Mp board class 12th Biology Set D paper 2023 प्रिय विद्यार्थियों 10 मार्च को आप का जीवविज्ञान का पेपर होने वाला था अभी अभी वायरल हो चुका है संपूर्ण पेपर आपको आज की इस वीडियो के माध्यम से बताया जाएगा साथ में सभी क्वेश्चन के उत्तर पीडीएफ के साथ आपको प्रोवाइड किए जा रहे हैं सबसे पहले मैं अपने बारे में आपको बताना चाहूंगा मेरा नाम प्रियांश जैन है और मैं पेशे से एक टीचर हूं और आपके लिए हमेशा हेल्पफुल कंटेंट लेकर के आता रहता हूं जैसा की आप सभी लगातार इंतजार कर रहे थे कि पेपर कब मिलेगा शुभ फाइनली हम पेपर लेकर के आ चुके हैं संपूर्ण पेपर आपको दिखाया जा रहा है जिसमें सभी क्वेश्चन के आंसर आपको बताए जा रहे हैं ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक इस पेपर को आपको शेयर करना है और पहुंचाना है जैसा कि आप सभी इस ब्लॉग के माध्यम से पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आए हैं और पेपर की पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना बहुत ही आसान है नीचे कुछ तरीके मैं आपको बताऊंगा जिन तरीकों से आप पेपर डाउनलोड कर सकते हैं
विद्यार्थियों सबसे पहले Mp Board Class 12th Biology SET D Paper 2023 में आपके क्वेश्चन पेपर से किन-किन पौधों से क्वेश्चन लिए गए हैं यह जान लेते हैं सबसे पहला पाठ जीवो में जनन इसके अलावा दूसरा पाठ पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन मानव जनन जनन स्वास्थ्य इसके अलावा वंशागति और विविधता के सिद्धांत से भी प्रश्न लिए गए हैं वंशागति का आणविक आधार और विकास से भी प्रश्न लिए गए हैं सबसे ज्यादा प्रश्न जैव प्रौद्योगिकी और पारिस्थितिकी से आएंगे लेकिन जीव और समस्या पारिस्थितिक तंत्र और जैव विविधता और संरक्षण से भी प्रश्न है जैसा कि 2 पाठ आपके छोड़े गए हैं जिनमें खाद्य वंशागति का आणविक भंडार और पर्यावरणीय मुद्दों से प्रश्न नहीं आने हैं
Mp Board Class 12th Biology SET D Paper 2023 देखते हैं कैसा दिखता है आपका वायरल क्वेश्चन पेपर
Mp Board Class 12th Biology SET D Paper 2023 pdf link
Exam Department Name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Examination | Board Exam |
Exam Year | 2022-23 |
Class Category | MPBSE 12th |
Type exam | Annual Exam |
Exam Date | 10 March 2023 |
Subject | Biology Subject |
Post Category | Question paper |
official website | www.mpbse.mponline.gov.in |
Mp Board Class 12th Biology SET D Paper 2023 viral
(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, जिनमें सही विकल्प चुनिए, रिक्त स्थानों की
पूर्ति कीजिए, सही जोड़ी बनाइए तथा एक शब्द / वाक्य में उत्तर प्रकार के उप-प्रश्न शामिल हैं।
प्रत्येक प्रश्न 7 अंक का है।
(iii) प्रश्न क्रमांक 5 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न में आंतरिक विकल्प दिए गए
(iv) प्रश्न 5 से 12 अति लघु उत्तरीय प्रकार के प्रश्न हैं जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 2 अंक हैं का है
तथा इनमें से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30 शब्दों में अपेक्षित है।
(v) प्रश्न क्रमांक 13 से 16 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। तीन अंक के ऐसे प्रत्येक प्रश्न का उत्तर
लगभग 75 शब्दों में दीजिए।
(vi) प्रश्न क्रमांक 17 विश्लेषणात्मक / विस्तृत उत्तरीय प्रश्न हैं। 4 अंक के इस प्रश्न का
उत्तर लगभग 120 शब्दों में अपेक्षित है।
(vii) प्रश्न क्रमांक 18 व 19 विश्लेषणात्मक / विस्तृत उत्तरीय प्रश्न II हैं जिनमें से प्रत्येक
प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं। इन प्रश्नों का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए
(viii) आवश्यकतानुसार स्वच्छ, नामांकित चित्र बनाइए
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनिकर लिखिए- [1×7=7]
(a) शुक्राणुओं के एक्रोसोम में पाया जाता है-
(i) DNA (iii) एन्जाइम्स
(ii) माइटोकॉन्ड्रिया (iv) फ्रक्टोज।
(b) सेब में फल का खाद्य भाग है-
(i) मांसल पुष्पक्रम, (iii) मांसल पुष्पासन
(ii) मांसल फलभित्ति, (iv) मीजोकार्य व एण्डोकार्प
(c) एण्टीकोडॉन उपस्थित होता है—
(i) 1-RNA पर, (iii) m-RNA पर,
(ii) -RNA पर, (iv) उपर्युक्त सभी पर
(d) डायनासोर अथवा सरीसृप का स्वर्णिम काल है-
(i) मीसोजोइक (iii) एजोइक,
(ii) सीनोजोइक (iv) पेलियोजोइक
(e) विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है-
(i) 5 जून को (iii) 1 दिसम्बर को
(ii) 16 सितम्बर को (iv) 7 अप्रैल को
(f) एक रासायनिक अभिक्रिया में प्रतिबन्धन एण्डोन्यूक्लिएज द्वारा जनित डी.एन.ए.
खण्डों को किसके द्वारा अलग किया जा सकता है ?
(i) अपकेन्द्रीकरण, (ii) पॉलीमरेज शृंखला अभिक्रिया,
(iii) वैद्युत संचालन (इलेक्ट्रोफोरेसिस), (iv) प्रतिबन्धन मापन ।
(g) रेड डाटा बुक किसके द्वारा प्रकाशित होती है ?
(i) WWE (iii) IUCN
(ii) NEERI (iv) पर्यावरण व वन मंत्रालय
________________________________________________________________
1215-A page 2 of 6
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- [1×7=7]
(i) परागकोष की सबसे आंतरिक पर्त ………. होती है।
(ii) डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग तकनीक ……….. ने विकसित की।
(iii) ……….. एंजाइम का प्रयोग ‘क्लॉट बस्टर’ के रूप में किया जाता है।
(iv) मनुष्य के शरीर में प्रवेश के पश्चात् AIDS विषाणुओं का गुणन …………. में होता है
(v) मृदा में पाया जाने वाला जीवाणु ………….. एक कुशल जेनेटिक इंजीनियर के रूप में
कार्य करता है।
(vi) आण्विक नैदानिक तकनीक …….…….. प्रतिजन प्रतिरक्षी पारस्परिक क्रिया के सिद्धान्त
पर कार्य करती है।
(vii) पृथ्वी पर कार्बन का प्रमुख भण्डार ………….. है। प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए
प्रश्न 3. सही जोड़ी बनाइए- [1×7=7]
अ ब
(a) IUCD (i) वुचेरेरिया
(b) एकलिंगी पुष्प उत्पादन (ii) मुक्तजीवी नाइट्रोजन स्थिरीकारक
(c) इरविन चारगॉफ (iii) T-DNA
(d) फाइलेरिया (iv) लाइकेन
(e) एजोस्पाइरिलम (v) बहिः प्रजनन युक्ति
(f) एग्रोबैक्टीरियम (vi) कॉपर-T
(g) सहोपकारिता (vii) क्षारक युग्मन की पूरकता
प्रश्न 4. एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए- [1×7=7]
(i) उस सहायक जनन प्रौद्योगिकी का नाम लिखिए जिसमें शुक्राणु को सीधे ही अण्डाणु में
निक्षेपित किया जाता है।
_______________________________________________________________
1215-A page 3 of 6
(ii) निषेचन न होने पर पीत पिण्ड (कॉर्पस ल्यूटियम) का क्या होता है ?
(iii) एक विषमयुग्मकी द्विसंकर के परीक्षार्थ संकरण का अनुपात क्या होगा
(iv) भांग के पौधे का वैज्ञानिक नाम लिखिए।
(v) किसी ऐसे संक्रमणकारी का नाम लिखिए जिनमें न तो डी.एन.ए. पाया जाता है और न ही आर.एन.ए. ।
(vi) जीवाणु विहीन हवा के बुलबुले किस प्रकार के बायोरिएक्टर में प्रयोग किए जाते हैं
(vii) तापमान के व्यापक परास को सहन करने में सक्षम जीव क्या कहलाते हैं
प्रश्न 5. क्या कारण है कि मनुष्य के वृषण उदरगुहा के बाहर स्थित होते हैं ? [2]
अथवा
एक आवृतबीजी पुष्प के उन अंगों के नाम बताइए जहाँ नर एवं मादा
युग्मकोद्भिद का विकास होता है।
प्रश्न 6. जनदों का हटाना गर्भनिरोधकों का विकल्प नहीं माना जा सकता। क्यों ? [2] अथवा
अण्डोत्सर्ग को परिभाषित कीजिए ।
प्रश्न 7.कॉर्पस ल्यूटियम के कार्य बताइए [2]
अथवा
असंगजनन क्या है ?
प्रश्न 8. मेण्डल द्वारा अध्ययन किए गए मटर के पौधे के लक्षणों तथा उनके वैकल्पिक
रूपों की सूची बनाइए [2]
अथवा
ड्रायोपिथेकस तथा रामापिथेकस पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए
प्रश्न 9. यदि एक द्विरज्जुकी डी.एन.ए. में 20 प्रतिशत साइटोसीन है तो डी.एन.ए. में मिलने
वाले एडेनीन के प्रतिशत की गणना कीजिए। [2]
_____________________________________________________________
1215-A page 4 of 6
अथवा
आनुवंशिक अपवाह को परिभाषित कीजिए ।
प्रश्न 10. वह कौन-से विभिन्न रास्ते हैं जिनके द्वारा मानव प्रतिरक्षा न्यूनता विषाणु
(एच.आई.वी.) का संचरण होता है ? [2]
अथवा
प्राथमिक बहिःस्राव के द्वितीयक उपचार के दौरान बी.ओ.डी. किस प्रकार कम
हो जाती है ?
प्रश्न 11. सूक्ष्म जीवों का प्रयोग ऊर्जा के स्रोतों के रूप में भी किया जा सकता है। यदि हाँ
तो किस प्रकार ? [2]
अथवा
एलर्जी क्या है ?
प्रश्न 12. एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएंस को प्राकृतिक जेनेटिक इंजीनियर क्यों कहा जाता है
अथवा
गोल्डन राइस क्या है ? [2]
प्रश्न 13. मक्का के दाने की ऊर्ध्व काट का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाकर उसमें प्रांकुरचोल
(Coleoptile), बरूधिका (Scutellum), फलभित्ति (Pericarp) व मूलांकुर
(radicle) को नामांकित कीजिए [3]
अथवा
अण्डाशय की अनुप्रस्थ काट (ट्रांसवर्स सेक्शन) का एक नामांकित आरेख बनाइए।
प्रश्न 14. एकसंकर क्रॉस का प्रयोग करते हुए प्रभाविता के नियम की व्याख्या कीजिए [3]
अथवा
______________________________________________________________
1215-A page 5 of 6
निम्न के कार्यों का वर्णन एक या दो पंक्तियों में कीजिए-
(a) उन्नायक या प्रमोटर (b) अन्तरण आर. एन. ए.
(c) एक्जॉन ।
प्रश्न 15. सक्रिय एवं निष्क्रिय प्रतिरक्षा में अन्तर कीजिए । [3]
अथवा
सूक्ष्मजीवों का जैव उर्वरक के रूप में उपयोग लिखिए
प्रश्न 16. पादपों में शाकाहारिता (Herbivory) के विरुद्ध रक्षा करने की महत्वपूर्ण
विधियाँ बताइए [3]
अथवा
प्राथमिक उत्पादकता क्या है ? उन कारकों का संक्षेप में वर्णन कीजिए जो प्राथमिक
उत्पादकता को प्रभावित करते हैं
प्रश्न 17. मानव में लिंग निर्धारण कैसे होता है ?
अथवा
आनुवंशिक कूट क्या है ? इसकी चार विशेषताएँ बताइए [4]
प्रश्न 18. जीन चिकित्सा क्या है ? एडीनोसीन डीएमीनेज (ADA) की कमी का उदाहरण
देते हुए इसका सचित्र वर्णन कीजिए [5]
अथवा
जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए
प्रश्न 19. उपयुक्त आरेख (diagram) की सहायता से लॉजिस्टिक समष्टि वृद्धि का वर्णन कीजिए [5]
अथवा
स्व-स्थाने संरक्षण के विभिन्न प्रकारों की सूत्री बनाइए तथा बायोस्फीयर रिजर्व का
वर्णन कीजिए
विद्यार्थियों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था संपूर्ण पेपर की संपूर्ण सॉल्यूशन के साथ pdf में आपको देने जा रहा हूं देखिए वीडियो को डाउनलोड करने से पहले सबसे पहले आपको हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा तभी आपको पीडीएफ मिल पाएगी इसके अलावा आपको टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करना होगा मतलब आप को पहले से ही हमारे फैमिली का मेंबर होना होगा तभी हम आपको पीडीएफ प्रोवाइड करा सकते हैं क्योंकि पीडीएफ हम एकदम फ्री दे रहे हैं आपके लिए तो चलिए आप जानते हैं किस प्रकार से हमें पीडीएफ को डाउनलोड करना है देखिए पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको एक डाउनलोड का बटन देखेगा डाउनलोड का बटन देखने के बाद आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है उस बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे लगभग 15 सेकंड आपको रुकना होगा 15 सेकंड रुकने के बाद आपको एक लिंक देखेगी लेकिन लिंक पर क्लिक करने से पहले किसी एक ऐड पर आपको क्लिक करना आवश्यक होगा जैसे ही आप ऐड पर क्लिक करेंगे लिंक एक्टिवेट हो जाएगी और आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे बहुत ही आसान तरीका आपको मैंने बता दिया है और आप अपनी पीडीएफ डाउनलोड करिए
विद्यार्थियों आइए जानते हैं किस तरीके से आप solution ki Pdf को डाउनलोड कर सकते हैं इन निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
- सबसे पहले आपको पोस्ट में सफेद कलर के डाउनलोड बटन को ढूंढना होगा
- डाउनलोड बटन मिलने के बाद बटन के ऊपर एक ऐड आ रही होगी उस पर क्लिक करके फिर वापस आना होगा यह बहुत आवश्यक स्टेप है इससे हमें भी सहायता होगी और आपका भी फायदा होगा
- एड पर क्लिक करके वापस डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा फिर 15 सेकंड वेट करना होगा
- इसके पश्चात पीडीएफ आपके मोबाइल में होगी
File size
तो विद्यार्थियों उम्मीद करता हूं आप सभी को पीडीएफ मिल चुकी होगी अगर अभी भी पीडीएफ नहीं मिली है या फिर कोई समस्या आ रही है या फिर आप से डाउनलोड करते नहीं आ रहा है तो आप मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज करिए मैं आपको पीडीएफ भेज दूंगा टेलीग्राम पर जाकर भी एक बार चेक कर ले टेलीग्राम पर भी मैं पीडीएफ डालते रहता हूं मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आपको वेबसाइट पर ही पीडीएफ मिल जाएगी आपको भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप सब के एग्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक आपका एग्जाम बहुत अच्छा जाए और आप इस ब्लॉक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ज्यादा से ज्यादा मित्रों तक इन प्रश्नों को पहुंचाएं ताकि सभी की हेल्प हो पाए और सभी अपनी अच्छी तैयारी कर सकें
FAQs related to Mp Board Class 12th Biology SET D Paper 2023
MP Board 12th Biology Paper कब है?
MP Board 12th Biology Paper 10 मार्च है।
MP Board की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
MP Board की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in है।
HOME PAGE | Click here |
Official website | Click here |
IMP questions | Click here |