तक सीवीएसई टर्म-टू का परिणाम घोषित न होने से आवेदन कम आए हैं। हर साल संस्थान में यूजी व पीजी की सीटें 10 प्रतिशत बढ़ानी पड़ती हैं। उधर, सीबीएसई टर्म टू का परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। ऐसे में विद्यार्थी कालेज के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। अब दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होने वाली है। बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस बार संस्थान में सात नए कोर्स शुरू किए गए हैं। इसमें बीवीए पाठ्यक्रम की डिमांड ज्यादा है।

CBSE Board

राजनीतिशास्त्र में 91 प्रतिशत पर प्रवेश

हर साल की तरह एक्सीलेंस कालेज इस बार भी कामर्स में सबसे अधिक 1226 आवेदन आए हैं, इसमें 87 प्रतिशत कटआफ गया है। 210 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। राजनीतिशास्त्र में 91 प्रतिशत और बीबीए में 59 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है। विज्ञान संकाय में 520 आवेदन आए थे, इसमें से 150 ने प्रवेश ले लिया है । कला संकाय में 556 ने आवेदन किया था। इसमें से 129 ने प्रवेश लिया था।

  • सीबीएसई के टर्म टू के परिणामों की अभी तक नहीं की गई घोषणा
  • एक्सीलेंस कालेज में अभी तक मात्र 1900 आवेदन ही आए

एक्सीलेंस कालेज में प्रवेश

YearTotal ApplicationTotal Admission
201936001226
202034091190
202133121150

CBSE 10th Term 2 Result 2022 date

अब आइए उस पर चर्चा करते हैं जिसका आपको इंतजार है l दोस्तों इस वर्ष CBSE 10th Term 2 Result 2022 जुलाई के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की पूरी संभावना है l इस बात का ध्यान रखें कि हमने जो तिथि बताई है वह एक अनुमानित तिथि है, यह कोई आधिकारिक सूचना नहीं है l आपको बता दें कि CBSE 10th Term 2 exam 15 जून तक चला था, इसी कारण CBSE 10th Term 2 Result 2022 घोषित होने में 1 महीने का समय लग सकता है l तो अब आपको बार-बार CBSE 10th Term 2 Result 2022 check करने की जरूरत नहीं है, आप केवल इंतजार 15 जुलाई के भीतर का करें l

शुरू किए गए यह कोर्स

वैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (वीपीएस), बीबीए, एमए हिंदी, एमए मनोविज्ञान, एमए समाजशास्त्र, फूड टेक्नोलाजी और क्लीनिकल न्यूट्रिशन व डाइटेटिक्स शामिल है। यूजी में 40-40 सीटें हैं। पीजी में 20-20 सीटें हैं।

Experts statement

हर साल करीब 3500 से चार हजार आवेदन आते है। सीटों की संख्या भी बढ़ानी पड़ती है, लेकिन इस वार करीब आधे आवेदन ही आए है। इसका कारण यह है कि सीवीएसई के विद्यार्थियों का रुझान कम है। हमारे यहां 60 प्रतिशत प्रवेश सीबीएसई के विद्यार्थियों का होता है। पहले चरण में आवेदन कम आए है, लेकिन जैसे ही सीवीएसई टर्म-टू रिजल्ट जारी होगा वैसे ही विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ेगी।

Leave a Comment

Trending Results

Request For Post