Class 9th Hindi varshik Paper 2025 : कक्षा 9वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2025

Facebook
WhatsApp
Telegram

नमस्कार विद्यार्थियों जैसा की Class 9th Hindi varshik Paper 2025 कक्षा 9वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2025 लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश बोर्ड भोपाल द्वारा वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2025 के तहत दिनांक 5 फरवरी दिन बुधवार को  कक्षा 9वी हिंदी विषय का पेपर लिया जा रहा है प्रिय विद्यार्थियों आप सभी लगातार डिमांड करते रहते हैं पेपर किस प्रकार देखने के लिए मिलेगा आप सभी की डिमांड को देखते हुए कक्षा 9वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2025 के लिए नमूना प्रश्न लेकर आ चुके हैं नमूना प्रश्न पत्र को देखकर आप सभी तैयारी कर सकते हैं वार्षिक परीक्षा के लिए बोर्ड पैटर्न पर आधारित यह नमूना प्रश्न पत्र आप सभी की तैयारी को और निश्चित ही आगे बढ़ाएगी और व्यवस्थित तरीके से बोर्ड पैटर्न पर आधारित तैयारी कैसे करनी है यह दिशा दिखाएगा

प्रिय विद्यार्थियों कक्षा 9वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2025 के लिए नमूना प्रश्न पत्र के कुछ विशेष सैंपल

Class 9th Hindi varshik Paper 2025
Class 9th Hindi varshik Paper 2025
कक्षा 9वीं हिंदी वार्षिक पेपर
Class 9th
Subject Hindi
Board लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश बोर्ड भोपाल
परीक्षा का प्रकार वार्षिक परीक्षा 2025
प्रश्न पत्र का प्रकारनमूना प्रश्न पत्र

प्रश्न 13.किस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया और उन्हें पक्षी प्रेमी बना दिया ?-(2)

अथवा

कोई वस्तु हमारे लिए उपयोगी हो, न हो लेकिन टी.वी, पर विज्ञापन देखकर हम उसे खरीदने के लिए अवश्य लालायित होते हैं। क्यों?

प्रश्न 14.हीरा और मोती ने शोषण के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन उसके लिए प्रताड़ना भी सही। हीरा-मोती की इस प्रतिक्रिया पर तर्क सहित अपने विचार प्रकट करें।–(2)

अथवा

उस समय के तिब्बत में हथियार का कानून न रहने के कारण यात्रियों को किस प्रकार का भय बना रहता था?

प्रश्न 15.हरिशंकर परसाई की दो गद्य रचनाओं के नाम लिखिए।–(2)

अथवा

राहुल सांकृत्यायन की भाषा-शैली की विशेषताएँ लिखिए।

प्रश्न 16.निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम तथा तद्भव शब्द अलग कीजिए-(2)

मुख्य, सूखा, श्यामल, घोड़ा।

अथवा

निम्नलिखित शब्दों का समास-विग्रह कर समास का नाम बताइए –

नवग्रह, राम-श्याम।

प्रश्न 17.डराने, धमकाने, उपदेश देने या दबाव डालने की जगह सहजता से किसी को भी सही राह पर लाया जा सकता है-पाठ के आधार पर तर्क सहित उत्तर दीजिए।–(2)

अथवा

‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी का क्या उद्देश्य है ? लिखिए।

प्रश्न 18.निम्नलिखित काव्यांश का संदर्भ-प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए –(3)

आई सीधी राह से, गई न सीधी राह।

सुषुम सेतु पर खड़ी थी, बीत गया दिन आह ?

जेब टटोली, कोड़ी न पाई।

माझी को दूँ, क्या उतराई ?

अथवा

मानुष हों तो वही रसखानि बसौं व्रज गोकुल गाँव के ग्वारन। जो पशु हौं तो कहा बस मेरो चरों नित नंद की धेनु मंझारन। पाहन हौं तो वही गिरि को जो कियो हरिछत्र पुरंदर धारन। जो खग हाँ तो बसेरौ करौं मिलि कालिंदी कूल कदंब की डारन ॥

प्रिय विद्यार्थियों में उम्मीद कर रहा हूं कक्षा 9वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2025 का नमूना प्रश्न पत्र आप सभी देख चुके होंगे अब आप सभी की लगातार डिमांड आती है कि कर संपूर्ण प्रश्न पत्र का सॉल्यूशन प्रोवाइड कर दें तो चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे आपके संपूर्ण प्रश्न पत्र का सॉल्यूशन डाउनलोड करना है

कक्षा 9वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2025 का नमूना प्रश्न पत्र के फुल सॉल्यूशन की PDF फाइल नीचे दी गई है 20 सेकेंड वेट करने के बाद लिंक एक्टिव हो जाएगी लिंक पर क्लिक करके संपूर्ण पीडीएफ डाउनलोड कर लीजिए

Leave a Comment