Search
Close this search box.

त्रैमासिक परीक्षा कक्षा छठवीं विज्ञानं का पेपर 2022 | trimasik aklan class 6 science paper solution

Facebook
WhatsApp
Telegram

प्रिय विद्यार्थियों आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम trimasik aklan class 6 science paper solution कक्षा छठवीं विज्ञान के त्रैमासिक परीक्षा के संपूर्ण पेपर का सलूशन देखने वाले हैं अगर आपको सॉल्यूशन पसंद आता है तो जरूर इस ब्लॉग को अपने मित्रों के साथ शेयर करें जिससे उनकी भी हेल्प हो पाएगी और आपको कल भी जो पेपर होने वाला है उसका सलूशन जल्द से जल्द मिल जाएगा

trimasik aklan class 6 science paper solution

प्रिय विद्यार्थियों चलिए कक्षा छठवीं के विज्ञान विषय के छत्तीसगढ़ बोर्ड के पेपर का सलूशन करना हम स्टार्ट करते हैं आपको एकदम सटीक सॉल्यूशन बताया गया है जिससे आपको बहुत ज्यादा हेल्प हो जाएगी तो चलिए सॉल्यूशन स्टार्ट करते हैं

trimasik aklan class 6 science paper solution

trimasik aklan class 6 science paper solution
प्रश्न 2 आप पदार्थ के कौन से गुण का उपयोग कर कचरे के ढेर में पड़ी लोहे की वस्तुओं को अलग करेंगे

उत्तर     (स) .चुंबक के प्रति आकर्षण

प्रश्न 3 दही से मक्खन को अलग करने के लिए आप पृथक्करण की कौन सी विधि का उपयोग करेंगे

उत्तर           (ब) अपकेंद्रण विधि का

प्रश्न 4  निम्न में से कौन सा आवर्ती परिवर्तन का उदाहरण है

   उत्तर        (द ) सूर्य का उदय होना

प्रश्न 5 लंबाई का एस आई मात्रक क्या है

    उत्तर       (अ)  मीटर 

प्रश्न 6 जंतु जिनमें मेरुदंड नहीं पाया जाता है अकशेरुकी जंतु कहलाताहै निम्न में से अकशेरुकीजंतु कौन सा है

                  (अ) मछली

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

  प्रश्न 7  दिए गए पर्यावरण के घटकों के माध्यम से एक खाद्य जाल का निर्माण कीजिए

              सूरज घास टिड्डा गाय सांप मेंढक मछली शेर बकरी मोर मनुष्य

प्रश्न 8 निम्न वस्तुओं को मापते समय मापन की किस राशि का उपयोग किया जाएगा

 दूध आलू  समय फीता

उत्तर         दूध- लीटर

               आलू- किलोग्राम

               फीता- मीटर

                समय- मीटर प्रति सेकंड प्रति घंटा

STEP 1 सबसे पहले आपको दी गई सोशल मीडिया की लिंक पर जाकर सभी लिंक को ओपन करके फॉलो कर लेना है यह पहला स्टेप रहेगा यह करना बहुत आवश्यक है

YouTubeClick here
TelegramClick here
TwitterClick here
InstagramClick here

STEP 2 तो विद्यार्थियों जैसे ही आप स्टेप वन को फॉलो करोगे तो आपको टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करना होगा तो आप टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के बाद टेलीग्राम पर आएंगे और उसमें मेरी आईडी दिख जाएगी तो आपको मैसेज करना है कि सर मुझे एक सब्जेक्ट का पेपर चाहिए तभी मैं आपको पेपर दूंगा मैं किसी भी तरह से रिस्क नहीं लेना चाहता आपको पेपर जरूर मिलेगा लेकिन आपको step2 में सबसे पहले आपको टेलीग्राम ग्रुप पर आना है और मैसेज करना है मैसेज करने के बाद आपको पेपर मिल जाएगा

पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Click here
Solution PDFClick here

class 11th mp board paper

class 12th mp board paper

विद्यार्थियों जैसा कि आपको पीडीएम मिल चुकी होगी मैं उम्मीद कर रहा हूं अगर आपको फिर भी कोई समस्या आती है तो डायरेक्ट ऑफ टेलीग्राम ग्रुप या इंस्टाग्राम ग्रुप पर मुझे संपर्क कर सकते हैं मैं आपको पर्सनली पीडीएफ भेजने का प्रयास करूंगा लेकिन अगर आप कुछ गलत मैसेज करेंगे तो मैं आपको तुरंत हटा भी दूंगा इसलिए मैसेज सिर्फ पढ़ाई से संबंधित करिएगा और जैसा कि मैंने आपको बता दिया है कि आप कुछ सभी सोशल मीडिया पर फॉलो कर लेना है जिससे कि आपकी ही हेल्प हो जाएगी आपको बहुत ज्यादा मदद मिलेगी आगे जाकर के और हमारा प्रयास यही रहा है कि आपके लिए अच्छा कंटेंट प्रोवाइड कराया जाए इसलिए प्लीज चैनल को सब्सक्राइब और लाइक जरूर करिएगा और हमें सपोर्ट करिएगा

 प्रश्न 9. रमेश व सुरेश ने अपनी कक्षा की लंबाई अपने कदमों में माफी और दोनों के मामलों में अंतर आया इसका क्या कारण है कमरे की सही माफ करने के लिए उन्हें किस मापक मात्रक का उपयोग करना चाहिए

उत्तर -क्योंकि रमेश वा सुरेश दोनों की पैरों की माप अलग-अलग है  कमरे की सही माफ करने के लिए उनको रिबन फीता से मारना चाहिए

प्रश्न 10 दिए गए चित्र में पौधा किस ओर गति कर रहा है कारण लिखिए

उत्तर- दिए गए चित्र में पौधा सूर्य के प्रकाश की दिशा में गति कर रहा है क्योंकि सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में पेड़ पौधे अपना भोजन बनाते हैं

प्रश्न 11 मानव निर्मित दो उपग्रहों के नाम लिखिए तथा इन उपग्रहों  का दो उपयोग लिखिए

उत्तर 1. फसल क्षेत्र और उत्पादन का अनुमान लगाना

        2. सूखे बाढ़ के बारे में चेतावनी देना और इन आपदाओं से होने वाले नुकसान का अनुमान लगान

                                            लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 12 बहुत अधिक वर्षा होने पर हमारा जीवन किस प्रकार प्रभावित होगा इस परिस्थिति में आप क्या करेंगे

बहुत अधिक वर्षा होने पर इस प्रकार हमारा जीवन प्रभावित रह सकता है क्योंकि

अपनी आमदनी तो बढ़ाना चहाते है, पर भूजल बचा रहे इसके लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं. देश में पानी के के परम्परागत स्रोत कम वर्षा व बेतरतीब दोहन के चलते खत्म होते जा रहे हैं इस कारण भूजल स्तर घटता जा रहा है. उठाने के लिए और इसका पेयजल व सिंचाई के लिए उपयोग करने हेतु अत्यधिक ऊर्जा और ईंधन की जरूरत पड़ती है.

प्रश्न 13 जीव धारियों के लिए भोजन जल तथा वायु क्यों आवश्यक है

          जीव धारियों के लिए श्वसन क्रिया हेतु ये वातावरण में उपलब्ध वायु से `O_2`गैस ग्रहण करते हैं। जलीय जीवधारी जल में घुली वायु से `O_2` गैस प्राप्त करते हैं। अत: जीवधारियों को भोजन, जल तथा वायु की आवश्यकता अपने विकास (वृद्धि) तथा जीवित रहने के लिए होता है।

Leave a Comment

Trending Results

Request For Post